अगर आप Telegram का use करते हैं. और आपको Telegram पर group कैसे बनायें? इसकी जानकारी नहीं पता हैं. तो आप सही जगह पर आये हो. Telegram पर group बनाना बहुत आसान हैं. जिसमे सभी Friend या Family जो जोड़ सकते हैं. Group एक broadcast की तरह होता हैं. जिसमे एक Message सबके पास चला जाता हैं.
group Android और Pc दोनों में बना सकते हैं. अगर आप Android या iOs Phone का use करते हो. तो आप 1 मिनट में बना सकते हो. computer Windows पर भी Telegram चला सकते हैं. उसके लिए आपको Telegram App For PC डाउनलोड करना होगा. और इनस्टॉल करके उस पर Mobile Number से Account बना सकते हैं.
जिस प्रकार WhatsApp पर Group बनाये जाते हैं. ठीक उसी प्रकार Telegram पर Group बना सकते हैं. और दोस्तों के साथ Chat कर सकते हैं. File, Media, Documents, Photo, Video भेज सकते हैं. साथ ही साथ Telegram पर Channel भी बना सकते हैं. जो काफी शानदार features हैं. group में 2000,00 तक लोगो को Add कर सकते हैं. लेकिन whatsapp में 256 member तक जोड़ सकते हैं.
आज के लिए इतना ही काफी हैं. चलिए सीखते हैं. Telegram App पर group कैसे बनाते हैं?
Telegram पर Group कैसे बनायें? Android & PC in Hindi
वैसे टेलीग्राम चलाना बहुत ही आसान हैं. लेकिन Channel के लिए काफी हद्द तक Advance Features हैं. जो हर कोई नहीं जनता हैं. आज हम Telegram Group बनाने की बात कर रहे हैं. Whatsapp पर Group हर कोई बना लेता है.
लेकिन Telegram पर Group बनाना हर कोई नही जनता हैं. इसलिए हम आपके लिए group कैसे बनाये? how to Make Telegram Group on Computer and Android Phone in Hindi. के बारे में पढेगे.
Create Telegram Group on Android in Hindi
दोस्तो अपने Android या iOS Mobile से Telegram App मे कोई भी Group बना सकता है. WhatsApp की तरह ही टेलीग्राम पर भी Group बनता है. लेकिन फर्क यह है की टेलीग्राम के ग्रुप में 2 लाख तक Member Add कर सकते है. जिससे हम सभी Group Member को एक साथ Message, Image, Information. और इतना ही नहीं Video, Documents, File, आदि Send कर सकते है.
इसके अलावा Group में Privacy परमिशन(permission) भी सेट कर सकते हैं. जैसे -Send Message, Send Media, Add User’s, Change Chat Info. आदि Privacy Permission set कर सकते हैं. जब Admin यह सब परमिशन को चालू कर देगा. तब ही मेम्बर कुछ सेंड कर पायेगे. या भेज पायेगे. अन्यथा नहीं.
तो चलिए अब बात करते हैं की Android Mobile Me Telegram Group Kaise Banate Hai इसकी जानकारी नीचे Step By Step दी गई है.
स्टेप-1
सबसे पहले अपने मोबाइल में Telegram App को Open करें.
स्टेप-2
टेलीग्राम को Open करने के बाद ऊपर Left Side में Three लाइन पर Click करे. नीचे इमेज भी देख सकते हैं.
स्टेप-3
इसके बाद New Group वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
स्टेप-4
अब आपकी Contact List दिखाई. आप जिसे भी Add करना चाहते हैं. उनको Select करे. फिर Next बटन पर क्लिक कर दीजिये.
Note:- ध्यान रहे कि इस List में वही लोग दिखाई देंगे. जो पहले से Telegram पर जुड़े हुए है.
स्टेप-5
अब आप अपना कोई भी Group Name डाले. और अंत में नीचे Right पर क्लिक करे. आपका Group बन जाएगा.
Create Telegram Group on PC in Hindi
यदि आपके पास Laptop या Computer हैं. तो आप इस पर भी आसानी से Group बना सकते हैं. यदि आप इसकी जानकारी मात्रा चाहिए. या PC में Telegram Install नही किया हैं. तो निचे Telegram App For PC के लिए डाउनलोड करें. और उस पर अकाउंट बना लीजिये.
उम्मीद हैं, आपने Telegram App पर अकाउंट बना लिया हैं. अब बात आती हैं, ग्रुप कैसे बनायें? creating Group on Telegram Desktop in Hindi. निचे देखे-
सबसे पहले सबसे पहले टेलीग्राम को खोलें. और ऊपर लेफ्ट साइड में option पर क्लिक करें.
इसके बाद निचे New Group पर क्लिक करें.
फिर वहां group का Name डालें. और Member Add कर दीजिये. फिर लास्ट में Create बटन पर क्लिक कर दीजिये.
इस प्रकार आपका Telegram group Succefully बन जायेगा.
Computer(PC) या laptop में Telegram group भी आसानी से बना सकते हैं.
मुझे उम्मीद हैं, How To Create Telegram Group on Android and PC in Hindi? के बारे में समझ में आ गयी होगी. जो लोगो से एक साथ message Send कर सकते है. सबसे एक साथ बात कर सकते है. Group Chatting कर सकते हैं. साथ Photo, Videos, File, Documents, File, Movie भी share कर सकते हैं.
यदि टेलीग्राम ग्रुप से Related कोई सवाल है. तो निचे कमेंट करके सवाल पूछें. अच्छा लगे तो Social Media पर Share जरुर करें. धन्यवाद.