
Apps Install And Uninstall कैसे करे? Android Mobile Phone में Application कैसे Download करें? के बारे में तलाश होगी. तो आप सही जगह पर आये हो. आजकल के युग में बहुत सारे App आ गए हैं. जैसे WhatsApp, Double Whatsapp, Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn, YouTube, game, video editor, Music Player, V
इन सभी की जानकारी कुछ नए लोगों को नहीं पता होता है. जिन्होंने अभी New SmartPhone ख़रीदा हैं. वैसे Application install करना और delete (uninstall) करना common हैं. बहुत से New users App को install और uninstall के बारे में पूछते रहते हैं. अगर आप भी यही सीखना चाहते हैं तो इससे पूरा ध्यान से पढ़े. आज क्यों न हमे इसकी इंफॉर्मेशन जरूर पता होना चाहिए. चलिए अभी सीखते हैं. Phone में App Download कैसे करें?
Apps Install/Download कैसे करे?
अपने new Android smartphone में कुछ Apps पहले से install होती है। जैसे:- Chrome, internet browser, notebook, YouTube, Maps and other होती है. लेकिन हम अपने मनपसंद के apps चाहिए होते हैं. उनको स्वयं Download करना पड़ता है. लेकिन बहुत सारे यूजर्स को एप्स डाउनलोड करने को लेकर कंफ्यूजन रहती है. की आखिर App Download कहां से करते हैं?
कोई भी App Install या Download करने के लिए आपके Android smartphone में एक एप्लीकेशन पहले से installed होता है. उसका नाम है-Play Store. इस Play Store App के अंदर से जो चाहे App अपने फोन में Install कर सकते हैं. तो चलिए सीखते हैं आप अपने मोबाइल फोन में Play Store से मनपसंद के App Download कैसे करते हैं? जो चाहे सर्च कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store App को ओपन करेंगे. (जैसा ही निचे इमेज में देख सकते हैं).

Note:- Play Store से Apps डाउनलोड करने के लिए Gmail Account Login होना जरुरी हैं. अन्यथा App Download नही कर पाएंगे. तो यह पोस्ट पढ़े- Play Store का Account login कैसे करें?
Play Store को ओपन करने के बाद उसमे बहुत सारे Apps दिखायी देंगे. ऊपर एक बॉक्स होगा. जहाँ पर हम App का नाम सर्च कर सकते हैं. जैसे:- हमें WhatsApp Download करना हैं. तो Whatsapp लिखकर सर्च करेंगे.
फिर एक Whatsapp का name और आइकॉन आ जायेगा. और ग्रीन कलर में install का बटन भी मिलेगा. डाउनलोड करने के लिए install का बटन पर टच कर दीजिये.

कुछ देर बाद आपका App Download पूरा हो जायेगा. फिर वहां uninstall और Open का दो बटन मिलेगा. इसका मतलब आपका App Download हो चूका हैं. अब आप Open बटन पर टच करके App को ओपन कर सकते हैं.
या फिर आपके मोबाइल में menu में वो App आ जायेगा. इस प्रकार उस App को use कर सकते हैं. अब आपको समझ में आ गयी होगी. कि अपने Android Mobile में App को install/Download कैसे करते हैं?
कभी-कभी आपके मनन में कुछ App को uninstall या Delete करना चाहते हैं. या हटाना चाहते हैं तो उसको कैसे हटायेंगे. इसके बारे में भी यहाँ हिंदी में जानकारी निचे दी गयी हैं. तो चलिए जानते हैं. किसी भी Application को अपने फ़ोन से remove या delete कैसे करते हैं?
Android Phone में Apps को Uninstall/Delete कैसे करे?
वैसे Application को delete करने के बहुत से तरीके है. आपको जो तरीका पसंद आये. उस तरीके से delete कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं- App को uninstall या Delete कैसे किया जाता हैं?
पहला तरीका:-
सबसे पहले अपने मोबाइल की होमस्क्रीन पर जाये. जिस App को अपने फ़ोन से हटाना चाहते हैं. उस पर Long press(लगातार दबाये रखे) करे. ऊपर Delete या Uninstall करना का विकल्प मिलेगा. वहां ले जाकर छोड़ देना हैं.

