Bank Account से Mobile Recharge कैसे करें?ATM Debit/Credit Card से ऑनलाइन Mobile Phone का Internet, Main Balance, Recharge कैसे करते है? आज इसके बारे में हिंदी में पूरी जानकारी share करेंगे। सभी देखना चाहते है कि अपने Bank Account से Mobile नंबर Recharge कैसे करें? (How To Mobile Recharge with Bank Account By ATM Debit/Credit Card in Hindi?)
ATM Card Mobile Phone Recharge कैसे करें? Debit Card से सिम में Recharge कैसे करना है? आदि खोजने में लगे होते है, Bank Account से सिर्फ Mobile Recharge ही नही, DTH(Dish TV), Electricity, Movie, Train, Bus Ticket, Flights, Event, Hotel, Bill Payment, & सभी प्रकार के Recharge किये जा सकते है।
ऑनलाइन Mobile Recharge करने के लिए आपके पास Bank Account होना जरुरी है, साथ ही किसी भी प्रकार का ATM Card(Debit/Credit Card) या Net Banking का होना जरुरी है |आप तभी ऑनलाइन Internet से घर बैठे Mobile balance Recharge कर पायेंगे | चलिए कुछ information share कर देता हूँ, जो आपको confuse ना हो।
अपने Bank Account से Mobile Recharge करने के लिए हमारे पास एक Bank Account और एक ATM Card होना जरूरी है। तभी हम Mobile में Recharge कर पाएंगे।
बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए क्या-क्या चाहिए?
- बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपके पास एटीएम कार्ड का होना जरूरी है।
- आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- मोबाइल या कंप्यूटर जिसमें इंटरनेट की सुविधा हो
- यूपीआई एप जैसे Paytm, PhonePe, Google Pay या BHIM App, Mobikwik, Amazon Pay या कोई भी बैंक ऐप
- या नेट बैंकिंग
एटीएम कार्ड या यूपीआई एप रिचार्ज करना एक समान हैं।
बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए बेस्ट ऐप
- Paytm
- Phonepe
- Google Pay
- Amazon
यदि आपके पास इन चारों ऐप में से कोई एक भी ऐप है। तो आपको बैंक अकाउंट की डिटेल्स की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप डायरेक्ट इन ऐप की मदद से अपने मोबाइल फोन में रिचार्ज कर सकते हैं। वैसे ATM कार्ड से भी कर सकते हैं।
Bank Account से Mobile Recharge कैसे करें?
हम आपको सिखाएंगे Bank Account से Mobile Recharge कैसे करते हैं Bank Account के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन Bank द्वारा दिए गए ATM Card जिन्हें दो भागों में डिवाइड किया गया है, जिनका नाम है Debit Card और Credit Card. दोनों में ज्यादा फर्क नहीं है लेकिन ज्यादातर Debit Card का यूज़ होता है। ATM Card को ही Debit Card कहते हैं । ATM Card के बारे में तो जानते होगे।
ATMCard क्या है ATM Card एक ऑटोमेटिक ट्रेलर मशीन है, जो ATM मशीन से पैसे निकाले जाते है साथ ही ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और पेमेंट और Recharge कम समय में कर सकते है।
ATM Card पूर्ण रुप से तीन प्रकार के होते हैं जिनका नाम Master Card, Visa Card, Rupay Card. इंडिया गवर्नमेंट ने भारत को डिजिटल इंडिया बनाने की कोशिश कर रही है। ताकि हर काम ऑनलाइन किया जा सके। अभी के लिए इतना ही काफी है।
अब हम बात करते हैं Bank Account से Mobile Recharge कैसे करें? साथ ही कौन-कौन से ऐप से Bank Account द्वारा Mobile Recharge कर सकते हैं? जो इंडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर है।
बैंक अकाउंट से मोबाइल रीचार्ज करने का तरीक़ा
- Paytm से
- PhonePe से
- Mobikwik से
यह तीनो App India में फ़िलहाल सबसे ज्यादा Popular है। Bank Account से Recharge करने के लिए Paytm, Phonepe और Mobikwik Application का उपयोग किया जाता है। मैंने आपको पहले भी Paytm क्या है Paytm कैसे use करें? के बारे में बताया था।
यह भी पढ़े:-
- PhonePe App से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें?
