iPhone Kya hai? What is iPhone Hindi? Steve Jobs इस iPhone Company का मालिक है | iPhone (Apple) company द्वारा बनाया गया एक Smartphone है। जो iPod, Tablet PC, Cellular network, और एक Digital camera से मिलकर बनाया गया है। अथार्त जोड़कर बनाया गया है।
इस Phone में internet Browser और Network क्षमता भी जोड़ा गया है। iPhone बिल्कुल पतला Phone है। यह केवल 11.6 millimeter मोटे अन्य Mobile की तुलना में चौड़ा और लंबा हैं । iPhone की स्क्रीन 3.5 चौड़ी स्क्रीन multi touch interface (160 pixe per inch) के साथ बनाया गया है।
इस iPhone में अन्य Smartphone की तुलना में बहुत ही High Security बनाया गया है। यह अधिकांश अन्य Smartphone के विपरीत iPhone में Hardware keyboard और Stylus का उपयोग नहीं करता है। वह Apple के iOs Mobile Operating का यूज किया गया है। iPhone Kya hai? What is iPhone in Hindi
iPhone क्या हैं? What is iPhone (Apple) in Hindi
iPhone को 19 जून 2007 को प्रथम पीढ़ी iPhone लांच किया गया था। iOs Operating System Android System से बिल्कुल अलग है । जो Computer में इसका इस्तेमाल किया जाता है। iPhone की स्थापना Mobile User इंटरफेस और Network Connectivity Speed और Security के लिए बनाया गया है । इसमें Laptop या Computer के Features होते हैं।
iPhone 1 Smartphone है लेकिन इसको Computer के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है। Computer के सभी features इस Phone में बनाया गया है। इसकी सबसे खासियत high secrity के साथ, Network Cellular internet और Connectivity Fast है ।
मैं आपको फिर से बता देता हूं कि iPhone Smartphone है इसमें वह काम होता है जो Computer में होता है। इनके साथ साथ Internet, Online स्ट्रीमिंग, Song, Video, Internet Browser, Online खरीदारी करने, Call करने, की भी सुविधा है।
iPhone की Networking Features
- WiFi network automatic deduction
- 802.11b and 802.11g standard support
- Quadband GSM and sim card to Access Cellular Network use
- High speed Data Transfer [EDGE Support]
- Short range Bluetooth connection system
अगर Battery आपकी बात करें तो, Call और Video चलाने पर 8 घंटा Battery चलती है। अगर Music मोड में चला जाए तो इसकी Battery Life 24 hours तक चल जाती है। और इसके अंदर 64 GB हार्ड ड्राइव होती है और Intel CPU और Apple CPU, के साथ साथ Apple’s OS X operating system के साथ बनाया गया है।
iPhone की मांग (iPhone competition)
Apple iPhone Kya Hai? What is iPhone in Hindi? अगर iPhone की Popularity के बारे में बात करी जाए तो, IPHONE सबसे Popular Phone है। जिनमें से 40 % इस Phone Smartphone यूजर United Status में उपयोग किया जाता है। इस iPhone डिवाइस में High Speed Processor इंटेल iOs है। जो की बहुत ही Superfast है । यह Apple का iPhone बिल्कुल भी Hang नहीं होता है। यह दिखने में बिल्कुल ही छोटा दिखाई देता है पर यह बहुत ही काम के होते हैं। Steve Jobs ने 1998 में जब imac लांच किया गया था,
तब Steve Jobs ने लोगों को बताया कि “i” का मतलब है “Internet”। उस समय लोगों के सामने Internet पहली बार नई चीज थी। और इसके पीछे कारण यह था कि Internet पर तेजी से काम किया जा सके। इस iPhone में Computer System होने की वजह से और Superfast Operating System ios होने के कारण इसकी कीमत बहुत ही काफी ज्यादा है। शुरुआत में इसकी कीमत 40-50 हजार थी। अभी फिलहाल 2016 में 40-50,000 से घटकर 30-40,000 है। iPhone की शुरुआत सबसे पहले Computer से की गई थी। बाद में Mobile भी लांच कर दिया ।
इस iPhone की मांग इतने लोगों की है कि लोग आज भी खरीदना पसंद करते हैं। यह दिखने में बिल्कुल छोटा सा है पर यह बहुत ही काम की चीज होती है।
iPhone में Internet सबसे Fast Access कर सकता है। ज्यादातर बड़े-बड़े ऑफिसर Data Security के लिए iPhone का यूज़ करते हैं। क्योंकि सबसे खासियत यह है कि यह Phone को कोई भी hack नहीं कर सकता है। इसलिए Security को देखते हुए और Computer Features और high Internet Speed support करने की वजह से इसकी कीमत बहुत ही काफी ज्यादा है।
इस iPhone में Internet और Security के अलावा Video Calling, Audio Calling, सिम, Memory Card, जो Android Phone में Features होते हैं वह सभी इस Phone में भी उपलब्ध है। लेकिन Android Phone से बिल्कुल ही अलग है। इन सभी Features को देखते हुए लोगों की पसंद बढ़ गई हैं। इनके अलावा और भी कई ऐसे Features है जो हमारे लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। iPhone क्या है?
निकर्ष:-
अब आप समझ गए होंगे कि iPhone क्या होता है? Apple फ़ोन क्या होता है? इसकी खासियत क्या है? के बारे में हिन्दी में जानकारी समझ में आ गई होगी। मुझे उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। इस लेख में iPhone से रिलेटेड सभी जानकारी बताने की पूरी कोशिश की है। यदि आपको यह लेख पसंद आए तो सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करें। और हमें नीचे कॉमेंट करके सवाल पूछ सकते हैं।
nice