जमीन(खेत) नापने वाला Apps Download करें (जमीन नापना)

Jameen Khet Napne wala Apps Download
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jameen Khet Napne Wala Apps Download करें. हर कोई अपने खेत, Area, Jamin नापने के लिए फीता की जरूरत होती हैं. कभी-कभी जमीन बहुत बड़ा होता हैं. या हम उस जगह पर नहीं पहुच पाते हैं.

अपने मोबाइल फ़ोन से Google Maps से उस लोकेशन को नाप सकते हैं. या उस जगह को Google Maps से ढूंड कर भी जमीन नाप सकते हैं. उसके लिए आपको थोडा मोबाइल चलाना आना जरुरी हैं.

या उस मोबाइल ऐप्प से कैमरा खोलकर भी जमीन नाप सकते हैं. ऐप्प को बस अपने फ़ोन में डाउनलोड करना हैं. और उस ऐप्प से किसी भी जमीन को बिना फीता से नाप सकते हैं. उससे Area Map Calculator भी कह सकते हैं.

आपके पास Android फ़ोन होना जरुरी हैं. बस काम आसान बन जायेगा. निचे कुछ अच्छे-अच्छे जमीन नापने का एप्प्स के बारे में बताया गया हैं. जो ऐप्प आपको अच्छा लगे. उसके निचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करें.

जमीन नापने वाला Apps Download करें

Jameen Khet Napne wala Apps Download

आपका कभी कोई ओजार खो जाए. तो आप उसके बिना कैसे काम करेगे? ठीक उसी तरह आपका ज़मीन नापने का मीटर खो जाए तो? यदि आप इस समस्या का समाधान चाहते है. तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। हम आपके लिए ज़मीन कैलकुलेट करने वाले ऐप की सूची लेकर आये हैं।

आज के समय में चीजो का खोना या भूल जाना कोई नयी बात नही है। आज के लोगो की दिनचर्या और काम इतना अस्त-व्यस्त है. कि हम अक्सर बहुत सी चीजों को भूल जाते है. और फिर जब हमे उस सामान की जरुरत होती है. वो सामान हमारे पास नही होता है। क्या कभी आपने उसका परिणाम सोचा हैं ? हमारे समय और धन का नुकसान होता और हम अपनी ज़िन्दगी मे पीछे होते चले जाते है.

लेकिन अब ऐसा नही होगा. हम आपके लिए ज़मीन कैलकुलेटर ऐप की सूची लाये है. जो आपके सारे काम आसान कर देगी। इन ज़मीन कैलकुलेट करने वाले ऐप से आप अपने काम और सरल बना सकते हैं। आप अगर अपना जमीन नापने का मीटर भूल जाए. तो आप इन ऐप का उपयोग कर सकते हो. और अपना काम कर सकते हो।

इन ज़मीन कैलकुलेटर ऐप का उपयोग करना बहुत ही सरल है। आप अपने स्मार्ट फ़ोन की सहायता से इन ऐप का उपयोग कर सकते है. और इन्हें गूगल प्ले स्टोर मे जाकर इन ऐप को इनस्टॉल कर सकते है। आपकी सहायता के लिए हमने टॉप 5 ज़मीन कैलकुलेटर ऐप की सूची तैयार की है।

1. GPS Fields Area Measure

फील्ड एरिया measure ऐप एक स्मार्ट ऐप है और इसका उपयोग बहुत ही आसन है। इसे बच्चे से लेकर बूढ़े, सब चला सकते हैं। जैसा की आप इस ऐप के नाम से ही समझ सकते हैं. कि ये ऐप GPS डाटा का उपयोग करके एक दुरी या एक एरिया  नापता है।

इस ऐप का उपयोग करने के लिए आपको बस अपने एरिया की शुरुआती और समाप्ति बिन्दुओ का चयन करना होता है। अपने एरिया के माप पर क्लिक करे और ये आपकी ज़मीन नाप देगा यदि आप किसान ,वास्तुकार, डेवलपर है तो ये ऐप आपके लिए सर्वश्रेष्ठ ऐप में से एक है।

