Personal Loan कैसे मिलता हैं (लोन कैसे मिलेगा Details in Hindi)

Personal Loan Kaise milta hai milega details in hindi
Photo of author

By Admin

Personal Loan Kaise Milta Hai? हमे personal Loan Kaise Milega? details in Hindi. आज इसके बारे में हिंदी में जानकारी यहाँ पढेंगे. लोन क्या होता है? बैंक से लोन कैसे लेते हैं? और लोन कितने प्रकार के होते हैं? लोन बहुत से प्रकार के होते हैं।

जैसे:- Personal loan, business loan, gold loan, home loan, Education loan, Berojgar Loan, Mahila Home Loan, तथा अन्य. आज हम Personal Loan के बारे में बात करेंगे। Personal Loan वो होता है। जो किसी जरुरी काम के लिए बिना किसी गारंटी के साथ Salary के आधार पर जो लोन मिलता हैं।

Personal Loan Kaise milta hai milega details in hindi

यह personal loan को व्यक्तिगत लोन भी कहते हैं. यह लोन असुरक्षित (Unsecure) प्रकार का लोन होता हैं. इसमें किसी जमीन, प्रॉपर्टी, सोना के बिना लोन मिल जाता हैं.

क्योकि personal लोन में इनकी support की जरूरत नही होती हैं. पर्सनल लोन व्यक्तिगत उपयोग के लिए लेते हैं. जैसे- घर बनाने, शादी के लिए, कार लेने के लिए, बच्चो की स्कूल फीस या mobile खरीदने. किसी भी काम के लिए Personal लोन लिया जाता हैं.

Personal Loan कैसे मिलता हैं और ब्याज दर कितनी होगी?

वैसे हमने बताया हैं कि अन्य लोन के बजाय Personal लोन जल्दी मिल जाता हैं. क्योकि इसमें कम डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती हैं. तथा Unsecure (असुरक्षित) लोन होता हैं. Personal लोन Secure और Unsecure दोनों होती हैं. लेकिन सैलरी के आधार पर लोन लेने के लिए Personal Unsecure लोन मिलता हैं।

इस Personal लोन की ब्याज दर सुरक्षित लोन से ज्यादा उम्मीद कर सकते हैं. और लोन कितनी मिल सकती हैं? यह आपकी सैलरी और क्रेडिट स्कोर/सिबिल स्कोर पर Depend करती हैं. इसका ब्याज दर अलग-अलग बैंक के अनुसार अलग-अलग ब्याज दर रहता हैं. ब्याज 12% से 24% के बीच होता हैं. कई बार 27-28% तक पहुच जाते हैं. क्योकि यह सब Private Bank होते हैं. इनकी कोई सीमा नही होती हैं. आप क्या काम करते हैं, इस पर निर्भर करता हैं.

पर्सनल लोन लेने से पहले जरुरी सावधानी

अगर आप किसी भी Bank से Loan लेने जा रहे हैं. तो आपको निम्न चीजो का ध्यान में रखना जरुरी हैं. ताकि आपको आने वाले समय में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े-

  1. हमेशा विश्वसनीय बैंक से ही लोन प्राप्त करें.
  2. Personal Loan हमेशा किसी एजेंट की बातों में आकर ना ले.
  3. पर्सनल लोन तभी ले, जब लोन लेने का दूसरा कोई विकल्प ना हो.
  4. personal Loan लेने से पहले ब्याज दर के बारे में जरुर जान ले.
  5. पर्सनल लोन लेने के लिए बहुत कम डाक्यूमेंट्स(दस्तावेज) की जरूरत होती हैं.
  6. डाक्यूमेंट्स देते समय उसमे जरुर लिख दे कि आप किसलिए लोन ले रहे हैं.
  7. Loan तभी ले जब आप EMI(क़िस्त) चुकाने योग्य हो.
  8. कम से कम ब्याज दर में लोन ले, ऐसे बैंक की तलाश करे, या जानकारी जरुर ले.
  9. loan लेते समय क़िस्त और राशी की गणना जरुर कर ले. कई बार interest(ब्याज) अधिक बता देते हैं.
  10. Personal Loan लेते समय उस बैंक की Terms & Conditions के बारे में जरुर जान ले.

Personal Loan कैसे मिलेगा? और कहाँ से मिलेगा Details in हिंदी

हमे Personal Loan Kaise milega? आप पर्सनल लोन Bank या वित्तीय संस्थानों से ले सकते हैं. या Bank Online से भी Apply कर सकते हैं. Loan Offline और Online फॉर्म भरके भी लोन ले सकते हैं. हम आपके लिए दोनों तरीके से लोन लेने की Details जानेगे.

