PM(प्रधानमंत्री) बिज़नेस लोन in हिन्दी [मुद्रा लोन योजना] 2024

PM Pradhan Mantri business loan mudra yojana hindi
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM(Pradhan Mantri) business loan in Hindi. कैसे हो दोस्तों! क्या आप PM(Pradhan Mantri) business loan के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हो तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो. क्योंकि इस article में हम आपको PM(Pradhan Mantri) business loan क्या होता है?

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन के लाभ, प्रधानमंत्री(PM) business loan के लिए दस्तावेज कौन कौन से होते हैं, प्रधानमंत्री Business loan कैसे ले/मिलता हैं (मुद्रा लोन आवेदन कैसे करें) इन सब की पूरी जानकारी देंगे.

और अगर आप PM(Pradhan Mantri) business loan की पूरी जानकारी लेना चाहते हो तो इस Article को पूरा ध्यान से पढ़े-

PM(Pradhan Mantri) business loan in Hindi (PM बिज़नेस लोन क्या होता है)

अगर आप एक छोटे मोटे Business man/Business woman हो या फिर आप एक छोटा सा micro business खोलना चाहते हो तो PM(Pradhan Mantri) business loan की मदद से आपको भारतीय सरकार 10lakh से अधिक loan दे सकती है. अगर हम भारतीय सरकार के loan की बात करें तो हमें कई तरह के loan सरकार से मिलते हैं लेकिन आज हम जिस Loan के बारे में जानेंगे वह है Pradhan Mantri Mudra Yojana जिसको हम PMMY scheme से भी जानते हैं

यह वह प्रधान मंत्री मुद्र योजना है जिससे हम business loan भी आसानी से ले सकते हैं| यह योजना 2015-2016 के बजट में हमारे Financial Minister, अरुण जेटली ने पेश की थी और 8 April 2016 को यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने launch की थी. इस योजना का सीधा एक ही मकसद था की जितने भी लोग अपना खुद का business खोलना चाहते हैं लेकिन आपके पास इतने पैसे नहीं है और आप कम ब्याज में Loan लेना चाहते हो तो वह प्रधानमंत्री मुद्र योजना कि मदद से ले सकते हो और एक अच्छा सा खुद का business खोल खोल सकते हो.

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन के लाभ: (PM Business Loan)

अगर आप प्रधानमंत्री बिजनेस लोन यानी प्रधानमंत्री मुद्र योजना के लोन को लेते हो तो इसमें आपको कई तरह के लाभ देखने को मिलेंगे जैसे की

  • आपको सिर्फ 1% का ही interest यानी ब्याज देना पड़ेगा जिससे आप साफ अंदाजा लगा सकते हो कि यह बिजनेस लोन कितना बढ़िया बिजनेस लोन है
  • इस लोन की सुविधा आपको हर एक भारतीय private या फिर government bank में देखने को मिलेगी
  • यह बैंक कई तरह के हो सकते हैं जैसे कि Scheduled Commercial Banks (Public / Private Banks) हो या फिर Regional Rural Banks (RRBs) हो या फिर Scheduled Urban Co-operative Banks हो या फिर कोई भी State Co-operative Banks या Micro Financial Institutions हो सकते हैं
  • इस स्कीम के अंतर्गत आपको 27 Public Sector Banks के साथ साथ 17 Private Sector Banks, 27 Regional Rural Banks और 25 Micro Finance Institutions बैंक मिलेंगे जो कि आपको आसानी से Loan देंगे
  • Loan देने से पहले वह आपकी पूरी detail check करेंगे और आप इस लोन के लिए eligible होंगे तो आपको आसानी से लोन प्राप्त हो जाएगा

Types of Loan under Pradhan Mantri Business loan (Pradhan Mantri Mudra Yojana)

प्रधान मंत्री मुद्र योजना के अंतर्गत आपको तीन प्रकार के Loan मिलते हैं और यह मैं आपको इसलिए बता रहा हूं कि आपको प्रधानमंत्री मुद्र योजना की पूरी जानकारी मिल सके.

तो चलिए दोस्तों अब इन (3 types of loan) तीन प्रकार के लोन को जान लेते हैं जो हमें भारतीय सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Business loan) के अंतर्गत देती है.

1) Shishu Scheme
अगर आप अपने बच्चों(children) को पढ़ाना चाहते हो और अच्छी जगह पर पहुंचाना चाहते हो लेकिन आपके पास इतने पैसे नहीं हैं जिससे कि आप अपने बच्चे(children) का पालन पोषण करके अच्छे से पढ़ा सको
इसीलिए भारतीय सरकार आपको इस योजना ( Shishu Scheme) के अंतर्गत 50000 रुपए का Loan दे सकती है.

2) Kishor Scheme
किशोर स्कीम के अंतर्गत आपको भारतीय सरकार 5 लाख तक का loan दे सकती है जिससे कि आप आसानी से अपना कोई नया business शुरू कर सकते हो.

3) Tarun Scheme
अगर आप Tarun Scheme का लाभ लेना चाहते हो तो भारतीय सरकार आपको 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख तक का लोन दे सकती है जिसकी मदद से आप आसानी से कोई business start कर सकते हो वह भी कम ब्याज में.

प्रधानमंत्री(PM) Business Loan के लिए दस्तावेज (हिंदी में)

अगर आप प्रधानमंत्री(PM) business loan के लिए apply करना चाहते हो और इस लोन के लिए eligible होना चाहते हो तो आपके दस्तावेज बहुत ही अहम role अदा करते हैं.

