Email से Photo कैसे भेजे Send करें image/File/Document

Email Se Photo Kaise Bheje Send kare Image File Documents
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Email Se Photo kaise Bheje. All images/files/Documents. Mobile या Computer में Gmail से Photo कैसे Send करें. हिंदी में जानकारी यहाँ मिल जाएगी.

हम सभी जानते हैं. Email Account हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है. इससे हम किसी को mail कर सकते हैं.

किसी को Email करने के लिए Email ऐड्रेस की जरूरत होती है. बिना Email ऐड्रेस के हम मेल नहीं कर सकते है.

Email ऐड्रेस कुछ इस प्रकार होते हैं जैसे- [email protected], [email protected], [email protected]. किसी भी प्रकार के हो सकते हैं.

यह Email address, Gmail Account बनाते समय हमारे अनुसार बनाया जाता है. कि किस प्रकार Email ऐड्रेस रखना चाहते हैं.

और लास्ट में @gmail.com जरूर होता है. Email address के अलावा yahoo address भी होते है. ऐसे बहुत से एड्रेस होते हैं.

जिसके माध्यम से हम अपने Gmail से दूसरे Gmail पर कुछ भी Image/Photo/Files/Documets भेज सकते हैं. इससे पहले हमने पिछले पोस्ट में बताया था. Email या Gmail Account कैसे बनाएं? और Email कैसे देखे हिंदी में पूरी जानकारी? तथा अपनी Email आईडी Check करना है कैसे करते हैं? Gmail ID

तो चलिए शुरू करते हैं Email से Photos Files कैसे भेजे.?(How To Send Photos File by Email in Hindi)

Email से Photo कैसे भेजे [How To Send Photo/Files/Documents By Email in Hindi]

1.सबसे पहले Gmail App हर सभी मोबाइल फ़ोन में पहले से install किया हुआ होता हैं उसे खोले.

email id gmail App mobile phone

2. Gmail App को खोलने के बाद निचे पेंसिल का चिन्हं मिलेगा. वहां पर टच(क्लिक) करें.

Email Inbox Gmail Hindi

3. क्लिक करने के बाद वहां कुछ प्रकार लिखा हुआ दिखाई देगा.

  1. From,
  2. To,
  3. Subject
  4. और Compose Email

4. To:- इसमें उसका Email Address डालें, जिसको आप Mail भेजना चाहते हैं.

5. Subject:- इसमें शोर्ट शब्द में कुछ भी लिख दीजिये. जैसे- Exam Result, Aadhar Card, कुछ भी.

6. Compose Email:- इसमें आप कुछ भी लिख सकते हैं. फोटो भेजने के लिए ऊपर Pin का चिह्न दिखाई देगा. वहां पर क्लिक करके कुछ भी फाइल, फोटो, Documents सेलेक्ट कर सकते हैं. निचे इमेज देख के समझ सकते हैं.

email se Photo File kaise bheje mobile Me Gmail App se

7. Last में Send बटन पर क्लिक करके सेंड किया जाता हैं.

इस प्रकार Mobile Phone से Email से Photo कैसे भेजे जाते हैं. यह आपको समझ में आ गया होगा. हम चाहे तो Computer/laptop में भी Gmail Account खोलकर email से फोटो फाइल्स भेज सकते हैं. इसके बारे में हिंदी में जानकारी निचे देखे-

Computer में Email से Photo File Documents कैसे Send करते हैं

1.सबसे पहले Computer को Open करें और internet Browser को खोले.

2. Browser को खोलने के बाद Gmail.com लिखकर सर्च कीजिये.

3. ऊपर Sign-in पर क्लिक करें.

4. फिर Email ID और Password डालकर Gmail Account खोल लीजिये.

Create New Email Id login kaise kare

5. आपके सामने Email Account खुल जायेगा. left side में Compose का बटन लिखा हुआ आएगा उस बटन को दबा दीजिये.

Email id check karna hai kaise kare

6. एक फॉर्म खुलेगा. जिसमे To में उसका email Address डालना होगा. और Photo भेजने के लिए निचे Pin का चिह्न मिलेगा जिसको Attach File कहते हैं.

7. Attach File पर क्लिक करके कंप्यूटर में से File/Photos/Documents सेलेक्ट करके Send बटन दबा कर photos File भेज सकते हैं. निचे स्क्रीनशॉट देख के सीखे.

Email Kaise bheje send mail hindi

ऊपर स्क्रीनशॉट में देखे सकते हैं. Send बटन के पास में Attach File का बटन दिखाई दे रहा हैं. वहां से आप Photos/image/pictures को सेलेक्ट कर सकते हैं. और फिर सेंड बटन दबा कर भेज सकते हैं.

किसी को भेजने के लिए To में उसका Email Address डालना होगा. इस प्रकार आप Computer या Mobile से Gmail द्वारा Photo भेज सकते हैं.

Attach file में सभी फाइल जैसे:- Photos, PDF FIle, Documents, ZIP File, CSV All File भेज सकते हैं.

यह भी पढ़े

यह हो गया Image से Photo कैसे भेजे? File, Documents, Image किसी भी प्रकार के मेल भेज सकते हैं.

यह हो गया Email करना. आप 10-20MB से ज्यादा बड़ी साइज़ की फाइल नहीं भेज पाएंगे. अगर आपको फिर भी भेजना हैं. तो उस फाइल को Google Drive में अपलोड करके उसकी Link को Copy करके भेज सकते हैं. अगर आपको Email या Gmail से किसी भी प्रकार की परेशानी आती हैं तो निचे कमेंट से सवाल पूछें.

3 thoughts on “Email से Photo कैसे भेजे Send करें image/File/Document”

Leave a Comment