Bank Balance Karne Wala Apps Download. ऑनलाइन इन्टरनेट पर बहुत कुछ होने लगा हैं। पूरी दुनिया डिजिटल इंडिया में change होता जा रहा हैं। Bank से Bank पैसे भेजना, Onine Recharge करना, Shopping, DTH, Bill Payment, Gas, Ticket, Flight, Movie Ticket Booking होने लग गयी हैं. बैंक से बैंक पैसे transfer भी ऑनलाइन कर सकते हैं।
इसी तरह अपने मोबाइल फ़ोन से Bank Balance Check करने वाला Apps भी आ गया हैं। जिसे 2 मिनट में एक बैंक से दुसरे बैंक में पैसे डाल सकते हैं। उसके लिए दोनों के पास ATM Card का होना जरुरी हैं। क्योकि एटीएम कार्ड जिनके पास हैं। वही ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं। सब कुछ भुगतान कर सकते हैं।
डिजिटल पेमेंट्स के इस लेन में हम एक दिन में न जाने कितनी ही पमेंट कर देते है। जिस कारण हमे बैंक बैलेंस का सही पता नही रहता है। और आज की इस भाग दौड वाली जिंदगी में बैंक जा कर केवल बैंक बैलेंस पता लगाने में ही बहुत समय खत्म हो जाता है।
इसलिए हम आज आपको कुछ ऐसे ही बैंक बैलेंस चेक करने वाले एप के बारे में बताने जा रहे है। जिनसे आप चुटकियो में अपने मोबाइल पर बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। तो आइये जानते है ऐसे ही कुछ बैंक बैलेंस चेक्कर एप के बारे में-
अपना बैंक चेक करने के लिए क्या-क्या चाहिए?
- Smartphone
- ATM (Debit/Credit Card)
- Internet
Bank Balance Check करने वाला Apps Download करें
यदि आप भी अपने बैंक अकाउंट से किसी दुसरे बैंक अकाउंट में स्थानांतरण करना चाहते हैं। तो निचे सबसे बढ़िया और विश्वास योग्य बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप्प के नाम बताया गया हैं।
जिनसे आप अपने मोबाइल नंबर डालकर ऐप्प को लॉग इन करें। फिर बैंक सेलेक्ट करके वेरीफाई करना हैं। उसके बाद आप बैंक से पैसे भेज पायेगे। अधिक जानकारी के लिए निचे पूरा ध्यान से पढ़े-
1. Google Pay (Tez) (बैंक बैलेंस चेक करने वाला ऐप्प)
गूगल की यह एप डिजिटल ट्रैन्ज़ैक्शन और बैंक बैलेंस चेक करने वाली सबसे अच्छी एप मानी जाती है। इस एप में आप न केवल अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। बल्कि अपने आस पास लोगो को डिजिटल माध्यम से पैसे भी भेज सकते है।
इस एप को इस्तेमाल करने के लिए अपने बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर को इस एप से लिंक करना होता है।
जिसके बाद आप इस एप से बैंक बैलेंस चेक करना, दोस्तों को पैसे भेजना, ट्रेन टिकेट बुक करना, और मोबाइल रिचार्ज जैसे सभी कम कर सकते है। यह एक UPI Based एप है।
गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनायें? गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करते हैं। Google Pay से Bank Balance चेक कैसे करें? के बारे में जानकारी पाने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करके पढ़े-
Google Pay से Bank Balance कैसे चेक करें?
यदि आपके मन सवाल हैं, कि Balance Check करने वाला Apps से बैंक में मोजूद राशी कैसे पता करें। तो कोई चिंता की बात हैं। बस आप बैंक खाता होना चाहिए। और उस बैंक का ATM(एटीएम) कार्ड होना चाहिए। फिर आप खुद का बैलेंस पता कर सकेगे। चलिए थोडा जान लेते हैं-
सबसे पहले google Pay App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें-
इनस्टॉल करने के बाद ऐप्प को खोले और उसमे अपना मोबाइल नंबर डालें।
फिर आपके पास एक SMS आएगा। उसमे Code आएगा। वो डाल दीजिये। (आटोमेटिक कोड आ जायेगा)। फिर ऐप्प खुल जायेगा।
उसके बाद आपको अपना बैंक Add करना होगा। उसके लिए ऊपर दिखाए image एक अनुसार profile पर “ADD Bank Account” पर क्लिक करें। फिर अपना बैंक ब्रांच का नाम चुने।
फिर कुछ देर में आपका बैंक अकाउंट जुड़ जायेगा। जो आटोमेटिक fatch हो जायेगा।
फिर google Pay की Setting में जाएँ। बैंक अकाउंट पर क्लिक करें और अपना ATM card Number, Expire Date डाल दीजिये।
यह हो गया आपका गूगल पे पर अकाउंट बनाना और उसमे बैंक जोड़ना।
अब आप बैंक बैलेंस चेक करने के लिए निचे “Check Account balance” लिखा हुआ दिखाई देगा। उस पर टच करें। और बैंक सेलेक्ट करें और UPI Pin डाल दीजिये।
UPI PIN डालते ही आपका बैंक खाते का बैलेंस दिख जायेगा। उसमे कितनी राशी हैं. यह सब देख सकते हैं।
