How To Make Money Tips idea From Home in Hindi(Online पैसे कमाने के टिप्स हिंदी में). इससे पहले हम सवाल पूछना चाहेंगे. क्या आप में धैर्य हैं? अगर नहीं हैं तो Hindi Site को बगैर पढ़े छोड़ सकते हैं. क्योकिं Online Paisa Income करने के लिए आपमें धैर्य होना चाहिए. शुरू में हर काम आसान नहीं लगता हैं.
Internet पर Money Earning करने के बहुत से टिप्स है। यहां तक छोटे-छोटे Social Media से लेकर बड़े से बड़े Business तक बड़ी मात्रा में Earn Money Earning किया जा सकता है.
अगर आपको भी Make Money टिप्स इन हिंदी या फिर Earn Money idea in Hindi from home के बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं. तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए.
बिना experience को जाने हम Earn Money Tips को नहीं समझ सकते है. और ना ही अच्छे Income किया जा सकता है.
Online internet पर Earn Money Tips Or Idea in English में बहुत से तरीके बताए हुए हैं.
हम आपको Make Money idea and Tips in Hindi में शेयर कर रहे हैं. ताकि india में रहकर घर बैठे आसानी से Money Earning कर सके.
How To Make Money Tips idea From Home in Hindi.
नीचे दिए गए Make Money Tips & idea में से को आपको Best लगे वो join कर लीजिए और घर बैठे online Money Earn करना जल्दी शुरू कर दीजिए-
1.Make Money With Survey
Survery एक ऑनलाइन वेबसाइट होती हैं, जिसमे अपनी प्रतिक्रिया और राय देकर $10 से $100 या इससे ज्यादा पैसे कमाया जा सकता हैं.
आप सोचते हैं कि Survey क्या होता हैं? Survery में किसी Product से सम्बंधित सवाल पूछे जाते हैं. Quetion का जवाब अपनी राय और पसंदीदा से देना होता हैं.
Daily 5 मिनट से 20 मिनट काम करना होगा. Survery से Money Earn करने के लिए अलग-अलग Company के Requirement पर निर्भर करती हैं.
Survery Online साईट से Income करने के लिए कुछ भी लिखने की जरूरत नहीं हैं. अच्छी और ज्यादा पैसे देने वाली Survery Sites की लिस्ट निचे दी गयी हैं.
Online Survey में क्या सवाल पूछे जाते हैं-
- इसमें साधारण सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब Yes/No में जवाब दिए जाते हैं.
- कुछ सवालो में 4-5 Options(विकल्प) होते हैं जिसमे से चुनना(Select) होता है. (अपनी मर्जी से और सही तरीके से देना होता हैं चिंता वाली कोई बात नहीं हैं)
- कुछ सवालो में basically आपके Age, Lifestyle, Location आदि.
- अलग-अलग product के अनुसार सवालों के जवाब (जो बिलकुल साधारण और आसान हैं)
Online Survery से पैसे कमाने वाली WebSites List-
निचे Survey Site की लिस्ट बताई गयी हैं. उस पर Account बनाकर New Earning Start कर सकते हैं. Payment PayPal, Amazon Gift Card Vouchar में प्राप्त कर सकते हैं-
- Toluna.com
- ClixSense.com
- IpanelOnline.com
- Neobux.com
- TellyPulse.com
- GlobalTestMarket.com
- SwagBucks.com
2. How To Earn Money With Blogging (Blogging से पैसे कमाए)
घर बैठे कमाने का दूसरा तरीका Blog बनाकर पैसे कमाना होता हैं. आज कल Online internet पर दिन-प्रतिदिन New Blog बनते जा रहे हैं.
आपको बस वेबसाइट बनाये और उस पर किसी भी प्रकार का idea, Tricks, Story, Technology, remedies, Cooking, Shayari And Other बना सकते हैं.
जब आपके Blog Website पर Traffic आने शुरू हो जाते है तो उस पर Google का Advertisement(विज्ञापन) दिखा सकते हैं.
गूगल का विज्ञापन दिखाने के लिए Google Adsense Account Create करना होगा. और वहां से Code प्राप्त होगा. उस कोड को Webiste पर लगाना होगा.
जितने Traffic आपके वेबसाइट पर आयेंगे उतने Customer आपके Google Adsense Earning आपको payment करेंगी. Minimum payment $100 का होता हैं.
Payment लेने के लिए Google Adsense Account में bank Information भरे जाते हैं. और Payment प्राप्त हो जाते हैं.
