Photo Se Video Banane Wala Apps Download Kare. Photo Se Video Kaise Banaye? क्या आप जानना चाहते हैं? तो आप सही जगह पर आये हो.
यहाँ पर Mobile में Apps की मदद से Photo से Video बनाने का App की जानकारी लेकर आये हैं.
साथ में MP3 गाना Song के साथ विडियो बना सकते हैं. यहाँ Best Photo to Video Maker Apps के बारे में बतायेगे. अपने मन पसंद गाना के साथ विडियो आसानी से 2 मिनट में बनाएं. चलिए शुरू करते हैं.
अपने Photo Se Video Banane Wala Apps Download करके अपने Mobile में install करके विडियो बना सकते हैं. उसमे मन पसंद के Gana भी लगा सकते हैं.
बहुत सारी Picture को Video में बदल सकते हैं. जब आप कही घुमने जाते हैं. तब Photo खीचते होगे. इसे में बहुत सारे pic हो जाती हैं. Friend को दिखाने या WhatsApp Status पर लगाने के लिए भी Video बना सकते हैं.
How To Make Photo To Video Apps Download in Hindi
Girlfriend या Boyfriend को भेजने के लिए video Song भी बना सकते हैं. खुद की फोटो भी डाल सकते हैं. जैसा चाहे वैसा बना सकते हैं. तो चलिए देखते हैं- image/Photo से Video Movie बनाने का कौनसा Application हैं–
Photo से Video बनाने वाला Apps Download करें [Free]
अगर आपके पास Android Mobile Phone हैं. तो आप आसानी से Image(Photo) को Video बना सकते हैं.
यानि की बहुत सारी pic को जोड़कर एक विडियो बना सकते हैं. लेकिन वो Apps कौनसा हैं. निचे Best Photo to Video Maker Apps डिटेल्स के बताया है. जो app आपको पसंद आये. उसको डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लीजिये.
#SlideShow Maker App
यह SlideShow Maker App बहुत बढ़िया App हैं. इसमें शानदार Features हैं. इसमें Slow Motion के साथ Video बना सकते हैं. और Photo से Video भी बना सकते हैं. यह उनके लिए हैं जो Professional बनाना चाहते हैं.
इस App को install करने बाद अपने Gallary से Photo को सेलेक्ट कर लीजिये. जो विडियो में दिखाना चाहते हैं. और उसमे effect लगा दीजिये.
इससे विडियो किस Style में Slide Show होगा. और साथ में Steacker भी जोड़ सकते हैं. इतना ही नहीं video के background में Song/Music भी लगा सकते हैं. जो Video के साथ गाना भी बजेगा.
जैसे किसी Friend की शादी में बहुत से Picture लिए हैं. तो उन सभी फोटो को जोड़कर विडियो बना सकते हैं. और मेरे यार की शादी हैं. या आये हम बाराती बारात लेके. जैसे गाना background में लगा सकते हैं.
यह App अब तक सबसे best Apps हैं. इसको काफी लोगो ने पसंद भी किया है. और 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने Download भी किया हैं. इसको 5 में से 4.6 rating मिली हैं. इस Apps को Download करने के लिए निचे से करें-
#Video Maker [Editor & Video Maker]
यह Video Maker Apps भी Photo से Video बनाने का Apps हैं. इसमें अच्छे-अच्छे Video Edit करने का Features दिए हैं. इसमें एक साथ Photo की लिस्ट और Previews स्टाइल में एडिटिंग किया जा सकता हैं.
Video Editing Style, Photo Editing, Effects, Text Add(लिखने का text), Add Music To Video(विडियो में गाना जोड़ना), Video Blur(विडियो धुंधला करना) जैसे Advance features इसके अन्दर हैं.
आप अपने मन पसंद के डिजाईन में विडियो Create कर सकते हैं. Video to Video Combine भी कर सकते हैं. अथार्त एक से ज्यादा विडियो जोड़कर एक विडियो बना सकते हैं. Stickers, Emoji, Slow Motion, Speed जैसे features जोड़ सकते हैं. और beautiful विडियो बना सकते हैं.
