HomeHow Toऑनलाइन SBI Saving Account ओपन कैसे करें/फॉर्म भरें

ऑनलाइन SBI Saving Account ओपन कैसे करें/फॉर्म भरें [Bank खाता कैसे खोले]

SBI Saving Account खाता कैसे खोले? Online Opening Form in Hindi. SBI (State Bank of India) Account Open कैसे करें? SBI बैंक में खाता कैसे खुलवाएं? How to open Saving Account in SBI Bank in Hindi.

हम सभी जानते हैं SBI बैंक इंडिया में सबसे बड़ा सरकारी बैंक हैं. यह हर जगह मौजूद है. और छोटे से छोटे शहरों में स्थापित है. अगर आप घर बैठे Mobile या Computer से Online SBI सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं. तो आप सही जगह पर आए हो. हम यहां पर घर बैठे-बैठे SBI Saving Account open(खुलवा) जाया जा सकता है.

india में दूसरों बैंकों की तुलना में State Bank of India(SBI) के Customer ज्यादा है. इस बैंक में दूसरों की तुलना में अच्छी फैसिलिटी प्रदान करती है. साथ ही अन्य बैंकों की तुलना में online Banking Account में अच्छी Facility मिलती है. जिससे आप Bank से बैंक पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं. साथ ही Bank Balance चेक कर सकते हैं. Bank से Loan भी सकते हैं.
चलिए अब हम बात करते हैं-

SBI Online खाता खोलना कैसे खोले? [How to Open SBI Account in Hindi]

SBI online Khata Kholna? के बारे में पढ़ते हैं। SBI Online खाता कैसे खोलें? (How to open online form SBI bank Saving Account in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी यहां नीचे दी गई है और उनके फायदे और कारण और रिक्वायरमेंट के बारे में जरूर कर लीजिए ताकि आपको आगे चलकर किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए.

अपना Sbi Bank Khata खुलवाने से पहले हमने निम्न जानकारी नीचे दी गई है. अगर आप घर बैठे Online इंटरनेट से बैंक खाता खोलना चाहते हैं. तो आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर होना जरूरी है. और साथ में इंटरनेट जरूर होना चाहिए. SBI Online खाता खोलने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होगी?

SBI ऑनलाइन बैंक खुलवाने के लिए क्या-क्या चाहिए (Requirement)

  • 3 Photos (Passport size)
  • 1 Pan Card
  • Mobile Number
  • Aadhaar card, Voter ID card, राशन कार्ड, बिजली का बिल (एड्रेस प्रूफ के लिए इनमें से कोई एक)
  • आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस (आइडेंटी प्रूफ के लिए इनमें से कोई एक)

ऑनलाइन बैंक खाता खोलने के लिए सिर्फ “आधार कार्ड और Pan Card” की जरूरत होगी.

SBI Bank में Saving Account कैसे खोलें -Online Open Form

अपना SBI Bank में Saving Account कैसे खोलें? SBI Open Saving Account Online form in Hindi.

सबसे पहले ब्राउज़र में Onlinesbi.com वेबसाइट को ओपन करें. वहां पर “Apply SB Account” पर क्लिक करके उसके अंदर “for Resident Individuals” पर क्लिक करके और उसके एक और अंदर “Digital Saving Account(Regular SB Account)” पर क्लिक कर दीजिए। (निचे स्क्रीनशॉट देखें)-

sbi saving account opening Apply SB Bank

Digital Saving Account और insta Saving Account में से insta Saving Account के निचे “Apply” बटन पर click करें.

उसके बाद Account Opening फॉर्म खुलेगा, जिसमे Email Address, Or Mobile Number डाले. और “Submit” बटन दबा दीजिये. [जिसका खाता खोलना है, उसका Email Or Mobile Num. डालें].

Bank Account Opening Saving Account

आपके नंबर पर एक OTP Code का SMS आएगा. उसमे कोड को डाल दिजिये और Submit कर दिजिये.

उसके बाद “Create Your Password” का फॉर्म खुलेगा. उसमें Password or Security question/answer सेलेक्ट करके “Submit” बटन दबा दीजिए.

जैसे मैंने ऊपर और निचे दोनों Same न्यू पासवर्ड लगाया और Security quetion=Akshay Kumar लिख दिया. [समझने के लिए निचे स्क्रीनशॉट देखे]-

SBI Saving bank Account Opening Form hindi

Next Page खुलेगा, जिसमे FATCA/CRS Declaration लिखा हुआ आएगा उसमें “Yes” पर टिक करें, और “Next” Button दबाये.

अगले पेज पर Personal Details के बारे में इनफार्मेशन आएगी. जिसमे लिखा आएगा कि- [I authorize SBI to verify and use my AADHAR data for Account Opening purpose authorized by using the OTP delivered to my AADHAAR registered mobile number] आने पर ” I agree to the above” को टिक कीजिये.

