HomeHow ToFacebook Video Photo Download करने वाला App

Facebook Video Photo Download करने वाला App [2022]

Facebook Video Photo Download App कौन-कौनसे हैं? आज हम बात करने जा रहा हैं. Facebook से Video Download कैसे करें? FB से Photo डाउनलोड कैसे करते हैं? इसके बारे में बतायेगे. वो कौन-कौनसे Application हैं. जिसमे Image or Video save कर सकें. बहुत से लोग इसी App को सर्च करने में लगे हैं. लेकिन कुछ Apps अच्छे से काम नहीं करती है.

Best FB Video Photo Download App कौन-कौनसे हैं. इसके बारे में निचे जानकारी दी हैं. साथ ही साथ यह भी बताया गया हैं, कैसे App से Photo या Video को Download किया जाता हैं. चाहे आपके पास Android या Smartphone हो. किसी भी Device में कर सकते हैं. चलिए शुरू करते हैं-

Facebook Video Photo Download App कौन-कौनसे हैं?

अब बात आती है, Facebook Video Photo Download Apps कौन-कौनसे हैं. जिसमे सभी प्रकार के विडियो को फ़ोन में save कर सकें. साथ ही Facebook के अलावा Instagram, Twitter, Facebook, Youtube के विडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं. बस आपको कुछ समझने की जरूरत होगी, कि कैसे डाउनलोड किया जाता हैं.

  1. Vidmate App
  2. Videoder App
  3. SnapTube App
  4. Savefrom Website & App
  5. Other

Videoder (Video Download करने वाला Apps)

अपने मोबाइल से Facebook का कोई भी फोटो वीडियो डाउनलोड करने के लिए Videoder App बहुत अच्छा है. इस App से आप बहुत आसानी से Facebook के कोई भी वीडियो को अपने फोन में डाउनलोड कर सकेंगे.

Videoder Video Dekhne wala Apps Kaise kare Hindi

और इतना ही नहीं डाउनलोड होने वाला वीडियो सीधे फोन की गैलरी में सेव होता है. बाद में आप इसे किसी को भेज भी सकते हो. या Edit भी कर सकते हो. इस बेहतरीन App को इंस्टॉल करने के लिए आप इसे नीचे से भी डाउनलोड कर सकते हो.

Vidmate App (Video download करने का Apps)

Vidmate App से कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हो. Facebook का कोई भी वीडियो हो या किसी और सोशल मीडिया का हो. इस App से कोई भी वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते है.

Vidmate Video Download karne wala Apps Kaise kare Hindi

फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने के लिए उस वीडियो की Link Copy करके Vidmate App में Paste करके डाउनलोड कर सकते है. और यह बहुत आसान है. इसे काफी लोगो ने डाउनलोड भी किया है. यह App आपको Play Store पर नहीं मिलेगा. इसलिए इस App को नीचे दिए गए Download बटन से ही डाउनलोड करे.

Facebook Video Photo Download कैसे करें?

हमने ऊपर बताया था, कि Facebook Video, Photo Download करने वाला apps. जिनके बारे में डिटेल्स में बता दिया था. अब बात आती हैं, इनका Use(उपयोग) कैसे करते हैं? चलिए इसके बारे में थोडा डिटेल्स में जान लेते हैं.

मान लीजिये, Vidmate App से Facebook की Video Download करना हैं. तो हमने Vidmate App को इनस्टॉल कर लिया हैं. अब बात आती हैं, कैसे डाउनलोड करेंगे?

सबसे पहले Vidmate App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें.

Apps Install And Uninstall कैसे करे?

अब फेसबुक ऐप्प में जो विडियो आपको पसंद हैं, उसकी Link Copy करें. जैसे निचे बताया हैं-

Facebook Video Photo Download App Kaise kare Copy link

फिर Vidmate App को खोले. फिर वहां Link को paste कर दीजिये. (जो आपने Link Copy किया था)

Facebook Video Photo Paste Link Vidmate App Se kare

लास्ट में Search करें. वहां Video के सामने Download का बटन आ जायेगा. उस पर क्लिक करें.

Facebook Vide Photo Download Kaise kare Vidmate Se

इस प्रकार आपके फ़ोन में Download करना Start हो जायेगा.

यह भी पढ़े:-

ये हो गया Facebook Video Photo Download App से डाउनलोड करना. इस प्रकार आप अपने Android Mobile Phone में App install करके कोई भी Video डाउनलोड कर सकते हैं. मुझे उम्मीद हैं, आपको Facebook Video Photo Download करने वाला App की जानकारी अच्छी लगी. अच्छा लगे, Social Media पर जरुर share करें. Thank You.

Aman Kumawat
Aman Kumawathttps://howhindi.com
I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, Earn money, and Loan in Hindi.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here