Dhani App से Loan कैसे ले / लेते हैं Apply Online (15 लाख तक)

Dhani App se loan kaise le online apply hindi
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dhani App से Loan कैसे ले? How to Apply Online For Loan From Dhani App by Aadhar Card in Hindi? आजकल के समय में Online Shopping करना, Online Recharge करना, Online Ticket, Movie सब कुछ Online घर बैठे होने लगा हैं. उसी प्रकार Indiabulls Dhani App कम्पनी ने आधार से Personal Loan, Car Loan, Bike(two-wheeler Loan), medical Loan, जैसे लोन भी Online मिलने लगे हैं.

indiabulls Dhani App से Aadhar Card से Loan 1000 रुपये से लेकर 1,500,000(15 Lakhs) रुपये तक ले सकते हैं. आम तोर पर बहुत से लोगो को पैसो की जरूरत नहीं हो पाती हैं.

India में Internet के बढ़ते टेक्नोलॉजी के कारण पैसो का लेन-देन सब कुछ Online कर दिया. इसके साथ-साथ Loan की भी सुविधा Aadhar Card और PAN Card से होने लगा हैं.

बहुत से Company ने Online Aadhar Card से लोन देने की सुविधा कर दी हैं.

जैसे:- Indiabulls Dhani, Home credit, Indian money, Loan adda, Money Tap, kreditbee Apps तथा अन्य. जिनसे घर बैठे Aadhar Card से instant loan ले सकते हो.

Dhani App se loan kaise le online apply hindi

हमने पिछले पोस्ट में बताया था. aadhar Card से Loan कैसे ले? यहाँ पर एक बार फिर से Dhani Loan के बारे में पूरा विस्तार से बताने जा रहे हैं. हम indiabulls Dhani से Loan interest(ब्याज), Loan, Documents, EMI(क़िस्त) के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में बतायेगे. ताकि आपको सभी Doubt Clear हो . और उनसे परेशानी और सावधानी के बारे में भी बतायेंगे.

indiabulls Dhani App Loan Details in Hindi (15 lakh तक)

यह indiabulls Dhani एक बहुत पुरानी company हैं. जो सन 1999 में शुरू हुए थी. इसके चेयरमैन और फाउंडर समीर गहलोत हैं. और फ़िलहाल इसके CEO अजीज मितल हैं.

यह india की एक सबसे बड़ी company हैं. इसका मुख्य काम Real Estate Business हैं. जो Housing Loan, Consumer Finance और Securities देने का काम करती हैं. इसका हेडक्वार्टर गुड़गांव है.

Dhani App से Online आधार कार्ड और PAN Card से Loan प्राप्त कर सकते हैं. जो Dhani कम्पनी Customer का Aadhar Card से Bank का Statement और Cibil स्कोर चेक करती हैं. अगर cibil Score अच्छा रहा तो जरुर लोन मिल जाता हैं.

Internet का उपयोग बढ़ता जा रहा हैं. इसलिए कम्पनी वाले ने फैसला लेके एक Dhani App लांच किया. क्योकि dhani company पहले से लोन देते आ रही हैं. इस आधार कार्ड से 1000 रु. से 15 लाख रु. तक दिया जा रहा हैं.

Dhani App से Loan लेने के लिए क्या-क्या चाहिए

अपने mobile से घर बैठे 15 लाख तक लोन लेने के लिए निम्न Documents की जरूरत होगी-

  • Aadhar Card (आधार कार्ड)
  • PAN Card
  • और आपका mobile number. (जो aadhar Card से जुड़ा होना चाहिए)

indiabulls Dhani से loan का interest(ब्याज) Rate कितना हैं?

indiabulls company द्वारा loan पर interest monthly/years (महीने/साल) और Amount(राशी) पर निर्भर करती हैं. फ़िलहाल Feb. 2019 में 12% से 24% तक ब्याज लग रहा हैं. यह आपकी ली गयी लोन और समय पर निर्भर करती हैं.

क़िस्त(EMI) कितनी हैं?

