Bank Account Balance चेक कैसे करें [बैंक खाता Missed Call Numbers]

Bank Balance Check Kaise Kare
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How to Check Bank Account Balance by SMS and Miss Call USSD Codes in India. अपना Bank Account बैलेंस कैसे चेक करें? SBI Bank, Bank of India, Bank of Maharashtra, Axis Bank, HDFC Bank, State Bank of India, Punjab National Bank, ICICI Bank, Canara Bank, Bank of Baroda, UCO Bank, Central Bank of India, Yes Bank Account का बैलेंस कैसे चेक करते हैं? आज हम How Hindi पर अपना Bank Account का बैलेंस चेक करने का तरीका बताएंगे. इंडिया में सभी ने  Bank Account खुलवाया होगा । और उसमें पैसे भी जमा करवाएं होंगे, लेकिन घर बैठे अपने मोबाइल फोन से Bank Account का बैलेंस नहीं जान पाते है।

खुद के Bank Account में कितने पैसे हैं, यह जानना तो सरल है लेकिन हमें Bank में जाना पड़ता है। किसी के पास Bank ATM होगी, लेकिन हम ATM में जाकर अपना कैसे चेक करते हैं। कुछ लोग अपना Bank पासबुक लेकर Bank वाले से एंट्री करवाते हैं। आज हम इस पोस्ट में आपको जानकारी देंगे कि हम अपने मोबाइल फोन से SMS या मिस कॉल से Bank में पैसे कैसे चेक कर पाएंगे।

किसी प्रकार का Bank Account में बैलेंस पता करने के लिए USSD Codes या Miss Call Dial करना होगा। लेकिन याद रहे अपना मोबाइल से Bank Account में पैसे चेक करने के लिए अपना मोबाइल नंबर Bank खाते से जुड़ा होना चाहिए। जिन्हें Bank Account को मोबाइल नंबर से लिंक इन करना कहते हैं।

अगर आपने अभी भी नहीं करवाया है तो Bank में जाकर फॉर्म भर के अपना मोबाइल नंबर जरूर लिंक करवाएं। अगर आपका अपना मोबाइल नंबर Bank Account से जुड़ा हुआ है तो नीचे दिए गए नंबर से अपना Bank का पैसे देख सकते हैं।

अपना Bank खाते का ऐसे चेक करने के बहुत से तरीके हैं। यहां पर हम UPI और Number से Bank में पैसे कितने पैसे है, वो देख सकते है।

Contents hide

Bank Account Balance कैसे Check करें [USSD Codes & Miss Call Numbers]

किसी भी प्रकार का Bank Account का Balance Check कैसे करें? उसके बारे में जानकारी निचे Hindi में Share की गयी हैं। आपको Bank खाते में Paise Check करने से पहले अपना Mobile Sim Number Update करवा लीजिये। उसके बाद ही Bank Balance देख पाएंगे। अन्यथा नहीं। निचे दिए सभी बैंक Balance में से किसी भी बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए फ़ोन से Dial करना होगा। और Miss Call देना होगा। आपके मोबाइल inbox में SMS मिल जायेगा। जिसमे Balance Information Details मिल जाएगी।

1. #State Bank of India Bank Balance Check [Enquiry] Miss Call Number (SBI)

अगर आप आपके State Bank of India Account इंक्वायरी, mini statement, Check करना चाहते हैं। आप नीचे बताए गए नंबर पर मिस कॉल दे सकते हैं या आपके Account details जानने के लिए Sms Send कर सकते हैं।

  • SBI Bank (State Bank of India) Balance Enquiry Miss Call Number- 09223766666
  • Last 5 ट्रांजैक्शन मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए (मिस कॉल नंबर)- 09223866666
  • SBI BANK का बैलेंस SMS से चेक करने के लिए- BAL लिखे और 09223766666 भेजें.
  • Bank स्टेटमेंट Details में Check करने के लिए SMS भेजें- MSTMT लिखें और 09223866666 नंबर पर भेजें.

