DJ Mix बनाने वाला Apps Download (Dj Song Mixer)

Dj Mix banane wala Apps Download Mixer Remix
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dj Mix Banane wala Apps Download. आज इसकी जानकारी लेकर आये हैं। Dj Remix करने वाला app की तलाश में हैं. तो आप सही स्थान पर आये हो. Dance party के लिए DJ गाना बजाया जाता हैं. लेकिन Song को Remix करके और मजेदार song बना दिया जाता हैं।

DJ बजाने वाला अच्छे अच्छे Song को remix कर देता हैं। लेकिन उनके पास Software या Apps होते हैं। जिससे अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल किये हुए रखते हैं। आज हम एंड्राइड मोबाइल के लिए DJ Mixer App लेकर आये हैं। जो आसानी से मोबाइल से DJ remix करने वाला Apps से डीजे सोंग बना सकते हैं।

Dj Mix banane wala Apps Download Mixer Remix

किसी भी प्रकार के गाना या म्यूजिक को DJ song में कन्वर्ट कर सकते हैं. उसके लिए कुछ Apps की जानकारी पेश की हैं. जो काफी अच्छा और बढ़िया software हैं. जो मोबाइल के लिए हैं.

DJ Mix बनाने वाला Apps Download

अपने अनेक पार्टिओं और शादी में Dj पर गाने बजते हुए सुने होंगे. जिन्हें सुनते ही सबका नाचने का मन करने लग जाता है। लकिन कुछ छोटी पार्टियो में DJ मिक्सर लगाना काफी महंगा पड़ सकता है। इसलिय आज हम आपको कुछ ऐसे DJ Mixer App के बारे में बताने जा रहे है. जिससे आपको महंगे Dj mixer लगाने की जरूरत नही पड़ेगी।

आप इन DJ Mixer App को Download करके अपनी पार्टी को रॉक कर सकते है. और अपने दोस्तों में एक अच्छा प्रभाव डाल सकते है. तो आइए जानते है कुछ सबसे अच्छे डीजे बजाने वाले एप्स के बारे में.

Best DJ Song बनाने के लिए ऐप्प डाउनलोड करें

निचे कुछ स्पेशल DJ Song बनाने वाला ऐप्प के बारे में बताया गया हैं. इनमे से जो ऐप्प आपको पसंद आता हैं. उसके निचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके फ़ोन में Apps इनस्टॉल करें.

edjing Mix – Free Music DJ app

DJ Mixer Banane wala Apps Edijing Mix App

यह एक फ्री डीजे मिक्सर एप है। जो आपके मोबाइल को पूरी तरह एक डीजे मिक्सर में बदल देती है। यह एप्लीकेशन इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है।

इस एप में आप दो गानों को एक साथ बजा कर मिक्सिंग कर सकते है। मिक्सिंग को और ज्यादा मजेदार बनाने के लिए इसमें 16 फ्री Samples दिए गए है। जिनसे आप साईरन, बंदूक आदि की आवाज भी निकल सकते है।

इस एप में अच्छी मिक्सिंग करने के लिए सभी चीज़े दी गयी है। जो एक डीजे मिक्सर में होनी चाहिए. जैसे स्क्रैचिंग, लूपिंग, 3-बैंड इक्वलाइज़र और साउंड इफेक्ट्स

Djay FREE – DJ Mix Remix Music

Djay DJ Mix Banane Wala Apps Download

पार्टी में डीजे बजाने के लिए यह दूसरी सबसे बहतरीन डीजे Remix बनाने वाली ऐप है। इस App में आप Spotify सोंग्स का आनंद भी उठा सकते है. जिसके लिए आपको प्रीमियम Spotify सदस्यता की जरूरत होती है।

djay FREE एप में आप अपनी म्यूजिक लाइब्रेरी से कहीं सारे गानों को remix करके DJ बजा सकते है। यह एप आपको एक professional और एक बिगिनर के रूप में डीजे बजाने की सुविधा देती है।

