Paytm Wallet क्या हैं? Paytm Wallet में पैसे कैसे Add करें?

Paytm Wallet me Paise kaise dale How Add Money to Paytm Wallet in hindi
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Paytm Wallet Me Balance Kaise ADD Kare? Wallet Me Paise Add Kare? Paytm Wallet Me Paise Dale By Debit/Credit Card/Net Banking? इसके बारे में बताने जा रहा हूँ. Paytm Wallet के बारे में मेने पिछले post में बताया था. कि Paytm Wallet क्या हैं? Paytm Account कैसे बनायें? हिंदी में पूरी जानकारी के साथ बताया था.

हम सभी जानते हैं पेटीएम का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. पेटीएम से ऑनलाइन Shopping भी कर सकते हैं. Recharge, Balance, Bank To Bank Money Transfer करना. इसके अलावा DTH, Bill Payment, Electric Bill, Train Ticket Booking, Movie Ticket और भी बहुत कुछ कर सकते हैं.

लेकिन आज सवाल आता हैं, Paytm wallet क्या होता हैं? इसमें पैसे कैसे डालते हैं?(How to add money On Paytm Wallet in Hindi). Paytm wallet ऑनलाइन बैलेंस रखा जाने वाला wallet हैं. Wallet का सीधा अर्थ बटुआ होता हैं. सामान्य बैंक की तरह होता हैं. जिसमे हम पैसे जमा करवाते हैं. और interest(ब्याज) मिलता हैं. और जब चाहे पैसे निकाल सकते हैं. Paytm में भी ऐसे ही होता हैं. इसमें भी wallet होता हैं. जिसमे पैसे Add किये जाते हैं.

आजकल Paytm में payment bank, saving Account, Fixed Deposit भी खुल गया हैं. जो अन्य बैंको में भी होता हैं. जिसमे और भी ज्यादा interest(ब्याज) मिलता हैं. साथ-साथ ATM Card भी मिलने लग गया हैं. जिसका नाम हैं- Paytm Payment Bank.

Paytm Wallet क्या हैं? इसका क्या उपयोग है?

यह Paytm Wallet एक online Wallet हैं. जिस प्रकार हम पैसे को Pocket(जेब) में रखते हैं. उसी प्रकार Paytm wallet में भी online pocket की तरह होता हैं. जो Debit और Credit card की जगह Paytm Wallet का use कर सकते हैं. इसमें भी अन्य बैंक की तरह पैसे पैसे डाल सकते हैं.

अगर हमे Mobile Recharge, bill payment करना हैं. तो Paytm Wallet से payment कर सकते हैं. हमें बार-बार ATM card की जरूरत नहीं पड़ती हैं. चाहे वो Debit card हो या Credit card हो. हम Direct Recharge या Payment अपने Paytm Wallet से कर सकते हैं. और इसमें समय की बचत भी होती हैं.

इसका उपयोग सभी service में उपयोग किया जा सकता हैं. इसके लिए आपके Paytm में Balance/Paise होना जरुरी हैं. Wallet से Bank Account में भी Transfer कर सकते हैं.

अगर आपने Paytm Account नहीं बनाया हैं. तब यह पढ़ें-> Paytm Account कैसे बनायें?

Paytm Wallet में पैसे कैसे Add करें?

(How to Add Money in Paytm Wallet by Debit card in Hindi)

Paytm App को खोले. (अगर Paytm App नहीं हैं, तो Paytm APP Download करें) और “Add Money” पर क्लिक करें.

How to Add Money to Paytm Wallet in Hindi

वहां Paytm wallet वाला option(विकल्प) पर क्लिक करें.

फिर जितने पैसे Add करना चाहते हैं. या डाला चाहते हैं वो Amount डाल दीजिये.

Add Money To Paytm Wallet

“Add Money” पर क्लिक करें.

इसके बाद वहां Pay करने का option मिलेगा. जैसे bank का नाम, Debit card, Credit card).

अगर आपका बैंक वहां दिखाई देता हैं. तो बैंक के नाम पर क्लिक कर दीजिये. या Debit card पर क्लिक कर दीजिये. वहां ATM Card का डिटेल्स भरें.

How to Add Money To Paytm Wallet by Debit Credit Card net banking

card number दीजिये (card number 16 Digit number का होता हैं. वह डाल दीजिये)

mm= month, YY= Year (यह  month or year दोनों आपके Debit card में हैं. वो डाल दीजिये.

CVV number डालें.

लास्ट में “Pay” पर क्लिक करें.

जैसे ही आप “Pay” पर क्लिक करेंगे. आपके नंबर पर एक SMS आएगा. जिसमे OTP Code मिलेगे. वो डाल दीजिये or “Done” पर क्लिक कर दीजिये.

NOTE:-

  • OTP Code उस नंबर पर आएगा. जिस नंबर से Paytm Account बनाया हैं.

Net Banking से Paytm में पैसे कैसे डालें?

Net Banking सेलेक्ट करें.

Bank Account का नाम choose(चुने) करें. (जिसमे आपका net Banking Account हैं)

Net Banking Se Paytm Me paise kaise dale add money

“Pay Now” पर क्लिक करें.

Net Bankig User id password to Paytm Wallet add Money

Username or Password डाल दीजिये.

(उठाहरण: हमने ICICI Bank Select किया. फिर वहां “Username“, “Password” Login का option दिख जायेगा. username और password डालकर “Payment Login” पर क्लिक कर दीजिये.

login करते ही आपके पैसे Paytm Wallet में Add हो जायेगे.

अपने Paytm Account में पैसे डालने के लिए सिर्फ Debit Card ही नही, इसके अलावा Credit Card, Net Banking का भी उपयोग कर सकते है. एक बार Paytm Account में बैलेंस(पैसे) Add करने के बाद आपको बार-बार ATM Card की जरूरत नही पड़ेगी.

क्योकि ATM Card का Information आपके Paytm Account में save हो जाता है. जो बिलकुल tension लेने की जरूरत नही है. यह Paytm पहले से काफी ज्यादा secure हो गया है. अगर आपको Paytm वॉलेट में पैसे Add करने में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आती है, तो हमे निचे कमेंट करके सवाल जरुर पूछ सकते है. और share करना नही भूले धन्यवाद.

यह भी पढ़े-

  1. How To Book रेल(Train) Ticket Booking With Paytm App
  2. Paytm कैसे काम करता हैं? (How To Use Paytm in Hindi)
  3. अपना Paytm KYC कैसे करें? [Verify/Upgrade करने की पूरी जानकारी]
  4. Paytm Payment Bank कैसे खोले? इसको कैसे use करें?उससे फायदा क्या होगा?
  5. अपने Paytm से Movie Ticket Book कैसे करे?
  6. Paytm Coupon Code कैसे Apply करें?

11 thoughts on “Paytm Wallet क्या हैं? Paytm Wallet में पैसे कैसे Add करें?”

    • Add Money का विकल्प मिलेगा. उस पर क्लिक करके ATM Card Number, Month/year और CVV नंबर डालकर ADD कर सकते हैं. धन्यवाद

      Reply
  1. Sirye net banking option me Ko username aur password dalna hota hai use kya likha jayega .mujhe samajh me bhi aa raha ..

    Reply
  2. Sir Mene jab se register Kiya hai add money ka options nhi as rha and logout krate hi automatically aa jata hai please reply me ..

    Reply

Leave a Comment