2. #Bank of India Account Balance कैसे देखें (Miss Call number BOI)

3. Bank of Maharashtra Bank Balance Check (Enquiry) कैसे करें Miss Call Number

अगर आपका Account महाराष्ट्र Bank में है। Bank ऑफ महाराष्ट्र में Bank बैलेंस कैसे चेक करते हैं। अपना बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर मिस कॉल दे। और अपना Bank स्टेटमेंट डिटेल की जानकारी प्राप्त करें।

  • Bank of Maharashtra Check Balance Enquiry Miss Call Number- 1802334526

4. Punjab National Bank अकाउंट बैलेंस कैसे करें (Miss Call Number PNB)

पंजाब नेशनल Bank का बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए नंबर से मिस कॉल देकर Bank Account Balance Details की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. Punjab National Bank बहुत तेजी से फैल रहा है और आगे भी बहुत सारे कस्टमर को इसकी हेल्प मिलेगी।

  • Punjab National Bank का बैलेंस चेक करने के लिए नंबर-(Miss Call number)- 1800221908
  • PNB(Punjab National Bank) Account Balance Check करें- 02227811200

5. Axis Bank Balance Check कैसे करें (Enquiry Missed Call number)

अगर आप अपना Axis Bank Account का बैलेंस, Mini Statement चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर से मिस कॉल देकर Bank Balance की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • Your Axis Bank Account Balance Check Number- Dial 1800 419 5959
  • Mini statement of Axis Bank Account Balance number- 1800 419 6969
  • आपके Axis Bank Account Balance Details में जानने के लिए नंबर- 1800 419 5858
  • आपके Axis Bank Account Balance Mini Statement details में जानने के लिए Missed Call नंबर- 1800 419 6868

6. Bank of Baroda का Balance Check कैसे करें [BOB Enquiry Missed Call Number]

Bank of Baroda भारत में बहुत तेजी से फैल रहा है। क्योंकि अन्य बैंकों की तुलना में अच्छी सर्विस प्रोवाइड करती है। अगर आपने Bank ऑफ बड़ौदा से फोन नंबर रजिस्टर किया है। तो अपना Bank बैलेंस जानने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर मिस कॉल देकर प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें आप को एक SMS मिलेगा।

  • अपना Bank of Baroda का Account Balance चेक करने का नंबर- 09223011311

7. HDFC Bank Balance Check कैसे करें [Enquiry Missed Call number]

अगर आप HDFC Bank के कस्टमर है। तो आप अपने Bank बैलेंस को आसानी से चेक कर सकते हैं।
Just Number Dial कीजिए। और अपने Message inbox में Bank Information प्राप्त कीजिए।

  • HDFC Bank Balance Check Missed Call number [Enquiry]- 1800 270 3333

8. ICICI Bank Balance Check कैसे करें Missed Call number [Enquiry]

यदि आप आईसीआईसीआई Bank यह कस्टमर है, तो अपना Bank बैलेंस इनफार्मेशन मिस कॉल देकर प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दिए गए नंबर पर मिस कॉल देकर अपना बैलेंस देख सकते हैं.

9. Citi Bank Balance कैसे Check करें Miss Call number

यदि आपका Citi Bank में Account है। यदि सिटी Bank से आपका मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा हुआ है या अपडेट नहीं किया हुआ है। तो हम आपको निश्चित रूप से recommend करना चाहेंगे कि बिना मोबाइल नंबर अपडेट किए मिस कॉल देने की कोशिश ना करें। अगर आप मिस कॉल दे देते हैं तो Bank बैलेंस इनफार्मेशन जाने में प्रॉब्लम आ सकती है। इसलिए CitiBank Balance Check करने के लिए पहले अपडेट करवाएं।

  • CitiBank Balance Check Miss Call number- “Bal” <Space> last four digits of debit card / ATM card लिखकर और 9880752484 or 52484

10. Kotak Mahindra Bank Balance Check कैसे करें Missed Call number

यह कोटक महिंद्रा Bank भी बैलेंस चेक करने की सुविधा देती है। इसमें मिस कॉल देने पर आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा जिसमें आपके Bank बैलेंस इंफॉर्मेशन Details आएगी।

11. Canara Bank Balance कैसे चेक करें (Missed Call number)

यदि आप कनाडा Bank एक कस्टमर है तो मिस कॉल की मदद से Bank बैलेंस चेक कर सकते हैं. आपको Bank बैलेंस इंफॉर्मेशन SMS के द्वारा मिलेगा।

  • Canara Bank Missed Call Number Balance Check: 09015483483

12. #Yes Bank Balance Check कैसे करें Missed Call number

यह Yes Bank में खाता है तो नीचे दिए गए नंबर पर मिस कॉल देकर Bank Account Balance Details पता कर सकते हैं

13. #Union Bank of India Balance Check कैसे करते हैं Missed Call number[Enquiry]

यह Union Bank of India भी Balance Check करने की सर्विस देती है। Union Bank of India का Account Balance चेक करने के लिए आसानी से मिस कॉल देकर देख सकते हैं

14. #Central Bank of India Account Balance Check कैसे करें Missed Call Number

यह Central Bank of India Account Balance Check करने के लिए मिस कॉल दे: 09222250000