Bank से Loan कैसे ले? Details in Hindi

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक की शाखा में जाना होगा. वहां एक फॉर्म मिलेगा. जिसको भरकर फॉर्म जमा करवा सकते हैं. कुछ बैंक Online आवेदन करने का विकल्प भी देते हैं. निचे कुछ बैंक और वित्तीय संस्थानों के लिंक निचे दिया गया हैं.

  1. SBI Personal Loan (भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन)
  2. ICICI(आईसीआईसीआई) बैंक पर्सनल लोन
  3. HDFC बैंक पर्सनल लोन
  4. महिंद्रा फाइनेंस पर्सनल लोन (Online Form)
  5. Bjaj Finance Personal Loan (बजाज फाइनेंस)
  6. Axis बैंक पर्सनल लोन

अगर आप किसी अन्य बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं. तो उस बैंक की Official Site पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Online Personal Loan कैसे लेते हैं? By Yelo App

अब बात आती हैं. Online Personal Loan Kaise Lete hai? हमने पिछले पोस्ट में बताया था. कि Online Aadhar card से लोन कैसे लेते हैं? जी हाँ, आप घर बैठे Online आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं. इसके बारे में डिटेल्स से पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

Aadhar Card से लोन कैसे लेते हैं? हिंदी में पूरी जानकारी?, इसके अलावा yelo App से भी Online Loan ले सकते हैं. वहां Aadhar card, PAN Card, Mobile Number, Salary information जैसे जानकारी सबमिट करनी होगी. चलिए थोडा डिटेल्स में जान लेते हैं.

सबसे पहले YeLo App को अपने Phone में इनस्टॉल कर लीजिये. (आपके पास Android Phone होना जरुरी हैं) निचे Download बटन पर टच करके डाउनलोड करें-

अपने Mobile Number से Register कर लीजिये. Open होने के बाद Cash Loan का विकल्प(Option) मिलेगा. लोन लेने के लिए उस पर क्लिक कर दीजिये.

Personal Loan kaise milta hai milega details in hindi me

Loan पर क्लिक करने के बाद वहां बहुत सारे कम्पनी के नाम show(दिखाई) होगे.

personal loan kaise milega company name list all india bank

आप जिस company से Loan लेना चाहते है. उस पर टच कर दीजिये. वहां पर loan के बारे में पूरी जानकारी information मिल जाएगी.

कितना लोन मिल सकता हैं? ब्याज (interest Rate)? लोन कितने समय के लिए मिलेगा? और उसके लिए क्या-क्या डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी? वो सब वहां देख सकते हैं.

Yelo App se loan milta hai details hindi

इसके साथ-साथ Loan Processing Fees कितनी रहेगी. Fees & Charge और late चार्ज कितना लगेगा? तथा यह company किन-किन state (राज्य) में loan देती हैं? इन सभी की जानकारी आपको इस App में मिल जाएगी।

यह भी पढ़े

Apply Credit Card (For Loan Benefit in Hindi)

आप yelo App से Online Credit Card के लिए भी Apply कर सकते हैं। इसमें बस अपने बैंक अकाउंट सेलेक्ट(चुनना) करना होगा। जिसमे आपका बैंक खाता हो। हमने पिछले पोस्ट में Aadhar Card से Loan कैसे लेते हैं? हिंदी में जानकारी लिख चूका हूँ।

Credit card से भी Loan मिलता हैं। अगर आपके पास Credit Card हैं. तो Online Shopping Site से कुछ भी Loan पर ले सकते हैं। Loan का क़िस्त भी चूका सकते हैं। जो आपके bank से कट जायेगे। Credit card की Loan राशी लिमिट भी होती हैं। जिनको बिना ब्याज के लोन ले सकते हैं।

यह भी पढ़े:-

इस प्रकार आप घर बैठे या बैंक जाकर Personal Loan(व्यक्तिगत लोन) ले सकते हैं. हमारी हिंदी में जानकारी- Personal Loan Kaise Milta hai/Milega? Details in Hindi. कैसी लगी।

अगर आपको Personal Loan लेने में help मिली हैं। तो दोस्तों को WhatsApp, Facebook पर Share करना नहीं भूले। आपकी एक शेयर एक हेल्प हैं. Personal Loan Kaise Milta hai या Milega? से सबंधित कोई सवाल हो तो निचे कमेंट करके पूछे. Thank you.

2 thoughts on “Personal Loan कैसे मिलता हैं (लोन कैसे मिलेगा Details in Hindi)”

  1. sir ji, mujhe bhi parsnol loan lena he. bt mera bank me account nhi he.kya bank me account hona jruri he or km se km kitna loan SBI Bank se mil skta he. kunki mene thoda bhut udhar dena he jo ki bhut jruri he. pls sir help me.

    Reply

Leave a Comment