How To Start Online Business in Hindi (Best बिज़नेस आईडिया)

how to start online business in hindi
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आप How To Start Online Business in Hindi के बारे में विस्तार से जानना चाहते हो. या फिर आप online business खोलना चाहते हो. लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है. की कौन-कौन सा online business हम कर सकते हैं और उसके लिए हमें क्या-क्या करना होगा. तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो.

क्योंकि इस आर्टिकल में आपको How To Start Online Business in Hindi की पूरी जानकारी दूंगा. और यह भी बताऊंगा कि हमें online business शुरू करने के लिए क्या क्या चाहिए? और किस-किस चीज की आवश्यकता होती हैं?

how to start online business in hindi

कुछ लोगो को Online Business Start करने के लिए आईडिया नहीं पता हैं. हम सभी जानते हैं. Online और Offline Business में बहुत फर्क हैं.

वैसे सच यह Online Business में ज्यादा पैसे Investment नहीं करना होता हैं. जबकि Offline Business स्टार्ट करने के लिए जमीन का टुकड़ा या किराये पर लेना पड़ता हैं. ऑफिस खोलना पड़ता हैं.

अब बात आती हैं- How to start Online Business in Hindi. इसके बहुत से बिज़नेस हैं. जिसके बारे में हमने निचे कुछ शॉर्टकट में बताये हैं.

जिनको समझ कर आप आसानी से बिज़नेस करने का तरीका समझ में समझ में आ जायेगा. और यह भी सोच सकते हैं कि आपके लिए कौनसा बिज़नेस best रहेगा.

तो दोस्तों how to start online business in Hindi के बारे में विस्तार से जान लेते हैं-

Online Business क्या है?

कोई भी काम जो आप Internet कि मदद से करते हो तो वह online काम होता है और अगर आप internet कि मदद से business करते हो तो उसे Online business कहते हैं

Online business आप कहीं से भी कर सकते हो उसके लिए सिर्फ आपको mobile, PC/laptop और internet चाहिए होता है.

इस बिजनेस को हम घर बैठे भी कर सकते हैं और इस बिजनेस में इतना Profit है जो हमें सब कुछ दिला सकता है.

जिस प्रकार Youtube Channel हैं. जिसमे हम विडियो डालकर पैसे कमा सकते हैं. हम सभी मानते हैं कि सच में Youtube से बहुत से पैसे कमा सकते हैं. उसी प्रकार Online internet की technology में बहुत सारा पैसा बना सकते हैं.

How To Start Online Business in Hindi

अपना खुद का ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने के लिए कुछ चीजो का पता होना जरुरी हैं. वैसे Online Internet पर बहुत सारे Online business करने के तरीके होते हैं. जिसके बारे में हमने एक-एक करके उसके बारे में हिंदी में जानकारी बताई हैं.

जो आप Carrier बना सकते हो. आप घर बैठे हजारो, लाखो तक Income कर सकते हैं. यह बिलकुल सच हैं.

हम सभी जानते हैं- कोई भी बिज़नेस start करने के लिए थोड़ी मेह्न्नत की जरूरत होती हैं. क्योकि हर काम आसान नही होता हैं. इससे आसान बनाना पड़ता हैं. जब एक बार कुछ बेसिक चीजो की जानकारी आप सिख जायेगे. तो आप जरुर इस target को पूरा कर सकते हो.

1. Start Online Business from Blog & Website

अगर आपको लिखने का शौक है और आप Online Business शुरू करना चाहते हो तो आपके लिए blog और website का बिजनेस एक बहुत ही बढ़िया बिजनेस साबित होगा.

इस business मैं आपको बस एक Domain यानी www.abc.com खरीदनी होगी | आप Google के निशुल्क product यानी blogger का भी इस्तेमाल कर सकते हो. Blog या website बनाने के लिए आपके पास दो तरह के platform होते हैं- Blogger और WordPress.

अगर आप फ्री में सारा काम करना चाहते हो तो Blogger आपके लिए सही है लेकिन अगर आप थोड़ी सी 500 रुपए तक investment करके एक बढ़िया सी website बनाना चाहते हो तो WordPress आपके लिए बढ़िया रहेगा

Blog और website मैं आप हर तरह से पैसे कमा सकते हो जैसे कि Google AdSense से आप पैसे कमा सकते हो, Affiliate marketing से पैसे कमा सकते हो वगैरा-वगैरा. दोस्तों यह सब Online business के अंदर आता है और इसमें आपको इतना profit मिलता है कि आप सोच भी नहीं सकते हो.