इस प्रकार हमने गूगल पे से बैंक बैलेंस चेक करना सिखाया हैं। इस प्रकार PhonePe App में भी बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं। इसमें भी वही same प्रोसेस हैं।
2. PhonePe
यह भी एक UPI आधारित ऐप्प है। जो आपको बैंक बैलेंस चेक करने से ले कर मोबाइल रिचार्ज तक करने की सारी सुविधाएँ देती है।
बैंक बैलेंस चेक्कर एप में यह दूसरी सबसे अच्छी एप है। इस एप में आप यस बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक और 140 से अधिक बैंकों के कई बैंक खातों को लिंक कर सकते है।
अपना बैंक अकाउंट लिंक करने के बाद बस आप एक टच में इस एप से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
फोनेपे अकाउंट कैसे बनाते हैं? और फोनेपे ऐप्प से बैंक का बैलेंस कैसे पता करें? डिटेल्स में जानने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करके पढ़े-
3. BHIM – MAKING INDIA CASHLESS
भीम (BHIM) एक भारतीय एप , जिसे प्ले स्टोर पर 4.5 की स्टार रेटिंग दी गयी है। जिससे पता लगता है यह एक बहुत ही बढ़िया बैंक बैलेंस चेक करने वाली एप है।
इस एप में आप अपना बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर लिंक करके प्रति दिन 40,000रु तक अपने दोस्तों को भेज सकते है। यह एप 20 भारतीय भाषाओ में उपलब्ध है। सिक्यूरिटी के लिए इस एप में आपको पिन सेटअप करने की भी सुविधा मिलती है।
4. Paytm
पेटीएम (Paytm), भारत का सबसे लोकप्रिय वॉलेट और UPI ऐप है। अन्य एप की तरह इस एप में भी आपको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अपने बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर को इस एप के साथ जोड़ना होता है।
बैंक अकाउंट जोड़ने के बाद आप कभी भी और कही भी इस एप से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
यह एप आपको मोबाइल रिचार्ज, Money Transfer(पैसे भेजना), ऑनलाइन शॉपिंग(ऑनलाइन खरीदारी), ट्रेन टिकट बुकिंग, बस, फ्लाइट बुकिंग और मूवी टिकट(फिल्म टिकट) की भी बुकिंग कर सकते है।
Other Apps
प्ले स्टोर पर वैसे तो आपको बहुत से और भी बैंक बैलेंस चेक करने वाले एप मिल जायंगे। परन्तु, यह हमारी जिम्मेदारी है. की हम आपको सबसे सुरक्षित बैंक बैलेंस चेकर एप बताये।
यदि आप इन एप्स के अलावा कोई और एप डाउनलोड करना चाहते है। तो जिस बैंक में आपका खाता है। केवल उसी बैंक की एप डाउनलोड करके। क्युकी यह ही आपके लिए सबसे सुरक्षित होती है।
यस बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक, पीअनबी और यूनियन बैंक जैसे कही सारे बैंक की एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जायंगी. जिनसे आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट की सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते है।
बैंक से संबधित अन्य जानकारी
- Bank Account Balance Check कैसे करें? [बैंक खाता Missed Call Number]
- Bank खाता कैसे चेक करें? [All USSD Balance Codes से सीखे]
- एयरटेल में रिचार्ज कैसे करें?
- Google Pay से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?
- पैसे ट्रान्सफर करने वाला ऐप्प डाउनलोड करें
- Bank Loan कैसे मिलता है? (Personal/Home/Business Loan)
- एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट कैसे खोले?
- SBI सेविंग अकाउंट(खाता) कैसे खोले?
- बैंक अकाउंट से Mobile Recharge कैसे करें? ATM Card से करना सीखे.
- Paytm Payment Bank कैसे खोले? और कैसे उपयोग करें?
- होम लोन कैसे लेते है?
- प्रधानमंत्री बिज़नस लोन इन हिंदी [मुद्रा लोन योजना]
- पर्सनल लोन कैसे मिलता हैं?
- आधार कार्ड लोन कैसे लेते हैं?
- Dhani App से लोन कैसे लेते हैं. Apply Online (15 लाख तक)
- मोबाइल से लोन कैसे पाये?
हमारी यह वेबसाइट इन एप्स का किसी भी तरह का समर्थन नही करती है। इसलिए आप अपनी समझदारी से इन एप का इस्तेमाल करे। और अपने बैंक में जा कर ही सभी जानकारियाँ प्राप्त करे।
निष्कर्ष
इस प्रकार Bank Balance Check करने वाला Apps की जानकारी आपको पसंद आई होगी। मुझे उम्मीद हैं, आप ऊपर दिए गये App की द्वारा Bank में जमा राशी देख पायेगे। ताकि आपको जरूरत पढने पर आपका बैंक खाता का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
अगर आपको Bank Balance चेक करने में परेशानी आयें। तो निचे कमेंट करके सवाल जरुर पूछे। और बैंक बैलेंस चेक करने की जानकारी इस पोस्ट को दोस्तों को शेयर करें। और Facebook पर जरुर शेयर करें। Thank You.