Creating Website in Hindi [Free वेबसाइट कैसे बनाये]

creating website in hindi Blogger Blog
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Creating Website in Hindi? Free Blogger & WordPress पर वेबसाइट कैसे बनाये? How To Make Website on WordPress & Blogger in Hindi.

आज हम इस topic पर बात करेंगे. इन्टरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट दिखाई देती है. Hindi, English, Urdu, Punjabi, and other Language में वेबसाइट बनाई जाती है.

अगर आप भी internet पर वेबसाइट बनाना चाहते है. या किसी developer की मदद से वेबसाइट बनवाना चाहते है. तो रुक जाईये.

यहाँ पर आप बिलकुल फ्री वेबसाइट बना सकते है. वेबसाइट कैसे बनाये? [Creating Website in Hindi] के बारे में स्टेप्स बतायेंगे.

अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर इन्टरनेट से पैसे कमा सकते है. जिन्हें ऑनलाइन इन्टरनेट Bussiness कहते है. वेबसाइट को ब्लॉग भी कह सकते है.

अगर आप भी वेबसाइट बनाना चाहते है, तो ध्यान से पढ़िए, इसके बाद ही वेबसाइट बनाये

How Creating a Website in Hindi? Google पर New वेबसाइट बनाने से क्या फायदा है? इसके बहुत फायदे है.

मान लीजिये, आप Cooking बनाने में बहुत interest रखते है. या Shopping Product Sell करने में interest है. तो उसके लिए वेबसाइट बना सकते है. और Products भी Sell कर सकते है. साथ में Google Advertising से भी पैसे कमा सकते है. आपके पास Earning दोनों तरफ से होगी. Online Business Start भी कर सकते हैं.

सीधे-सीधे भाषा में बात करें, तो वेबसाइट का मतलब है, अपनी information और knowledge, Product या आवाज लोगो तक पहुचाना.

अपनी खुद की NEW Creating Website कैसे बनाये? उसके लिए क्या-क्या चाहिए?

अपने खुद के लिए वेबसाइट बनाने के लिए निम्न चीजो का होना जरुरी है-

  1. Gmail ID [Email Account कैसे बनाये?]
  2. Domain Name [How to Buy Domain Name ]
  3. Laptop/Computer/Mobile [Recommended Laptop]
  4. Internet
  5. Basic Computer Knowledge

Website किस-किस पर बनायीं जाती है [Which Best Platform To Create Website]

इन्टरनेट पर कई तरीके से वेबसाइट बनायीं जाती है. वेबसाइट किस-किस पर बनायीं जाती है. इसके बारे में Information निचे दी गयी है. जिन पर वेबसाइट बनाई जाती है. जो Free or Paid दोनों प्रकार के होते  है.

  1. Blogger
  2. WordPress.org & WordPress.com
  3. Wix
  4. Tumblr
  5. Weebly
  6. Other

आज हम बात करेंगे, Blogger Par Blog Kaise Banaye? जो Google द्वारा बनाया गया है.

Creating Website in Hindi On Blogger [ब्लॉगर पर वेबसाइट कैसे बनाये?]

Today, We share About Creating Website On Blogger in Hindi. आज हम आपको Free वेबसाइट कैसे बनाये? इसके बार में information बतायेंगे. ताकि आप भी इन्टरनेट पर अपना Personal Blog बना सके. चलिए जानते है

सबसे पहले अपने Computer/Laptop में Blogger.com नाम से इन्टरनेट पर search करे

Create Your Blog” बटन दिखाई देगा. उस पर क्लिक कीजिये

creating website in Hindi Blogger

इसके बाद, अगला पेज Gmail Account Login का खुलेगा, वहां अपना Gmail ID or Password डालकर login कीजिये.

अगर आपने अभी तक Gmail/email ID नहीं बनाई है, तो यह पढ़िए-Gmail ID कैसे बनाये [Create New Email ID Account in Hindi]

Gmail id login करने के बाद “Create New Blog” पर क्लिक कीजिये. [अगर Create New Blog दिखाई नही दे रहा है, तो इसे रहने दीजिये]

Creating Website in Hindi on Blogger Blog

 Website का Title, Address, डालिए

Title में website का नाम डालना है. जैसे- Howhindi, Mytips, Shoutmelaud या अन्य कोई भी)

Address में अपनी website की एड्रेस डालनी है. अगर आपने domain ले रखी है, तो अभी के लिए कुछ भी address से बना लीजिये. क्योकि जो Domain Name ख़रीदा था, उसको बाद में Configuration किया जा सकता है.

last में “Create Blog” बटन पर क्लिक कर दीजिये.

Address:- ऊपर image में दिखाए अनुसार “This Blog Address is Available” लिखा आने पर ही “Create blog” पर क्लिक कर पाएंगे

यह हो गया आपका Creating New Website in Hindi. website कैसे बनाये? इस सभी simple steps सिखाया है.

Website की अन्य जानकारी:-

अगर आपको Create Website बनाने में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम या सवाल हो. तो निचे कमेंट करके सवाल जरुर पूछे.

और social मीडिया पर share करना नही भूले. अगर आपको हमारी website पसंद है, तो कमेंट करके बताएं, तभी हम आगे एक से बढ़कर एक website से सम्बंधित जानकारी बतायेंगे.

34 thoughts on “Creating Website in Hindi [Free वेबसाइट कैसे बनाये]”

  1. Sir, address kuch b dalo to not available bta rha hai. To kuch bikl different name dalna pdega ya kuch aur?

    Reply
    • Address में ऐसा नाम लिखना होगा जो अब तक किसी ने ना लिया हो. अगर आप अलग अलग नाम से ट्राई करते हैं तो कोई ना कोई नाम तो अवेलेबल मिल ही जाएगा. आप अलग अलग नाम से ट्राई कीजिए. अवेलेबल मिलते ही Create Blog बटन दबाये.

      Reply
  2. Sir youtube main jo bhi video dalta hoon to his name ka video hota hai us name se search karne par woh video nahi aata hai please sir koi solutions batayen

    Reply
  3. Hello Sir, I read every single post. Your post is very much helpful. Thank you, I want to thank you for posting this type of post on your website.

    Reply
  4. apane upar me ho Kuch bataya o sab achhese samjaya lekin Sir Maine web development our designs ke bare me padha o kaise karte hai o bataiye sir please

    Reply

Leave a Comment