Blog से Money Earn करने के लिए Domain name और Hosting लेनी होगी. जिसका Costly खर्चा 5000 रू. लगेगे. निचे इसके बारे में जानकारी दी हैं-
पढ़िए:-
- Creating Website in Hindi [ Free वेबसाइट कैसे बनाये]
- Godaddy से Domain Name कैसे ख़रीदे हिंदी में जानकारी
- Hostgator se Hosting कैसे ख़रीदे [60%OFF]
- Blogger में Domain कैसे ADD Kare [How To Add Domain Name On Blogger]
3. Make Money With PTC Sites (PTC Sites से पैसे कमाए)
PTC Sites से Money Earn किया जाता हैं. PTC Sites के बारे में थोडा जान लेते हैं.
आपको PTC Site पर Account बनाने के बाद Advertisement(विज्ञापन) दिखाई देंगे. उन विज्ञापन पर click करना हैं और देखना हैं.
हर Advertisement(Ads) के अलग-अलग पैसे मिलते है. कुछ Advertisement पर click करना होता हैं, कुछ को देखना(view) और पढना(read) हैं.
यहाँ पर Best PTC Websites की list दी गयी हैं, जिनसे Account Register करके Ads reading करके Money Earning की जा सकती हैं.
- Clixsense.com
- Neobux.com
- PrizeRebel.com
- Paidverts.com
Payment आपको PayPal, Giftcard, किसी में भी ले सकते हैं.
पढ़े: How to Create PayPal Account in Hindi
Make Money idea in Hindi
4. Make Money From Youtube (Youtube से पैसे कमाए)
Make Money के लिए एक और तरीका हैं, वो हैं Youtube video से पैसे कमाना. Youtube पर आपने बहुत से videos देखे होंगे.
Funny, comedy, कुछ भी बना सकते हैं और उन्हें Youtube पर upload कर सकते हैं. जब आपके Youtube पर Views आने लगते हैं.
तब आपके Youtube Channle को Adsense के लिए Monetize कर सकते हैं. Youtube पर Videos पर Ads लगाना ही Monetize करना कहते हैं.
Youtube से पैसे कमाने के लिए क्या करें-
- सबसे पहले Youtube से पैसे कमाने के लिए एक ही चीज का फोकस करें. जैसे- Funny, Technology, Animal, Action, Frank etc.
- आपके video पर views आने लग जाये तो adsense के लिए monetize कर दीजिये.
पढ़े: Youtube में Ads कैसे लगाये [Video Monetize Enable कैसे करें]
5. How To Make Money From Affiliate Marketing
Online Make Money पैसे कमाने एक और तरीका हैं, वो हैं Affiliate marketing. Affiliate Marketing वो होता हैं जो Company के Products को बिकवाना और उस products का Commission लेना होता हैं.
Affiliate Marketing से Money Earning करने के लिए किसी भी प्रकार का Products(उत्पाद/सामान) हो सकता हैं.
जैसे- Shopping वाले product, Apps, Hosting, Domain, अन्य किसी भी प्रकार का Product हो सकता हैं.
उन Product को Blog Website या अन्य तरीको से Promote करना होता है. उसके बाद जब भी कोई user आपके लिंक पर click करके प्रोडक्ट को खरीदता हैं. तो उस product के राशी का कुछ हिस्सा हमें कमीशन के रूप में मिलता हैं.
Affiliate marketing List जिनसे अच्छे पैसे कमा सकते हैं:-
- Amazon
- Flipkart
- eBay
- Clickbank
- Cj
- अन्य
पढ़े: Learn Affiliate Marketing in Hindi [Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए]
ऐसे Sites पर जाकर Sign Up(id बनाकर) उनके प्रोडक्ट को Promote करके धन अर्जित कर सकते हैं. प्रोडक्ट का कमिशन 4% से 20% तक मिलता हैं. कमीशन अलग-अलग प्रोडक्ट पर निर्भर करता हैं.
Payment:-
Check, Wire Transfer(Bank Account), PayPal and Other पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं. अलग-अलग Affiliates Company ज्यादातर bank Or PayPal Account में देती हैं.
6. Earn Money By Writing E-Book (E-book से पैसे कमायें)
अगर आपको लेख या कहानी लिखना पसंद करते हैं. तो आप अपने लेख को Online Sites जैसे- Amazon, Flipkart, Paytm and Other sites पर बेच सकते हैं.
