Airtel में Recharge कैसे करें [Online Paytm/PhonePe/Google Pay/Airtel Apps]

Airtel Recharge Kaise Kare SIM Number Online App Hindi
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Airtel Me Recharge Kaise Kare? How to recharge on Airtel SIM Number in Hindi? Online Recharge करने के बहुत सारे तरीके हैं. कुछ लोग Airtel Recharge करने के लिए Airtel App से भी Balance डालते हैं. कुछ PhonePe, Google Pay, Paytm Apps का use करते हैं. जहाँ Cashback का फायदा मिल जाता हैं. हमने Paytm App में Coupon Code कैसे Apply करते हैं? के बारे में जानकारी बताई थी.

Airtel Recharge Kaise Kare SIM Number Online App Hindi

आज हम आपके लिए Airtel App, PhonePe, Google Pay(Tez) और Paytm से recharge कैसे करें? सभी प्रकार के तरीके से रिचार्ज करवाने के बारे में बतायेगे. जहाँ घर बैठे-बैठे Android Mobile Phone से Online recharge कर सकते हैं. हमने पिछले post में Free Recharge Trick और Mobile Recharge करने वाला Apps के बारे में बताया था. जिनको भी पढ़ सकते हैं.

Online Airtel Recharge Karne Ka Tarika

अपने Airtel Sim में Recharge करने के बहुत तरीके होते हैं. Recharge करना का तरीका कौन-कौनसे तरीका हैं. जिनसे हमें डिस्काउंट भी अच्छा मिल जाएँ. और रिचार्ज भी हो जाएँ. आप किसी भी प्रकार का रिचार्ज कर सकते हैं. जैसे- Internet Data balance, Main Balance, SMS pack, 3 Monthly Plans वाला, 1 Month वाला Plan रिचार्ज कर सकते हैं.

आपको बस अपने Mobile Number डालना हैं. और Plan सेलेक्ट करना हैं. जितने का आप रिचार्ज करना चाहते हैं. फिर अपने Bank Account या ATM Card(Debit & Credit Card) से Recharge पा सकते हैं.

Airtel में Recharge कैसे करें

तो चलिए कैसे Airtel App से Mobile Recharge किया जाता हैं? एयरटेल कंपनी के द्वारा बनाई गयी Official Airtel App हैं. जिसमे हम Online Movie, Callertune, Song(Music), Video Song, or Recharge भी कर सकते हैं. तो Airtel App से रिचार्ज करने पर आपको Discount भी मिल सकता हैं. 50-150 Rs. तक Cashback मिल जाता हैं.

इस Airtel App के अलावा Paytm, PhonePe, Google Pay से भी Online Recharge किया जा सकता हैं.

#1. Airtel App से Airtel Recharge कैसे करें

अगर आपके पास Airtel SIM हैं. और खुद के Airtel Number पर recharge करना चाहते हैं. तो Airtel App आपके लिए best हैं. इसमें आपको सभी Plans के साथ-साथ Offers भी दिखायेगा. जो Internet data, SMS, Validity, Calls Plan चेक कर सकते हैं. चलिए Airtel App से Airtel SIM में Recharge कैसे करें?

सबसे पहले निचे दिए गये Airtel App को डाउनलोड करें-

अब App को open करें. और उसमे अपना Airtel Number डालकर Account बना लीजिये.

Airtel Account Open Create

account बनाने के बाद Airtel App का Homepage खुल जायेगा.

फिर वहां Recharge करने का Option(विकल्प) मिलेगा. उस पर क्लिक कर दीजिये.

Airtel App Se Recharge Kaise Kare Hindi

Note:-

  1. Mobile Recharge
  2. DTH Recharge
  3. Datacard Recharge

इस तरह के Option आ सकते हैं. Mobile recharge करने के लिए Mobile recharge पर क्लिक कर दीजिये.

फिर वहां Airtel Number डाले. जिस पर आप recharge करना चाहते हैं. फिर निचे Airtel के Plan खुल जायेगे. या All Packs पर क्लिक करके Plan Details देख लीजिये.

Airtel App plan list recharge hindi

जो Plan आपको पसंद आता हैं. वो Amount डाल दीजिये. जैसे- हमने 399 Rs. का रिचार्ज करने के लिए 399 वाला प्लान सेलेक्ट किया.

फिर Payment करने का आप्शन आएगा. रिचार्ज के लिए Payment करना होता हैं.

  • New Card
  • Amazon Pay
  • Paytm
  • PhonePe

जिससे भी आप Payment करना चाहते हैं. वो सेलेक्ट कर दीजिये. और उससे Payment कर दीजिये. आपके Airtel SIM Number पर Successful recharge हो जायेगा.

payment कैसे करते हैं? उसके बारे में निचे पढ़ सकते हैं. Airtel App के अलावा Paytm, PhonePe, Google Pay से Online बैलेंस कैसे डालते हैं? इनकी जानकारी निचे दी गयी हैं.

Airtel की अन्य जानकारी-

Recharge करने के लिए Payment कैसे करें?

