Photo Editing Android Apps Hindi me. आजकल के समय में Android Mobile Phone का इस्तेमाल ज्यादा होने लगा है. कुछ लोगों के पास ऐसा Phone होते हैं.
जिनमें Camera ज्यादा Quality के नहीं होते है. या अच्छी Photo नहीं आती हो. सभी लोग चाहते हैं कि अच्छी फोटो क्लिक हो. या फोटो को और भी अच्छा Design या Editing करके आकर्षित बनाए. Photo Editing में आप जैसा चाहे वैसा बना सकते हैं.
जैसे फोटो के पीछे की Background डिजाइन करना, Color Change करना, पिंपल या डार्क को छुपाना, Sticker लगाना, फोटो बनाने वाला Apps Mobile Phone के लिए भी उपलब्ध है. Digital Camera की तरह बना सकते हैं. जिन्हें आप चाहे Facebook, WhatsApp कहीं पर भी फोटो को लगा सकते हैं.
निचे Best Photo Edit करने वाला App डाउनलोड कर सकते हैं. यहाँ डिटेल्स के साथ बताया गया हैं. कि कौनसा App क्या-क्या Edit कर सकता हैं. किस Editing App में क्या फीचर हैं. इन सभी की जानकारी पेश की हैं.
Top Best Photo Editing App Android Download करे
फोटो कोऔर अच्छा बनाने के लिए Pic Editor की जरूरत होती हैं. इसके लिए हमने यहाँ बहुत से Image change करने के लिए Photo Editor Apps की list दी हैं.
जो भी Editor अच्छा लगे. उस App को इनस्टॉल करना होगा. जो आपको App अच्छा लगा. उसको निचे से Download कर सकते हैं. जो सीधा प्ले स्टोर open हो जायेगा. वहां इनस्टॉल बटन मिलेगा. वहां से इनस्टॉल करे.
Photo Director App [Photo Editor]
जब कोई आपको CyberLink जैसी कंपनी आपको Multimedia software जाती है. तो जरूर इस App में कुछ ना कुछ खास होगा.
जिससे Pic/Photo Editing करने में परफेक्ट होगा. हमने इस ऐप का उपयोग किया है. जो सबसे Best Apps है. और Photo editing में भी सबसे बढ़िया एप्लीकेशन है.
Photo director एक Multi Perpose ऐप्प है, जिसमें बहुत सारे फीचर्स भी अवेलेबल है.
YouCam Perfect (Photo Editing)
इससे हम Beautiful effect, face को Clean करना, Face से Dark Sign को हटाना, Object को हटाना, आदि जैसे हम Beautiful Image बना सकते हैं.
YouCam Perfect App भी Photo Editing करने वाला Apps में एक है. आप चाहे तो इस ऐप का उपयोग करके देख सकते हैं. ऐप को डाउलोड की लिंक नीचे दी गई है.
Candy Camera App (Best Photo Editor)
Photo Editing करने वाला App में से Candy Camera भी Best App हैं. इस App में कैमरा ओपन करके भी Beautiful और Clear Photo ले सकते है.
इस ऐप के अंदर बहुत सारे फिल्टर भी है. जिन्हें एडिटिंग करके अलग-अलग कलर में बना सकते हैं. और साथ में फोटो को एडिट करके भी परफेक्ट बना सकते हैं.
colourful effect और Photo editing में भी अच्छा Performance देती हैं. इस एप का उपयोग करने के लिए नीचे से डाउनलोड कर सकते हैं.
Retrica App (Image Editing App)
किसी भी फोटो को और भी अच्छा बनाने के लिए इस Restrica App का use कर सकते हैं. इससे भी Photo edit किया जाता हैं. एप का उपयोग करके बहुत से लोगों ने रिव्यू भी दिया है.
Photo Editor Pro (Best Photo Edit करने वाला App)
Aviary App भी Best Photo Edit करने वाला App में एक हैं. इसमें कलरफुल image effect बना सकते हैं. इसमें बहुत सारे अच्छे-अच्छे फीचर दिए गये है. जो अलग-अलग डिजाईन बना सकते हैं. अलग-अलग looking दे सकते हैं.
इसमें Rotate, Fun Stickers, Color Balance, Day-night Color, Black & White, Brightness, Temperature Color, Draw, Text Editing, Fonts Style Name, Emoji आदि. इसमें दिए हुए हैं. जो आप उपयोग में ले सकते हैं.
यह भी पढ़े-
- Photo से Video बनाने वाला Apps Download करें [Image To Video Maker]
- Photo बनाने का Apps Download करें [Best Pic Editor]
- Tattoo बनाने वाला Apps Download करें[Tatto Maker App]
- मछली वाला Wallpaper Download करें |Fish Live Wallpaper
- Deleted Photos(image) को Recover कैसे करें How Recover Photo
Google या Play Store पर Photo editing करने वाले Apps अवेलेबल है. लेकिन कुछ Apps अनुपयोगी भी होती है.
इसलिए यहां पर Android Mobile फोन के लिए Best Photo Editing Apps के बारे में जानकारी शेयर किए है. ताकि आप अपने Image/Photo को Perfect editing कर सके.
सभी App बिल्कुल Free है. अगर आपको Photo editing जानकारी अच्छी लगी. तो शेयर जरुर करे.