जिसका price आप खुद डाल सकते हैं और उस Price का 70 % आपको मिल जाता हैं. इस प्रकार आप घर बैठे लेख लिख सकते हैं.
उन्हें सीधे online बेच कर पैसे कमा सकते हैं. Amazon जैसे Online Shopping Sites पर Free में Publish करके बेचने की परमिशन देती हैं.
आप चाहे तो खुद की वेबसाइट बनाकर E-book Selling कर सकते हैं. कितने कमा सकते हैं ये आपके कठिन मेह्न्नत पर निर्भर करती हैं.
How To Make Money Tips From Home in Hindi
7. Earn Money By Becoming an Online Seller
एक ऑनलाइन विक्रेता बनकर पैसा कमायें (Earn Money by Becoming An Online Seller). यह भी ऑनलाइन घर बैठे अपने Products को Selling Site पर बेच सकते हैं.
खुद की Website बनाकर और उस पर अपना product डालकर भी ऑनलाइन बेचा जा सकते हैं.
Amazon, Flipkart, eBay आदि पर Online Seller के रूप में बेच सकते हैं. अगर आप कोई चीज बनाते है. या सस्ते में खरीदते हैं तो उससे Online Sell करके लाखो तक पंहुचा सकते है.
Online Selling Amazon, Flipkart, eBay पर अपना प्रोडक्ट डालना फ्री हैं.
Amazon or Flipkart पर Seller Join निचे दिए लिंक से कर सकते हैं:-
8. Online Make Money By Teaching Online
अगर आप अपने क्षेत्र में किसी चीज में अच्छा ज्ञान हैं तो आप ऑनलाइन टीचिंग प्रदान करके अच्छी Income Earn कर सकते हैं.
उठाहरण:- maths(गणित), English Speaking(अग्रेंजी बोलना), खेतो के बारे में, Software का कोर्स, कंप्यूटर का कोर्स, और भी ऐसे Teaching कर सकते हैं.
ऑनलाइन बिज़नस टीचिंग और कोचिंग के तरीके अलग-अलग हो सकते हैं.
जैसे- ऑनलाइन टीचिंग वेबसाइट जैसे- Udemy.com पर अपना विडियो कोर्स अपलोड कर सकते हैं. बाद में अच्छा काम बढ़ जाने पर खुद की वेबसाइट बनाकर खुद का ऑनलाइन कोचिंग शुरू कर सकते हैं.
9. Make Money On Freelancing
Freelancing बहुत ही प्रचलित Online Business के रूप में उभर रहा हैं. फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे Freelancing Websites जैसे- Freelancer.com, Fivver, Upwork, Guru.com, Elance and Other हैं.
जहाँ पर Account बनाकर विभिन्न प्रकार के सेवाएं जैसे कंटेंट लिखना, वेब डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग, कंसल्टिंग, एकाउंटिंग सेवाएं देकर Online Money Earning की जा सकती हैं.
जब आपका Freelancer Websites पर अच्छी रेटिंग मिल जाने पर आपका और काम बढ़ जायेगा और अच्छा Business करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़े:-
- How To Earn Money WhatsApp in Hindi | WhatsApp से पैसे कैसे कमायें
- Earn Money Earning App in हिंदी | Make Money Paytm PayPal Cash
- Online Paisa income Internet से घर बैठे पैसे कमाए Typing Job
- Video Online Sell Karke Paise Kmaye How Sell Video Earn Money Hindi
- Make Money Online Without Investment in Hindi | बिना खर्च किये ऑनलाइन पैसे कमायें
ऊपर बताये गये Online Internet पर घर बैठे Business करने का तरीका बताया गया हैं. Make Money Tips in Hindi and idea आपको पता चल गया हैं. क्यों नही अभी से शुरू कर दीजिये.
इसके अलावा Howहिंदी.कॉम पर How To Make Money Tips & idea in Hindi में आगे भी शेयर करते रहेंगे. अभी के लिए खासतोर पर हिंदी में 8 Earning Tips in Hindi में बताया गया हैं.
Sir mera blog py bahot kam trafic ati hay .koi tariqa bataein . trafic increase karny ka
Website Ki Traffic कैसे बढ़ाये How Increase Traffic To Your Blog in Hindi
Crowdfunding me campaign kaise krte hai
Crowdfunding me Campaign के लिए Online website अवेलेबल हैं. जहाँ से आप शुरू कर सकते हैं-
please help me Ji
for my blog
yes, say. what’s your problem?