College, School TC Application in Hindi. कुछ लोगो को टीसी एप्लीकेशन लिखना नहीं आता हैं। स्कूल या कॉलेज के लिये TC Applicaton कैसे लिखें? How to write Transfer Certificate Application in Hindi Formate, College Change TC Application, School Change Application कैसे लिखते हैं? principle को प्रार्थना पत्र लिखने का तरीक़ा?
College TC Application in Hindi जैसे कई सवाल गूगल और Youtube पर सर्च करते रहते हैं। क्योकि कॉलेज और स्कूल के लिए TC एप्लीकेशन थोड़ा अलग फ़ॉर्मेट में होता हैं। जिन्हें आज्ञा से निवेदन करके पत्र लिखा जाता हैं। इस पोस्ट में स्थानांतरण प्रमाण पत्र कैसे लिखते हैं? इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े। यदि आपने भी Google किया हैं, कि College TC Application in Hindi तो आप सही जगह पर आये हो। आज आपको इस पोस्ट में कॉलेज स्थानांतरण आवेदन पत्र देखने को मिलेगा।
हम सभी जानते हैं, जब हम किसी कॉलेज में पढ़ते हैं। या कॉलेज पूरी होने के बाद किसी दूसरी कॉलेज में addmision लेना पड़ता हैं। तब हमें टीसी यानी स्थानांतरण आवेदन पत्र की आवश्यकता पड़ती हैं। इस स्थानांतरण आवेदन पत्र के लिये कॉलेज को एक आवेदन पत्र प्रस्तुत करना पड़ता हैं। ताकि कॉलेज headmaster या प्रिंसिपल एक टीसी तैयार कर सकें। और आपको College TC Application आपको प्रदान कर दिया जाएगा। छात्र एक ख़ास बात का ध्यान रखें- जब भी आप tc एप्लीकेशन लिखते हैं, तब पत्र में प्राचार्य महोदय लिखकर संबोधित करके लिखना चाहिए। चलिए शुरू करते हैं, कि किस प्रकार college tc application को लेना हैं। और किस प्रकार कॉलेज टीसी एप्लीकेशन लिखना हैं?
यदि आप किसी कॉलेज में स्टडी कर रहे हैं। या किसी ब्रांच या श्रेणी year में पढ़ते हैं, जैसे- 1st Year, 2nd Year, 3rd Year, 4th Year, 5th Year या अन्य कोई भी क्लास के लिए टीसी एप्लीकेशन लिखना हैं, तो नीचे बताये गये एप्लीकेशन फ़ॉर्मेट को देखकर लिख सकते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ नाम, क्लास या कोर्स का नाम, कॉलेज का नाम, स्थान, रोल नंबर जैसे बदलकर लिखना होगा। जो बहुत ही सरल तरीक़े से लिख सकते है।
टी सी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र प्रिंट डाउनलोड- यहाँ से करे
अगर आप किसी स्टूडेंट या प्रिंसिपल के लिए कॉलेज के लिये टीसी एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते हैं। या प्रिंट करना चाहते हैं। तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो। यहाँ बिलकुल सटीक तरीक़े से एप्लीकेशन लिखा गया हैं। नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उसका प्रिंट निकाल सकते हैं। और उसमे जानकारी भर सकते हैं।
टीसी एप्लीकेशन क्या क्या लिखे?
टीसी के लिए एप्लीकेशन में अपना नाम, रोल नंबर, क्लास, या बेंच Year, स्थानांतरण होने के कारण, समय (स्टडी), वो सभी जानकारी आपको भरना(fill) करना होगा। टीसी एप्लीकेशन प्रिंट आउट निकालने के लिए नीचे डाउनलोड की लिंक दी गई हैं। वहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।
टीसी एप्लीकेशन के कारण:-
अगर हम देखें तो टीसी स्थानांतरण प्रमाण पत्र के कई कारण हो सकते हैं। सभी कारण यहाँ आपको इस पोस्ट में मिल जायेगे। कुछ उदाहरण- जैसे आपके पिताजी का ट्रांसफ़र किसी दूसरे स्थान पर हो गया हैं। इसके लिए आप स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिये एप्लीकेशन लिख सकते हैं। दूसरा कारण यह भी हो सकता हैं। कि आपके कॉलेज पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद दूसरी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं। तब स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिये आवेदन पत्र लिखा जाता हैं। तीसरा कारण, कॉलेज फ़ीस भरने में असमर्थ होने, आर्थिक समस्या के कारण, या कम फ़ीस वाली छोटी कॉलेज में दाखिल होने के लिए भी स्थानांतरण प्रमाण पत्र लिख सकते हैं।
- पिताजी का ट्रांसफ़र होने के कारण टीसी एप्लीकेशन(आवेदन पत्र)
- कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद दूसरी कॉलेज में एडमिशन के लिए टीसी एप्लीकेशन
- आर्थिक समस्या के कारण स्थानांतरण प्रमाण पत्र
- फ़ीस में वृद्धि के कारण स्थानांतरण प्रमाण आवेदन पत्र (टीसी एप्लीकेशन)
- कॉलेज प्रिंसिपल को स्थानांतरण प्रमाण पत्र
- तथा अन्य कारण से टीसी एप्लीकेशन
College TC Application in Hindi
सेवामें,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी,
लाल बहादुर शास्त्र,
महाविद्यालय जोधपुर (राज.)
