Photo सजाने वाला Apps [Frame App Download करें]

Photo Sajane Wala Apps Frame Download
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Photo Sajane wala Apps Download Kare. गूगल play store पर बहुत सारे फोटो सजाने वाला App मिल जाते हैं. लेकिन अच्छे-अच्छे फोटो सजाने वाले Application नहीं मिलता हैं. हम सब अपने एंड्राइड मोबाइल से बढ़िया-बढ़िया फोटो बना सकते हैं. Whatsapp Profile Photo पर लगाने के लिए, Facebook Profile या Upload करने लिए बनाते हैं.

इस Photo सजाने वाले Apps को Photo Frame भी कहते हैं. Google play store पर हजारो संख्या में Photo, Image Frame Apps मिल जायेगे. निचे कुछ खास Photo Frame Apps की इनफार्मेशन दी गयी हैं.

Photo Sajane Wala Apps Frame Download

image Frame लगाने के लिए Apps का उपयोग किया जाता हैं. कई लोग Love Frame, waterfall Frame, Background Forest(जंगल), nature, Double एक फोटो बनाते हैं.

image filter, Remove dark, effects जैसे editing किया जा सकता हैं. अपने मोबाइल से सुन्दर-सुन्दर Picture बना सकते हैं.

Photo सजाने वाला Apps Download करें

आज के समय में हर कोई अपनी फोटो में सुन्दर दिखना चाहता है. जिसके लिए लोग अपनी फोटो को सजा कर एडिट करते है. हमे फोटो एडिट करने के लिए अपने एंड्राइड मोबाइल में फोटो एडिटिंग एप्स ( फोटो सजाने वाले एप ) की जरूरत होती है.

इन एप्स में फोटो फ्रेम, फिल्लटर और इफेक्ट्स का भी इस्तेमाल कर सकते है. इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही फोटो फ्रेम एप और फोटो एडिटर एप के बारे में बताने जा रहे है. जिससे आप अपनी फोटो को सजाकर सुन्दर दिख सकते है.

PicsArt Photo Editor (सबसे अच्छा फोटो सजाने वाला ऐप्प)

PicsArt Photo Editor प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा Download किया जाने वाला फोटो एडिटिंग वाला एप है. इस एप में फोटो फ्रेम से लेकर फिल्टर्स तक वह सभी सुविधाएँ दी गयी है. जो एक आचे फोटो सजाने वाले एप होनी चाहये।

फोटोशोप की तरह इस एप में भी बहुत से टूल दिए गए है। इस एप में आप अपनी फोटो पर फ्रेम लगा सकते है और ड्राइंग टूल के साथ फोटो पर ड्राइंग और स्टीकर का भी इस्तेमाल कर सकते है। यह App Photo Editing App की सूचि में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फोटो एडिटिंग वाला सॉफ्टवेर है।

Photo Frame (बढ़िया फोटो बनाने वाला ऐप्प)

यह एक फ्री फोटो फ्रेम एप है जिसमे आप बिल्कुल मुफ्त में अपनी फोटो को अनेक फ्रेम्स में लगा सकते है। इस एप में 500 से भी ज्यादा ऑनलाइन फ्रेम्स दिए गए है. जिन्हें डाउनलोड करके आप

अपनी फोटो को पसंदीदा फ्रेम में लगा सकते है। इस एप में आप 2 या उससे भी ज्यादा फोटो को कोलाज या फ्रेम्स में लगा सकते है इस फ्री फोटो फ्रेम वाले एप में आप अपनी फोटो पर टेक्स्ट, क्लिप आर्ट, एमोजी और स्टीकर भी लगा सकते है.

Photo frame sajane wala Apps Download

Pixlr – Free Photo Editor (Photo Frame)

यह एक फ्री फोटो एडिटर एप है जिसमे आप अपनी फोटो को अपने पसंदीदा फ्रेम या कोलाज में लगा सकते है। इस एप में कहीं तरह के फ्रेम, कोलाज, और टेम्पलेट का कलेक्शन दिया गया है।

इस एप से आपको अपनी फोटो को एडिट करने के लिए ब्लर,स्मूथ स्किन, रेड ऑय जैसे टूल्स भी दिए गए है। इस सब के साथ फोटो को सुन्दर बनाने के लिए बहुत सारे सुन्दर फ़िल्टर और इफेक्ट्स भी दिए गए है। इस एप में आप फोटो पर बॉर्डर भी लगा सकते है।

Waterfall Photo Frame (पानी वाला फोटो फ्रेम ऐप्प)

फोटो फ्रेम कोलाज एक मुफ्त एंड्रॉइड फोटो फ्रेम और कोलाज ऐप है। इस एप में आपको 200 से भी ज्यादा फ्रेम्स दिए गए है जिसमे आप अपनी पसंदीदा फोटो लगा सकते है। इस एप की सबसे खास बात है इसका इंटरफ़ेस, जो बहुत ही साफ और आसान है।

इस एप में आप सुंदर फ्रेम, ग्रिड और टेक्स्ट का इस्तेमाल कर सकते है। फोटो एडिट करने के बाद आप यह फोटो अपने दोस्तों के साथ  शेयर भी कर सकते है।