- Paytm App में पैसे कैसे डाले? हिंदी में पूरी जानकारी
- Free Recharge कैसे करें Trick हिंदी
Bank Account से Mobile Recharge कैसे करें? (ATM Debit/Credit Card) in Hindi?
अपने Bank Account से Mobile Recharge करने के लिए मैं यहां पर सबसे सिंपल तरीका Paytm और PhonePe से बताने जा रहे हैं। अगर आपने Paytm Account नहीं बनाया है। तो यहां क्लिक कीजिए और बनाइए Paytm Account बनाये चलिए शुरू करते हैं।
Mobile फोन से Bank Account से फोन Recharge कैसे करते हैं?
1. सबसे पहले Paytm App Download करें।
2. अपना Username और Password डालकर लॉगिन कीजिए।
3. इसके बाद “Mobile Prepaid” पर क्लिक कीजिए
4. अब वहां पर Mobile नंबर, current operator, or Amount डालकर “ Process to Pay ” पर क्लिक कर दीजिए।
5. उसके बाद “Payment Mode” List खुलेगी वहां debit कार्ड सेलेक्ट कीजिये।
अपने Debit Card(ATM Card) की Details डाल दीजिये। आपके पास एक SMS आएगा उसमे Code आयेंगे। वो Code को डालकर Submit बटन दबाना होगा
Debit Card से मोबाइल रिचार्ज कैसे करते है? How To Recharge With ATM in Hindi
ऊपर बताये सभी Step करने के बाद Payment करने का काम बचता है। ATM Card को ही Debit Card बोलते हैं। यह दो प्रकार के होते हैं। Debit Card और Credit Card. ज्यादातर सभी के पास Debit card ही होते हैं।
ATM कार्ड से Payment करने के लिए निचे बताये गये Step को पूरा कीजिये-
- Card No:- यहाँ पर अपना ATM कार्ड के 16 Digit Number डालना है (ATM कार्ड में लिखा हुआ है)
- Month(MM) or Year(YY):- यह आपके ATM कार्ड पर Month और Year दोनों लिखे हुए मिलेगे वो डालना है।
- CVV:- यह आपके ATM कार्ड के पीछे 3 अंको का CVV नंबर होता है, वो डालिए।
लास्ट में Pay Now बटन पर क्लिक कर दीजिये। कुछ सेकंड बाद आपके नंबर पर एक Message आएगा। उसमे OTP Code आएगा वो डालिए और submit कीजिये। इस प्रकार आपका मोबाइल रिचार्ज हो जायेगा और आपके बैंक Account से पैसे कट जायेगे।
Note:- किसी भी अनजान वेबसाइट पर अपना ATM Card का उपयोग ना करें। कभी भी कोई भी आपको फ़ोन लगाकर ATM Card की Details मांगने पर ना दे। क्योंकि बैंक कभी कार्ड की Details नहीं मांगता हैं।
SBI बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?
1. बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से SBI YONO Lite ऐप को डाउनलोड करना है।
2. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपने फोन में इंस्टॉल कर लीजिए।
3. इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें। और इंटरनेट बैंकिंग के यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लीजिए।
4. इसके बाद वहां Top Up And Recharge का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक कीजिए
5. इसके बाद वहां पर मोबाइल रिचार्ज करने के लिए ऑप्शन जैसे मोबाइल नंबर, अमाउंट, सर्विस प्रोवाइडर, कितने का रिचार्ज करना है। एंटर करके सबमिट कर दीजिए।
6. इसके बाद रिचार्ज डीटेल्स कंफर्म करें। फिर आपका मोबाइल में रिचार्ज हो जाएगा।
इस प्रकार आप अपने एसबीआई बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। तो है ना आसान बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज कैसे किया जाता है।
ICICI बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें? (आईसीआईसीआई बैंक)
यदि आपके पास आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट है। और अपने बैंक अकाउंट से मोबाइल सिम में रिचार्ज करना चाहते हैं। तो यह लेख आपके लिए है। तो चलिए शुरू करते हैं आईसीआईसी बैंक अकाउंट से सिम में बैलेंस या रिचार्ज कैसे किया जाता है?
1. सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक का मोबाइल ऐप “iMobile Pay By ICICI Bank” डाउनलोड करें।
इसके लिए आप चाहे तो गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।
2. अपना लॉगइन डीटेल्स डालकर लॉगइन कीजिए। ( आईडी पासवर्ड या मोबाइल नंबर से)
3. इसके बाद वहां रिचार्ज का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
4. इसके बाद वहां रिचार्ज करने के लिए मोबाइल नंबर, अमाउंट, जैसे डालकर रिचार्ज कर सकते हैं।
इस प्रकार आप अपने आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट से जितने का रिचार्ज करना चाहते हैं उतने का अमाउंट डाल कर मोबाइल में रिचार्ज कर सकते हैं। इतना ही नहीं मोबाइल रिचार्ज के साथ-साथ डिश टीवी, मूवी टिकट, ट्रेन टिकट, गैस सिलेंडर, बिल पेमेंट जैसी चीजें का रिचार्ज कर सकते हैं।
बैंक account से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें? How To Mobile Recharge With Bank Account in Hindi? यह हो गया आपका रिचार्ज। इस प्रकार आप PhonePe और Mobikwik App से भी रिचार्ज कर सकते है। अगर आपके पास नेट बैंकिंग account है। तो आप Paytm में Net Banking option को सेलेक्ट करके login Details से रिचार्ज कर सकते है।
बैंक पासबुक से रिचार्ज कैसे करें?
लोगों का कहना है कि कि अपने बैंक पासबुक से रिचार्ज कैसे करते हैं? लेकिन यहां पर साफ-साफ क्लियर बता देता हूं कि बैंक पासबुक से रिचार्ज नहीं किया जा सकता क्योंकि बैंक पास बुक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, और स्विफ्ट कोड होता है। इन सभी चीजों से बैंक अकाउंट एक्सेस कैसे किया जा सकता है। जिसे बैंक अकाउंट से पैसे निकाला जा सके। या पासबुक से रिचार्ज किया जा सके। ऐसा करना पासबुक से करना संभव नहीं है।
मान लीजिए किसी का बैंक पासबुक खो गया है। तो इसका मतलब यह नहीं कि पासबुक से मोबाइल रिचार्ज, शॉपिंग या पैसे निकाल सकते हैं।
इसलिए मोबाइल रिचार्ज किया डीटीएच रिचार्ज करने के लिए एटीएम कार्ड या नेट बैंकिंग का होना बहुत जरूरी है। दोनों में से कोई भी एक।
आपको बता दें आजकल सभी बैंक कस्टमर को नेट बैंकिंग की सुविधा भी दे रहा है। इतना ही नहीं हर कस्टमर को एटीएम कार्ड भी दिया जाता है। एक बार एटीएम कार्ड मिल जाने पर आप बिना नेट बैंकिंग के भी PhonePe और paytm से रिचार्ज कर सकते हैं।
यदि आपके पास नहीं है तो आप बैंक जाकर इसकी सुविधा ले सकते हैं वह आपका तुरंत काम कर देगा और आपको एटीएम कार्ड नेट बैंकिंग भी जरूर मिल जाएगा।
इस प्रकार आप अपने बैंक अकाउंट से मोबाइल में रिचार्ज कर सकते हैं। बैंक अकाउंट से एयरटेल में रिचार्ज करना बैंक अकाउंट से जिओ सिम में रिचार्ज करना, बैंक अकाउंट से वोडाफोन आइडिया में बैलेंस डालना? तो इस प्रकार सभी बैंक अकाउंट से आप अपने सिम में रिचार्ज कर सकते हैं? Main बैलेंस SMS, इंटरनेट सभी प्रकार की रिचार्ज किया जा सकता है।आप चाहे तो फोन पर द्वारा या फिर पेटीएम द्वारा भी मोबाइल रिचार्ज किया जा सकता है। क्योंकि यह दोनों App भी बैंक अकाउंट से लिंकिंग क्या हुआ होता है।
अगर आपको बैंक अकाउंट से रिचार्ज करने में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं हम जल्द से जल्द आपका रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करेंगे। बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें के बारे में आपको यह जानकारी कैसी लगी?