15. #Corporate Bank Balance Check कैसे करें [Missed Call number]

Corporate Bank Account का Balance Check करने के लिए निचे Number पर Miss Call दे सकते हैं-

16. #UCO Bank Balance Check कैसे करें [मिस कॉल नंबर Enquiry]

Uco Bank Balance जानने के लिए Miss Call दें-

17. #Dena Bank Account Balance कैसे Check करें[Missed Call Number]

यदि आपका मोबाइल नंबर Dena Bank Account से जुड़ा हुआ नहीं है तो अपने ब्रांच में जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवा लीजिए उसके बाद मिस कॉल देकर अपना Bank Account बैलेंस जान सकते हैं।

  • Dena Bank Balance Enquiry(Check) Toll-Free Number: 09289356677
  • Your Dena Bank Balance Check (Miss Call number): 09278656677

18. #Indian Bank Balance Check कैसे करें [Missed Call number Enquiry]

09289592895

19. #Karnataka Bank Balance Check कैसे करें [Missed Call number]

यदि आपका कर्नाटका Bank में खाता खुलवाया है और अपना Bank खाता का बैलेंस की जानकारी पता करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर मिस कॉल करें चेक कर सकते हैं.

  • Check Balance Of Karnataka Bank Account Missed Call number: 1800 425 1445

20. #Syndicate Bank Balance कैसे Check करें [Missed Call number]

अपना सिंडिकेट Bank Account का बैलेंस जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर मिस कॉल देकर Syndicate Bank Account का Balance Check कर सकते हैं।

  • Syndicate Bank Account Balance Check Number: 09664552255

21. #Oriental Bank of Commerce का Balance कैसे करें Miss Call Number

Oriental Bank Of Commerce बैंक में Account खुलवाया हैं, तो आपके लिए खुशखबरी इसमें भी Dial Number Miss Call देकर Bank Balance Information देख सकते हैं. इसके लिए निचे दिए Number पर Miss Call देकर Bank Balance देख सकते हैं-

  • Oriental Bank Of Commerce Balance Check Miss Call Number-  sms लिखे और भेजें- “STMA<Space>Account Number और Send it to 09915622622

22. #State Bank of Bikaner and Jaipur Balance Check कैसे करें

यदि आपका Bank खाता State Bank of Bikaner and Jaipur में है, तो नीचे दिए गए नंबर पर मिस कॉल देकर अपने Bank Account बैलेंस इनफार्मेशन पता कर सकते हैं। इससे पहले आपका मोबाइल नंबर Bank खाते से रजिस्टर्ड होना जरूरी है।

Mobile से Bank Balance कैसे Check करें

अगर आप Miss Call देकर bank Balance की Details देखने में Problem आ रही हैं। तो Apps की मदद से भी Bank balance चेक कर सकते हैं. इसकी जानकारी हमने भी दिया हैं। PhonePe और Google Tez Apps से अपना Bank balance Check कर सकते हैं। इस app से Balance देखने के लिए आपके पास ATM Card(Debit/Credit Card) होना चाहिए।

PhonePe App से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे

PhonePe Apps पर ID बनाने के बाद App को खोले. उसमे निचे Bank Balance का ऑप्शन मिलेगा

उस पर click करके Balance देख सकते हैं। यहाँ क्लिक करके पूरा डिटेल्स में जाने-> PhonePe Account कैसे बनाये? 2 मिनट में

इस प्रकार ऊपर बताए गए सभी बैंकों के Account Balance Check करने के Missed Call Number दिए गए हैं। जिसकी मदद से आप अपना खाता का बैलेंस चेक कर सकते हैं। अपना Bank में पैसे चेक करने से पहले मोबाइल नंबर Account से जुड़ा होना जरूरी है, जिन्हें mobile number registered/Update करवाना कहते हैं। मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाने के बाद आप अपना Bank Account Balance information details में Check कर सकते हैं।

अगर आपको किसी अन्य Bank Account का बैलेंस चेक करना हो तो नीचे कमेंट करके उस Bank का नाम डाल दीजिए। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी या किसी प्रकार की प्रॉब्लम आती है तो हमें नीचे कमेंट करके सवाल पूछे और लाइक एंड शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद।

21 thoughts on “Bank Account Balance चेक कैसे करें [बैंक खाता Missed Call Numbers]”

    • आपको bank खाता से जुड़े register Mobile Number से 8468001111 पर कॉल करना हैं. आपके पास SMS के द्वारा balance information मिल जाएगी.

      Reply

Leave a Comment