HowHindi Knowledge and Help Tutorial Hindi

  • Blog
    • Computer tricks
    • Free recharge
  • How To
  • Android Tricks
  • Internet
    • Make Money Online
    • Paytm
  • Social Media
    • WhatsApps
    • Facebook
  • Blogging
    • WordPress
    • Adsense
    • Web Hosting
    • Youtube
You are here: Home / How To / Online Internet से पैसे कैसे कमायें?

Online Internet से पैसे कैसे कमायें?

लेखक: Aman Kumawatश्रेणी: How To, Make Money Onlineपढ़ने का समय: 7 मिनट

Online internet Se Paise Kaise Kamaye. या फिर internet se paise kaise kamaye आज हम इसी के ऊपर बात करेंगे. अगर आप इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएं के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हो. तो आज का हमारा ये Article आपकी पूरी मदद करेगा. क्योंकि इस article में हम आपको Online Internet से पैसे कैसे कमायें? के बारे में विस्तार से बताएंगे.

हम हमेशा ही अपने मोबाइल पर लगे रहते हैं. कभी तो Facebook, Instagram, WhatsApp use करते रहते हैं. और कभी कोई गेम खेलने लग पड़ते हैं. अगर में साफ लफ़्ज़ों में कहूं तो हम हमेशा ही अपना time waste करते रहते हैं.

ऐसा बिल्कुल भी नहीं है के हम आपको ये मना कर रहे हैं. के आप game ना खेलें या Snapchat, Facebook, WhatsApp use ना करें. हमारा मतलब ये है के केसा हो अगर आप थोड़ा सा time निकाल कर पैसे कमा सकें. और अगर आप India में online पैसे कमाना के बारे में जानना चाहते हो. तो ऐसा बिल्कुल possible भी है.

लेकिन फिर भी अगर आपके मन में ये सवाल है. के Online पैसे कैसे कमायें in hindi. तो आप बिल्कुल भी चिंता मत कीजिए. आज का हमारा ये Article केवल इसी के ऊपर है. के केसे हम ऑनलाइन काम करके पैसे कमाएं.

Online Internet से पैसे कैसे कमायें?

अगर आप इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते हो. तो ऐसे बोहत सारे लोग हैं जो ये भी जानना चाहते हैं. के हम google se paise kaise kamaye और उसके साथ साथ free me paise kaise kamaye. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे.

जहां से आप आसानी से पैसे कमा सकोगे. और अगर आप ये जानना चाहते हो के qualification कितनी होनी चाहिए. तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है के आप ज़्यादा पढ़े लिखे होने चाहिए. या फिर तो आपके पास एक ब्दिया सी degree होनी चाहिए.

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपका हुनर आपके काम आयेगा. उसके साथ साथ दो चीज़ों की और जरूरत पड़ेगी आपको.

  1. Mobile/Laptop:  पहले तो आपके पास एक मोबाइल होना चाहिए. अगर आपके पास लैपटॉप है तब तो अच्छी बात है. लेकिन ज़रूरी नहीं है के लैपटॉप होना ही चाहिए. अगर आपके पास मोबाइल है. तब भी आपका काम चल जाएगा.
  2. Internet: Internet भी बोहत ही ज़रूरी है. अगर आप ऑनलाइन तरीके से पैसा कामना चाहते हो. क्यूंकि आपको सारा काम इंटरनेट पर ही करना होगा.

Online काम करके कितने पैसे कमाए जाते हैं?

चलिए अब ये जान लेते हैं के हम कितने पैसे कमा सकते हैं. तो दोस्तो ये बात हम आपको बता देते हैं के. जो जो अभी ऑनलाइन काम कर रहे हैं. वो लाखों और करोड़ों में पैसा कमा रहे हैं. लेकिन हम आपको ये नहीं कहेंगे के आप एक दिन में ही इतना कमा लोगे.

अगर आप ऑनलाइन पैसा कामना चाहते हो. तो आपको बस patience रखनी होगी. क्यूंकि ऑनलाइन में जो भी इंसान कदम रखता है. अगर उसके अंदर patience नहीं होगी. तो वो जल्दी ही बाहर का रास्ता भी देख लेता है.