उम्मीद करता हूं आपको अपने बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज कर लिया होगा। अगर आपको यह लेख अच्छी लगी तो हमारी मदद के लिए सोशल मीडिया जैसे फेसबुक पर या टि्वटर जरूर शेयर करें।
Rohil khan
Sir air tel app secrecharge kya tha phon no.9129348616 pr paisa cut gya .pr recharge nhi hua..298 ka recharge tha jisme 40%discount mila tha ..to paisa cuta 248…butbrecharge nhi hua
Airtel App se recharge kiye ho to waha balance add to nhin ho gya ho. ek bar confirm kijiye. or prepaid or postpaid ka bhi dhyan rkhe
atm card na ho to kya kare
आपके पास ATM Card या Net banking होना जरुरी हैं. अन्यथा किसी भी प्रकार का Online लेन-देन नहीं कर पायेगे. इसके अलावा आप Paytm App भी use कर सकते हैं. और उसमे किसी से balance डलवा सकते हैं. फिर उससे Recharge कर सकते हैं.
माई जिओ ऐप्स से रिचार्ज करते है ओपीटी आता है उसे डालते है समित करते है उसके बाद एसएमएस आता है रिचार्ज फेल्ड
Aap ek bar Mobile number, Operator SIM name, Prepaid/Postpaid sab details check kar lijiye. or plan list se achhe se dekhkar select kare. fir recharge kare, jrur recharge hoga.
6306554771 ISI per kar dijiye jio number 298 Rupesh ka aur main 1 April ko paise de dunga
sir aapko hi recharge karna padega.
भाई जी ईन्टरनेट बैकीगं से रिचार्ज करने पर पासवर्ङ मागंते है वो हमे कहा मिलेगे जवाब
ID or Password बैंक वाले ही देते हैं. पहले आपको अपने ब्रांच में जाकर नेट बैंकिंग खुलवाना होगा.
Mene Apne New Atm pin create nahi Kara hai kya New pin Number banane par hi recharge hoga.
mobile number nhi hai atm se reacharge kaise kre
bina number ke aap recharge kisme karna chahte hai.
22/12 ko jio recharge kiya tha 399 ka 2 bar ek hi no ko recharge nahi hua or mere accounts se balence kat gya kya karna parega
Plz help me
agar abi tak aapka recharge expired nhi hua hai. or aapne time se pahle recharge kar liya hai to my jio app me jake recharge kiye hue ko Active karna hoga. nhi to aap jio customer care 1800 889 9999 se bat kar sakte hai.
Mera recharge wrong number par ho Gaya balance vapas kaise hoga
Kisse recharge kiye the, or konsi company ki sim me kiye the.?
paytm me dabit card se recharge karne par bank otp recive nahi kar rha hai, rupay marchant card block bata rha hai
Aapko bank wale se baat krna hoga.
Jio phone se net banking nahi hota jio phone me net banking kaise kare my help
Net banking ka user name or password hai to aap internet browser se bhi kar sakte ho
Nate banking में Password मांगते हैं वो क्या होगा
Net banking ka Password Aapko bank wale btayenge. apne Bank Branch me jaye or waha Net banking ka password puche.
Mai paytm se mobile recharge karana chahata hu par debit card ki info me ‘mm year ‘ke option me only year me 2018 hai par mere card me 17 hai ab mai kya karu
Card me Jo year likha hai, wahi dalna hai
How can get my otp please reply me
no need OTP Code. this Automatic Verify OTP when you enter Your number.
Sir ATM card nhi hai
Aap Net banking Se Bhi Add kar sakte ho