Aadhar Card Loan Kaise Le/Prapat kare Details in Hindi? आज के समय में लोन हर सबको जरूरत होती है। बहुत से लोगों को तलाश होती है कि Personal loan कैसे लेते हैं? home loan कैसे पाये? business loan कैसे ले? दुकान के लिए लोन कैसे प्राप्त करे?
लेकिन आज हम यहां पर्सनल लोन (personal loan) कैसे ले? loan हर सबको चाहिए होती है. कभी-कभी बिजनेस स्टार्ट करने के लिए, कभी Business को बढ़ाने के लिए, या Personal उपयोग के लिए पैसों की जरूरत होती है. ऐसे स्थति में हमें पैसो की जरूरत होती हैं. आज हम एक Apps के बारे में जानकारी बताने जा रहे हैं। जो कुछ मिनटों में Online घर बैठे Loan प्राप्त कर सकते हैं।
उसके लिए हमारे पास Aadhar Card का होना जरुरी है. जिन्हें Online Apply करके loan प्राप्त कर सकते हैं. हम घर बैठे ऑनलाइन Mobile फोन से आधार कार्ड से Loan ले सकते हैं।
आधार कार्ड से लोन सिर्फ 3 minute में ले सकते हैं। उस App का name हैं- indiabulls Dhani App. जो Android Or iOs User दोनों के लिए Available हैं।
जिस प्रकार हर चीज आजकल Online होने लगा हैं। उसी प्रकार Indiabulls Dhani एक कंपनी का बनाया हुआ App हैं। जो india में बहुत popular हैं। जो Online Internet पर Aadhar Card Apply करके Loan लिया जा सकता हैं।
Aadhar Card से Loan लेने के लिए क्या-क्या चाहिए? (Requirement Details Hindi)
अपने मोबाइल फ़ोन से ही हम आधार कार्ड द्वारा Loan Pass कर सकते हैं। उसके लिए क्या-क्या चाहिए और Loan Pass करने के लिए क्या-क्या जरुरी हैं। आपको कही जाने की जरूरत नहीं हैं।
- Aadhar Card (आधार कार्ड)
- PAN Card
- Mobile Number
- Email ID
Loan लेने के लिए योग्यता [Condition For Loan]
- लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
- व्यक्ति द्वारा अन्य बैंक से Loan लिया हुआ नहीं होना चाहिए।
- Bank Account, Aadhar Card, PAN card का होना जरुरी हैं।
- व्यक्ति Loan चुकाने योग्य सक्षम होना चाहिए।
- Loan लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होना चाहिए।
यह भी पढ़े:-
- Mobile Number से आधार कार्ड कैसे निकाले/ डाउनलोड करें?
- मोबाइल से अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
- PAN Card को आधार कार्ड से Link कैसे करें?
Aadhar Card से Loan कैसे लेते हैं? Details in Hindi
How to get Loan with Aadhar Card in Hindi. आपके पास Aadhar Card, Pan Card और Bank Account होगा. अब बात आती हैं. indiabulls Dhani Apps से Loan कैसे लेते हैं. Step By Step हिंदी में पूरी जानकारी यहाँ सीखेंगे.
indiabulls App को सिर्फ यहाँ निचे से ही Download करें. ताकि आप Fraud App से सुरक्षित हो. वैसे भी Indiabulls App बिलकुल Trusted Apps हैं. आप चाहे निचे Video भी देख सकते हैं.
1.सबसे पहले निचे indiabulls App को अपने फ़ोन में Download कर लीजिये. (डाउनलोड पर क्लिक करने पर प्ले-स्टोर खुलेगा वहां से इनस्टॉल कर लीजिये)
2. Download करने के बाद Dhani App को ओपन करें. और Mobile Number डालकर Login / Sign Up का बटन दबा दीजिये.

3. इसके बाद आपके नंबर पर एक SMS आएगा. जिसमे Code आयेगे. जो Verify करना होगा.
Note:- वहीँ Mobile Number डाले जो Aadhar Card से जुड़ा हुआ होगा. अथार्त लिंकिंग किया हुआ होना चाहिए. अन्यथा लोन नही मिलेगा.
4. Number verify करने के बाद आपका Dhani App पर अकाउंट बन जायेगा. फिर एक न्या पेज खुलेगा.
5. जिसमे लोन(Loan) के प्रकार के नाम दिखाई देंगे. जैसे:-
- Personal Loan
- Car Loan
- Travel Loan
- Medical Loan
- Two Wheeler Loan
6. आपको जो भी Loan चाहिए. उस विकल्प(Options) पर क्लिक कर सकते हैं. अभी हम यहाँ उठाहरण के लिए Personal Loan कैसे Apply करते हैं. उसके बारे में सिखा रहे हैं. तो Personal Loan पर क्लिक कर देना होगा.
7. Personal Loan पर क्लिक करते ही एक फॉर्म खुलेगा. जिसमे कुछ इनफार्मेशन डालना होगा.
जैसे- आपको कितने रूपए का लोन चाहिए, कितने महीने के लिए चाहिए, आप क्या करते है आदि. और सबसे खाशियत यह हैं कि Dhani App Company से मिनिमम 1000 रु. से लेकर 15,00,000 रु. तक का लोन ले सकते हैं.