लेकिन अगर आप दिल लगा कर काम करोगे. तो शुरू में ही सो या हजारों में कामना शुरू कर दोगे. ये आप पर depend करता है. के आप किस चीज़ से पैसा कमाना चाहते हो. अगर शुरू में पैसा नहीं बनेगा तो बाद में जरूर बनेगा. या फिर एक ना एक दिन जरूर बनेगा.

Ways to earn money online | इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके

जैसा कि हम सब जानते हैं के हमारा देश भारत Digital India बनने की कगार पर खड़ा है. और हर रोज़ technology आगे आगे बढ रही है. नई नई चीजें मार्केट में आ रही हैं. जिसकी वजह से online business भी बोहत तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं.

और इसी लिए आज हम आपको कुछ ऐसे methods बताएंगे. जिनको अगर आप implement करोगे. तो आप आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो. चलिए उन तरीकों के बारे में जान लेते हैं.

YouTube

दोस्तो YouTube एक बोहत ही अच्छा platform है पैसा कमाने के लिए. अगर आप ये जानना चाहते हैं के YouTube se paise kaise kamaye? तो हम आपको बता देते हैं के आपको सबसे पहले YouTube पर channel बनाना होगा.

और जो चीज आपको लगता है के आप उसको बढ़िया से explain कर सकते हो. तो आपको उसके ऊपर वीडियो बनाकर YouTube पर publish करनी होगी. जिसकी मदद से लोग उस video को देखेंगे. और आप कमाल के पैसे भी कमाओगे.

क्या आप जानते हो? Youtubers YouTube से लाखों कमा रहे हैं. और आप भी अपना नाम उन में जोड़ सकते हो. इसी लिए अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो. तो YouTube पर वीडियो डाल कर कमा सकते हो.

यह भी पड़ें:

  • Youtube में Ads कैसे लगाये [Video Monetize Enable कैसे करें]
  • YouTube Video Download कैसे करे [Offline/Online दोनों तरीके से]

Online Survey (Best way for online internet से पैसे कैसे कमायें?)

इसका अंदाजा हम इसके नाम से ही लगा सकते हैं. इस में हमें survey करना होता है किसी वेबसाइट पर जा कर. और कुछ कुछ ऐसी भी वेबसाइट हैं जो आपको अधे घंटे का survey करने के लिए 4-10$ तक के पैसे दे देती हैं.

अगर हम इनको भारत की currency में exchange करें तो लगभग. 300-800 तक रुपए. जो कि आपको बस 1 2 hours ही काम करना होगा. है ना दोस्तो ये भी बोहत ही बढ़िया तरीका ऑनलाइन पैसा कमाने का.

ऑनलाइन सर्वे की बोहत सारी साइट्स हैं जैसे कि:

  • InboxDollars.
  • Swagbucks.
  • Vindale Research.
  • Pinecone Research.
  • MySurvey.
  • Opinion Outpost.

यह भी पढ़ें:

  • How To Earn Money WhatsApp in Hindi | WhatsApp से पैसे कैसे कमायें
  • Make Money Online Without Investment in Hindi (बिना खर्च किये पैसे कमायें)
  • How To Make Money Tips idea From Home in Hindi | पैसे कमाने के टिप्स

Earn money from eCommerce website

अगर आप अपना खुद का कोई भी product या फिर किसी दूसरे का product बेचना चाहते हो. तो ecommerce website बना कर आप आसानी से ये काम भी कर सकते हो. इस काम की मदद से आप एक दिन में लाखों कमा सकते हो.

ज़रूरी नहीं है के आप अपना ही कोई product बेच सकते हो. आप किसी दूसरी site की मदद से affiliate marketing करके भी. उनका product अपनी खुद की site पर लगा कर बेच सकते हो. जिसकी मदद से आपको थोड़ी सी commission मिलेग.

अगर आप उनके एक दिन में 10 products बेचते हो. तो आपको एक दिन में हजार आसानी से कमा सकते हो. ये भी एक बोहत ही बढ़िया तरीका है ऑनलाइन पैसा कमाने का.

यह भी पढ़ें:

  • Amazon Business in Hindi | अमेज़न से बिज़नेस कैसे करें
  • Learn Affiliate Marketing in Hindi [Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए]

Online Teaching से Online Internet से पैसे कमायें?