Airtel App Payment kaise kare Recharge Hindi

1. Airtel App से recharge करने के लिए वहां बहुत सारे आप्शन मिल जायेगे. अगर आप Paytm से Payment करना चाहते हैं. तो Paytm Select करें-

Note:- आप Paytm के अलवा Phonepe, Google Pay, Amazon pay या ATM Card(Debit/Credit Card) से Payment कर सकते हैं. आप किसी भी method से payment कर सकते हैं.

2. फिर Mobile Number डाल दीजिये. (जिस Number से Paytm Account बनाया हुआ हैं)

3. उसके बाद उस Number पर OTP Code आएगा. वो डालें. आपका Paytm Account एयरटेल से Link हो जायेगा. यानि जुड़ जायेगा. फिर वहां से pay कर दीजिये.

आपके Airtel Number पर सफलतापूर्वक रिचार्ज हो जायेगा. और आपके Paytm से पैसे कट जायेगे.

PhonePe से Airtel SIM में Recharge कैसे करें

अगर आप Airtel App से Recharge नहीं करना चाहते है. तो आप PhonePe App से Recharge कर सकते हैं. PhonePe पर Account बनाना बहुत आसान हैं.

PhonePe Account बनाने के लिए ATM (Debit/Credit) Card का होना जरुरी हैं. यह तो आप सभी जानते हैं. यदि आपके पास ATM Card हैं. तो PhonePe Account बना लीजिये. और उससे recharge कीजिये.

अपने Phonepe App से Airtel में Recharge कैसे करें? (How to recharge with PhonePe App on Airtel SIM Number in Hindi?)

सबसे पहले PhonePe App को Open करें-

अगर आपके पास PhonePe पर Account नहीं बनाया हुआ हैं. तो यह पढ़ें- PhonePe Account कैसे बनायें? 2 मिनट में

free recharge trick hindi

Open करने के बाद सामने Mobile “Recharge” करने का बटन मिलेगा. उस पर क्लिक करें. जैसे- निचे स्क्रीनशॉट देखें-

PhonePe Se Recharge Kaise Kare

फिर वहां मोबाइल नंबर डालने का खली बॉक्स मिलेगा. उसमे नंबर डालें.

इसके बाद वहां Amount डालें. फिर bank Account पर टिक करें और recharge बटन दबा दीजिये.

PhonePe Se Recharge Kaise Karte Hai

आपसे UPI PIN पासवर्ड पूछा जायेगा. जो आपने UPI PIN set किया था. वो डाल दीजिये.

आपके PhonePe App से Airtel Number पर Successful recharge हो जायेगा. इस प्रकार PhonePe से Airtel SIM में Recharge कैसे करें? समझ में आ गया होगा.

यह भी पढ़े-

Google Pay से Airtel Number पर Recharge कैसे करते हैं

यदि आप Paytm, PhonePe से Recharge नहीं करना चाहते हैं. या कोई प्रॉब्लम हैं. तो कोई बात नहीं हैं. आप Google Pay App से Online Recharge कर सकते हैं. Google Pay से Mobile Recharge ही नहीं DTH, Bill Payment, Bank balance Check, Bank Transfer, Ticket Booking, all in one कर सकते हैं.

Google Pay Tez Account Money Transfer Bank

अगर आपने अभी तक Google Pay Download नहीं किया हैं. और इस पर अकाउंट नहीं बनाया हैं. तो इस लिंक पर जाकर पढ़ें- Google Pay Account कैसे बनायें?

सबसे पहले Google Pay App को खोले.

App को खोलने के बाद New बटन पर क्लिक करें.

Google Pay Se Mobile Recharge kaise kare New Button

फिर Mobile recharge पर क्लीक करें. और खाली बॉक्स में Mobile Number डालें. और आगे बढे.

Google Pay se Mobile Recharge Kaise Karte hai

अब Operator and circle सेलेक्ट करें. यानि की सिम कंपनी नाम और क्षेत्र(राज्य) सेलेक्ट करें. और Continue बटन दबा दीजिये.

Google Pay Enter Mobile Number Recharge Option Hindi
Google Pay Enter Mobile Number Recharge Option Hindi

सेलेक्ट करने के बाद निचे Continue बटन दबा दीजिये. फिर वहां Airtel plan List खुल जाएगी.

जितने का आप रिचार्ज करवाना चाहते हैं. वो प्लान सेलेक्ट करें. आगे Payment के लिए UPI PIN मांगेगा.

फिर आप UPI PIN डालकर रिचार्ज कर लीजिये. आपके Airtel SIM में Successful recharge हो जायेगा. इस प्रकार Google Pay से Airtel Number पर रिचार्ज कैसे करते हैं. समझ में आ गया होगा.

अपन गूगल पे से रिचार्ज करने की पूरी डिटेल्स देखने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें-

इस प्रकार Airtel SIM में Recharge कैसे करें? Phonepe, Google pay, Paytm और Airtel App से Online Recharge कैसे किया जाता हैं? इन सभी की जानकारी समझ में आ गयी होगी. मुझे उम्मीद हैं. आपको Online Mobile App से Recharge करना आ गया होगा. अपने social media facebook, whatsapp पर Share करना ना भूले.

Airtel Recharge से संबधित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके सवाल जरुर पूछ सकते हैं.

1 thought on “Airtel में Recharge कैसे करें [Online Paytm/PhonePe/Google Pay/Airtel Apps]”

Leave a Comment