Domain name कैसे ख़रीदे?

Website(Blog) कैसे बनाये? (Free guide)

Website को Google Search Console में Submit कैसे करे?

Business start from e-commerce Website

अगर आप e-commerce website जैसे कि Amazon, Flipkart, Alibaba, Snapdeal वगैरा-वगैरा हो गई का online business शुरू करना चाहते हो तो आप बिल्कुल कर सकते हो

जरूरी नहीं है कि आप Amazon, Flipkart website के जैसा काम करो अगर आपके पास कोई भी product है और आप उसे बेचना चाहते हो तो वह आप e-commerce website कि मदद से कर सकते हो.

बस आपको एक e-commerce website बनानी है और वह products list करने हैं और उसके बाद customer खुद आपकी website पर आएंगे और समान खरीदेंगे .

दोस्तों e-commerce site से भी एक बहुत ही बढ़िया online business है जिसमें आपको बहुत ज्यादा profit होगा.

How to Start Business as Freelancer

अगर आपका कोई भी शौक है तो आप freelancer बनके online business कर सकते हो. मान लीजिए कि आपको video बनाने का या फिर programming या फिर data entry का बहुत शौक है और आप किसी भी बंदे का दिया हुआ काम आसानी से घर बैठे कर सकते हो

तो दोस्तों Freelancing आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया online business जिसे आप करके बहुत ज्यादा पैसा घर बैठे कमा सकते हो. Internet पर ऐसी बहुत सारी freelancing websites है जैसे कि Fiverr, Upwork, Guru वगैरा-वगैरा जहां पर आपको अपना account बनाना होगा.

Account के बाद आपको किस चीज में interest है यानी के आपको अपने skills डालने होंगे | उन skills के आधार पर ही आपको काम मिलेगा और आप आसानी से 1 घंटे काम करके 5$ से अधिक कमा सकते हो

मान लीजिए कि आपको 8 घंटे काम करना है तो दोस्तों आप 1 दिन में 40$ तक कमा सकते हो जिस की लगभग कीमत होगी 2800 रुपए तो दोस्तों है ना यह भी एक बढ़िया Online business.

YouTube Channel बनाकर Online Business करें

अगर आपको video बनाना अच्छा लगता है. और दूसरों के साथ video बनाकर जानकारी share करना अच्छा लगता है. तो आप एक YouTube channel बना सकते हो.

YouTube channel बनाने के लिए आपको 1 रुपए तक भी नहीं देने पड़ेंगे. यानी यह बिल्कुल free है. बस आपको video बनानी है. और earning करनी है. और इसमें earning करने के लिए आपको monetization ON करवानी होती है.

आज के जमाने में बहुत सारे ऐसे YouTuber है. जो कि youtube से ही बहुत बढ़िया जिंदगी जी रहे हैं. और इसे business समझ कर online business कर रहे हैं.

Business Start From Affiliate Marketing

Affiliate marketing का मतलब होता है कि दूसरों के products को online तरीके से बेचना| मान लीजिए कि आप Amazon से कोई एक product का affiliate link generate करते हो और कहीं पर भी share करते हो

अगर आपके पास अपनी खुद की blog या फिर website है तो आप उस पर भी यह affiliate link लगा सकते हो. या फिर बिना website के Facebook, WhatsApp पर भी Share करके पैसे कमा सकते हैं.

और अगर कोई व्यक्ति उस affiliate link कि मदद से कोई भी चीज खरीदता है तो amazon आपको उसकी commission देता है.

इसी चीज को हम Affiliate marketing कहते हैं. यह कमीशन अलग अलग प्रोडक्ट अलग-अलग Commission मिलता हैं. जैसे Mobile Phone पर 2.5%, mobile accessories पर 4%, home & kitchen के समान पर 9% कमीशन मिलेगा.

ऐसे और भी बहुत सारे प्रोडक्ट है जिनके अलग-अलग कमीशन मिलता है. अब आप अंदाजा कर सकते हैं कितने शेयर करवाने पर कितना कमीशन मिलता है. और दोस्तों यह भी एक बहुत ही बढ़िया Online Business है. जिससे कि आप बहुत सारा मुनाफा कमा सकते हो.

आपको ज्यादा कुछ भी नहीं करना है. बस link बनाने हैं. और customer के साथ उन link को share करना है. customer आपके share किये गये सामान को खरीदते हैं. तो आपको पैसे मिलेगा. जितना खरीदते हैं उतना पैसे कमा सकते हैं.

