Google Pay Se Mobile Recharge Kaise Kare. How to Mobile Recharge With Google Pay App in Hindi. अगर आप Mobile Sim Recharge करने की सोच रहे हैं. तो आप सही जगह पर आये हो. Google Pay के बारे में तो सुना होगा. Google Pay(Tez) Mobile के लिए Apps हैं. जिससे हम bank से bank पैसे Transfer कर सकते हैं. साथ-साथ Mobile recharge, Bill Payment, DTH(TV), Landline, Electricity, Broadband, Gas, Water, Insurance, Postpaid Mobile जैसे Payment कर सकते हैं.
Airtel, Jio, Idea, Vodafone, BSNL and All other sim operator में Google Pay से Recharge कर सकते हैं. 3 Monthly Packs, 399, 448, 446, 222, 333, 444, 449 जैसे Plans वाला recharge किये जा सकते हैं. Free Unlimited Calling रिचार्ज करवा सकते हैं. चलिए देखते हैं- Google Pay App से Mobile recharge कैसे करते हैं? हिंदी में स्टेप बाई स्टेप-
Google Pay से Mobile Recharge कैसे करें
1.अपने Mobile Number पर रिचार्ज करने के लिए Google Pay App को खोले.
Note:- अगर आपने Google Pay App install नहीं किया हैं. और अकाउंट नहीं बनाया हैं. तो यह पढ़े- Google Pay Account कैसे बनायें?
2. फिर Google Pay App को खोलने के बाद New बटन पर क्लिक करें.
3. recharge करने के लिए Mobile Recharge वाला ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. फिर वहां Mobile Number डालें. जिस पर रिचार्ज करना चाहते हैं.
5. निचे बटन पर क्लिक और नेक्स्ट(Next) जाना हैं. Continue बटन पर क्लिक करना हैं.
6. फिर SIM recharge के सभी plans details के दिखाई देंगे. जो प्लान अच्छा लगे. वो सेलेक्ट कर दीजिये.
7. उसके बाद Proceed to pay पर क्लिक कर दीजिये.
आपका Mobile Recharge Successful हो जायेगा. और आपके number पर recharge हो जायेगा. और इस App से recharge करने पर Cashback Offer भी मिल सकते है. 10 रु. से 100 रु. या इससे ज्यादा मिल जाते है.
Google Pay से Mobile recharge कैसे करें? इसके बारे में आपको समझ में आ गयी होगी. इस प्रकार आप अपने मोबाइल फोन से घर बैठे prepaid & Postpaid दोनों recharge कर सकते हैं.
इस प्रकार Google Pay से आसानी से Mobile Recharge कर सकते हैं. Google Pay से Recharge करने के लिए बस ATM Card का होना जरुरी हैं. और आपका Mobile Number अपने bank Account से Linking(जुड़ा हुआ) होना जरुरी हैं. इससे आपके मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट आटोमेटिक जुड़ जाता हैं. और रिचार्ज, बिल पेमेंट, बैंक से बैंक पैसे भी transfer कर सकते हैं.
यह भी पढ़े-
- Free Recharge कैसे कमाए [100% Free Balance पायें]
- PhonePe से Recharge कैसे करें[Airtel, Jio, Idea, Vodafone All SIM]
- Mobile Recharge करने का तरीका [Airtel-Jio-idea-Vodafone All SIM Operator]
- Mobile Recharge करने वाला Apps Download करें
Google pay से सभी प्रकार के रिचार्ज Jio, Airtel, Idea, Vodafone, BSNL And Other पर कर सकते है. अगर आपको Recharge करने में किसी भी प्रकार की Problem आती हैं, तो निचे Comment करके सवाल जरुर पूछें. और दोस्तों को Share करना ना भूले. Thank You.
Recharge कैसे करें? अन्य जानकारी हिंदी में
- Mobile Recharge करना है? कैसे करें 2 Minute में
- Bank Account से Mobile Recharge कैसे करें ATM Card हिंदी
- Free Recharge Trick in हिंदी Jio, Airtel, Idea, Vodafone, All SIM
- Jio 399Rs का Recharge कैसे करें? How Jio 399Rs Recharge in Hindi
- Paise Transfer करने वाला Apps (Mobile App से Bank में पैसे कैसे भेजे)
Port huye mobile number pr recharge krte hai toh check and enter account detail kyon likha aata hai
आप हमें स्क्रीनशॉट के साथ डिटेल्स में कमेंट कर सकते हो। ताकि हम better तरीके से प्रॉब्लम को समझ सकें और समझा सकें। हो सकता हैं, आपका GPay Account Logout हो गया हो। या फिर आपने रिचार्ज करने के लिए मोबाइल नंबर या Amount गलत डाला हो। Thank You.
Accounting errors aa rha h and payment declined aa rha h and try another bank account or call your bank
आपने कही न कही गलती कर दी होगी. कृपया ध्यान दे! कभी-कभी नेटवर्क प्रॉब्लम हो सकता हैं. या बैंक का सर्वर डाउन हो सकता हैं. कृपया कुछ समय बाद कोशिश करें.