यह भी पढ़े-
- Photo बनाने वाला Apps For Android Mobile Phone
- Photo बनाने का Apps Download करें [Best Pic Editor]
- Top Best Photo Editing Android Apps डाउनलोड करे
#Pixgram- Video Photo Slideshow
यह Pixgram App भी Photos से Videos बनाने का सबसे अच्छा App हैं. इसकी खासियत Video को अलग-अलग कलर में बदल सकते हैं. अथार्त स्पेशल effect डाल सकते हैं. इसका उपयोग करना बहुत easy हैं. इसे अलग-अलग image को जोड़कर एक विडियो बना सकते हैं. background Song भी जोड़ सकते हैं. इसकी इसमें कई Features हैं. जैसे-
- Mix your Favorite Video
- Video Filter
- Add Music/Song
- Make Image to Video
- Slideshow
- Fonts tyle
- Speed Video, Title, Watermark, Size, Fit.
FilmoraGo (Photo To Video Maker App)
FilmoraGo App के माध्यम से भी आप अपनी कोई भी Video Clip में इसके Tools के माध्यम से Background में कोई भी Music/Song जोड़ना, Video में Photo लगाना, बीच में कोई दूसरी वीडियो का टुकड़ा लगाना, Video को Reverse में चलाना, कई प्रकार की Themes लगा सकते हो.
Text Title लगा सकते हो, Elements लगा सकते हो, और भी कई प्रकार के अच्छे Features हैं .जो इस App को चलाने से जान जाओगे.
Photo Se Video Banane के मामले में FilmoraGo App को Google Play Store पर बहुत अच्छी 4.1 Rating के साथ इसे 1 करोड़ लोग Download कर चुके है. अच्छे Features के साथ वीडियो बनाने में काफी बढ़िया App है.
Music Video Maker: SlideShow
Video बनाने के मामले में हम आपको ऊपर Top App के बारे में बताए है. इसी प्रकार Music Video Maker भी बहुत ही अच्छा App है.
इस App के द्वारा भी आप कोई भी मनचाही वीडियो को Edit कर सकते हैं, अर्थात अपनी फोटो को Edit करके उससे वीडियो बना सकते हैं. उसके Background में कोई Music या Song लगा सकते हैं.
खुद की Photo Se Video बना सकते है. और भी कई प्रकार के Features है. जिससे आप अपनी Video को बहुत ही शानदार Profetional लुक दे सकते हैं. इस App को भी Google Play Store पर 4.4 की शानदार Rating मिली हुई है. और इसे 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है.
यह भी पढ़े-
- Video बनाने वाला Apps Download Software [Best Video Editor]
- Video Download करने का Apps [Mp4/AVI/3GP Mobile Phone]
- PPT को video में convert कैसे करे [How Change PPT To Video Change]
- YouTube से Video Download या Save कैसे करे?
VideoShow (Photo से Video Banane Wala Apps)
Videoshow App आज के समय में Photo Se Video Banane Wala Apps या Video Editing करने के मामले में सबसे अच्छा App है. इस App के माध्यम से आप आसानी से कोई भी Video Editing कर सकते हैं.
किसी Video के Background से आवाज हटा सकते हैं. अन्य कोई Music/Song जोड़ना, Video को Forward करना, Beautiful Sticker, Special Effect, Slow Motion आदि कई प्रकार के Tools मौजूद है. जिसके माध्यम से आप आसानी से कोई भी Video बहुत ही अच्छा बना सकते हैं.
इस Videoshow App की सबसे खास बात यह है. कि इसे चलाना बहुत ही सरल, और आसान है. आजकल के इस जमाने में लाखों लोग Video Editing की दुनिया में उतरे हैं. जो की Videoshow App(Software) से कोई भी Video या अपनी Movie या Youtube Video Status Song बनाते हैं.
इस प्रकार Photo Se Video Banane wala Apps Download करके अच्छे Video बना सकते हैं. Android Mobile में बहुत ही easy तरीके से Create कर सकते हैं. Photo to Video Kaise banaye? इसके बारे में हिंदी में जानकारी कैसी लगी. दोस्तों को Share करना ना भूले. और आपकी एक हेल्प हमारी सहायता हैं. Thank You.