HomeHow ToPaytm क्या हैं? पेटीम कैसे Use करे और Online Payment कैसे करे?

Paytm क्या हैं? पेटीम कैसे Use करे और Online Payment कैसे करे?

Paytm kya hai? Paytm (पेटीम) कैसे Use करे? or Paytm से Online Payment कैसे करे? Paytm एक ट्रांसफर फण्ड है जिसके माध्यम से हम घर बैठे बैठे Online Payment कर सकते है. Paytm एक Online Wallet है जिसमे कोई cash नही निकाल सकता है. जिस प्रकार हम अपने पर्स में पैसे रखते है.

ठीक उसी प्रकार Paytm Wallet भी Online cash Wallet होता है. पेटीएम की शुरुआत सिर्फ Mobile रीचार्ज, डीटीएच और बिल Payment किया जाता था. इसके बाद Feb 2014 में Paytm कंपनी E-commerce बन गयी. जिसमे Shopping, Traveling, Entertainment, Food etc. जैसे क्षेत्र में इसका उपयोग होने लगा है.

पेटीएम में कई सारी कैटेगरी, जैसे Book on Paytm, Recharge और Shop on Paytm, Train Ticket, offers, Electrick Bill, Mobile Recharge, DTH Recharge, समेत कई कैटेगरी उपलब्ध  हैं. Paytm ka अपना ई-कॉमर्स Platform भी उपलब्ध है. भारत देश में नोटबंधी के चलते प्रतिबंद के बाद Paytm ने “Near By ” फीचर्स लांच किया है.

जिसकी मदद से अपने आस पास Paytm लेने वाले दुकानदार का पता लगा सकते है. Online Paytm Wallet लेने वाले को खोज सकते है. जिससे कैशलेस से मदद मिलती है. यथार्थ नकद कॅश की चिंता नही होगी. Paytm का नई फीचर्स “Near By” से देश भर में 9 लाख से ज्यादा Online शॉप की डायरेक्टरी है. और आने वाले समय में इसके Users भी बढेगे. जिसके चलते कैशलेस से लोगो को काफी फायदा मिल रहा है.

Paytm कैसे Use करे (How To Use Paytm Account in Hindi)

किसी भी Paytm Use करने के लिए आपके पास Debit Card, Debit Card, Netbanking, IMPS Marchent Payment के जरिये Recharge कर सकते है. साथ ही एक Bank Account से दूसरे Bank Account में पैसे भेज सकते है. Paytm में Passbook का फीचर्स मिलेगा जिसमे all लेनदेन की details मिलेगी. साथ-साथ ही Paytm Wallet में Send money, Redeem Voucher, Passbook, Request Wallet Upgrade(KYC) जैसे Options को उसे कर सकते हैं. पैसे ले सकते है, भेज सकते है.

एक Paytm से दूसरे Paytm Account नंबर पर पैसे सेंड कर सकते है. इसके अलावा Paytm पर मिलने वाले रिडीम voucher भी Redeem कर सकते है.

Paytm Wallet क्या है(What is Paytm Wallet Hindi)

इस Paytm एक सेमि क्लोज्ड Wallet है जिससे कोई कैश को निकल नही जा सकता है. Online Pay करना होता है (यथार्थ भुगतान Online कर सकते है) चाहे हाथ में पैसे ना हो. हम Debit या Credit कार्ड से Paytm Wallet में Add करके Payment कर सकते है. Paytm Wallet को Online Pocket भी कहते है. Paytm से कई जगह सामान और सर्विस का भुगतान किया जा सकता है.

यह starting में Paytm का उपयोग सिर्फ Mobile Recharge, TDS और Bill Payment के लिए ही किया जाता था. बाद में जनवरी 2014 में बदलाव लाया गया है. Paytm कंपनी ने इ-कॉमर्स को भी चुना.

जिसे अब इस Paytm Wallet का उपयोग Online शॉपिंग करने, DTH Dish TV का Recharge करने, Mobile Recharge करने, Balance Transfer करने, Bank में Balance या Paise Transfer करना, बिजली का bill Payment करना, और भी बहुत कुछ Payment कर सकते है. जो use करना बहुत आसान है.

अपना Paytm Account कैसे बनाये? (How To Create Paytm Account)

Paytm का use करना बहुत आसान है. Paytm use करने के लिए Paytm.com पे जाकर Login करना होगा. या फिर Paytm Android App डाउनलोड करना होगा.

अगर Paytm App नही है. तो New Paytm Account बना लीजिये.

सबसे पहले निचे paytm App डाउनलोड करे.

