Photo Banane Wala Apps Download. यदि आपके पास Android Mobile Phone हैं।तो आपके लिए Best Photo Editor Apps की इनफार्मेशन मिलेगी। आज हम यहाँ पर Android Mobile Phone और iPhone users दोनों users के लिए बतायेगे।
सभी apps में अलग-अलग Features होते है जैसे- Photo Frame, Color, background Remover, Text, Image, Pictures insert, One-touch enhance mode, Manual Adjustment, Adjust Color, Brightness, Temperature, layout, Contrast, Saturation, Crop, Dark, Face और भी बहुत कुछ है।
Photos बनाने वाला Apps Downloading निचे दी गयी है। Best Picture Photo Maker/Editor Apps Downloading List।
अगर आप Selfi लेने का बहुत शोक रखते है. और आप अपनी Photo/Pictures को और भी अच्छी बनाना चाहते है, तो यह पोस्ट आपके लिए है। Howhindi.com पर आपको Best Photo Editor and Maker Apps के बारे में information शेयर करने जा रहे है।
जिसको One-Click में सीधा Google Play store से Download भी कर सकते है। SmartPhone users के लिए अच्छे अच्छे से Apps Available है।
Photo बनाने वाला Apps Download [Android Phone के लिए]
मोबाइल में अच्छी अच्छी फोटो बनाना चाहते हैं। तो निचे अच्छे-अच्छे फोटो एडिटर ऐप्प की जानकारी पेश की हैं। इनमे से जो एप्लीकेशन पसंद आता हैं। वहां उसके निचे डाउनलोड बटन पर क्लिक अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लीजिये। और फोटो एडिट करके सुन्दर पिक्चर बनाना शुरू कर दीजिये।
Photo Collage [Photo & Video Collage] के फीचर्स
- User-Friendly Teeth Whitening Tool.
(यूजर फ्रेंडली दांतों को चमकाना) - Emphasize Your Eyes.
- Smooth and rejuvenate your skin.
(चिकनी और अपनी त्वचा को चमकाना) - दोष, मुंहासे और निशान को हटाना ।
- Auto Color,
- Photo Effect और भी बहुत कुछ इस Apps में है।
यह भी पढ़े:-
- Apps Install And Uninstall कैसे करे? in Android Mobile Phone हिंदी
- Google Play Store से App को APK App Phone Memory में कैसे Download करें
2.Toolwiz Photo [Photo बनाने वाला Apps]
- यह बेस्ट App है. इसमें बहुत सारे Features दिए हुए है. इसके फीचर्स निचे दिए गये है-
- Blending Mixer, Flip, Expand, Layers, Rotate, Crop, Resize, Reshape, Perspective, Shrink, Headling, Lasso, Magic, Cutout, Magic wand, Drawing, Text इसके अन्दर फीचर्स है.
- ड्राइंग: धुंध, इरेज़र, डूडल, मोज़ेक, फ्री ड्रॉ, सर्किल, आयत, टेक्स्ट, लाइन, इसके अन्दर मोजूद है.
- सेल्फी और पोलिश: ब्राइट आई, एन आई, व्हाइटन दांत, त्वचा पोलिश, फेस चेंज, ब्लैमिश, रेड-आइज़ रिमूवल, फेस स्वैप, फेस रटर, व्हिटन, मेकअप, स्लिम बॉडी, डर्माब्रेसन, फेस ट्यून, स्लिम फेस, ऊँचाई स्ट्रेचिंग.
- और भी बहुत कुछ इसमें Features मोजूद है. यह App पिक्चर बनाने वाला में से एक अच्छा Sofware है.
3. LightX [Photo बनाने के लिए ऐप्प]
- Cutout and Photo Background Changer
- Color Splash Photo Effects
- Merge Photos: Mix Image बनाना, डिजाईन करना,
- photo में dark करना, Ligh करना, कलर change करना,
- इम्प्रेसिव इमेज बनाना.