जिनको हम affiliate marketing कहते हैं इसके बारे में हमने पिछले Post में बताया था. Learn Affiliate Marketing in Hindi

हर तरह की बड़ी बड़ी website जैसे कि Amazon, Flipkart, Bluehost वगैरा-वगैरा affiliate marketing की service देती हैं. Amazon से business Start करने के लिए Amazon Affiliate account बनाना होगा- डायरेक्ट यहाँ से बना सकते हैं-> Join Free Amazon Affiliate Account

Content Writer बनकर Online Business Start करें

अगर आपको लिखने का शौक है और आपको SEO की पूरी जानकारी है यानी कि आप हर तरह की website के लिए लिख सकते हो. जैसे किसी चीज की जानकारी के बारे में information डालना.

या problem का solve करने की जानकारी के बारे में content लिख सकते हैं. यह आपको Facebook पर बहुत सारे page हैं. जो content writer बनकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. यह किसी भी केटेगरी पर हो सकता हैं. अच्छा पैसा कमाने के लिए SEO की जानकारी होना बेहद जरुरी हैं.

तो Content Writer बनकर आप online business कर सकते हो और इसमें भी आपको बहुत सारा मुनाफा मिल सकता है

दोस्तों आज के जमाने में Content writer घर बैठे बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं और ऐसे बहुत सारे content writers है जो कि अपना खुद का online business करके बहुत ज्यादा नाम बनाया है.

Business Start From E-Book

अगर आप किसी भी concept पर लिखना पसंद करते हो तो आप e-book लिख कर भी Online Business कर सकते हो. E-Book वो होता हैं, जो हम किताबो में पढ़ते हैं.

वो Online internet पर Book के रूप में लिखा जाता हैं. जो आजकल के टेक्नोलॉजी के बदलते देखकर Book भी online कर दिया गया हैं. वो बुक किसी भी प्रकार का हो सकता हैं.

जैसे- कहानी, रामायण, महाभारत या Computer Course, internet course तथा अन्य. किसी भी प्रकार का Book हो सकता हैं. वो आप लिखकर sell कर सकते हो. आप चाहे तो Amazon, Flipkart पर भी Sell कर सकते हो.

E-book बनाने के बाद आप उसको कहीं पर भी sell कर सकते हो. जिसकी मदद से आपको काफी पैसे मिलेंगे वह भी घर बैठे.

Web Design करके Online business करे

अगर आपको web design यानी के website design करनी आती है तो आप बी online business कर सकते हो |

यह business करने के लिए आपको किसी भी freelancing website मैं account बनाना होगा. Web design से Business करने के लिए website की Theme बनाकर Online Sell कर सकते हैं.

Offer, discount दे सकते हैं. जिनसे ज्यादा मुनाफा पैसे कमा सकते हैं. या फिर खुद की Shopping website बनाकर Online Theme बेच सकते हैं.

और अगर किसी को भी website design करवानी होगी तो वह आपसे contact करेगा. जिसकी मदद से आप आसानी से clients पा सकते हो

अगर आप कोई भी freelancing website join नहीं करना चाहते हो तो आप किसी भी digital marketing company के साथ मिलकर भी online business कर सकते हो.

Android App Develop करके Business करे

यदि आपको App Develop करना आता है. तो आप App Developer बनकर भी Online Business कर सकते हो.

इस Business मैं भी आपको बहुत सारा Profit मिल सकता है. और अगर आप सिर्फ एक app बनाते हो तो उसके आपको कम से कम 3000 से लेकर 5000 तक रुपए मिल सकते हैं.

इस Business को करने के लिए आपको Freelance Website में account बनाना होगा. या फिर सीधे clients के साथ contact करके App Develop करने होंगे.

आखरी शब्द

हमने आपको कुछ ऐसे online business या फिर how to start online business in Hindi के बारे में बताया जिन्हें आप आसानी से कर सकते हो.

आपको Online Business स्टार्ट करने का कुछ idea मिला होगा. और यह भी बताया कि आप Online Business कैसे करें और Online Business करके कितना Profit आप कमा सकते हो.

इस आर्टिकल को पढ़ कर अच्छा लगा तो share जरुर करें. ताकि हम आपके लिए आगे की जानकारी जरुर बता सके. Thank You

1 thought on “How To Start Online Business in Hindi (Best बिज़नेस आईडिया)”

Leave a Comment