HowHindi Knowledge and Help Tutorial Hindi

  • Blog
    • Computer tricks
    • Free recharge
  • How To
  • Android Tricks
  • Internet
    • Make Money Online
    • Paytm
  • Social Media
    • WhatsApps
    • Facebook
  • Blogging
    • WordPress
    • Adsense
    • Web Hosting
    • Youtube
You are here: Home / Adsense / Google Adsense in Hindi (गूगल एडसेंस की हिंदी में जानकारी)

Google Adsense in Hindi (गूगल एडसेंस की हिंदी में जानकारी)

लेखक: Aman Kumawatश्रेणी: Adsense, Blogging, Earn Money, How To, Make Money Online, Tech News Hindi, Wordpress, Youtubeपढ़ने का समय: 9 मिनट

क्या आप Google AdSense in Hindi मैं जानना चाहते हैं. तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो.

क्योंकि इस article में हम आपको Google Adsense क्या है? (What is Google AdSense in Hindi), Google AdSense मैं खाता कैसे खोलें?

यानी how to create Google AdSense account in Hindi के साथ साथ यह भी बताएंगे कि Google AdSense se paise Kaise kamaye. (Google Adsense से पैसे कैसे कमाए)

अगर आप Google AdSense in hindi की पूरी जानकारी लेना चाहते हो. तो इस article को ध्यान से पूरा पढ़िए.

Google Adsense in hindi me jankari details

मैं आशा करता हूं कि यह article पूरा पढ़ने के बाद आपको Google AdSense के बारे में हिंदी में पूरी जानकारी मिल जाएगी.

What is Google AdSense in Hindi? | Google Adsense क्या है?

Google Adsense एक Ad Network है, जो कि Google का ही एक product है. जिसकी मदद से आप अपने blog या फिर website पर Google Ads लगा कर पैसे कमा सकते हो.

जिस भी blog या फिर website पर high-quality content के साथ साथ traffic है. तो Google AdSense की मदद से हम Google Ads लगा कर पैसे बना सकते हैं. हम जानते हैं कि इस समय आपके मन में यह question जरूर उठ रहा होगा की ऐसा करने में Google या फिर Google AdSense का क्या फायदा है?

तो दोस्तों Google जब हमारे blog या फिर website पर ads show करता है. तो जो भी earning हमें Google AdSense कि मदद से होगी. तो कुछ हिस्सा वह हमसे cut कर लेता है. और बाकी की earning हमें दे देता है.

Google AdSense एक बहुत ही trusted platform है. जिसकी मदद से हम Google के साथ अच्छे से काम कर सकते हैं.

क्या आप जानते हैं, कि Google को सबसे ज्यादा earning कहां से होती है. तो दोस्तों Google को सबसे ज्यादा कमाई Google AdSense से ही होती है. क्योंकि Google Adsense के पास हजारों लाखों में advertisers नहीं बल्कि करोड़ों में Advertisers है.

और जिनके पास blog या फिर website है. तो उन्हें publishers कहते हैं. जो कि अपने blog या फिर website पर advertisers की ads दिखाते हैं. Google Adsense द्वारा दिखाई देने वाले ads text, image के साथ साथ video ads भी होते हैं.

How Google AdSense shows ads? Google AdSense ads कैसे दिखाता है

मान लीजिए कि आपके पास एक car review वाला blog/website है. जहां पर आप cars के बारे में बताते हो और cars का review करते हो.

तो अगर आप उस blog/website पर Google AdSense के ads दिखाते हो. तो Google AdSense उस blog/website पर cars, car loan, car battery वगैरा-वगैरा वाले ads ही दिखाएगा.

और अगर आपके किसी viewer ने उस ad पर click किया तो उस click के पैसे Google AdSense आपको देगा.

Google AdSense के क्या क्या लाभ है-benefits in Hindi

इस Google AdSense के बहुत सारे (benefits) लाभ है जैसे कि-

  1. यह Google Adsense एक secure platform के साथ साथ trusted network है. और अगर हम Google AdSense के rules और regulations के साथ काम करेंगे. तो यह हमें कभी भी नुकसान नहीं पहुंचाएगा.
  2. इसमें हमें high cpc वाले ads देखने को मिलते हैं. जिस तरह का आपका niche या फिर keyword होगा. उसी तरह के ads हमारे blog/website पर ads show होंगी.
  3. Google Adsense के ads को हम अपनी मर्जी से कहीं पर भी अपने blog/website पर लगा सकते हैं.
  4. इसमें हमें text ads, video ads के साथ साथ image ads भी देखने को मिलते हैं.
  5. आप किसी भी मशहूर website को देख लो वहां पर आपको Google AdSense की ads देखने को मिलेंगी.

Earn Money Earning App Download करे और पैसे कमाए

How To Create Google AdSense Account in Hindi

Google AdSense पर account बनाना बहुत ही आसान है बस बस आपको थोड़े से points को follow करना होगा. निचे स्क्रीनशॉट के साथ देख सकते हैं-

सबसे पहले आपको Google Adsense की website पर जाना होगा. यहाँ क्लिक करें-> Sign up Now

उसके बाद आपको sign up now पर click करना होगा.

