HomeHow ToFacebook New खाता कैसे बनाये

Facebook New खाता कैसे बनाये [Number या Email से 2 Minute में]

Facebook New Khata Kaise Banaye? How To Create Facebook New Account in the Hindi Language. Internet की दुनिया में Social Media Facebook का उपयोग बहुत होने लगा है. आजकल हर Friend Facebook पर दिखाई देता है.

हम Facebook ID 2 तरीके से बना सकते है. 1. Mobile Phone Number से Facebook New खाता बनाना, 2. Gmail/Yahoo ID से Facebook Account बनाना. इन दोनों में से किसी से FB Account बनाया जाता है.

आप चाहे तो बिना Number के Gmail ID, Facebook ID बना सकते है. या बिना Email ID के Facebook Account फ़ोन number से बनाये जाते है.

Internet पर Facebook Account बनाने के बाद Photos, Videos, Share कर सकते है. Facebook पर Chatting Message और Video Calling भी कर सकते है. एक बार FB खाता बनाने के बाद उसको चलाने में बहुत मजा आता है. छोटे-छोटे Student, बच्चे या  50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति जुड़ना चाहते है, उनके लिए यह आर्टिकल खाशतौर पर लिखा गया है.

अपना Facebook New खाता कैसे बनायें?

सबसे पहले www.facebook.com website को ओपन करें.

ओपन करने के बाद Create a new account लिखा दिखाई देगा

उसके निचे फॉर्म दिखेगा, उसमें अपना information भरे.

Facebook New Khata banaye

First Name:- अपना first नाम डाले [जैसे- Priti, Prateek, Ranveer ]

Second Name:- अपना last नाम डालें [जैसे- Sharma, Verma, Bachchan]

Mobile Number/Email Address:- अपना Mobile Number या Email ID डालें

New Password:- नया पासवर्ड दल दीजिये [Password याद रहना चाहिये]

Birthday:- जन्म तिथि डाले

Male/Female:- male [पुरुष] or Female [महिला] हो वो टिक करें.

अंत में Create Account बटन पर क्लिक कर दीजिये

आपका facebook नया खाता बन जायेगा. इस प्रकार आप अपनी फोटो लगा सकते है. Friend से बात कर सकते है. Friend Request भेज सकते है. Photos, Video share कर सकते है.

Facebook New खाता बनाये

ऊपर Mobile Number से Facebook New खाता बनाना सिखाया गया है. mobile number की जगह Gmail ID भी डाल सकते है. अगर आपको Facebook चलाना नही आता है तो यहाँ क्लिक करें> How To Use Facebook Account in Hindi [Facebook Account कैसे चलाये]?

आपने Fecebook New खाता बना लिया होगा. यदि हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो share जरुर करें. Facebook New खाता(Account) खोलने में परेशानी आती है, तो निचे comment से सवाल पूछे.

Aman Kumawat
Aman Kumawathttps://howhindi.com
I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, Earn money, and Loan in Hindi.
RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here