Mobile से Loan कैसे ले (तुरंत लोन पायें)

Mobile se loan kaise le paye instant loan from mobile hindi
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mobile से Loan कैसे ले? तुरंत लोन पायें। instant Loan From Mobile in Hindi. इंडिया में बहुत से लोगो को urgent होने पर पैसे की जरूरत पड़ जाती हैं। लोन बहुत प्रकार के होते हैं. जैसे- Personal Loan, Business Loan, Home loan, Gold Loan, Car Loan, two-wheeler loan तथा और भी बहुत से हैं. ज्यादातर यह ही लोन लेते हैं. इनमे से Personal loan सबसे ज्यादा लेते हैं। क्योकि Personal Loan कस्टमर को जल्दी लोन पास हो जाता हैं।

Personal Loan चाहे वो लोन phone खरीदने के लिए, घुमने के लिए, Business चलाने के लिए, या बिज़नेस को बढ़ाने के लिए। कुछ भी छोटे-मोटे काम के लिए लोन ले सकते हैं। जिन्हें पर्सनल लोन कहते हैं. वैसे बहुत से Bank अलग-अलग interest(ब्याज) में देती हैं। साथ ही लोन अप्रूवल(Pass) भी आपका Bank Credit score पर निर्भर करती हैं।

Mobile से Loan कैसे ले? और लोन कहाँ-कहाँ से ले सकते हैं?

आज हम यहाँ Mobile से Loan कैसे लेते हैं? और कहाँ-कहाँ से ले सकते हैं? (How to Get Loan From Mobile in Hindi?) यहाँ पर Indiabulls Dhani App, MoneyTap App, Paytm App और Mobikwik से लोन लेने के बारे में इनफार्मेशन बताने जा रहे हैं. जिनके माध्यम से Online Mobile से Loan प्राप्त किया जा सकता हैं. इसके लिए आपको सावधानीपूर्वक ध्यान से Online Apply करना होगा. अन्यथा एक बार गलती हो जाने पर आपका Loan Approval नही होगा.

Mobile से Loan देने वाले Apps

  1. Dhani App
  2. MoneyTap
  3. Paytm
  4. Mobikwik
  5. other

Dhani App से loan कैसे लेते हैं

इस Dhani App को अपने mobile में install करके Aadhar Card द्वारा Loan लिया जाता हैं। Dhani App का पूरा नाम indiabulls Dhani हैं. यह बहुत पुरानी और फेमस कम्पनी हैं। इसमें आधार कार्ड से ग्राहक को Online Loan देती हैं। इसमें हर सबको ही Loan नही मिलता हैं। इसके लिये आपका Cibil score अच्छा होना जरुरी हैं। Cibil यानि आपका Bank Statement या Salary Slip अच्छी होनी चाहिए। वैसे सच तो यह हैं कि dhani app से लोन तुरंत मिल जाता हैं।

Dhani App se loan kaise le online apply hindi

dhani से लोन कैसे ले? और उसके लिए क्या-क्या चाहिए? इसके बारे में हमने विस्तार से समझाया हैं। इसमें 1000-15,000,00 तक Loan मिल जाता हैं। और interest(ब्याज) 12% से 28% तक हो सकता हैं। और क़िस्त(EMI) 4 साल तक मिलता हैं। dhani app से Loan कैसे लेते हैं? इसके लिए निचे लिंक पर क्लिक करके पोस्ट को पूरा पढ़े- Dhani App से Loan कैसे लेते हैं? details in Hindi Step by Step Process.

सबसे पहले निचे Download बटन पर क्लिक करके Dhani App को अपने phone में install कर लीजिये।

उसके बाद mobile number डालकर Sign in/sign up बटन पर क्लिक कर दीजिये।

Dhani App Loan Aadhar Card se kaise le lete hai

फिर आपका mobile number आटोमेटिक verify होगा। उसके बाद Dhani App पर Account बन जायेगा।

इसके बाद Personal Loan का विकल्प मिलेगे। वो सेलेक्ट कर दीजिए।

फिर Loan राशी, Month(क़िस्त के लिए), JOB(क्या काम करते हो उसके लिए), Salary जो भी डिटेल्स हो। सब सही भर दीजिये। और next बटन पर tap कर दीजिये।

Aadhar Card Loan requirement Dhani App se loan kaise le prapat kare

फिर से अपना Details भर दीजिये. और सबमिट कर दीजिये। 24 hours में आपके पास notification आएगा. जिसमे बताया जायेगा कि लोन पास हुआ या नहीं।