अगर आप किसी subject का अच्छा ज्ञान रखते हो. या फिर आप किसी चीज को अच्छे से समझा सकते हो. तो ऐसी बोहत सरी sites हैं जहां पर आप किसी को कुछ सीखा कर पैसे कमा सकते हो.

यहां से आप हर रोज़ lecture दे कर कम से कम एक दिन के 2000 से 5000 तक कमा सकते हो. आज के ज़माने में बोहत बड़ी बड़ी online study providing companies जैसे कि Byju, Udemy, etc. बोहत ही बढ़िया काम कर रही हैं.

आप भी इनकी तरह काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो. ये भी एक बोहत ही बढ़िया तरीका है ऑनलाइन पैसा कमाने का.

यह भी पढ़ें:

  • आँखों की रौशनी कैसे बढ़ाये चश्मा हटाने के घरेलु उपाय हिंदी

Online Data Entry करके ऑनलाइन पैसे कमायें

ऐसी बोहत सारी बड़ी बड़ी comapnies होती हैं. जो कि data entry fill करने के लिए. बन्दों को hire करती हैं. ताकि उनका काम जल्दी से जल्दी हो सके. इसी लिए वो बड़ी बड़ी वेबसाइट जैसे कि fiverr, upwork, freelancer में एडवर्टाइज करते हैं.

आपका काम बस ये होता है. के जो भी डाटा हो गया जैसे की emails, table, link, वागेरा को फाइल में डालना. इसी चीज को हम data entry भी कहते हैं. और भारत में ये काम करने वाले भी बोहत हैं.

जो बाकी काम नहीं करते हैं. सिर्फ यही काम करते हैं और अच्छे पैसे ऑनलाइन तरीके से कमा रहे हैं. अगर आप भी ये काम करना चाहते हो तो कर सकते हो.

यह भी पढ़ें:

  • Free Recharge कैसे कमाए [100% Free Balance पायें]
  • How To Start Online Business in Hindi (Best बिज़नेस आईडिया)

Blogging की मदद से ऑनलाइन पैसे कमाए

आज के ज़माने में blogging करना बोहत आसान है. मुश्किल उन लोगों को अति है जो करने से पहले सीखते नहीं है. अगर आप ब्लॉगिंग के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते हो. तो हम ने इसके बारे में A to Z information provide की हुई है.

यहां पर आपको सिर्फ लिखना होता है. और पब्लिश करना होता है उस चीज के बारे में. जो आप ने लिखी है. अगर आप ब्लॉगिंग के बारे में विस्तार से जानने चाहते हो. तो नीचे दिए हुए आर्टिकल आप पड़ सकते हो. यहां से आप एक दिन में लाखों कमा सकते हो.

यह भी पढ़ें:

  • Website Blog कैसे बनायें? (Complete Free guide Hindi)
  • Theme(Template) कैसे Upload करे [Blogger Website में]
  • Blogger Me Domain Kaise ADD Kare Godaddy [How To Add Domain Name]
  • SEO क्या है Blog post के लिए क्यों important और जरुरी हैं seo Benefits

Article Write करके ऑनलाइन पैसे कमाना

अगर आप ब्लॉग वेबसाइट नहीं बनाना चाहते हो. लेकिन आपको लिखने का बोहत शोक है. आपको अगर कोई भी चीज दे दो और आप उस पर लिख सकते हो. तो दोस्तो क्या आप जानते हो. इसकी मदद से भी आप ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हो.

यहां पर आपको कुछ ऑनलाइन website like Fiverr, upwork, freelancer, content market place, etc. पर खाता बनाना है. और आपको वहां से काम मिलना शुरू हो जाएगा. लेकिन फिर भी अगर आपको काम ना मिले वहां से.

तो आपको Facebook पर content writer groups join करने होंगे. और वहां पर 100% आपको काम मिल जाएगा. यहां से आप एक घंटे में 100-500 तक रुपए कमा सकते हो. ये भी बोहत ही बढ़िया तरीका है ऑनलाइन पैसा कमाने का.

