Photo पर नाम लिखने वाला Apps Download (फोटो पर नाम कैसे लिखे)

Photo Par Name Likhne Wala Apps Download
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Photo Par Name Likhne Wala Apps Download. यदि आप अपने फोटो या image पर नाम लिखना चाहते हैं. या Image को और आकर्षित बनाना चाहते हैं. तो आपको Photo Text Editor Application की जरूरत होगी.

यह Android या iphone दोनों यूजर के लिए बनी हैं. ज्यादातर Android user ही इस फोटो बनाने वाली ऐप्प का उपयोग करते हैं.

बस एक बार Photo पर नाम लिखने वाली ऐप्प मिल जाएँ. तो उसपे अपना नाम या Shayari लिख सकते हैं.

बहुत से लोग Stylish Name लिखते हैं. कुछ Style में नाम लिखना चाहते हैं. या 3D Text Name डालना चाहते हैं. तो वो भी डाल सकते हैं. इतना ही नहीं background Image कुछ अच्छा ही लगा सकते हैं. या A नाम का वॉलपेपर भी बना सकते हैं.

S नाम वाला वॉलपेपर भी बना सकते हैं. हम जैसा चाहे name वाला वॉलपेपर भी बना सकते हैं. यह सब एक ही Apps के अन्दर का सकते हैं.

Photo पर नाम लिखने वाला Apps Download

पूरी इंटरनेट की दुनिया अब तस्वीरों से भरी हुई है. तो उनके आस पास लिखे text को कम ही लोग पढ़ते हैं। अगर कोई ऐसा उपाय हो कि फोटो भी दिख जाए और लिखा हुआ भी दिख जाए. तो उससे बेहतर क्या हो सकता है?

कई बार फोटोज पर थोड़ा सा टेक्स्ट लिख देने पर वे तस्वीरें और ज्यादा सुन्दर और क्लासिक बन जाती हैं। Photo Name Maker App या फोटो पर नाम लिखने वाला एप से हम तस्वीरों पर टेक्स्ट डाल सकते हैं।

ऐसी ही कुछ Photo Name Maker Apps की लिस्ट आगे दे रहे हैं. जिनसे आप अपने लिए उपयोगी apps को चुन सकते हैं –

यह भी पढ़े:-

फोटोज पर नाम लिखने वाली Apps –

Canva

मोबाइल युग में ऐसी बेहद कम चीज़ें रह गयी हैं जो कि कंप्यूटर में हों और मोबाइल में नहीं हो। ग्राफ़िक डिजाइनिंग या Text on Photo, फोटो पर नाम लिखे वाली apps भी एक ऐसा ही विषय था।

पिछले कुछ समय में मोबाइल में भी कुछ ऐसी शानदार apps आ गयी हैं. जो कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स को टक्कर दे रही हैं। Canva मोबाइल app भी उसी तरह की एक फोटो नाम मेकर एप है।

यह play store पर मौजूद सबसे प्रभावशाली apps में से एक हैं, साथ ही साथ प्रोफेशनल ग्राफ़िक डिजाइनिंग के लिए भी सबसे अच्छी app है। इसमें आप वीडियो क्लिप्स पर भी text डाल सकते हैं उसके अलावा gif, png और ही बहुत सारे फोर्मट्स को भी एडिट कर सकते हैं। इन सबके अलावा आप हिंदी के फॉन्ट का इस्तेमाल भी कर सकते है।

इस एप में आपको हिंदी के पच्चास से ज्यादा फॉन्ट्स मौजूद हैं। आज जब कम्प्यूटर मौजूद नहीं होता है तो Canva app उसी की जगह काम करती है। Canva में आप हजारों पहले से बनी अलग अलग डायमेंशन की टेम्पलेट यूज कर सकते है।

Phonto

Phonto Photo Par Name Likhne Wala Apps Download

फोटो पर टेक्स्ट डालने वाली एप में से एक सबसे पोपुलर है, इस app में 200 से भी ज्यादा फोंट्स available हैं। आप आसानी से अपनी पसंदीदा तस्वीरों पर टेक्स्ट डाल सकते हैं. और उसे अपनी पसंद के अनुसार मॉडिफाई कर सकते हैं.

जैसे आप टेक्स्ट साइज चेंज कर सकते हैं. टेक्स्ट की छाया, रंग, और साइज बदल सकते हैं। Google पर Free Font सर्च करने के बाद ।zip, ttf, otf फाइल डाउनलोड करने के बाद उसे आप Phonto app में जोड़ सकते हैं।

Font Rush

यह App भी Text on Photos App में सबसे बढ़िया apps में एक हैं। इस एप में आप तस्वीरों पर सुन्दर शब्द लिख सकते हैं. और सोशल मीडिया के लिए अपने फोटोग्राफ्स को पोस्टर जैसा बना सकते हैं। सोशल मीडिया पेज के लिए सुन्दर कवर फोटो और प्रोफ़ाइल फोटो भी बना सकते हैं। खुद का Quote यानी सुन्दर विचारों का पेज बनाकर उस पर डेली पोस्टर्स फ्लायर्स शेयर कर सकते हैं।

Font rush Photo par Naam Likhe wala Apps Download

Google Play Store से आप इस app को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। Play Store पर यह एप 4.8 स्टार रेटिंग के साथ सबसे अच्छी Photo Name Maker App में से एक है।

Name On Pics- (फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप्प)

Facebook, Whatsapp, और Instagram आदि पर आपने सुन्दर स्टोरीज और स्टेटस तो देखे ही होंगे. अगर आप भी तस्वीरों पर text लिखकर Story या Status के तौर पर सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते हैं. तो यह app आपके लिए सबसे बेस्ट app है।

इस एप में आप Gradient Background, Blur & Tint Background टूल्स का प्रयोग करके पहले से बनी टेम्पलेट्स को सुन्दर स्टेटस, स्टोरी या सुन्दर तस्वीरों में बनाकर शेयर कर सकते हैं।

Texty- (Image पर नाम लिखने के लिए ऐप्प)

इस app से आप फोटो पर टेक्स्ट लिख कर सुन्दर ग्राफ़िक डिज़ाइन बना सकते हैं। इस app की फॉण्ट लाइब्रेरी काफी बड़ी है। सिम्पल और आसान कस्टमाइज्ड मेथड से आप अंदर 750+ फ़ॉन्ट्स को अपनी तस्वीरों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Texty Photo Name Maker Apps Download

अपनी पसंद की कलर प्लेट बनाकर तस्वीर को ज्यादा प्रोफेशनल बना सकते हैं। यह app भी सबसे अच्छी Text on Photo apps में से एक है जिसे आप अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते है।

यह भी पढ़े:-

Conclusion- निष्कर्ष

इस प्रकार Photo पर नाम लिखने वाला ऐप्प डाउनलोड की जानकारी कैसी लगी? अपने फ़ोन में ऐप्प को डाउनलोड करना हैं. फिर gallery से फोटो को चुने और उस पर नाम लिखना हैं. यह बहुत ही आसन फोटो बनाने वाला ऐप्प हैं. अच्छा लगा तो शेयर जरुर करें. Thank You.

Leave a Comment