Driving Licence Check Karne Wala Apps Download. यदि आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए फॉर्म भरा था. या RTO में फॉर्म भरे थे. या Car, Bike Motercycle के लिए लाइसेंस बनाया हो. तब हमें शुरू में लर्निंग लाइसेंस(Learning Licence) मिलता हैं. लेकिन DL(Driving Licence) का Status चेक करना चाहते हैं. या लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड करना चाहते हैं. तो ऑनलाइन यह सब पता कर सकते हैं.
ऑनलाइन Driving licence का पता करना आसान हैं. लेकिन इसका थोडा जानकारी पता होना जरुरी हैं.
जिन लोगों के पास वाहन होता है. उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस की कीमत पता होती है। ड्राइविंग लाइसेंस हर प्रकार के वाहन को चलाने के लिए जरूरी होता है। कई बार बाइक या कोई दुसरे वाहन चलाते समय हमारे पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होता है. या हम उसे कहीं भूल जाते है. ऐसे वक्त में ओनलाईन पोर्टल ही हमारी मदद कर सकता है।
Driving Licence चेक करने वाला Apps Download
अपने मोबाइल फ़ोन में ऐप्प की मदद से driving License चेक करना चाहते हैं. तो वो भी हम कर सकते हैं. सिर्फ अपने मोबाइल में ऐप्प को इनस्टॉल करना होगा. फिर उसमे अपना लाइसेंस की डिटेल्स डालना होगा.
चलिए देखते हैं- कौन कौनसे ऐप्प हैं. जो Driving License Check करने वाला Apps हैं. जो आपको पसंद आये. उससे डाउनलोड करें और इनस्टॉल करें-
mParivahan App
यह एंड्राइड एप्लीकेशन एक सरकारी एप्लीकेशन है। यह app आपको वाहन की RC और लाइसेंस सहित ढेरों फीचर देती है। इस App को आप आसानी से Google Play Store में ”mParivahan” सर्च करने के बाद ढूंढ सकते हैं।
इस mParivahan app पर आप लर्निंग लाइसेंस भी बना सकते हैं और अपनी गाड़ी से सम्बंन्धित सारे कागज़ातों को डिजिटली इस App में सेव कर सकते हैं। जिससे आप आवश्यकता पड़ने पर इस एक App को खोलकर ही सारे डाक्यूमेंट्स दिखा सकते है।
mParivahan App को इंस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल से इस पर रजिस्ट्रेशन कीजिये और बाद में इसके सारे फीचर्स का आनंद उठाइये।
इस एप्लीकेशन के फीचर्स में मुख्य है –
- Owner Name देखना
- Registration date देखना
- Registering Authority चेक करना
- Make Model चेक करना
- Vehicle class देखना
- Vehicle की Age देखना
- Fuel Type चेक करना
- Fitness Validity पता करना
- Insurance Validity चेक करना
Online Driving Licence कैसे चेक करें?
ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना आज के समय में बहुत ही आसान है। ऑनलाइन प्रक्रिया होने की वजह से आप कुछ ही सेकंड्स में अपने मोबाइल पर अपना ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर सकते है। ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए निचे कुछ जरुरी स्टेप्स बताये गए है. जिनसे आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस देख सकते है।
अपने कंप्यूटर या मोबाइल में driving licence चेक करने के लिए भारत सरकार की परिवहन वेबसाइट Parivahan.gov.in सर्च करे।
साईट को ओपन करे और Informational Services के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Informational Services के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Know Your Licence Details का आप्शन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करके अगला पेज ओपन होगा।
इस नए पेज पर आपको एक फॉर्म मिलेगा। जिसमे आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस से जुडी जानकारियो को भरना होगा। इस फॉर्म में आपको Driving Licence No, Date Of Birth और Verification Code को भरना है।
फॉर्म में ड्राइविंग लाइसेंस से जुडी सभी जानकारियो को भरने के बाद आप Check Status पर क्लिक करे. जिसके बाद अगला पेज ओपन होगा।
इस पेज के ओपन होते ही आपको Driving License Details , Class Of Vehicle Details और Driving License Validity जैसी Driving Licence से जुडी सभी जानकारी दिख जाएगी।
आप डायरेक्ट अपने मोबाइल से भी ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर सकते है। अगर आप किसी app से ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना चाहते हैं तो लाइसेंस डाउनलोड करने वाली इन ड्राइविंग लाइसेंस चेकर एप को डाउनलोड करें।
RTO Driving licence Detail Hindi
यह भी ड्राइविंग लाइसेंस देखने का ऐप्प हैं. इसमें भी आप लाइसेंस की डिटेल्स देख सकते हैं. आप चाहे तो Licence Status पता कर सकते हैं. साथ ही Learning Licence का फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं. उन्हें प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
इस पर दी जाने वाली सुविधाएं बहुत अच्छा हैं। बढिया इंटरफ़ेस की यह App बहुत ही सुन्दर लगती है. साथ ही साथ जरूरत के समय काफी उपयोगी भी हैं.