Dhani App से loan की क़िस्त 3-month से लेकर 24-month तक हैं. पहले 48 months के लिए देती थी. अधिक जानकारी के लिए आप indiabullsdhani.com पर visit कर सकते हैं. या आप चाहे तो Customer Care Helpline no. 18604193333 पर Call करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Dhani App से Loan कैसे ले (Online Apply in Hindi)

अब हम बात करने जा रहे हैं. आधार कार्ड द्वारा Dhani App से Loan कैसे ले? Online Apply in Hindi details. बहुत से company loan देती हैं. कुछ लोगो को dhani App लेना चाहते हैं. लेकिन किसी को Dhani से लोन लेना चाहते हैं. इसके बारे में सभी को जानकारी नही रहती हैं. चलिए शुरू करते हैं-

dhani app से लोन लेने के लिए निचे स्टेप बताये गये हैं. उनको follow करके आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं:-

सबसे पहले आपको mobile phone में ऊपर download बटन पर क्लिक करके Google Play Store से Dhani App को install करना होगा.

अगर आपको App Download करना नही आता हैं तो यह पढ़े>> App install कैसे करें?

Dhani App को इनस्टॉल करने के बाद अपना mobile number डाले. और login/Sign up का बटन दबा दीजिये.

आपके mobile number एक SMS आएगा. जिसमे Code होंगे. वो डाल दीजिये. या फिर आटोमेटिक verify हो जायेगा.

Dhani App Loan Aadhar Card se kaise le lete hai

इसके बाद आपके सामने लोन के प्रकार की list खुल जाएगी.
जैसे:- Personal Loan, Car Loan, Travel loan, Medical Loan, two-wheeler loan.

अगर आपको Personal Loan चाहिए तो personal Loan को सेलेक्ट करें.

अब इसमें information भरे. loan, month, job, salary, जो भी हैं. वो सब सही-सही भर दीजिये. फिर Next बटन दबा दीजिये.

Aadhar Card Loan requirement Dhani App se loan kaise le prapat kare

Next बटन क्लिक करने के बाद अपना First Name, Last Name, monthly income, email id, PIN Code, PAN Number, जैसे भरना होगा. जैसे स्क्रीनशॉट निचे दिखाया गया हैं:-

aadhar card loan details hindi

इस प्रकार आपके भरे गये इनफार्मेशन से Online Cibil score चेक होगी. 24 hours में आपको sms या email में जवाब मिलेगा.

अगर आप लोन लेने को agree हुए तो आपसे Bank account number और ifsc code जैसे डिटेल्स मांगेगा. जो Company वाले आपके account में पैसे ट्रान्सफर कर देगी.

यह हो गया dhani app Se Loan kaise le? online apply in hindi? इसकी जानकारी हिंदी में आपको कैसी लगी. आप घर बैठे Dhani App से Loan ले सकते हैं. इसके अलावा और भी company हैं जो लोन देती हैं. उसके बारे में भी जल्दी ही बतायेगे. Dhani से Loan अपने ही Risk पर ही लेवे. यह हमारी और team member की कोई जिम्मेदारी नही होगी.

dhani FREE helpline no. 18604193333 पर कॉल कर सकते हैं. उम्मीद हैं आपको जरुर Loan मिल जायेगा. हमने dhani App के बारे में और Loan लेने की जानकारी मात्र बताया हैं.

13 thoughts on “Dhani App से Loan कैसे ले / लेते हैं Apply Online (15 लाख तक)”

  1. आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही ज्ञानवर्धक और उपयोगी हैं। आपके द्वारा लिखे गये हर पोस्टक से हमें महत्वापूर्ण जानकारी प्राप्त। होती हैं।

    Reply
    • आपका बहुत बहुत शुक्रिया, ऐसे ही हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें, और समय समय पर न्यू जानकारी लोन या पैसे कमाने, ऐंड्रॉड, टिप्स, ट्रिक पाते रहे

      Reply

Leave a Comment