
Mobile Recharge Karne Wala Apps. Mobile Recharge करने का Apps Download. आजकल Online android Mobile Phone के लिए Apps Or Website का उपयोग करते हैं. Paytm से Recharge करना, ATM Debit/Credit Card से Mobile Recharge करना, Online Bank Account से Balance Recharge करने, Free Recharge Trick Hindi. इन सभी की जानकारी पता करने में लगे रहते हैं. आज हम Free Mobile Recharge करने वाला Apps के बारे में जानेगे.
आपने Internet Packs or Talktime Balance में बहुत सारा पैसा खर्च किया होगा. अब आपको Internet Or Main Balance के लिए Paise खर्च करने की जरूरत नहीं हैं. आपको यहाँ Top Best Recharge करने वाला Apps के बारे में बताया गया हैं. इन Application से Invite or Sign-up करके रूपए कमा सकते हैं. जिनको earning App भी कहते हैं.
Earning Apps से Mobile Phone Recharge कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं हैं. आपको निचे दिए Apps को Google Play Store से Download करना हैं. और उनको Mobile Phone में install करना हैं. Apps में कुछ Task Complete करने हैं. जिससे आपको Paise दिए जायेंगे.
विषय-सूची
Mobile Free Recharge करने के लिए क्या-क्या चाहिए?
- Android Mobile
- Internet
- Phone Number
Mobile Recharge करने वाला Apps Download [Free For Android Phone]
Online Internet पर बहुत से Recharge करने वाले Apps Available हैं. लेकिन कुछ Apps Fraud(फर्जी) होते हैं, जो हमें बिलकुल भी पैसे नहीं देते हैं. इसलिए यहाँ पर Best Recharge Apps For Android To Make Money के बारे में Info. यहाँ Share किया हैं.
निचे बताये Top Best Highest Paying Apps List यहाँ लिख दिया हैं. आने वाले Time में New App आने पर यहाँ Update कर दिया जायेगा.
1. PhonePe App [#1 Recharge करने वाला Apps]

PhonePe App Recharge करने वाला Apps में से बेस्ट App है। यह फ्लिपकार्ट Online शॉपिंग वेबसाइट की ही बनाई गई है. इसमें UPI बेस पर बनाई गई है. इसका उपयोग Mobile DTH, online shopping, payment, Bank से bank Balance transfer करने में इसका उपयोग किया जा सकता है.
अपना Phonepe App पर Account बनाने के लिए ATM Card की जरूरत होती है। इस पर Account बनाने पर हमें 75₹ देती है. फोनेपे App पर Account बनाने के लिए और Recharge करने के लिए यहां क्लिक करें-> PhonePe App पर Account कैसे बनाएं? और Free Recharge कैसे करें?
अपने फ़ोन में PhonePe App Install करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें-
2. True Balance

True Balance App भी फ्री Mobile Recharge Karne Wala Apps में से एक है. इस पर Account बनाने के लिए Mobile Number की जरूरत होती है। इस पर Account बनाते हैं आपको ₹10 बोनस मिल जाएंगे. जिनका आप Mobile Recharge कर सकते हैं। इसके अलावा आप friends को Refer (invite) करके भी कैसे कमा सकते हैं. तथा उनसे Mobile Recharge कर सकते हैं।
इस True Balance App पर Account बनाते समय referral code: 2J4KHQA3 डालें।
यह भी पढ़े-
3. Taskbucks-[internet Balance रिचार्ज करने वाला Apps]

Taskbucks App फ्री Recharge करने का App है। यह भी Same True Balance आप की तरह है। लेकिन इसमें ज्यादा पैसे मिलते हैं। Refer करने के अलावा Delhi contests, Paytm cash, play quiz game, story read and share का फीचर्स दिया गया है.
जिनसे आप और अधिक पैसे कमा सकते हैं। और कमाई के पैसे से आप Paytm में भी Transfer कर सकते हैं।
चलिए जान लेते हैं Taskbucks के features
- Mobile बैलेंस और internet data Recharge करिए
- Free postpaid, bill payment करिए
- Free Paytm cash पाइए
- Mobikwik money जीतिए।
इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- Taskbucks पर Account कैसे बनाये? और इसे पैसे कैसे कमायें?
4. Earn Talktime

इस App की मदद से आप बहुत ही आसान तरीके से पैसे कमा सकते हैं। जानिए किस किस तरीके से पैसे कमा सकते हैं। App install करके, data use करके, survey Complete करके और friends invite करके पैसे कमा सकते हैं।
है ना कमाल का फ्री Mobile Recharge करने वाला Apps। Earn Talktime Apps से पैसे कमाने के तरीके निचे Image में देखें-
इसके अलावा आप चाहे तो Flipkart Voucher भी redeem कर सकते हैं। Earn Talktime अभी डाउनलोड करें।
यह भी पढ़े:-
- Free Recharge Trick in हिंदी Jio, Airtel, Idea, Vodafone, All SIM
- Paise कमाने के Apps [Android Mobile में पैसे कैसे कमाए]
5. Google Pay(Tez) Apps

