Bank Loan कैसे ले / मिलता है (Personal/Home/Business Loan)

Bank Loan Kaise Le Milta hai Personal business Home Loan
Photo of author

By Admin

Bank Loan Kaise Le Milta hai Personal business Home Loan

Bank Loan कैसे ले? हमे Bank Loan कैसे मिलता हैं? आजकल के समय में सभी को loan चाहिए होते हैं. मुझे loan चाहिए. Personal Loan कैसे मिलता हैं? पर्सनल लोन कैसे मिलेगा? या फिर Home Loan कैसे लेते हैं? हमे होम लोन कैसे मिलेगा? या फिर अन्य Business Loan हो या Car Loan, Study Loan कोई भी हो. इन सभी के बारे जानना जरुरी हैं.

Bank Loan लेने का आसान तरीका? हम सब यह जानते हैं कि आज के दौर में हर इंसान किसी ना किसी Problem में उलझा हुआ है. या तो वह घर बनाना चाहता है. लेकिन उसके पास घर (home) बनाने के पैसे (money) नहीं है. या फिर वह कोई छोटा मोटा Business खोलना चाहता है. लेकिन उसके पास Business खोलने के पैसे नहीं है. या फिर तो वह इंसान आगे study चाहता है. लेकिन उसके पास आगे पढ़ने के लिए पैसे नहीं है.

ऐसे बहुत सारे reasons होते हैं एक आम इंसान के पास जो वह पूरे नहीं कर सकता है. और अगर इन्हीं सब चीजों से आपको छुटकारा मिल जाए. तो कैसा होगा. यानी के आपको Bank Loan मिल जाए तो कैसा होगा. इससे आप आसानी से अपने dreams पूरे कर सकोगे. अगर आप पढ़ना चाहते हैं तो अच्छे से पढ़ सकोगे. अगर आप घर बनाना चाहते हैं. तो वह बना सकते हैं या फिर कोई Business शुरू कर सकते हो.

Bank Loan लेना कोई मुश्किल काम नहीं है. यह आपको आसानी से मिल जाता है बस आपको कुछ rules and regulations के साथ साथ terms and policy का ख्याल रखना पड़ता है. और समय-समय पर बैंक की kist देनी होती है. Bank Loan कैसे ले? मुझे Bank Loan चाहिए? बैंक लोन कैसे मिलता हैं? Personal Loan/Business Loan/Home Loan.

Bank Loan क्या है? (What is Bank Loan in Hindi)

कोई भी Bank अगर आपको इतने पैसे दे जितने की आपको जरूरत हो तो उस चीज को हम Bank Loan कहते हैं. यह सुविधा आपको हर Bank में देखने को मिलेगी. अगर आप Bank Loan लेना चाहते हो तो सबसे पहले आपको यह पुष्टि करनी होगी कि आप बैंक से लोन किस लिए लेना चाहते हो. Bank Loan का मुख्य काम ऋण देना. और ब्याज सहित वापस लौटाना.

Types of Bank Loan – बैंक लोन के प्रकार

बैंक लोन लेने के कई types (प्रकार) हैं जैसे कि-

Personal Loan क्या हैं? Bank से Personal Loan कैसे ले?

हर इंसान का कोई ना कोई dream जरूर होता है कि अगर उसके पास पैसा हो तो वह यह काम करेगा. लेकिन पैसा ना होने की वजह से वह अपने dreams को पूरा नहीं कर सकता है. मान लीजिए कि आपका सपना है Foreign जाना लेकिन पैसा ना होने की वजह से आप foreign नहीं पहुंच सकते.

इसी बीच में अगर आप Personal Loan लेते हो तो आप अपने कई सारे सपने पूरे कर सकते हो. इससे फायदा आपको यह होगा कि एक तो आप अपना सपना पूरा कर लोगे और दूसरा थोड़े थोड़े पैसे देकर लोन लिया हुआ पैसा खत्म करोगे.

हर तरह का Bank आपको Personal Loan आसानी से दे देता है. ऐसा नहीं है कि SBI ही मात्र एक ऐसा बैंक है जो आपको Loan देगा. बल्कि आपको अन्य Bank भी Personal Loan दे देंगे. वह भी आसानी से. Personal Loan लेने के लिए बहुत से तरीके बताया हैं. Dhani App से Personal Loan कैसे ले? या Aadhar Card से Loan कैसे लेते हैं? इनके बारे में पहले बता चुके हैं. बस आपको करना यह होगा कि लोन लेते समय terms, condition और policy को ध्यान से पढ़ें.