और “Next” बटन दबाइए. [screenshots देखे-]

Personal Details SBI Saving Account Opening

Open Form SBI Saving Account in Hindi

ऊपर बताये गये स्टेप के बाद अपना AADHAAR CARD नंबर डाले. और Submit बटन दबाये. फिर आपके नंबर पर OTP Code SMS आएगा. वह Code निचे डाल दीजिये. और “Next” पर click कीजिये.

Aadhar Card OTP Code SBI bank Opening

[OTP Code आपके आधार कार्ड से जुड़े नंबर पर आएगा. अगर नहीं आता है तो आधारकार्ड से Mobile Number Linking करवाए]

  • Personal Details:- (आधार कार्ड नंबर डालने पर कुछ Details Automatic भरे हुए मिलेगें)
  • Title- Mr/Mrs/Ms
  • Gender- Male/Female
  • City/Place of Birth- अपना शहर का नाम
  • Citizenship- India
  • Country of birth- India
  • Nationality- India
  • Village/Town- अपना गावं का नाम
  • Sub District- उप-जिला का नाम

इस प्रकार सही Details भरें. और Next Button दबा दीजिये.

SBI Saving Account Opening Khata Personal Details

फिर, PAN Card वाला पेज खुलेगा. उसमे PAN Card Number डालकर Submit कीजिये.

Bank Account PAN Card Open Khata

Additional Details का फॉर्म खुलेगा जिसमे निम्न Details भरिये-

  • Father’s Name
  • Mother’s Name
  • Marital Status- Single/Married/Other
  • Occupation- (आपका व्यवसाय/धंधा)
  • Service-
  • Business
  • Other
  • Not Categorised (अगर आप आम आदमी/महिला हो तो Service को सेलेक्ट करके (Private Sector) सेलेक्ट कर सकते हैं)

सिंपल तरीके से भरे और Next बटन दबाये.

Additional DetailsSBI Saving Account Online Opening Form Bank Khata kaise Khole Hindi

अगला पेज भी, Additional Details का फॉर्म खुलेगा.

  • Annual Income- वार्षिक आय कितनी हैं.
  • Education- आप कहा तक पढ़े-लिखे हो, वो Select करें
  • Religion- Hindu/Muslim/Christian/Sikh/Other इनमें से आप क्या है, वो सेलेक्ट करें. Next Button दबाये.
  • Nominee Details का फॉर्म खुलेगा. इसमें कोई भी Friend या Relationship वाले के बारे में भरना हैं. (जैसे- Husband/Wife/Friend. किसी भी रिलेशनशिप के बारे में लिख सकते हैं)
  • Name- अपने Husband/Wife या Friend का नाम डालें
  • Relationship- आप उनके क्या लगते है, जैसे- Husband/Wife/ Friend
  • Date of Birth- उसका जन्म की तारीख
  • Age- उसकी उम्र कितनी है, वो डालें.

Address, City, Pin Code, State यह सब भर दीजिये और Next बटन दबा दीजिये. [अगर वह आपके Same Address पर रहता हैं, तो “Same as Applicant’s Address” को टिक कर सकते हैं] निचे Screenshot देखें-

Nominee Details SBI Saving Account Online bank Khata Kaise Khole Hindi

फिर, Select Your Home Branch का फॉर्म खुलेगा. By GPS और Enter Locality Name यह दो Option मिलेगे. Enter Locality Name पर click करके गावं या शहर का नाम डालकर search करें, उसको सेलेक्ट करके next button दबाये. [निचे screenshot देख के समझ सकते हैं]

Bank Khata Branch Khata kaise Khole Search Hindi

इसके बाद Term & Condition का पेज खुलेगा, निचे ” I’ve read and agree to the terms and conditions” पर टिक करके Next बटन दबाएँ.

Final, Next-Next करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP code आएगा. और डाले और Submit Button दबाये.

इसके बाद Debit Card Detals का पेज खुलेगा. उसमे जिसका खाता खुलवा रहे हैं, उसका नाम डाले और “Open Account” Button दबा दीजिये.

SBI Saving Account Online form Bank Khata Kaise Khole

यह भी पढ़े:-

इस प्रकार आपका SBI Saving Account Online Form भरकर Bank Khata खोल सकते हैं. Online Bank Account खाता कैसे खोले? के बारे में समझ आ गया होगा. और यह खाता खोलना बहुत easy हैं. Bank खाता खोलने के लिए सिर्फ Aadhar card or Pan card की जरूरत रहती हैं.