Google Pay App से हम पैसे कमा सकते हैं. और Recharge भी कर सकते. इस App से refer करने पर 51-101 Rs. मिल जाते हैं. जो सीधे हमारे बैंक Account में मिल जाते हैं.
इसके लिए आपको उसी फ्रेंड को Invite(refer Link) करना होगा. जिसके पास ATM Card है. इसलिए जितने फ्रेंड को आप Refer करेंगे. उतने पैसे आपके बैंक Account में पैसे मिल जाएंगे. यह 100 % True App हैं. और यह Google के द्वारा बनाया गया पहला App है. इसके अलावा बैंक से बैंक पैसे भेजने में इसका उपयोग किया जाता है.
यह एक बड़ा कमाल का पैसे कमाने वाला Apps है। निचे से Download करें-
6. Mcent Browser

इसके नाम से ही आप समझ गए होगे कि यह इंटरनेट ब्राउज़र है। जैसे UC Browser होता है ठीक वैसा ही यह भी एक browser mcent browser है। इसमें सिर्फ ब्राउज़र को चलाने से ही पैसे मिल जाते हैं। इसमें पैसे points में मिलते हैं.
1000 points = ₹1
इसमें Refer करने पर आपको तुरंत 1000 points ले जाएंगे. जिस फ्रेंड को आपने Refer किया था, वह 5000 points कमा लेगा तब आपको 8000 points मिलेंगे। इस प्रकार आपको Total 9000 points(मतलब ₹9) मिल जाएंगे। इस प्रकार हर एक Referral करने पर ₹9 मिलेंगे। Mcent Browser Apps से पैसे कमाने के Rules निचे Image देखें-
कैसा लगा फ्री Recharge करने वाला Apps। Play Store से डाउनलोड करें-
7. Freecharge

यह भी Recharge Karne wala Apps हैं. Freecharge App भी एक Wallet की तरह use किया जाता है. जिसका उपयोग सभी प्रकार के recharge & bill payment करने के लिए किया जाता है। इसमें भी refer and earn Program System हैं. जो अपने फ्रेंड्स को Refer या Invite करके फ्री Recharge बैलेंस प्राप्त किया जा सकता है.
इस Freecharge App में New Account बनाने पर minimum ₹30 का Recharge करना होगा और यह Promo code: R1OCO8T डालिए इससे आपको ₹50 का कैशबैक मिल जाएगा.
₹3000 तक कैशबैक पाने के लिए My Account में जाकर Refer n earn ऑप्शन पर क्लिक करें और वहां एक यूनिक Referral Code मिलेगा. जिसे दोस्तों के साथ शेयर करें और install करने के बाद पहला recharge करने को कहें.
तथा Promo code में आपका Code डालें. इसे आप दोनों को ₹30 तक का कैशबैक मिलेगा। Freecharge App से पैसे कमाने और Recharge करने वाला Apps के बारे में निचे Image देखें-
कैसा लगा mobile free recharge करने वाला Apps. अभी डाउनलोड करें-
8. MobiKwik

- Mobile Recharge और बिल पेमेंट करने का Apps हैं
- Refer and earn कल आप ₹1 लाख तक कमा सकते हैं
- इस App को डाउनलोड करें और sign up करते समय invite code: YVP2NP
डालें (यह कोड डालें अन्यथा आप को कैशबैक नहीं मिलेगा) - कैशबैक तभी मिलेगा जब आप ₹20 MobiKwik Wallet में Add करेंगे
- आपको एक reference link मिलेगी जो अपने फ्रेंड को invite करना होगा। आप month में ₹5000 तक कमा सकते हैं।
- आप maximal 4000 friends refer कर सकते हैं।
MobiKwik के referral Code इस प्रकार होगा.
- Game खेलकर पैसे कैसे कमाए? (पैसे कमाने वाला Games Download करें)
- Free Recharge कैसे कमाए [100% Free Balance पायें]
- Free Recharge Trick in हिंदी Jio, Airtel, Idea, Vodafone, All SIM
- Dhani App से Loan कैसे ले / लेते हैं Apply Online (15 लाख तक)
यह हो गया Top Best Free Mobile Recharge Karne Wala Apps. जिनकी मदद से Android Mobile में install करके और दोस्तों को Refer/Invite करके पैसे कमा सकते हैं. और उन पैसो से Mobile Recharge, Bill Payment कर सकते है.
Free Mobile Recharge Karne Wala Apps की जानकारी अच्छी लगी तो Share जरुर करें. और Unlimited पैसे कमाकर Free Mobile Recharge पाओ. किसी भी Apps से Problem हो तो Comment करके सवाल पूछें. धन्यवाद
vikku
bahut behtarin jankari di hai aapne