PhonePe Se Recharge Kaise Kare? How to recharge with PhonePe App in Hindi. आज इसके बारे में हिंदी में जानकारी लेकर आये हैं. Online internet पर recharge करने के तरीके बहुत हैं. आप Airtel, Jio, Vodafone, Idea, BSNL किसी भी नेटवर्क पर कर सकते हैं. पहले रिचार्ज करवाने के लिए शॉप पर जाना पड़ता था.
लेकिन आज Online App से भी recharge or Bill payment होने लगा हैं. 3G/4G/5G Network के आ जाने के बाद digital India में बदलाव आया हैं.
हर काम online internet से होने लगा हैं. ऐसे ही PhonePe App से हर काम आसान होने लगा हैं. SIM recharge, Bill Payment, Bank To Bank Money Transfer कर सकते हैं.
Mail balance, Internet Data Balance, SMS Pack, 3 Month Pack Recharge सभी तरीके से Recharge करते हैं. आप भी किसी भी प्रकार का रिचार्ज और Bill Payment कर सकते हैं.
PhonePe से Recharge कैसे करें[Airtel, Jio, Idea, Vodafone SIM]
1.सबसे पहले PhonePe App को Open करें. अगर आपके Mobile में PhonePe App नहीं है. तो नीचे दिए Download बटन पर Click करके इसे Install कर लीजिए.
2. Install करने के बाद PhonePe App(Software) को Open करें.
3. Open करने के बाद Recharge वाले Option पर Click करें.
4. अब आपके सामने Mobile Recharge करने का पूरा पेज खुलेगा.
- अब आपको जिस Number को Recharge करना है. वह Mobile Number डाले.
- किसी अन्य का मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करना है, तो ऊपर Change पर Click करे. अन्यथा नहीं.
- Company का नाम चुने. जैसे- Airtel, jio, Vodafone, Idea आदि.
- जितने का रिचार्ज करना हैं. वह Amount(राशी) डाले.
- जो Bank Account आपका Add किया हुआ है. उस पर Click करें.
- अगर आपके पास डेबिट कार्ड(Debit Card/ATM)है तो उसे Select करके उसकी Detail भर दे.
- सभी Information भरने के बाद Last में नीचे दिए गए Recharge बटन पर Click करें.
Recharge बटन पर क्लिक करने के बाद UPI Pin डालना हैं. फिर आपका Mobile SIM में Recharge हो जायेगा.
अगर आपका PhonePe Account नहीं बनाया हुआ हैं और UPI Pin नहीं जानते हैं. तब यह पोस्ट पढ़ें-
PhonePe App से Mobile SIM में Recharge कैसे करते हैं? अन्य जानकारी
अगर आप PhonePe से Free recharge करना चाहते हैं. तो आपको refer करना होगा. refer का मतलब invite करना होता हैं. अगर हम New customer को PhonePe से जोड़ना पड़ेगा. इससे आपके PhonePe Account में पैसे मिलेंगे. जो 50-100 rs. के बिच मिलते हैं.
Phonepe से Invite(Refer) करने के लिए PhonePe को खोले. और refer & Earn पर क्लिक कर दीजिये. पर दोस्तों को whatsapp पर भेज दीजिये. जिससे आपके friend के पास आपके PhonePe की link चली जाएगी. और उस link से Friend के Phone में download करना होगा.
फिर उसके फ़ोन में PhonePe Account बनाना पड़ेगा. और 1rs. Trasaction(ट्रान्सफर) करना होगा. और आपके फोनेपे अकाउंट में पैसे आ जायेगे.
Phonepe से पैसे कमाने की अधिक जानकारी के लिए यह पढ़े- Paise कमाने के Apps (Android Mobile से पैसे कमाने वाला App
इस प्रकार PhonePe से Mobile Recharge कैसे करें? How to recharge Mobile Sim number with Phonepe App in Hindi? इसके बारे में हिंदी में जानकारी कैसी लगी? PhonePe App से SIM Recharge, Bill Payment(बिल का भुगतान), Ticket Book(सभी प्रकार की टिकेट), Food Order कर सकते हैं. और एक बैंक से दुसरे बैंक में पैसे भेज भी सकते हैं.
अगर आपको PhonePe App से रिचार्ज करने में कोई प्रॉब्लम आती हैं. तो निचे कमेंट करके सवाल जरुर पूछें. आपको जरुर बतायेंगे. और आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो Facebook, whatsapp जैसे social media पर जरुर शेयर(Share) करें. हमारी सहायता होगी.
Phone pay recharge nahi ho raha hai
क्या issue आ रही हैं? थोडा डिटेल्स में बताएं
Recharge karne ke liye contact list hi nahi dikha Raha hai app me
aap mobile number dalkar bhi recharge kar sakte hai.