आप इस App को डाउनलोड करके सभी फीचर्स का उपयोग में ले सकते हैं. जिनमे से मुख्य निचे दी गयी हैं-
- Status of driving license (Active/Inactive चेक करना)
- Check Driving license Details देखना
- RC Details निकालना
- driving license के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना
- RTO Exam
- Bike, Car के Owner(मालिक) की इनफार्मेशन निकालना
- Driving licence Download करना
इस तरह आप दी गयी इन Apps को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद अनचाहे चालान से तो बच ही सकते हैं, साथ ही साथ इनके अन्य फीचर्स के इस्तेमाल से दूसरी गाड़ियों के मालिकों का पता भी लगा सकते हैं।
अपना ड्राइविंग लाइसेंस कैसे चेक करें?
अपने कंप्यूटर या मोबाइल में driving licence चेक करने के लिए भारत सरकार की परिवहन वेबसाइट Parivahan.gov.in सर्च करे।
साईट को ओपन करे और Informational Services के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Informational Services के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Know Your Licence Details का आप्शन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करके अगला पेज ओपन होगा।
इस नए पेज पर आपको एक फॉर्म मिलेगा। जिसमे आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस से जुडी जानकारियो को भरना होगा। इस फॉर्म में आपको Driving Licence No, Date Of Birth और Verification Code को भरना है।
ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने का कौन सा ऐप है?
mParivahan नाम से गूगल पर सर्च कर सकते हैं। वहाँ आपको यह अप्लीकेशन मिल जाएगा। डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपने फ़ोन में इंस्टॉल करें। और अपने ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट howhindi.com पर विज़िट कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:-
- Mobile से Aadhar Card कैसे निकाले/Download करे (2 मिनट में)
- GST bill क्या है GST TAX के क्या फायदे होगे और यह कैसे काम करता है?
- Fake Government ID Card Maker Online Free [Aadhar, PAN, School, Driving, Voter]
- App Download कैसे करें Play Store से इनस्टॉल करना सीखे हिंदी
- Aadhar Card कैसे Check करें [अभी देखे/जाने Online Status]
- Fake Aadhar Card कैसे बनाये App Download (2 मिनट में)
- Mobile से Aadhar Card कैसे निकाले/Download करे (2 मिनट में)
- Mobile Number से Aadhar Card कैसे निकाले/Download करे
- PANCard को Aadhar Card से Link(Connect) कैसे करें?
- Bank Loan कैसे ले / मिलता है? (Personal/Home/Business Loan)
इन Apps को अभी इंस्टाल कर लीजिये. ताकि आपको दोबारा गूगल से ये ना पूछना पड़े कि – ड्राइविंग लाइसेंस कैसे चेक करें / ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने वाला Apps कौनसा हैं? Driving Licence चेक करने वाला Apps Download की जानकारी कैसी लगी? अच्छा लगा तो एक बार शेयर जरुर करें. Thank You.
Mangal Singh/so/atar singh. License no 33483
aap apna license number se app me lgaye, app download karne ki link di gyi hai. waha se download kare
Licence check karna