8. सभी जानकारी(Details) भरने के बाद Next बटन को दबा दीजिये.
9. फिर से एक फॉर्म खुलेगा. जिसमे अपना First name(नाम), लास्ट नाम, Monthly Income(महीने की कमाई), Email ID(ईमेल आईडी), Pin Code, PAN कार्ड और आधार कार्ड नंबर भर दीजिये.

10. सभी डिटेल्स(Details) भरने के पश्चात Submit का बटन पर क्लिक कर दीजिये. जैसे ही आप Submit का बटन पर क्लिक करोगे. आपको Submission Successful लिखा हुआ आ जायेगा.

अब indiabulls Dhani कंपनी द्वारा आपके भरे गये Details की जानकारी चेक करेंगी. अगर आप लोन प्राप्त करने के लिए पात्र होगे. तो आपकी मांगी गयी Loan धन राशी आपके Account में ट्रान्सफर कर दी जाएगी.
dhani ऐप से लोन कैसे मिलेगा? इसके लिए पूरा विडीओ देखें-
यदि आपको Dhani app से लोन ले नहीं पा रहे हैं। या आपको समझ में नहीं आ रहा हैं। तो नीचे विडीओ देखकर लोन लेने की पूरी प्रक्रिया देख सकते हैं। कि किस प्रकार अपने मोबाइल फ़ोन से उधार लोन यानी पर्सनल लोन ले सकते हैं।
यहाँ आपको live स्क्रीन पर विडीओ के माध्यम से dhani ऐप से लोन लेने का तरीक़ा सिखाया गया हैं। आइए देखें-
Online घर बैठे Mobile Phone से आधार कार्ड से Loan कैसे ले या लेते हैं? इसकी जानकारी आपको कैसी लगी. हम आपको कहना चाहेंगे कि आधार कार्ड से लोन तभी ले जब आपको वास्तविक रूप में लोन की आवश्यकता हो। क्योंकि यहां पर आधार कार्ड से लोन लेने की जानकारी केवल जानकारी युक्त है।
इसीलिए अपने ही रिस्क पर लोन उठाएं. और इसमें ब्याज भी कुछ अलग-अलग हो सकती है. यहां पर आधार कार्ड से लोन लेने की जानकारी के बारे में ही बताया गया है। इसलिए सावधानी पूर्वक लोन ले. अन्यथा असुविधा और नुकसान भी हो सकती है.
यह loan समय और ब्याज पर निर्भर करती है. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी . या किसी भी प्रकार की परेशानी या सवाल हो. तो हमें नीचे कमेंट के सवाल पूछ सकते हैं. हम आपको जरूर जवाब देंगे। और अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर करें. Thank you
Sir tumne ye nahi bataya ki lone kitney yer tak chukana hota hai.
Pleeg bataye 1sal 3sal ya 6 sal hame batay ki kitney sal tak chukanq chaye
यह आप कितने साल में चूका सकते हैं. यह आप पर ही depend करता हैं. जितना आसान हो उतना समय लेना सही रहेगा. लेकिन interest rate का ध्यान रखना होगा. जितना years के लिए आप लोन ले रहे हो. उतना ज्यादा ब्याज लगेगा. इसलिए जितना कम हो सके और क़िस्त चुकाने के लिए हो सके. उतना का लोन लेना चाहिए.
आधार कार्ड से लोन लेना आजकल सच में Easy हो गया है शेयर करने के लिए आपका धन्यवाद
आपका बहुत धन्यवाद. ऐसे ही हमसे जुड़े रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा जानकारी हिंदी में share करने की कोशिश करेंगे. और दोस्तों को share भी करें
sir apne adhar card loan yojna ke bare me puri jankari di hai iske liye apka dhnywad aur aapki is janakri me puri trh se santusth hu. mujhe yh janakari padh kar achha lga. mujhe puri janakari yahan pr mil gai hai thank you much sir,
Welcome Rahul Ji. keep Visit Our Blog.
thanks bhai apki best jankari dene ke liye
Bahut hi Badiya Jankari Share ki hai apne. Thanks for Sharing