Google Adsense Sign Up Account Create Hindi

अब आपको Enter the Url का option दिखेगा. अब उस option/blank में आपको अपनी blog या फिर website का link डालना होगा. जिस blog/website पर आप Google Adsense की ads दिखाना चाहते हो.

उसके बाद आपको अपना email address देना होगा.

Email भरने के बाद आपको दो और options देखेंगे. अगर आपको Google AdSense के कोई भी सुझाव या फिर offers चाहिए होंगे. तो आप वहां पर yes पर click और अगर आपको नहीं चाहिए होंगे. तो no पर click करोगे.

Option choose करने के बाद आपको Save and continue पर click करना होगा.

Google adsense sign up hindi

अब आप को फिर से Google account के साथ login करना होगा. यानी वहीं email address के साथ जो आपने डाला था.

उसके बाद आपको अपनी country select करनी होगी. अगर आप भारत से हो तो India choose करना होगा.

अब आपको Review and accept the AdSense Terms and Conditions पर tick (mark) लगाना होगा.

और फिर create account पर click करना होगा. उसके बाद आपको Google AdSense का approval मिल जाएगा.

अगर आपको Google Adsense Account बनाने की जानकारी details में जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट पढ़े-> How to Create Google Adsense Account in Hindi (For website/Blog)

Adsense Approval करवाने से पहले ध्यान देने वाली बातें:-

  1. दोस्तों Google adsense पर account बनाने से पहले यह ध्यान में जरूर रखें कि आपके website/blog पर quality content होना चाहिए.
  2. और साथ में About us page, Contact page, Privacy policy का पेज भी होना चाहिए
  3. इन सब की मदद से आपको Google AdSense का approval आसानी से मिल जाएगा

Google Adsense से पैसे कैसे कमाए

Google adsense से आप 3 तरह से पैसे कमा सकते हो-

  1. Blog/website बनाकर
  2. YouTube channel बनाकर
  3. Mobile App बनाकर

1) Blog/Website बनाकर Google AdSense से पैसे कमाए

अगर आप Google AdSense से पैसे कमाना चाहते हो तो आपके पास blog/website होना जरूरी है. ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ और सिर्फ blog/website से ही Google adsense से पैसे कमा सकते हो. लेकिन Google adsense से अगर आप पैसा कमाना चाहते हो तो blog/website पहले नंबर पर है.

अगर आप यह नहीं जानते हो कि blog/website कैसे बनाएं. तो हमारी यह post जरूर पढ़िए

  • Website/Blog कैसे बनाये? Step by Step details in Hindi
  • How To Create Website in Hindi (Free वेबसाइट बनाइये)

अगर आप blog या फिर website से पैसा कमाना चाहते हो तो आपके पास 2 चीजें होनी चाहिए

  1. Google AdSense Approval
  2. Traffic

अगर आपके पास Google AdSense का approval के साथ साथ अच्छा खासा traffic है. तो आप blog से पैसे आसानी से कमा सकते हो.

Blog/website से आप इतने पैसे कमा सकते हो. जितने आपने कभी सपने में भी सोचे नहीं होंगे. अभी के टाइम में ऐसे बहुत सारे bloggers हैं. जो की हर महीने लाखों में पैसे कमा रहे हैं. लेकिन अगर आप नए-नए blogger हो. तो आपको 100-500$ हर महीने आसानी से बन जाएंगे.

आज के जमाने में अगर आपके पास अपना खुद का blog/website है. तो आप उससे कई तरह से पैसे कमा सकते हो.
लेकिन अगर आपके blog/website अच्छा खासा traffic है. और high CPC (cost per click) keywords है. तो आप 1 महीने में 1000$ से ज्यादा earning कर सकते हो.

YouTube channel बनाकर Google AdSense से पैसे कमाए

अगर आपको videos बनाने का शौक है तो आप एक खुद का youtube channel बना सकते हो. और उसकी मदद से Google AdSense से पैसे कमा सकते हो.

आप बिना कोई पैसे दिए YouTube channel आसानी से बना सकते हो. और उसके बाद अपनी YouTube videos को monetize करके Google AdSense से कैसे कमा सकते हो.

आपका वह YouTube channel किसी भी category जैसे- (education, fitness, technology, business, health तथा अन्य) का हो सकता है.

आज के दौर में हर कोई videos देखना पसंद करता है. और वह यह भी चाहता है. कि जो भी वह जानकारी चाहता है. उसे videos में देखें. मान लीजिए कि आपका YouTube पर health का चैनल है. जहां पर आप health के related videos बनाकर डालते हो.

उस youtube channel पर आपने cancer के बारे में बताया है. और यह भी बताया है कि हम cancer से कैसे बचे. अगर कोई भी वह video देखेगा तो उसे Google AdSense की ad दिखेगी जिसकी मदद से आपको earning होगी.

तो दोस्तों अगर आप Google adsense से पैसे कमाना चाहते हो तो आप अपना खुद का YouTube channel भी बना सकते हो.

Mobile App बनाकर Google AdSense से पैसे कमाए?

