Whatsapp चालू करो Mobile Phone आसान तरीका हिंदी में

whatsapp chalu karo download kaise kare hindi
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अपने Mobile Phone में WhatsApp Chalu karo? WhatsApp kaise Chalu Kare? आपको इसकी तलाश है. चलो अगर आपने आज Mobile लिए है, या बहुत दिनों बाद वापस चालू करना चाहते है. तो आप सही जगह पर आये हो. आप अपना Android Mobile Phone में WhatsApp use करना चाहते है. इस्तेमाल करना चाहते है. तो हम यहाँ सीखे कैसे WhatsApp Download करते है? उसको install किया जाता है. तथा WhatsApp id कैसे बनायीं जाती है?

हम सभी जानते है, WhatsApp से Message/sms, Chatting, Text, Video, Photo/image भेज(Send) सकते है. WhatsApp App दुनिया में सबसे ज्यादा use किया जाने वाला App है.

यह App Internet के माध्यम से ही चलाया जाता है. जैसे Facebook भी एक popular Social media है. यह सभी Smartphone Mobile Phone में काम करती है. जैसे- Android, Java, iOs, windows आदि होते है. इन सभी में चलता है. अगर आपने अभी तक WhatsApp id नही बनाई है? या WhatsApp चालू करना चाहते है. तो आज ही बनाना सिख सिख लेते है.

WhatsApp चालू करो [WhatsApp कैसे Download करें]

अपने Android Mobile Phone में WhatsApp Download करने के लिए निचे बताये गये, step by step तरीके से Download कीजिये-

सबसे पहले अपने Mobile Phone में “Playstore” name से App होगा. उसको Open करें

Open करने के बाद, ऊपर “Search Box” में WhatsApp लिखे और Search कीजिये.

WhatsApp नाम से बहुत से App दिखाई देंगे. WhatsApp पर क्लिक कर दीजिये

whatsapp chalu karo download kaise kare

फिर “Install” Button पर क्लिक कर दीजिये- (आप चाहे तो यहाँ पर क्लिक करके install कर सकते हैं.

whatsapp chalu karo download kare

फिर “Accept” पर क्लिक करें

install होने के बाद “Open” पर क्लिक कर दीजिये.

whatsapp chalu karo download kaise kare hindi

यह हो गया आपका WhatsApp Download करना| बहुत आसान है. अब बात आती है, WhatsApp पर id कैसे बनाये? या WhatsApp अकाउंट कैसे बनाये? हिंदी में पूरी जानकारी यहाँ जानेंगे.

WhatsApp Account कैसे बनाये? चालू करने के लिए

whatsapp chalu karo download kese kare

सबसे पहले WhatsApp Open करें, (पहली बार Open करते है तो “Terms of Service” का page show होगा, आप “Agree and Continue” बटन पर क्लिक करें.

whatsapp chalu karo download kese karen

Next page खुलेगा, जिसमे आपको अपना Mobile नंबर डालना है, और “Next” Button पर क्लिक करें.

अब आपके नंबर पर एक Message code आएगा, जिसमे Code होगे, जिससे Automaticc verify हो जायेगा (Number उसी Phone में चालू होना चाहिए)

whatsapp chalu karo code verify

वो code WhatsApp में डाल दीजिये, जैसे ही आप code डालोगे Automaticc verify हो जायेगा और Next page Open हो जायेगा.

whatsapp download kaise kare

अगला page खुलेगा, जिसमे आपको अपना नाम डालना है. जैसे- Aman kumawat

फिर “Next” बटन पर क्लिक करें. आपका WhatsApp बन जायेगा.

अब आप अपने दोस्तों को Message, Voice Recording, Video, pictures Send कर सकते है| ये हो गया आपका WhatsApp कैसे Download करें? WhatsApp chalu karo? WhatsApp id Account Kaise Banate hai? इन सब की जानकारी मिल गयी है. अगर WhatsApp से related कोई सवाल हो, तो हमे निचे comment करके सवाल पूछ सकते है. हम आपकी हेल्प जरुर करेंगे. और दोस्तों को शेयर करना नही भूले.

यह भी पढ़े-

24 thoughts on “Whatsapp चालू करो Mobile Phone आसान तरीका हिंदी में”

  1. मेरा व्हाट्सएप नंबर बेन हो गया है सर प्लीज इसे अनबेन कर दीजिए 8094336672

    Reply
    • जल्दी ही इसके बारे में इनफार्मेशन मिल जाएगी, कमेंट करने के लिए धन्यवाद

      Reply
    • आपके वॉट्सऐप में क्या दिक़्क़त आ रही है। थोड़ा डिटेल में बताए।

      Reply
  2. आपका ब्लॉग मुझे बहुत अच्छा लगा,आपकी रचना बहुत अच्छी हैं।

    Reply
  3. Mere 4g mobail me pahle whatsapp chalu tha khuchh din achchha chala bad me band ho gaya fir se chalu karne par pasward magta hai bahut kosis ke bhi nhi chalu hua. Kripya bataye.

    Reply
  4. SIR MERA JIO KA 4G MOBILE HAI . BUTTAN WALA ,JISME WHATSAPP NAHI CHAL RAHA HAI, DOWNLOD KARNE KE BAD NO provider fund likhta hai pleas b
    ataen.

    Reply

Leave a Comment