Bank Branch से खाता खुलवाने के लिए Aadhar card, Pan Card, Photos, Mobile Number की जरूरत होती हैं. इस प्रकार Online Bank खाता फॉर्म भरने के बाद आपके Address पर Bank Passbook और ATM Card आ जायेगा. SBI Saving Account Online Opening Form Bank खाता कैसे खोले? से सबधित कोई सवाल हो तो निचे Comment करके जरुर पूछे.

Aman Kumawat
Aman Kumawathttps://howhindi.com
I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, Earn money, and Loan in Hindi.
RELATED ARTICLES

73 COMMENTS

      • ji, ha lekin aap credit card se bank me paise transfer nhi kar sakte hai. lekin jarur debit card se or upi, paytm se transfer kar sakte hai. lekin credit card se kuch kuch bank support karti hai. kuch bank transfer support nhi karti hai. hdfc bank ka credit card se transfer kar sakte hai.

  1. Sir mujhe apne mother ka account open krbana haiii mere village k address pe passbook and atm dono aa jayege kya or first transaction kaise krege iss acc. Mai and how will be operate my atm without any transaction of my account

    • aapke address par atm or passbook mangwane ke liye sbi account se order krna pdega. tabhi aapke address par aayega. agar aap passbook or atm bina mangwaye bhi, only account bhi open kr skte hai. or transaction bhi kr skte hai. uske liye sbi app ko install krna hoga..or login karna hoga.

  2. Mai abhi south Africa me hu kya ham Yaha se online account opening Kar sakte hai aur kaise usme signature aur photo kaise lagay

    • जी हाँ! आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप पासबुक और ATM Card मंगवाना चाहते हैं. तो आप इंडिया में ही कर सकते हैं. जहाँ आपकी फॅमिली या कोई दोस्त के एड्रेस पर सकते हों.

  3. Sir sbi ke chhoti Branch ne 500 rs liye hai 0 Balance Account open Karne Kai charge..kal online bhrwaya tha Unhone bola phn pr Account nmbr aayega… Ye sahi hai ya galt kitne tym me Account ready ho jata hai..

    • SBI Online Account खोलने के कोई charge नहीं लगता है. फॉर्म भरने के बाद आपको bank Branch जाकर Passbook वगेरा ले सकते हैं. और उनसे बात कर सकते हैं. यही उचित रहेगा.

    • Bank को Active रखने के लिए लेन-देन होना जरुरी हैं. अगर बंद भी हो जाता हैं, तो आप Aadhar card से फिर से चालू करवा सकते हैं. ऐसा तभी होता हैं, जब काफी दिनों से लेन-देन या Transaction न किया होगा.

    • SBI bank खोलने के लिए खुद का Documents होना जरुरी हैं. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप चाहे Parents के नाम से खाता खुलवा सकता हैं.

    • नहीं, आपके भरे गये Address पर Post आएगा. आपके घर पंहुचा दिया जाता हैं. अगर नहीं आता हैं, तो Post Office या bank जाकर Passbook और ATM के बारे में बातचीत कर सकते हैं.

    • खाता खोलने के लिए SBI Bank नहीं जाना पड़ेगा. आपके द्वारा भरे गये Details और Address पर Bank Pass और ATM Card आ जायेगा. SBI Website click here- Online SBI Bank अधिक जानकारी के लिए बैंक शाखा से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. या 1800 11 2211 पर कॉल कर सकते हैं.

    • Haa. Jab aapka account ban jane ke bad usme ATM card ka option bhi milta hai. Jo ki apply kar sakte hai. Credit card ke liye aapka bank transaction history or balance ke according credit card diya jata hai

  4. sir jab main onlinesbi.com par jata hoon aur residential individual par click karta hoon fir main digital saving par click karta hoon to ye likha hua dikhata hai.
    (This facility has been temporarily disabled.

    Inconvenience is regretted.

    Please visit a branch to open account.) ab kya karu sir plz reply kare

  5. Kitne din me passbook and ATM card ye sab aayega plz sir jaldi btaiye or kya him isse jaise hum new badi legs to ye a/c number denge to chalega or kYc ki jarurat nhi hai kya

    • वो आपसे जरुर संपर्क करेगा. SBI Bank में एक बार जाना पड़ सकता हैं. और आपके भरे गये address पर Passbook, ATM card सब भेज दिया जायेगा. अगर आप Government Bank जैसे SBI को छोड़कर किसी अन्य बैंक में Online Form भरकर अकाउंट खुलवाते हो तो आपका खाता जल्दी खुल सकता हैं. और जल्दी ही आपसे संपर्क करने की कोशिश करेंगे.

  6. Sir main online account jaise open karta hun toh otp inter ke jagah haed hojati hai kai baar try kya nahi hota hai please explain to me about

  7. Account kholna free h. Ya koi tay rashi (fix amount) h. Jaisi bank charge ya minimum account balance. Ager ha (yes) ,to kitna h rs. 100,500,1000,5000,10000. Plaese jaldi btaiye.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here