Personal Loan लेने के लिए दस्तावेज

Personal Loan लेने के लिए ज्यादा दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती है. बस आपको कुछ जरूरी जरूरी दस्तावेज चाहिए होते हैं. जिनकी मदद से आप Application form भर सकें. और यह दस्तावेज उस Application form के साथ भी attach होते हैं. इन Documents की आपको जरूरत पड़ेगी. जब आप Personal Loan लोगे.

  • Passport size photograph
  • Income proof
  • पहचान पत्र
  • Aadhaar Card
  • PAN Card
  • Bank copy
  • Job certificate
  • बिजली के बिल.

अगर आपके पास यह सब documents हैं तो आपको आसानी से Personal Loan मिल जाएगा.

दोस्तों अगर आप Personal loan के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हो तो इसे जरूर पढ़िए-

>>”Personal Loan क्या है? पर्सनल लोन लोन कैसे मिलता हैं?

Home Loan क्या हैं? होम लोन कैसे मिलेगा?

अब बात आती हैं. Home Loan कैसे मिलता हैं. अगर आप घर बनाना चाहते हो. या घर का अधुरा काम को पूरा करना चाहते हो. लेकिन आपके पास इतने पैसे नहीं है कि जिनसे आप घर बना सको. घर बनाने के लिए बैंक आपको home loan देता है जिसकी मदद से आप आसानी से खुद का घर बना सकते हो. या घर Develope कर सकते हो. उसके लिए Home Loan Apply किया जाता हैं.

Home loan लेने के 2 प्रकार होते हैं-

  1. Fixed home loan
  2. Floating Rate home loan

1) Fixed Home Loan
फिक्स्ड होम लोन एक ऐसा होम लोन होता है जहां पर आपको पहले से ही interest जो तय किया होता है. उसी ब्याज के अनुसार आपको वह लोन चुकाना होता है. मान लीजिए कि आप 5 lakh का होम लोन लेते हो. और आपको यह लोन 5 साल में चुकाना है. 11% interest के साथ. तो आपको यह 11% interest के साथ ही चुकाना होगा.

2) Floating Rate Home Loan
फ्लोटिंग रेट होम लोन एक ऐसा होम लोन होता है जहां पर market के हिसाब से interest लगता है. मान लीजिए कि आप ने 5 lakh का फ्लोटिंग रेट होम लोन लिया है. और उस समय 11% का ब्याज आपको लगा था. लेकिन अगर market में कहीं rate of interest में उतार-चढ़ाव आया तो आपको उसी उतार-चढ़ाव ब्याज के अनुसार वह होम लोन चुकाना होगा.

Home Loan लेने के लिए दस्तावेज

अगर आप होम लोन लेना चाहते हो तो उसके लिए आपके पास important दस्तावेज होना बहुत ही जरूरी है जैसे कि-

  • Property या फिर घर से सम्बंधित दस्तावेज
  • आपका पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • Photo ID के साथ साथ age proof
  • पिछले 6 months की bank statement

यदि आप home loan के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हो तो इसे जरूर पढ़िए.

Home Loan क्या है? होम लोन लोन कैसे मिलेगा?

Business loan क्या है? बिजनेस लोन कैसे मिलता हैं?

आप एक छोटा मोटा बिजनेस खोलना चाहते हो लेकिन आपके पास इतने पैसे नहीं है कि आप Business खोल सके. इसी पर आधारित Bank आपको Business Loan देता है जिसकी मदद से आप अपना खुद का Business खोल करके चला सकते हो.
भारतीय सरकार ने भी Business Loan देने के लिए एक scheme बनाई गई है जिसका नाम है Mudra Loan. अगर आप Mudra loan के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हो तो इसे जरूर पढ़िए.

प्रधानमंत्री Business loan कैसे लें? (मुद्रा लोन योजना से Loan कैसे मिलता हैं) और इसको लेने के जरूरी दस्तावेज”

Car Loan क्या है? कार लोन कैसे लें?