ये भी पढ़ें:

  • Online Job कैसे ढूंढे in Hindi (नौकरी Search & Apply)
  • खुद की Website बनाकर पैसे कैसे कमाए How Create Website To Make Money

App से ऑनलाइन पैसे कमायें

Google Play Store में ऐसे बोहत सारे Apps हैं. जिनकी मदद से आप एक दिन में 200-500 रुपए आसानी से कमा सकते हो. उन बोहत सारे मशहूर Apps का नाम Champcash, Paytm, tiktok, Vigo Video, Hello app, MPL, Dream 11, etc.

दोस्तो जैसा की हम ने आपको पहले ही कहा के. यहां पर बोहत से मशहूर app हैं. हर एक app का अपना अपना अलग तरीका होता है. कयों से आप game खेल कर कमा सकते हो. और कयों से आप video बनाकर या फिर share करके कमा सकते हो.

  • Paise कमाने वाला Game [पैसा जीतने वाला गेम Download करें]
  • Paise कमाने के Apps (Android Mobile से पैसे कमाने वाला App
  • Online Job कैसे ढूंढे in Hindi
  • Earn Money Earning App in हिंदी | Make Money Paytm PayPal Cash
  • How To Start Online Business in Hindi (Best बिज़नेस आईडिया)

ये भी बोहत ही बढ़िया तरीका है ऑनलाइन पैसा कमाने का. इसके related हम ने कुछ article नीचे दिए हुए हैं. आप उनको भी पड़ सकते हो और इसकी पूरी जानकारी ले सकते हो.

यह भी पढ़ें:

  • Facebook Video Photo Download करने वाला App
  • Tattoo बनाने वाला Apps Download करें[Tatto Maker App]

Fiverr‌ से online internet se paise kaise kamaye

Fiverr world में बोहत ही मशहूर काम दिलवाने वाली site है. जहां पर हर रोज़ कोरोडों में लोगों को काम मिलता है. यहां पर खुद buyers आपको contact करते हैं. और जैसे आप के skills होते हैं. उसी के हिसाब से आपको काम मिलता है.

मान लीजिए आपको video editing का बोहत शोक है. और अगर आप ने fiverr पर खाता खोला हुआ है. वहां पर video editing skill add किया हुआ है. तो आपको सीधा वहीं से काम मिल जाएगा.

और आपको वहां से अच्छे पैसे भी मिलते हैं. अगर buyer को आपका काम अच्छा लगा. तो वो आपको फिर भी काम दे सकता है. ये बोहत ही बढ़िया तरीका है ऑनलाइन पैसा कमाने का.

यह भी पढ़ें:

  • Telegram कैसे चलायें? [How To Use Telegram in हिंदी]
  • How To Create Telegram Channel in Hindi (Android or PC)
  • How To Create Telegram Group on Android & Pc in Hindi

Instagram से पैसे कमाएं

आप में से बोहत सारे ऐसे दोस्त होंगे. जो कि instagram का इस्तेमाल जरूर करते होंगे. और हर रोज़ कुछ ना कुछ post भी करते होंगे. लेकिन क्या आप जानते हो के आप instagaram से भी पैसे कमा सकते हो.

यहां पर आपको एक account बनाना होगा. और वहां पर कुछ ऐसा content डालना होगा. जो viral हो सके जैसे की photo, वीडियो. उसके बाद जैसे ही आपके follower increase हो जाएंगे. उसके बाद लोग अपनी promotion के लिए आपको message करेंगे.

जिसकी मदद से आप उनको charge करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो. ये भी एक बोहत ही बढ़िया तरीका है ऑनलाइन पैसा कमाने का.

यह भी पढ़ें:

  • Instagram ID Account कैसे बनायें?
  • Instagram पर दूसरी ID Account कैसे बनायें

अगर आपको online internet se paise kaise kamaye की जानकारी अच्छी लगी होगी. तो आप इस जानकारी को दूसरों तक भी पहुंचा सकते हो share करके.