Waterfall Photo Frame Wala Apps Download

यह भी पढ़े:-

YouCam Perfect – Best Selfie Camera & Photo Editor

यूकेम परफेक्ट, फोटो एडिटिंग एप की श्रेणी का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया फोटो एडिटिंग एप है। इस एप को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया किया है। इस एप में बहुत अधिक फीचर दिए गए है।

इस एप में आप फोटो खीच कर उसे कुछ ही सेकंड्स में एडिट कर सकते है। यह एप आपको चेहरे की झुर्रियों, धब्बे, चिकनी त्वचा हटाने की सुविधा देता है।

इस एप में आपको फ्रेम्स, कोलाज, फोटो ब्लर और इफेक्ट्स का फीचर भी मिलता है जो इसे सबसे बढ़िया फोटो सजाने वाला एप बना देता है।

Photo frame, Photo collage

अगर आप कुछ ही सेकंड्स में अपनी फोटो पर फ्रेम लगाना चाहते है तो यह एप आपके लिए सबसे अच्छा है। इस एप में 500 से भी ज्यादा फ्रेम और कोलाज दिए गए है. बस आपको जरूरत है, एक फोटो चुन कर इन फ्रेम में लगाने की। इस एप में आप अपनी फोटो को घुमा और काट भी सकते है।

Photo Frame Photo Collage sajane wala App

आप अपनी तस्वीरों और कोलाज में इमोजीस, स्माइल, क्लिप आर्ट्स, टेक्स्ट और स्टिकर भी जोड़ सकते है।

Photo Director Photo Editor

यह एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिट करने वाला एप है जिसमे आपको फोटो एडिटिंग से ले कर फ्रेम्स तक की सभी सुविधाएँ मिलती है। इस एप में आप फोटो एनीमेशन, ब्लर, वाइट बैलेंस, रेड-आई रिमूवल तक कर सकते है।

इस एप में आपको अलग अलग तरह के फ्रेम्स, कोलाज और स्टीकर भी मिलते है जिनसे आप अपनी फोटो को और भी सुन्दर बना सकते है। इस एप से आप फोटो की ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, कलर आदि की भी एडजस्टमेंट कर सकते है।

Photo Frames Unlimited (बढ़िया Frame बनाने का ऐप्प)

यह विशेष एप्लिकेशन आपके एंड्राइड मोबाइल में फोटो को फ्रेम में लगाने के लिए है। इस एप में प्यार, मैगजीन, यूनिक, होर्डिंग्स, बर्थडे फ्रेम जैसे 20 फ्रेम्स कैटिगरी दी गयी है. जिसमे आपकी हर फोटो के मुताबिक फ्रेम मिल जाते है। इस एप में 25 से भी अधिक कोलाज टेम्पलेट दिए गए है।

साथ ही साथ आपको इस फोटो वाले एप में 150 + एचडी होर्डिंग्स, और लगभग 50 शेप मिलती है. जिसे आप आपकी फोटो में इस्तेमाल कर सकते है। इस एप से आपको कभी भी पेशेवर फ़ोटोग्राफ़रों को नियुक्त करने की आवश्यकता नहीं होगी।

लव वाला फ्रेम ऐप्प- Romantic Love Photo Frames

यह एक रोमांटिक लव थीम पर आधारित फोटो फ्रेम वाला एप है। इस एप को आप अपने एंड्राइड एप में डाउनलोड करके फोटो पर रोमांटिक फ्रेम्स लगा सकते है।

इन रोमांटिक फ्रेम्स से आप अपनी फोटो पर लगा कर फोटो को और भी ज्यादा रोमांटिक बना सकते है। इस एप में आप अलग अलग तरह के स्टीकर, इफेक्ट्स और टेक्स्ट का इस्तेमाल भी कर सकते है।

Family Photo Frame

यह फोटो फ्रेम एप फॅमिली फोटो के लिए बनाया गया है। इस एप में आप अपनी फॅमिली की फोटो पर फ्रेम लगा सकते है। यह फॅमिली फोटो फ्रेम एप इस्तेमाल करने में बहुत आसान है।

आपको अपने मोबाइल में से एक फोटो को चुन कर उस पर एक सुन्दर फॅमिली फ्रेम लगाना होता है। इस एप से आप फोटो पर ग्रिड फिल्टर, इफेक्ट्स, पेंट और टेक्स्ट भी लिख सकते है।

इस फॅमिली फोटो फ्रेम में आप पति-पत्नी, माता-पिता, भाई, बहन, बेटे और बेटियां की फोटो लगा सकते है।

यह भी पढ़े:-

निष्कर्ष

इस प्रकार ऊपर बताये गये Photo सजाने वाला Apps की जानकारी दी गयी हैं. इनमे से आपको हो Image बनाने वाला Apps या सजाने का App अच्छा लगता हैं. वो डाउनलोड कर सकते हो.

इस लेख में हमने आपको कुछ सबसे अच्छे और बढ़िया फोटो वाला फ्रेम एप और फोटो एडिटिंग एप बताये है. जिन्हें डाउनलोड करके आप अपनी फोटो को सुन्दर बनाकर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। आशा है, आपको यह लेख पसंद आया होगा।

यदि आपको इसमें से कोई फोटो वाला एप पसंद आया है. तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरुर बताये.

Leave a Comment