What is Android Phone in Hindi (इतिहास और वर्जन)

What is Android Phone in Hindi
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

What is Android Phone in Hindi. “एंड्राइड” इस शब्द ने आज के समय में पूरी दुनिया में मोबाइल फ़ोन की परिभाषा ही बदल दी है| एंड्राइड शब्द को हम अपने दैनिक जीवन में पता नही कितनी की बार प्रयोग करते है|

क्या आपको पता है यह एंड्राइड शब्द कहां से आया और यह क्या है? आप सभी का जादातर यही उत्तर होगा की यह एक फ़ोन है. परन्तु हम आपको यहाँ यह बता दे की एंड्राइड कोई फ़ोन नही बल्कि एक मोबाइल प्लेटफार्म है. जिसे ऑपरेटिंग सिस्टम कहा जाता है।

What is Android Phone in Hindi

आज के इस आधुनिक युग में हर कोई एंड्राइड वाले फ़ोन का इस्तेमाल कर रहा है| इन एंड्राइड फ़ोन ने मानो पूरी दुनिया में एक क्रांति ला दी है. परन्तु अभी भी बहुत से लोगो को इन एंड्राइड फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. पूर्ण जानकारी न होने के कारण उनके मन में अनेक प्रकार के प्रश्न आते है.

जैसे एंड्राइड फ़ोन क्या है?( What is android phone ), एंड्राइड कहां से आया और यह कैसे काम करता है? आज हम इस लेख में आपको एंड्राइड से जुडी सभी जानकारियाँ देंगे। जिसके साथ आपको अपने सभी प्रश्नों का उत्तर मिल जायगा|

What is Android (एंड्राइड क्या है?)

एंड्राइड से जुड़ा मन में सबसे पहला प्रश्न यही होता है की आखिर यह एंड्राइड है क्या? हम आपको बता दे की एंड्राइड एक ऑपरेटिंग सिस्टम है| (android is an operating system). ऑपरेटिंग सिस्टम एक वह सिस्टम है जिससे हम अपने मोबाइल को ऑपरेट यानि चला सकते है| आसान शब्दों में कहे तो “एंड्राइड एक प्रोग्राम या सिस्टम है जिससे हम अपने मोबाइल ऑपरेट कर सकते है|”

एंड्राइड एक लिनक्स कर्नेल (Linux Kernel) पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है. जिसे मोबाइल फ़ोन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है|

इस एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाने का मुख्य कारण मोबाइल के सभी फंक्शन और एप्लीकेशन को आसानी चलाना था| आज दुनिया में ज्यादातर लोग Android Operating System पर आधारित Android Phone का ही इस्तेमाल करते है|

एक सर्वे की मुताबिक दुनिया में लगभग 72.26% लोग एंड्राइड फोंस का प्रयोग करते है और अगर यहीं बात भारत की करे तो लगभग 94.02% भारतीय एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल करते है|

History of Android (एंड्राइड का इतिहास)

बहुत से लोग मानते है, की गूगल ने एंड्राइड को बनाया है. परन्तु हम आपको बता दे की Google ने Android को नहीं बनाया है|

  • वर्ष 2003 में एंडी रुबिन, निक सियर्स, रिच माइनर और क्रिस व्हाइट ने मिल कर एक कंपनी का निर्माण किया था जिसका नाम Android INC था| इस कंपनी में वह मोबाइल और कैमरा के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया करते थे|
  • जुलाई 2005 में गूगल (google) ने Android INC को खरीद लिया था| इसके बाद एंडी रुबिन और उनकी टीम ने गूगल के साथ मिल कर एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने का कम शुरू किया था|
  • 12 नवंबर 2007 को गूगल ने दुनिया में सबसे पहले एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम (Android OS) की घोषणा करते हुए लोगो के सामने पेश लिया| यह एक बीटा वर्शन था जिसे मोबाइल की एप्लीकेशन और सॉफ्टवेर चलाने के लिए बनाया गया था|
  • गूगल ने HTC और T-Mobile के साथ मिल कर वर्ष 2008 में एंड्राइड पर आधारित सबसे पहला स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया जिसका नाम HTC Dream G2 रखा गया|

इसके बाद गूगल ने अपने इस android OS में अनेक अपडेट दिए| इन वर्शन हर बार अलग अलग नंबर व नाम रखा गया|

एंड्राइड के वर्जन (Android Version)

गूगल ने अब तक काफी सारे Android Version के अपडेट निकले है| हर एक वर्शन अपने पिछले वर्शन से सुधर करके और अपडेट करके बनाया गया है यह वर्शन समय समय पर नए नए फीचर ले कर सामने आते रहे है|

हमने निचे एक सूचि त्यार की है जिसमे हमने शुरुआत से ले कर अभी तक के सभी एंड्राइड वर्शन बताये है|

  1. Android Alpha (1.0)
  2. Android beta (1.1)
  3. Android Cupcake (1.5)
  4. Android Donut (1.6)
  5. Android Eclair (2.0, 2.1)
  6. Android Froyo (2.2)
  7. Android Gingerbread (2.3)
  8. Android Honeycomb (3.0, 3.1, 3.2)
  9. Android Ice Cream Sandwich (4.0)
  10. Android Jellybean (4.1, 4.2, 4.3)
  11. Android KitKat (4.4)
  12. Android Lollipop (5.0, 5.1)
  13. Android Marshmallow (6.0)
  14. Android Nougat (7.0, 7.1)
  15. Android Oreo (8.0, 8.1)
  16. Android Pie (9.0)
  17. Android 10

गूगल हर एंड्राइड मोबाइल में नए वर्शन लाने के लिए समय समय पर अपडेट देता रहता है| यह अपडेट हर बार एक मिठाई के नाम पर रखे जाते है|

गूगल ने अब तक सभी अपडेट अल्फाबेटिकल आर्डर में दिए है| अगर आपके पास भी एंड्राइड मोबाइल है तो आप भी यहाँ से अपना Android Version Update कर सकते है|

एंड्राइड का इस्तेमाल(Use)

एंड्राइड फ़ोन अब तक के सबसे अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फ़ोन माना जाता है. जिसके कारण एंड्राइड को पुरे विश्व में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है| एंड्राइड के इस्तेमाल से हम अपने मोबाइल में कई तरह के Apps और सॉफ्टवेर इनस्टॉल कर सकते है| इन एप्स और सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करने के लिए गूगल हर मोबाइल में Google Play Store देता है. जहाँ से आप अपना पसंदीदा एप इनस्टॉल कर सकते है.

Android Root क्या हैं?

यदि आप अपने एंड्राइड फ़ोन को cracked या Advance Features को जोड़ना चाहते हैं. तो आपको Root करना होगा. Root Apps या software से किया जाता हैं. जिसमे IMEI Number, Ram Boost, Apps cracked करना जैसे और भी कर सकते हैं. उसके लिए आपको एक Apps की जरूरत होगी. जिनके बारे में हमने पहले भी बता चुके हैं.

यह भी पढ़े:-

इस प्रकार आपको What is Android Phone in Hindi? History, Version इनके बारे में समझ में आ गया होगा. एंड्राइड का क्या उपयोग हैं. इस लेख को पढने के बाद समझ गये होगे.

एंड्राइड एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जो इसे इस्तेमाल में और आसान बना देता है यही कारण है यह ऑपरेटिंग सिस्टम इतना मशहूर है| गूगल ने अपने इस एंड्राइड वाले फ़ोन से पूरी दुनिया की मोबाइल मार्किट में अपना राज कर लिया है और आगे आने वाले समय में भी यह इसी तरह राज करता रहेगा|

Leave a Comment