इस एप में आपको अलग अलग तरह के ऑडियो FX: फ्लैगर, फेजर, इको, गेट, बिट क्रशर दिए गए है, जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी पार्टी को और मजेदार बना सकते है।

यह एप आपको मिक्सर, टेंपो, पिच-बेंड, फिल्टर और ईक्यू नियंत्रण करने की भी सुविधा देती है।

यह भी पढ़े:-

DJ Studio 5 – Free Music Mixer

DJ Studio 5 DJ Mix Banane wala Apps Download

डीजे मिक्सिंग की दुनिया में यह एक गजब का एप है, जिसे प्रोफेशनल डीजे मिक्सर तक इस्तेमाल करते है। इस एप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. जिसका मुख्य कारण है इसका सरल यूजर इंटरफ़ेस।

इस डीजे मिक्सिंग एप में आप अपनी म्यूजिक लाइब्रेरी से कोई भी गाना चुन कर बहुत ही आसानी से डीजे मिक्स कर सकते है। DJ Studio 5 एप का ऑटो मिक्सर आपके मिक्सिंग के काम को और आसान बना देता है। जिससे आप अपनी पार्टी का पूरा आनंद उठा सकते है।

इस एप में आपको क्रॉस फैडर के साथ 2 वर्चुअल टर्नटेबल्स भी दी गयी है। जिसे आप 7 स्किन्स के साथ कस्टमाइज भी कर सकते है।

साउंड इफेक्ट्स के लिए आपको इस एप में फ्लैंगर, फेजर, गेट, रीवरब, बिट क्रेशर, 3 डी, ब्रेक और फ्लिपिंगडबल जैसे 8 साउंड इफेक्ट्स भी दिए गए है।

DJ Remix बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड

Cross DJ Free – DJ Mixer App

अगर आप अपनी पार्टी में डीजे मिक्सिंग की आग लगाना चाहते है। तो यह एप आपके लिए बिल्कुल सही है। Cross DJ Free एप एक बहुत ही आसान यूजर इंटरफ़ेस वाली App है।

Cross DJ Remixer DJ Mix Banane Wala Apps Download

जिसमे आप अपने मनचाहे गानों को रीमिक्स करके डीजे बजा सकते है। इस एप के लिए आपको किसी भी तरह की प्रीमियम सदस्यता लेने की जरूरत नही होती है. क्युकी यह एक बिलकुल मुफ्त एप है।

इस एप में बीपीएम डिटेक्शन, बीटमैचेर, स्टेबल सिंकिंग, मैन्युअल पिच बेंड, कस्टम पिच रेंज जैसे अनेक फीचर दिए गए है। ऑटो मिक्सिंग और स्क्रैचिंग से आप अपने डीजे मिक्सिंग के जलवे दिखा सकते है।

DiscDj 3D Music Player

डिस्क डीजे 3डी म्यूजिक प्लेयर एक रियल यूजर इंटरफेस वाला 3D डीजे मिक्सर एप है। यह एक ऐसा म्यूजिक प्लेयर है. जो एक वास्तविक डीजे की तरह दिखता है।

DJ Remix Banane wala App DiscDJ 3D Music Mixer Studio

इस डीजे मिक्सिंग वाले एप में आपको 10 बैंड इक्वलाइज़र मिलता है. जिससे क्लासिकल, क्लब, डांस, फुल बेस, फुल बेस एंड ट्रेबल, फुल ट्रेबल जैसे बेंड से अपने गानों को एडिट कर सकते है।

इन सबके साथ साथ यह एप आपको बीपीएम, फिल्टर, SFX, प्री-क्यूइंग, रेमिक्सिंग और लूप जैसे फीचर भी देता है। इस एप में आप दो टर्नटेबल्स का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपको डीजे मिक्सिंग में सुविधा मिलती है।