पास होने पर Bank Account Number और IFSC Code डाल देना होगा। जो Dhani Company वाले आपके Account में पैसे ट्रान्सफर कर देगी।

aadhar card loan information successfully submit hindi

dhani app से आधार कार्ड द्वारा लोन लेना तो सरल हैं। लेकिन इसके पीछे आपका credit score चेक करेगी। कि आप लोन चुकाने योग्य हैं या नही। कम अमाउंट वाला लोन लेने पर जल्दी ही लोन पास हो जाता हैं। यह बिलकुल सच और trusted app हैं। तथा interest(ब्याज) को अच्छे से चेक करके ही लेवे। हमने यहाँ mobile से लोन लेने की प्रोसेस और इसकी इनफार्मेशन आपके पास तक पहुचाने का था। अधिक जानकारी के लिए Dhani customer care Helpline number पर बात कर सकते हैं:- 1860 419 3333

MoneyTap से Loan कैसे पाये? Details in Hindi

यह MonetTap भी एक loan देने वाली company हैं. MoneyTap एक अच्छा आधारित Credit line App हैं. यह personal loan के साथ-साथ credit card और personal credit line में भी सहायक हैं. यह minimum of 3000 रु. से 5 लाख तक लोन प्रोवाइड करती हैं. यह india में सभी को loan देती आ रही हैं. जिसके लिए आपको कुछ documents information भरने होगे. ताकि आपको loan मिलने में सक्षम हो. इसलिए ध्यानपूर्वक डिटेल्स भरे और सही-सही भरे.

MoneyTap से लोन लेने के लिए क्या-क्या चाहिए (आवशयक दस्तावेज)

  • आधार कार्ड
  • PAN card
  • Email ID
  • Mobile Number

सबसे पहले अपने Mobile Phone में MoneyTap Download कर लीजिये। निचे से download करें-

download करने के बाद इससे open करें और जीमेल id से Account बना लीजिये।

फिर उसमे अपना Name, Date of birth, PAN Card, Age(उम्र), City, income सब बेसिक इनफार्मेशन डाल दीजिये।

Money Tap Loan kaise le paye get hindi

इसके बाद आपके पास Pre-Approved का मेसेज आएगा। उसके बाद final Approval के लिए Bank की तरफ से कोई एक एजेंट आपके दस्तावेजो और KYC वेरीफाई करने के लिए आपके घर आएगा।

MoneyTap interest loan kaise le paye get hindi

KYC प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात कुछ दिन बाद moneytap द्वारा एक क्रेडिट कार्ड भी प्राप्त होगा। जिसका उपयोग Online shopping, Payment के लिए कर सकते हैं।

Loan देने के लिए क्या आपको कम्पनी से संपर्क करना होगा?

आपके द्वारा लिए गये Loan को वापस चुकाने के लिए आपको company से संपर्क नही करना होगा। जो भी इनफार्मेशन होगी। वो आपके Email id पर भेज देंगे। और आपके भरे गये डाक्यूमेंट्स और Aadhar card से आपका Bank cibil score चेक हो जाएगी। की आप लोन चुकाने योग्य होगे या नहीं।

यह भी पढ़े:-

Dhani App से Loan कैसे ले? (15 लाख तक)

Bank Account Opening Online in Hindi (online मोबाइल से अपना बैंक अकाउंट कैसे खोले?)

Bank खाता कैसे चेक करें? All USSD / Miss Call Number और Apps

MoneyTap से लोन कैसे मिलेगा? और जरुरी बातें

आपके मनन में यह भी सवाल जरुर आया होगा। तो आप सही सोच रहे हैं। जी हाँ ! MoneyTap में एक बार लोन पास हो जाने के बाद आपको वहां pre-approval लिखा हुआ मिलेगा। जिसकी स्क्रीनशॉट ऊपर image में देख सकते हैं। जितने भी आपको लोन चाहिए वहां Get Money का बटन मिलेगा। जिसको अपने Bank Account में ट्रान्सफर करना होगा। जितनी राशी आपको लोन चाहिए उतनी ही राशी का ही ब्याज लगेगा।

इस प्रकार आप घर बैठे Online Mobile Phone से Loan ले सकते है। मुझे उम्मीद हैं, mobile से Loan कैसे ले / प्राप्त करते हैं? इसकी जानकारी पढ़कर समझ में आ गयी होगी। याद रहे हैं, loan लेने के लिए सभी जानकारी और documents सही-सही भरे। अन्यथा Approval नही होगा। नहीं तो आपको लोन नहीं मिलेगा। इसके अलावा आप अपने हिसाब से interest को ध्यान में रखकर या चेक करके ही Online Apply करें। और अधिक जानकारी के लिए आप MoneyTap Helpline number पर कॉल करके सवाल जवाब पूछ सकते हैं। अगर आपको mobile से Loan लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही हैं। तो हमे निचे कमेंट करके सवाल पूछ सकते हैं।

2 thoughts on “Mobile से Loan कैसे ले (तुरंत लोन पायें)”

  1. Very helpful & informative article. kafi kaam ki jaankari share ki hai aapne. thanks for sharing with us. keep posting this type of articles.

    Reply

Leave a Comment