इसीलिए अब हम आपको प्रधानमंत्री(PM) Business loan के दस्तावेज के बारे में बतायेगे और बतायेगे कि वह कौन कौन से ऐसे दस्तावेज है जो कि आपके पास होने चाहिए इस लोन को apply करने के लिए-

  • आपके पास खुद का Aadhaar Card, Pan Card, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड या फिर अगर आपके पास कोई Passport है तो वह होना चाहिए.
  • दूसरे नंबर पर आपके पास जहां आप रहते हो तो उसका certificate भी होना चाहिए यानी आपके शहर का नाम या फिर गांव का नाम या फिर state subject होना चाहिए.
  • तीसरे नंबर पर आपके पास अभी के खींचे हुए Photographs होने चाहिए.
  • अगर आप कोई भी machine वगैरह का business खोलना चाहते हो तो उसके लिए आपके पास मशीन के कागजात होने चाहिए जहां से आपने मशीन खरीदी है.
  • जहां से आप business का कोई भी सामान खरीदना चाहते हो तो उस बंदे का Aadhar Card, Pan Card या फिर वोटर आईडी कार्ड जरूर होना चाहिए
  • अगर आपके पास कोई भी category यानी SC, ST वगैरह का certificate है तो वह भी चलेगा

यह सब बहुत ही important दस्तावेज है जोकि अगर आप इस लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हो तो यह दस्तावेज हम role अदा करेंगे.

PM(Pradhan Mantri) Business Loan देने वाली Bank व संस्थाएं

  • 17 Private Bank से
  • 4 co-operative(सहकारी) Bank से
  • 27 पब्लिक बैंक से
  • 31 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको से
  • 36 Microfinance institutions(माइक्रोफाइनेंस संस्थाओ) से
  • 25 गैर बैंकिंग वितीय संस्थान से

SBI Bank खाता कैसे खोले? Online Open SBI Account हिंदी)

अपना Bank खाता बैलेंस कैसे चेक करें?

प्रधानमंत्री Business loan कैसे ले/मिलता हैं (मुद्रा लोन आवेदन कैसे करें)

प्रधानमंत्री बिजनेस लोन या फिर प्रधानमंत्री मुद्र योजना के लिए apply करने से पहले आपको यह decide करना है कि आपको किस चीज का business शुरू करना है.

  • आप कई तरह के business start कर सकते हो जैसे कि फल और सब्जी की दुकान खोल सकते हो, कपड़ों की दुकान खोल सकते हो, कोई computer course खोल सकते हो या फिर पोल्ट्री फॉर्म, Dairy वगैरा-वगैरा
  • Business सोचने के बाद अब आपको जो मैंने ऊपर दस्तावेज आपको बताए थे उन सब कागजात को ready करना है
  • उसके बाद आपको किसी भी bank में जा कर संपर्क करना होगा कि वह मुद्रा योजना लोगों को देते हैं या नहीं
  • यह facility आपको हर बैंक में मिलेगी लेकिन फिर भी एक अदा कोई ऐसा बैंक होगा जिसमें यह facility आप को नहीं मिलेगी
  • उसके बाद आपको loan application form fill करना होगा और मुद्रा लोन की किसी एक स्कीम को choose करना होगा
  • जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया था कि आपको मुद्र लोन के अंतर्गत 3 schemes देखने को मिलेंगे शिशु स्कीम, किशोर स्कीम और तरुण स्कीम
  • इसमें जिस तरह का लोन आपको चाहिए होगा वह स्कीम आपको choose करनी है
  • मान लीजिए कि आपको business शुरू करने के लिए 5 लाख की जरूरत है तो आपको किशोर स्कीम को choose करना है
  • Scheme fill करने के बाद अब आपको वे application form बैंक वालों को submit करना है
  • उसके बाद सारा काम भारतीय सरकार करेगी और अगर आपकी subsidy sanction हो जाएगी तो वह पैसा सीधा आपके bank account में आएगा.

Pradhan Mantri Business Loan देने वाली बैंक की जानकारी

  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
  • बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • Bajaj Finserv (बजाज फिनसर्व)
  • Central Bank of India
  • IDBI Bank
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • सारस्वत बैंक
  • UCO Bank
  • Syndicate Bank
  • आंध्र बैंक
  • Vijaya Bank
  • Overseas Bank (ओवरसीज बैंक)
  • SIDBI Bank
  • Union Bank
  • पंजाब एंड सिंध बैंक

मुद्रा लोन योजना का फॉर्म डाउनलोड करें

प्रधानमंत्री(PM) मुद्रा लोन योजना Helpline और शिकायत नंबर

मुद्रा लोन योजना website:- https://www.mudra.org.in

Email Address:- [email protected]

Toll-Free Number:- 1800 180 1111 or 1800 11 0001


आखिरी शब्द- [PM Business Loan in Hindi]

तो दोस्तों इस article में मैंने आपको बताया कि PM(Pradhan Mantri) business loan in Hindi. PM Business Loan क्या होता है, प्रधानमंत्री बिजनेस लोन के लाभ, प्रधानमंत्री(PM) business loan के लिए दस्तावेज कौन कौन से होते हैं, प्रधानमंत्री Business loan कैसे ले/मिलता हैं (मुद्रा लोन आवेदन कैसे करें).

अगर आपके मन में कोई भी सुझाव या फिर प्रश्न है तो आप वह अपना सुझाव और प्रश्न नीचे comment section में बता और पूछ सकते हैं

Leave a Comment