You. Dj- Easy Music Mixer: Remix Song बनाने वाला ऐप्स

You.dj भी एक सबसे अच्छा Dj Remix करने वाला ऐप्स में एक हैं। इस dj remix app से dj remix song बना सकते हैं। इसमें direct record या गाने को remix करने की अनुमति देता हैं। इसमें ग्रिड एडिटिंग जैसे features दिए गए हैं। इसमें पिच को कम करने जैसे 4, 8, 16, 32, 100% कम करने का विकल्प मिल जाएगा।

DJ Remix Banane Wala Apps Youdj

इसमें प्रीमीयम का भी ऑप्शन दिया हुआ हैं। जो पैसे भुगतान करके auto DJ Remix करने का फ़ायदा उठा सकते हैं। इसमें बाहरी मिक्सर, समर्थन व नमूना pack शामिल हैं। जैसे बहुत से features देखने को मिल जाएगा। यदि आप DJ Remixing App डाउनलोड करना चाहते हैं। तो नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो। यह DJ Remix App बिलकुल FREE हैं।

यह भी पढ़े:-

अपनी पार्टी को डीजे मिक्सिंग से शानदार बनाने के लिए DJ Mixer App को Download करे. और बन जाये अपनी पार्टी के स्टार।

DJ Mix फ़्री में डाउनलोड कर सकते हैं?

जी हाँ! यह बिलकुल फ़्री हैं।

क्या कोई अच्छा डीजे ऐप हैं?

हाँ! बहुत से अछे-अछे डीजे ऐप मिल जाएगे। जैसे- edijing, Djay, DJ Studio 5, अन्य कई ऐप्स मिल जाएगे।

संगीत बनाने के लिए डीजे किस ऐप का इस्तेमाल करते हैं?

ऐंड्रॉड की बात करें, तो edjing Mix, Djay, DJ Studio 5 ऐप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बड़े-बड़े कम्प्यूटर सॉफ़्ट्वेर Native instruments Traktor Pro 3, Ableton Live, Serato DJ Pro जैसे बड़े-बड़े सॉफ़्ट्वेर से किसी भी सोंग को रीमिक्स किया जाता हैं।

क्या वर्चुअल डीजे एंड्रॉइड पर काम कर सकता है?

वर्चूअल डीजे रिमोट एक स्टैंड-अलोन ऐप्स नहीं हैं। यह एक रिमोट ऐप्स हैं। जो ऐंड्रॉड या आइओएस से कम्प्यूटर पर चलने वाले वर्चूअल डीजे को कंट्रोल करने के काम आता हैं। जिस प्रकार xiaomi redmi के मोबाइल से Mi Remote controller नाम का ऐप्स से tv या dish tv को कंट्रोल कर सकते हैं।

डीजे वाला ऐप क्या हैं?

यह किसी सोंग को remix करने में मदद करता हैं। जिसमें बैक्ग्राउंड instrument को चेंज कर सकते हैं। या 2 सोंग को एक साथ मिक्स करके remix या इंस्ट्रमेंट्स की मदद से बैक्ग्राउंड से भी एक साथ मिक्स करके बनाया जाता हैं। यह मोबाइल के लिए ऐप्लिकेशन हैं।

क्या android mobile से डीजे सोंग remix बना सकते हैं?

जी हाँ! android स्मार्ट्फ़ोन से डीजे रीमिक्स गाना बना सकते हैं।

इस प्रकार DJ Banane Wala Apps Download के बारे में जानकारी कैसी लगी? उमीद करता हूँ, अब आप ऐंड्रॉड मोबाइल फ़ोन से कोई भी गाना को DJ Mix कर सकते हैं। कोई भी सोंग को ऐप्स से DJ Mixing बना सकते हैं। जो full features के साथ मिल जाएगे। हम आशा करते है। आपको हमारा ये डीजे मिक्सिंग एप या DJ बनाने वाला Apps Download का लेख पसंद आया होगा।

2 thoughts on “DJ Mix बनाने वाला Apps Download (Dj Song Mixer)”

Leave a Comment