HomeAndroid TricksGoogle Play Store से App को Phone Memory में कैसे Download करें

Google Play Store से App को Phone Memory में कैसे Download करें

Google Play Store से App को Apk App Phone Memory में कैसे Download करें? kya Google Play store के Apps ko APK में save कर सकते हैं? क्या Google Play Store Ke App ko Phone Me Save Kar Sakte Hai? जी हाँ! हम कर सकते हैं. Google Playstore के App को Phone memory में Save कर सकते हैं.

फिर उसे बिना internet Data के Install कर सकते हैं. चाहे वो किसी भी प्रकार का Application हो. बस एक बार Internet से Internal Memory में डाउनलोड करना पड़ता हैं. यानि Save करके रखना पड़ता हैं.

Google Play store से App को APK App/file में कैसे Download किया जाता हैं. जैसे की हम जानते हैं. जब कोई भी App Playstore से App को Download करने की कोशिश करते हैं. तो कई बार Problem आती हैं. कई बार open नहीं होता हैं. कभी-कभी Google Play store खुलने में time में लग जाता हैं. और Download नहीं कर पाते हैं. or Time waste हो जाता हैं.

Google Play Apps Downloading Problem Solve in Hindi

कभी-कभी अपने Mobile में Play Store से Apps Download नहीं होता हैं? क्या करूँ? किसी का Android Crack हो जाता हैं. या Phone को Update ना करने की वजह से भी होता हैं. इसे स्थति में हम Play Store के बिना Apps को Direct डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा और भी कई फायदे है. जो Direct डाउनलोड करते हैं.

(App To APK) ऐसा कई App भी होता हैं. जो India में Download नहीं कर पाते हैं. हर देश के लिए अलग-अलग Apps होते हैं. जो अपने ही देश में चलते हैं. India के लिए जितने भी Apps हैं. वो सब play store में मिल जाते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी Apps हैं. जो Play store में नहीं मिलता हैं. उनको Google से Apk में डाउनलोड करना पड़ता हैं. जैसे Youtube से Video Download करने वाला Vidmate, Videoder App हैं. जिनकी मदद से Youtube के विडियो फ़ोन मेमोरी में डाउनलोड कर पाते हैं.

कुछ Apps ऐसे भी हैं, जिनका Charge लगता है. उन Apps को Google से Cracked version में डाउनलोड कर सकते हैं. जो Google पर बहुत सारे website पर FREE में मिल जायेगे. सभी प्रकार के Apps. जैसे- Game, PUBG Mode, Free Fire Game Full version Mode, Photo Editor Apps और भी बहुत कुछ होते हैं.

APK क्या है? APK Download क्यों करें?

क्या आप जानते हैं, APK क्या होता हैं? और इसको कैसे use में लेते हैं? इससे अपने Android Phone में कैसे Install करते हैं? इन सभी सवालो का जवाब मिल जायेगा. जब हम Google Play से कोई भी Apps को इनस्टॉल या Download करते हैं. तो सीधे हमारे Phone में install हो जाता हैं. और यह हमारे Phone Memory में नहीं मिलता हैं. बस इसकी Folder बन जाती हैं.

जिस प्रकार Windows Computer के लिए Exe.file को Software बोलते हैं. जिन्हें Computer में Save भी कर सकते हैं. या install करते हैं. same उसी तरह Android के लिए APK File होती हैं. जो हम Phone Memory में Save करके रख सकते हैं. जब चाहे तब install कर सकते हैं. APK को Android Package Kit कहते हैं. इसमें फायदा भी हैं.

Play store पर कुछ Paid Apps होते हैं. जिनको Cracked version में APK Download भी कर सकते हैं. वो आपको Google पर सर्च करने पर मिल जाता हैं. जैसे WhatsApp APK, Free Fire APK, Photo Editor APK.

Google Play Store से App को Phone Memory में कैसे Download करें

सबसे पहले Mobile में internet Browser खोले. उसमे Play.google.com लिखकर सर्च करें. या यहाँ क्लिक करें-> Google Play store

फिर आपके browser में Google play store खुल जायेगा.

ध्यान रहे:- Google Play store केवल ब्राउज़र में खुलनी चाहिए. Play store Apps में नहीं. ताकि हम App की Link को Copy कर सकें.

आप जिस App को Download करना चाहते हो. उसका Name Search Box में लिखे.

ऊपर URL link Copy करें. (जैसे निचे Image में बताया हैं)

Google playstore se App ko Apk file me kaise download kare

अब एक Evozi website खोलनी होगी.-> https://apps.evozi.com/apk-downloader/

ऊपर बताये वेबसाइट खोलने के बाद Box में Link को Paste कर दीजिये. (जिस App को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसकी लिंक Copy किया था, वो paste करना हैं)

Google playstore se App ko Apk file me kaise download kare

इसके बाद “Generate Download Link” का बटन दबाना हैं.

2-3 मिनट बाद वहां निचे Download करने का option(विकल्प) आ जायेगा. (जैसे निचे स्क्रीनशॉट -देखे).

Google playstore se App ko Apk file me kaise download kare

फिर आपसे Save करने को बोलेगा. आपको OK करना हैं. इससे आपके Phone Memory में App डाउनलोड होने लग जायेगा. फिर उसको install कर सकते हो.

कहाँ डाउनलोड हुआ हैं? यह देखने के लिए File Manager में जाना होगा. फिर Download फोल्डर में जाएँ. वहां आपको Apps मिल जायेगे. जो अभी डाउनलोड किया हैं.

Android Apps को Phone Memory में Download कैसे करें

अब तो आपको Play store की टेंशन नहीं होगी. चाहे Play Store नहीं खुल रहा हैं. या Downloading बता रहा हैं. और install नहीं हो रहा हैं. क्या करूँ? सभी प्रॉब्लम ठीक हो गयी हो गयी हैं.

Play Store से App Download नही हो रहा हैं. क्या करूँ?

  1. अगर आपको Play Store से कोई App Download करना चाहते हैं. और Download नहीं हो रहा हैं. तब Google Play store में लगे Gmail ID बदले.
  2. या फिर Gmail ID हटाकर फिर से Login करें.
  3. अपना Android Phone को Update करें.

मुझे उम्मीद हैं, आपको यह Trick पसंद आई होगी. अब आप बिना Play Store के Apps को Download कर सकते हैं. और Install भी कर सकते हैं. अगर आपको कोई Apps डाउनलोड करने में प्रॉब्लम हो रही हैं. या कोई ऐप्प नहीं मिल रहा हैं. तो हमे निचे कमेंट करके जरुर बताएं. Google Play Store से App को APK में Phone Memory में कैसे Download करें. Thank You

Aman Kumawat
Aman Kumawathttps://howhindi.com
I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, Earn money, and Loan in Hindi.
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here