- चेहरे से झुर्रिया हटाना,
- मुहांसे छुपाना,
- दांत सफ़ेद करना, बालो का कलर बदलना,
- बैकग्राउंड बदलना(Change background)
Photo Frama लगाना, - Sticker लगाना, Emoji लगाना, Text/Drawing लिखना, Text On Photo
4. Pic Collage Maker [Image बनाने वाला App]
- बहुत सारे photo को एक में बनाना(Combine),
- Beautiful Collage
- Filter Photo बनाना, फोटो में बदलाव करना(Effects Photo),
- 20 एक साथ photo बनाना(Remix up to 20 of Photos to Fun layout & Collage.
- 37 तरीके से photo में कलर change कर सकते है.
- Sticker, tags, Emojis, Flip Images, Drags or swap कर सकते है.
- Zoom in Or Zoom Out(पास या दूर करना)
- background को हटाना.
- डुप्लीकेट photo बनाना, डिजाईन करना, आकर बदलना,
- गोलाकार photo बनाना
- और भी बहुत कुछ फीचर्स इसमें दिए हुए है.
5. Photo Editor Collage Maker Pro
- सीमा रंग, पृष्ठभूमि और पैटर्न बदलना,
- घुमाने, चुनने के लिए सैकड़ों लेआउट और फ्रेम,
- आकार बदलना इसमें दिया है.
- सैकड़ों Background और मजेदार स्टिकर है.
- पाठ और स्टिकर जोड़ना,
- All Features इसके अन्दर है,
- अद्भुत फोटो प्रभाव और फ़िल्टर करना (Amazing Photo Effects & Filters),
और भी बहुत कुछ है.
Photo बनाने वाला Apps Download की List
ऊपर बताये गये App में के अलावा भी हैं। सभी में अलग-अलग features होते हैं। निचे कुछ अन्य App के बारे में भी बताया गया हैं। जो काफी पोपुलर हैं। इसमें कुछ छोटे-छोटे Advance चीजे भी इसमें मोजूद हैं। जैसे Sticker , tattoo, नाम लिखने वाला App, Shayari, Filter तथा अन्य features मोजूद हैं।
Collage Photo Maker
यदि आप फ़ोटो जोड़ने वाला ऐप्स चाहिए, तो Collage Photo Maker ऐप सबसे अच्छा विकल्प हैं। इस ऐप्स की मदद से एक साथ 2 फ़ोटो को जोड़ सकते हैं। 2 फ़ोटो से ज़्यादा 20 image तक एक साथ जोड़ सकते हैं। पूरे वर्ल्ड में इस ऐप्लिकेशन को डाउनलोड किया हैं।
फ़ोटो जोड़ने के साथ-साथ filter, edit भी कर सकते हैं। बैक्ग्राउंड हटा सकते हैं। दूसरा background लगा सकते हैं।
Photo Editor App Download
Picart Photo Studio App Download
Love Collage App Download
यह भी पढ़े:-
- Photo बनाने का अन्य बेस्ट Apps Download करें
- [5 Best] Photo Edit करने वाला Apps Download करें
- Facebook Video Photo Download करने वाला App [2020]
- Photo सजाने वाला Apps [Frame App Download करें]
- Facebook की Photo कैसे Download करें? [2 तरीके]
- Photo से Video बनाने वाला Apps Download करें
- Deleted Photos(image) को Recover कैसे करें?
- Top Best Photo Editing Android Apps डाउनलोड करे
- Image से Text Words File में Convert कैसे करें? {Apps Software से}
- कंप्यूटर में Delete या Rename न होने वाला folder कैसे बनायें?
- DJ Mix बनाने वाला Apps Download (Dj Song Mixer)
यह कुछ स्पेशल Photo बनाने वाले Apps Download की जानकारी कैसी लगी. जो बहुत ही अच्छे है. इसके अलावा और भी Apps Google Play Store पर Available हैं. बस उस App की Rating 4+ होनी चाहिए. अगर हमारी हेल्प आपको अच्छी लगी तो Share जरुर कीजिये. धन्यवाद