1. Install करने के बाद App को open करे

2. Profile” पर क्लिक कीजिये [निचे image देखे]

Paytm Kya Hai Kaise Use kare Account kaise banaye Use in Hindi

3. Profile पर क्लिक करने के बाद “Login to Paytm” और “Create a New Account” का Option दिखाई देगा, आपको नया अकाउंट बनाने के लिए Create a New Account पर क्लिक करें-

How to Create Paytm Account Sign Up in Hindi

4. अब अपना Mobile Number, Gmail Id, Or Password डाले और Last me “Sign Up” पर क्लिक करें

Paytm Account Sign Up, Create Make account in Hindi, Mobile Number or Email ID

5. Create a New Account पर क्लिक करने के बाद आपके नंबर पर एक SMS आएगा वो डाले [या आटोमेटिक verify हो जायेगा]

Paytm Account Kaise banaye Create Sign Up Hindi

6. Next Page par First Name, last name, Date of birth, Male(पुरुष)/Female(महिला) डाले or Confirm button पर क्लिक कर दीजिये

Paytm Account Kaise Banaye Create Sign Up Hindi Details, DOB, Name

7. Congratulations, successfully your Paytm Account. आपका Paytm Account successfully बन गया है.

Paytm कैसे Use करते हैं? ()

अगर आपको Paytm के बारे में और जानकारी चाहिए कि Paytm अकाउंट को कैसे चलाते हैं. इससे Mobile Sim का रिचार्ज कैसे करते हैं. Dish TV, Payment, KYC verify with Aadhar card, Movie ticket Book, Paytm Payment Bank खोलना तथा Coupon code डालना, Discount प्राप्त करना. वॉलेट में पैसे डालना अन्य जानकारी आपको निचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं:-

How To Use Paytm Account App in Hindi

खुद का Paytm Account कैसे बनायें? Online Payment कैसे करते हैं?

अगर आप किसी Online Payment करना चाहते है. या अपने Paytm Account से दुसरे Paytm अकाउंट में Balance Transfer करना चाहते हैं. तो आप आसानी से कर सकते हैं.

Online Payment करने के 3 तरीके हैं

  1. Paytm Wallet से Online Payment करना
  2. या Paytm द्वारा Bank से Online Payment करना
  3. और Paytm Payment bank से पेमेंट करना

>> Paise Transfer करने वाला App << इस लिंक पर क्लिक करके पोस्ट को पढ़ सकते हैं. जो हमने Paytm के अलावा PhonePe, Google Pay(Tez) से भी पैसे भेजने के बारे में बताया हैं.

इस प्रकार Paytm Kya Hota hai? Paytm Wallet Kya hai? Iska Istemal Kaise Karte Hai? Paytm Apps ko Mobile me Kaise use Kiya Jata hai? Online Recharge Kare? Online payment Kaise Karte hai? और भी जानकारी हिंदी में इस्तेमाल करना सिखा दिया हैं.

खुद का नया Paytm Account बना सकते हैं. और Paytm से घर बैठे-बैठे Bill payment, online shopping कर सकते हैं. अब हमने सिख लिया हैं. Paytm app से Paytm Account कैसे बनाते हैं? हैं ना बहुत आसान. अगर आपको Paytm से संबधित कोई सवाल हैं. तो निचे Comment करके सवाल पूछ सकते हैं. अच्छा लगे तो Facebook, जैसे Social Media पर शेयर जरुर करें. Thank You.

Aman Kumawat
Aman Kumawathttps://howhindi.com
I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, Earn money, and Loan in Hindi.
RELATED ARTICLES

24 COMMENTS

    • Paytm Account बनाने के पूरी हमने यहाँ पेश की हैं. Paytm Account बनाना बहुत आसान हैं. अपने मोबाइल से Paytm Account बनाने के लिए ऊपर बताये गये तरीके से बनाये.\
      कहीं परेशानी आती हैं, तो निचे कमेंट करके सवाल पूछें. सवाल पूछने के लिए धन्यवाद.

  1. क्या आप बता सकते है की मेरा account बन चूका है अगर हाँ तो
    HTP -Y
    और नही के लिए
    HTP-N
    लिख कर भेजे

  2. Sir mujhe samajh nhi arha y paytm Maine sigh up to kr dya but Mai mobile recharge nhi ker parhi hu plz help me asan said tarika btaiye detail me or Hindi me

  3. Kya ptm se koi bhi saman khareedna bharosemand hai
    Isme to pahle hi paisa le lete hain aur agar samne kuchh aur bhej diya to kahan complent karen.
    Inke offer to bahut hai fai hain kaise bharosa karen.

    • paytm se bharosamand hai. agar aapka kuch or saman kuch or bhej dete hai, to aap 0120 3888 388 Paytm customer care par complain kar sakte ho.
      bilkul tension lene ki jarurt nhi hai. paytm customer care aapki puri help karengi.
      wese lagbag ese galati bahut km hoti hai. usme aapko gabarane ki jarurt nhi hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here