टैग: Earn Money in Hindi how to earn money online in hindi Internet se paise kaise kamaye Make Money in Hindi Make Money Online Online internet se paise kaise kamate hai Online Internet se paise kaise kamaye Paise kaise kamaye

शेयर
  • Facebook
  • Twitter
  • Pin It
  • Email
  • LinkedIn
  • WhatsApp

आपको ये पढना चाहिए

  • How To Use Facebook in Hindi Language हिंदी

    How To Use Facebook in Hindi Language हिंदी

  • Paytm Payment Bank कैसे खोले? क्या और कैसे use करें?उससे फायदा क्या होगा

    Paytm Payment Bank कैसे खोले? क्या और कैसे use करें?उससे फायदा क्या होगा

  • Earn Money Earning App in हिंदी | Make Money Paytm PayPal Cash

    Earn Money Earning App in हिंदी | Make Money Paytm PayPal Cash

About the Author

I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, Earn money, Loan in Hindi.

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 4 )

टिप्पणियाँ देखें
  1. हिमांशु

    सर आप अपने ब्लॉग पर एड्स लगाने के लिए कोनसे प्लगइन का इस्तेमाल किये हैं। और लिंक एड्स कैसे लगा सकते हैं मेरे एडसेंस में लिंक एड्स का ऑप्शन नहीं हैं

    जवाब दें
    • Aman Kumawat

      आपका adsense न्यू होने के कारण Link ads का आप्शन नहीं आया हैं. इसलिए कुछ time बाद जरुर आ जायेगा. हो सकता हैं 6-12 Month का time लग सकता हैं. यह आपके Doller Earning पर depend करती हैं.

      जवाब दें
  2. सोनम कपूर

    Plz मेरा www. solutiontrend. in ये बहुत एक साल हो गया पर इस पर ट्रैफिक नही आ रहा है ऐसा क्यों
    मैं परेशान हो गया हूं इसका कुछ सॉल्यूशन है क्या
    Plz इसके बारे बताये

    जवाब दें
    • Aman Kumawat

      आपको SEO सीखे की जरूरत होगी। और पोस्ट को और अच्छा बेटर तरीके से लिखने की कोशिश करे। धन्यवाद।

      जवाब दें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

यह भी पढ़ें

  • Photo साफ़ करने वाला Apps Download करें [Photo Cleaner App]
  • फोटो जोड़ने वाला Apps Download (2 Photo कैसे जोड़े)
  • अपने नाम की Caller Tune कैसे लगायें [FREE] 2021
  • कपडे उतारने वाला Apps Download [Clothes Remover]
  • गाड़ी वाला Game Download कैसे करें (Android / iOS)
  • Jio Sim Number कैसे निकाले? पता करें (जिओ नंबर चेक कोड)

TOPICWISE

  • Adsense (6)
  • Airtel (18)
  • Android Tricks (63)
  • Apps (127)
  • Bank (10)
  • Blogging (30)
  • Computer tricks (23)
  • Domain (5)
  • Earn Money (15)
  • Education Apps (2)
  • Email (6)
  • English Speaking (5)
  • Exams (2)
  • Facebook (10)
  • Featured (2)
  • Festival (3)
  • Free Internet (9)
  • Free recharge (12)
  • Games (3)
  • Hack (12)
  • Health (4)
  • Hindi Story (8)
  • How To (235)
  • Internet (69)
  • iPhone (1)
  • jio (21)
  • Make Money Online (20)
  • Mobile (3)
  • Paytm (17)
  • Seo (13)
  • Shayari (3)
  • Social Media (31)
  • Spicy FOOD (7)
  • Stylish Text Generator (1)
  • Tech News Hindi (152)
  • Tenses (3)
  • Trick (44)
  • Web Hosting (3)
  • WhatsApps (17)
  • Wordpress (20)
  • Youtube (8)

Explore us!

How to Blogging Blogging
Security Tips Mobile App
Android Tricks Android
Educational Educational
Paisa Kaise Kamayen? Earn Money
Hindi Wikipedia Computer
Definations Meanings Internet
Social Networking Social-Sites
Technology Technology
Technology How to

Footer

हाउहिंदी.कॉम के बारे में

I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, earn money, Loan in Hindi. Read More

SUBSCRIBE FOR MORE UPDATE

हमारी नवीनतम पोस्ट की सुचना ईमेल के द्वारा पाने के लिए अभी हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करे, ये सर्विस बिल्कुल फ्री है।

GET ME ON SOCIAL


कॉपीराइट © 2015–2021 DMCA.com Protection Status हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीसाइटमैपब्लॉगटॉप