2. Area Calculator for Land

यह एक एरिया कैलकुलेटर एप है जिसमे आप मैप्स की मदद से अपनी जमीन नाप सकते है। इस एप में आप अपनी वांछित जगह खोज कर उसे इस एप से कुछ ही सेकंड्स में नाप सकते है।

इस एप से अपनी जमीन नापने के लिए एक पॉइंट को सेलेक्ट करे जिसके बाद आपको दूसरा पॉइंट सेलेक्ट करना होता है जिसके बाद यह एप आपकी भूमि की नपाई कर सकते है। यह एप तेज, विश्वसनीय और सटीक है। रियलटाइम ट्रैकिंग और परिक्रमा करते समय भी आप इस एप गणना कर सकते है।

3. Land कैलकुलेटर

लैंड कैलकुलेटर ऐप किसान, इंजिनियर, GIS स्टूडेंट्स, फील्ड वर्कर्स और पेशेवर लोगो के लिए काफी उपयोगी हैं. ये ऐप स्वाभाविक रूप से एंड्राइड डिवाइस के लिए डिजाईन की गयी हैं. जो कि area की लम्बाई और चौड़ाई नापना बहुत आसान कर देता हैं.

इसी के साथ-साथ इस ऐप की मदद से आप मेप और area भी कैलकुलेट कर सकते हैं. इस ऐप में आपको 3 features मिलेंगे. वाल्किंग सर्वे, मेप टूल्स और एंटर coordinates. आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी फीचर चुन सकते हैं

खेत नापने वाला App Download (Area Field Map Calculator)

4. Jamin Napna- Map Area Calculator

यह एक बहुत ही अच्छा मोबाइल से जमीन नापने वाला एप है. जिसमे आप किसी भी तरह की जमीन को बहुत ही आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल से नाप सकते है. पहले आपको जमीन नापने के लिए बहुत से उपकरण की जरूरत होती थी.

और आपको जमीन नापने के लिए जमीन तक भी जाना पड़ता था. परन्तु इस App की जरिये आप अपने जगह बेठे बेठे ही अपने मोबाइल से जमीन नाप सकते है.

Map Area Calculator एप से जमीन नापने के लिए आपको इस एप में अपनी जमीन खोजकर उसे कुछ पॉइंट के जरिये सेलेक्ट करना होता है. जिसके बाद यह एप आपको area calculate करके बता देती है.

इस एप के लिए आपके मोबाइल में इन्टरनेट की सेवा का होना जरुरी है. area calculate करने के बाद आप उसे social media पर भी शेयर कर सकते है.

5. Area Calculator

यह ऐप जो नक्शा क्षेत्र कैलक्यूलेटर के भी नाम से जानी जाती हैं। किसी भी क्षेत्र या दुरी को कुछ सेकण्ड में माप देती हैं। इसका उपयोग करना भी बहुत सरल हैं. केवल आपको अपनी इछुक नक़्शे पर सटीक बिंदु लगाने की आवश्यकता पड़ेगी.

इसके बाद ये आपके क्षेत्र की गिनती खुद ब खुद कर देगा। इसी की साथ आप अपने मापे हुए क्षेत्र और दुरी को सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं।

नक्शा क्षेत्र कैलक्यूलेटर ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं। इस ऐप को आप कुछ मिनट में डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:-

अंत मे

इस प्रकार Jameen Napne wala Apps Download की जानकारी कैसी लगी. हमने अपने पेज पर टॉप 5 ज़मीन कैलकुलेट करने वाली ऐप साझा कर दी हैं। हम उम्मीद करते हैं, कि ये ऐप आपके लिए मददगार साबित होगी।

इन ऐप की सहायता से आप अपनी ज़मीन, नक्शा इत्यादि बहुत ही आसानी से नाप सकते हैं। अपने एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल करो. और किसी भी जमीन को नापे. और लम्बाई और चौड़ाई जाने. और कैलकुलेटर करें. शेयर जरुर करें. Thank You.

Leave a Comment