अगर आप एक car खरीदना चाहते हो लेकिन आपके पास इतने पैसे नहीं है कि आप car खरीद सको. लेकिन Bank आपको यह भी सुविधा देता है कि आप car loan लेकर गाड़ी खरीद सको.

Study Loan क्या है? स्टडी लोन कैसे लें?

अगर आप एक ऐसे student हो जो कि आगे पढ़ना चाहते हो लेकिन पैसे ना होने की वजह से आप study नहीं कर सकते हो. तो Bank आपको पढ़ने के लिए study loan भी देता है. और जब आपकी job लग जाती है. तो आप आसानी से वह लोन चुका सकते हो.

यह भी पढ़े:-

>>”Mobile में Dhani App से लोन कैसे ले? घर बैठे Online Apply”

>>आधार कार्ड से Loan कैसे लेते हैं? Details in Hindi.

SBI Bank से Loan कैसे ले?/ मिलता हैं?

SBI ही मात्र एक ऐसा बैंक है जो आपको हर वह facility देता है. जो बाकी बैंक नहीं देते हैं. हर तरह का loan आपको यहां पर मिल जाएगा. अगर आप घर बनाना चाहते हो तो SBI आपको home loan भी देगा. अगर आप personal loan भी यहां से लेना चाहते हो तो वह भी मिल जाएगा यानी के हर तरह का loan आप यहां से ले सकते हो- Bank of India

SBI में नया खाता कैसे खोले? (Open SBI Saving Account in Hindi)

SBI Personal Loan लेते समय ध्यान रखें

अब हम आपको कुछ ऐसी जरूरी बातें (Important Things To Know) बता रहे हैं. जिनको आपको याद रखना ही होगा. यह वह बातें है जो आपको Bank loan लेते समय ध्यान में रखनी है.

  • सबसे पहले लोन लेते समय आप यह पता कर ले. कि यह लोन कब तक चलेगा (अथार्त यह Bank Loan कितने सालों तक चलेगा)
  • Rate of Interest (ब्याज) कितना लगेगा
  • अपना eligiblity status जरूर जानिए
  • Terms of condition जरूर पढ़िए

आप हमेशा एक बात जरूर ध्यान में रखना की जितना ज़्यादा Personal Loan आप लोगे उतनी ही ज्यादा आपको राशि देनी पड़ेगी.

All Bank Personal Loan interest rate list

अब हम आपको उन सभी बैंकों की Interest Rate List देंगे. जो Personal Loan देते हैं. आप इन बैंकों में से कोई भी एक Bank Choose कर लीजिए और वहां से Bank Loan लेना.

Bank Name
1) Aditya Birla Finance Personal Loan
11.00% to 13.75%

2) Capital First Personal Loan
12% to 18%

3) CitiBank Personal Loan
10.99% to 16.49%

4) HDFC Bank Personal Loan
10.99% to 21.25%

5) ICICI Bank Personal Loan
11.49% to 18.25%

6) IndusInd Personal Loan
11% to 16%

7) India Infoline Finance Ltd
13.49% to 19.99%

8) Kotak Personal Loan
10.99% to 17.99%

9) SBI State Bank of India
8.5% to 11%

Bank खाता चेक कैसे करे? (All USSD Code Miss Call Numbers)

Mobile से Bank Account Balance कैसे Check करे?

SBI Personal Loan के लाभ

अगर आप SBI से Loan लेते हो तो आपको इसमें कई तरह के लाभ Benefits देखने को मिलेंगे जैसे:-

  • कम ब्याज(interest) में लोन मिलेगा
  • वह Loan आप कभी भी खत्म कर सकते हो
  • बाकी Banks के मुकाबले आपको ज्यादा से ज्यादा Time मिलेगा Loan खत्म करने के लिए
  • ज्यादा से ज्यादा पैसों वाला लोन मिलेगा
  • कई तरह की schemes आपको देखने को मिलेंगी.

तो दोस्तों आज के इस Article मैं हमने आपको बताया की Bank Loan कैसे ले? और हमे कैसे मिलता है. हमने आपको Bank Loan के प्रकार भी बताएं और उनकी पूरी जानकारी भी दी. हम आशा करते हैं कि आपको हमारी यह जानकारी (Bank Loan) बहुत ही अच्छी लगी होगी. अगर आपके मन में कोई भी Question या फिर परेशानी है तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं.

Leave a Comment