आप ने लाखों apps Google play store में देखे होंगे. क्या आपने कभी सोचा है कि यह इतने सारे Apps Google play store में क्यों होते हैं

इसका आसान सा उत्तर यह है. कि हर app से उनके owners या फिर developers पैसे कमाते हैं.

हालांकि यह सब Google adsense से पैसे नहीं कमाते हैं. बल्कि Google का ही एक बहुत ही मशहूर ad network है. जिसका नाम admob है.

इसमें आपको जितनी भी earning होती है. वह सारी की सारी Google AdSense ही manage करता है.

इसीलिए अगर आप Google adsense से पैसे कमाना चाहते हो. तो mobile app बनाइए. और Google play store पर उस app को publish करिए.

अगर आप खुद mobile app नहीं बना सकते हो. तो ऐसे बहुत सारे mobile app developers है जो कि आपका app आसानी से बना देंगे

वह app किसी भी category का हो सकता है. और अगर आप ने app बनाकर play store पर publish कर दिया. तो उसकी मदद से आप आसानी से earning कर सकते हो और बहुत ज्यादा कमा सकते हो.

  • How to make Android App in Hindi
  • Mobile में App install या uninstall कैसे करे?
  • Google Play Store से App को phone मेमोरी में कैसे Download करे?
  • Online Paisa income इन्टरनेट से घर बैठे पैसे कैसे कमाए (Typing Job)

आखिरी शब्द

हमने आपको Google AdSense in Hindi की पूरी जानकारी दी. और यह भी बताया कि Google Adsense क्या है?

(What is Google AdSense in Hindi), Google AdSense मैं खाता कैसे खोलें. यानी how to create Google AdSense account in Hindi के साथ साथ यह भी बताएंगे कि Google AdSense se paise kaise kamaye (Google Adsense से पैसे कैसे कमाए).

टैग: adsense hindi google adsense hindi Google Adsense in Hindi google adsense ki puri jankar google adsense kya hai google adsense se approval kaise kare google adsense tutorial in hindi google adsense कैसे काम करता है google adsense क्या है what is google adsense account

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

आपको ये पढना चाहिए

  • Root Mobile के लिए Apps Download [12 Best App]

    Root Mobile के लिए Apps Download [12 Best App]

  • Facebook Like Box Widget Blogger में Add कैसे करें How To Add FB Widget in Hindi

    Facebook Like Box Widget Blogger में Add कैसे करें How To Add FB Widget in Hindi

  • अपना Airtel 2G/3G/4G Internet Balance Check कैसे करें[All USSD Codes]

    अपना Airtel 2G/3G/4G Internet Balance Check कैसे करें[All USSD Codes]

About the Author

I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, Earn money, Loan in Hindi.

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

टिप्पणियाँ देखें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

यह भी पढ़ें

  • Photo साफ़ करने वाला Apps Download करें [Photo Cleaner App]
  • फोटो जोड़ने वाला Apps Download (2 Photo कैसे जोड़े)
  • अपने नाम की Caller Tune कैसे लगायें [FREE] 2021
  • कपडे उतारने वाला Apps Download [Clothes Remover]
  • गाड़ी वाला Game Download कैसे करें (Android / iOS)
  • Jio Sim Number कैसे निकाले? पता करें (जिओ नंबर चेक कोड)

TOPICWISE

  • Adsense (6)
  • Airtel (18)
  • Android Tricks (63)
  • Apps (127)
  • Bank (10)
  • Blogging (30)
  • Computer tricks (23)
  • Domain (5)
  • Earn Money (15)
  • Education Apps (2)
  • Email (6)
  • English Speaking (5)
  • Exams (2)
  • Facebook (10)
  • Featured (2)
  • Festival (3)
  • Free Internet (9)
  • Free recharge (12)
  • Games (3)
  • Hack (12)
  • Health (4)
  • Hindi Story (8)
  • How To (235)
  • Internet (69)
  • iPhone (1)
  • jio (21)
  • Make Money Online (20)
  • Mobile (3)
  • Paytm (17)
  • Seo (13)
  • Shayari (3)
  • Social Media (31)
  • Spicy FOOD (7)
  • Stylish Text Generator (1)
  • Tech News Hindi (152)
  • Tenses (3)
  • Trick (44)
  • Web Hosting (3)
  • WhatsApps (17)
  • Wordpress (20)
  • Youtube (8)

Explore us!

How to Blogging Blogging
Security Tips Mobile App
Android Tricks Android
Educational Educational
Paisa Kaise Kamayen? Earn Money
Hindi Wikipedia Computer
Definations Meanings Internet
Social Networking Social-Sites
Technology Technology
Technology How to

Footer

हाउहिंदी.कॉम के बारे में

I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, earn money, Loan in Hindi. Read More

SUBSCRIBE FOR MORE UPDATE

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना ईमेल के द्वारा पाने के लिए अभी हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, ये सर्विस बिल्कुल फ्री है।

GET ME ON SOCIAL


कॉपीराइट © 2015–2021 DMCA.com Protection Status हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीसाइटमैपब्लॉगटॉप