फिर आपसे कन्फर्म करने के लिए Cancel और OK का बटन देगा. आपको OK का बटन पर टच करना हैं. इस प्रकार आपके फ़ोन से वो App Delete हो जायेगा.
दूसरा तरीका:-

Apps को delete करने का दूसरा तरीका Play Store से भी कर सकते हैं. जैसे हमने बताया था play store में install का बटन पर टच करके डाउनलोड किया जाता हैं. वहां से उस App का नाम सर्च कीजिये. और वहां Uninstall का बटन दिखेगा. वहां टच कर सकते हैं. आपके फ़ोन से वह Application हट जायेगा.
तीसरा तरीका:-
Apps को हटाने का तीस्ता तरीका Mobile की settings में जाके कर सकते हैं. Mobile की settings में जाना होगा. वहां Application/Apps के विकल्प पर क्लिक करें.

इसके बाद Application manager में उस App को सेलेक्ट करें. जिस App को delete या Uninstall करना चाहते हैं. जैसे:- हमने WhatsApp सेलेक्ट किया.
अब उस App के निचे Uninstall का बटन दिखाई देगा. उस पर क्लिक(टच) कर दीजिये.
इस प्रकार आप Mobile Phone की Settings में जा कर Apps को uninstall कर सकते हैं. अथार्त उस App को फ़ोन से हटाया जा सकता हैं.
चौथा तरीका:- Uninstaller App से App को Delete/Remove कैसे करें?
अगर आपको ऊपर बताये गये तरीके से App को डिलीट नही कर पा रहे हैं. तो सबसे सरल तरीका बतायेगे. आपको बस 1 App इनस्टॉल करना होगा. उस app से जो Delete कर सकते हैं. जो भी आपके फ़ोन में Application इनस्टॉल किया हुआ हो. उस App का नाम हैं:- uninstaller.
सबसे पहले निचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके Apps को डाउनलोड कर लीजिये.
डाउनलोड करने के बाद उस App को Open करें. और उसमे जिस App को uninstall/delete करना चाहते हैं. उस पर टिक कर दीजिये . और निचे Uninstall बटन पर tap कर दीजिये.
इस प्रकार आपके मोबाइल फ़ोन से App uninstall हो जायेगा. मुझे उम्मींद हैं. आपको अपने Android Mobile Phone में Apps को install कैसे करे? तथा uninstall या delete कैसे करें? इनकी जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी.
- Android Mobile Phone Update कैसे करें [Latest Version Hindi]
- Whatsapp Update कैसे करें? Upgrade करने के तरीका
- Windows 10 Update Installing Problem Fix कैसे करें [5 Method]
अगर आपको App को install या install करने में किसी भी प्रकार की परेशानी आये तो निचे comment बॉक्स में टाइप करके सवाल कर सकते हैं. हम आपकी जरुर मदद करेंगे. अगर आपको हमारी हेल्प पसंद आई हैं तो निचे Facebook, WhatsApp पर जरुर शेयर करें. यहाँ पर सभी प्रकार की जानकारी हिंदी में की जाती हैं. आप google पर Howhindi लिखकर इस साईट पर आ सकते हैं. Thank You
Nilima
Mere 3 phone ek hi 🆔 me open hai our 2 phone me Webex meeting app open bata raha hai our in dono open bata raha phone ko Maine beach diya hai our 3 phone jo mere pass hai usme webex meeting app installed nahi ho raha hai to Kaise install Kare sir please help me
Aman Kumawat
आप Webbex Apk Download कर लो. फिर इनस्टॉल कर लो हो जायेगा. यह पोस्ट पढ़ें-> APK App कैसे इनस्टॉल करें?
evie launcher
sir hosting kya hota hai or kya kam karta hai
Aman Kumawat
यह पढ़िए->Hosting क्या हैं? और कैसे ख़रीदे? [How To Buy Hosting in Hindi]
Alka Sudan
Sir mera lichi app has stopped aa raha usme assiment nahi khul rahe h
Aman Kumawat
आप ऐप्प को Clear Data Cache करके फिर से कोशिश करो. या फिर Delete करके दोबारा से इनस्टॉल करो.