विषय: स्थानांतरण प्रमाण पत्र (T.C.) हेतु प्रमाण पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन हैं कि मैं दीपक परिहार (अपना नाम लिखे) आपके महाविद्यालय का BA अंतिम वर्ष का नियमित छात्र हूँ। मैं वर्ष 2023 में आपके महाविद्यालय से अंतिम वर्ष की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण कर ली हैं। लेकिन अब मैं उच्च अध्ययन के लिए अन्य महाविद्यालय में प्रवेश लेना चाहता हूँ। जिसके लिये मुझे T.C. की आवश्यकता हैं। अतः श्री मान से निवेदन हैं आप मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र दिलवाने की कृपा करें । जिसके लिये मैं सदा आपका आभारी रहूगा
आपका आज्ञाकारी
शिष्य:- दीपक परिहार
विषय: BA अंतिम वर्ष(इतिहास)
रोल नंबर: 123
दिनांक: 10 April 2024
नोट: यहाँ अपना नाम, विषय, रोल नंबर, और तारीख़ लिखे। यहाँ उठाहरण के तौर पर लिखा गया हैं। यहाँ अपना details डालना हैं।
TC Application for College in Hindi- Format
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदया,
स्कूल / कॉलेज का नाम – ……………..
स्कूल/ कॉलेज का पता – ……………….
विषय: टी.सी. (स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन।
आदरणीय अध्यापक,
मैं आपसे नम्र निवेदन करता हूँ कि कृपया मेरे पुत्र / पुत्री के …………. वर्ग के…………….. और प्रवेश संख्या……………. के लिए एक स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी) जारी करें। मैं आपको कहना चाहूगा कि मेरी नौकरी राजस्थान (जयपुर) से कोलकत्ता शहर में स्थानांतरण हो गया हैं। हम जल्द ही परिवार के साथ चेन्नई के लिये शिफ्ट हो रहे हैं। हम 12 अक्टूबर 2024 को प्रस्थान करेंगे।
अतः आपसे अनुरोध हैं कि मेरे पुत्र / पुत्री की टीसी जारी करने की कृपा करें, ताकि वह नये विद्यालय में प्रवेश ले सकें। मैं आपका आभारी रहूगा।
धन्यवाद ।
पिता का नाम- …………
छात्र/छात्रा का नाम- ……………
रोल नंबर- …………
कक्षा- …………
दिनांक- ………….
टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
टी. सी. हेतु प्रार्थना पत्र PDF डाउनलोड [T.C. Application in Hindi]
College में TC लेने के लिए Application in Hindi (School / College)
यह भी पढ़े:-
- टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें School के लिए
- पढ़ने वाला Apps डाउनलोड करें (Study App For Students)
- Bank Application in Hindi (सभी बैंक के एप्लीकेशन हिंदी)
- Result देखने वाला Apps डाउनलोड करें (एग्जाम परिणाम)
कॉलेज से टीसी के लिए आवेदन कैसे लिखें?
टीसी के लिए एप्लीकेशन में अपना नाम, रोल नंबर, क्लास, या बेंच Year, स्थानांतरण होने के कारण, समय (स्टडी), वो सभी जानकारी आपको भरना(fill) करना होगा। टीसी एप्लीकेशन प्रिंट आउट निकालने के लिए नीचे डाउनलोड की लिंक दी गई हैं। वहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।
मेरी बेटी / बेटे के लिए टीसी के लिए आवेदन कैसे लिखें?
अपनी बेटी / बेटे के लिए टीसी आवेदन पत्र लिखने के लिए औपचारिक अभिवादन के साथ लिखे, टीसी आवेदन का कारण (जैसे स्कूल का स्थानांतरण या परिवर्तन, या पापा की नौकरी का स्थानांतरण), छात्र/ छात्रा का नाम, कक्षा/ ग्रेड, प्रवेश संख्या जैसे ज़रूरी इनफार्मेशन लिखें। और जल्द से जल्दी सुविधा के अनुसार टीसी जारी करने का अनुरोध कर सकते हैं।
क्या 12वीं के बाद कॉलेज में एडमिशन के लिए टीसी जरूरी है?
जी हाँ, कई विश्वविद्यालय/ कॉलेज को नये स्टूडेंट को एडमिशन देने के लिए टीसी की ज़रूरत पड़ती हैं। टीसी महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स (दस्तावेज) में से एक हैं। जो कोई भी स्टूडेंट टीसी के माध्यम से आसानी से एडमिशन ले सकते हैं।