Instagram par Dusri ID Account kaise banaye? How to make a new instagram Account in Hindi? आज का सवाल हैं, इंस्टाग्राम में नई ID कैसे बनाते हैं? कुछ लोगो का सवाल हैं, कि पहले वाली इंस्टाग्राम ID लॉग इन रहनी चाहिए.
और दूसरी id लॉग इन करनी हैं. मतलब Multi Account चलाना हैं. तो बिना Logout किये Second ID Login कैसे करेंगे? लेकिन कुछ लोगो का सवाल हैं.
New Account बनाना हैं. और पहले वाली हटाना हैं. तो उसकी भी जानकारी यहाँ मिल जाएगी.
दूसरी ID चलाने के लिए logout करना पड़ता हैं. या कुछ लोग Password भूल जाते हैं. बहुत सारी problem आ जाती हैं. कोई बात नहीं, हम यहाँ आपके लिए help करेंगे. सभी प्रकार की जानकारी हिंदी में देंगे. चाहे Password भूल गया हो.
या Dual Instagram Id चलाना हो. या बिना Logout किये एक साथ इंस्टाग्राम चलाना हो. सभी Confusion दूर हो जाएगी. हम यहाँ दोनों तरीके बतायेगे. जिनके बारे में निचे बताया गया हैं-
Instagram पर दूसरी ID कैसे बनायें?
यदि आप एक ही मोबाइल Phone में Dusri ID बनाना चाहते है. तो आप बहुत आसानी से इंस्टाग्राम आईडी बना सकते हैं. तो सबसे पहले Internet Data और Instagram App इनस्टॉल कर लेना होगा.
सबसे पहले Instagram App को खोले. उसमे निचे Profile पर क्लिक करें.
फिर ऊपर Name पर क्लिक करें. फिर एक आप्शन खुलेगा. “Add Account” पर क्लिक कर दीजिये. जैसे निचे स्क्रीनशॉट देखें-
इसके बाद आपके पास 2 Option(विकल्प) मिलेगे.
- Log In to Existing Account
- Create New Account
अगर पास दूसरा Account नहीं हैं. तब Create New Account पर क्लिक करना हैं. उसके बाद न्यू अकाउंट बना लेना.
और यदि आपके पास पहले से अकाउंट हैं. तब Log In to Existing Account पर क्लिक करना हैं.
Id और password डालकर Login कर लीजिये. आपका दूसरी ID login हो जाएगी.
और आप एक साथ एक Apps में 2 Account चला सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा 5 Account जोड़ सकते हैं.
इस प्रकार आप इंस्टाग्राम पर दूसरी ID बना सकते हैं. इंस्टाग्राम पर दूसरा अकाउंट बनाना बहुत आसान हैं.
इंस्टाग्राम Multi-Account बनाना
यदि आप 5 से ज्यादा Id चलाना चाहते हैं. तब आपको Dual Apps इनस्टॉल करना होगा.
उसमे Instagram App को Clone करना होगा. फिर उसमे Login करना होगा. इस प्रकार आप एक Instagram में दूसरी Id चला सकते हैं. इसे बहुत से ID एक साथ चला सकते हैं.
यदि आपको Instagram पर Account नहीं बनाना आता हैं. तो निचे Create Instagram Account की प्रोसेस बताई गयी हैं.
यह भी पढ़े:-
- Apps Install And Uninstall कैसे करे? in Android Mobile Phone हिंदी
- Instagram ID Account कैसे बनायें? [Update 2020]
- Instagram Followers कैसे बढ़ाये(increase) करे Tips Trick हिंदी 2020
- 2 WhatsApp चलाने वाला Apps [2 WhatsApp कैसे चलाए]
- How To Create Telegram Channel in Hindi (Android or PC)
Instagram पर दूसरा Account कैसे बनायें?
इंस्टाग्राम पर दूसरा अकाउंट बनाना बहुत आसान है. अगर आप पहले वाला अकाउंट फोन में नहीं चलाना चाहते, या पासवर्ड भूल गए हो, या किसी अन्य कारण से दूसरा अकाउंट बनाना चाहते है तो, इसके लिए नीचे Step By Step विस्तार से बताया गया है.
स्टेप -1
सबसे पहले इंस्टाग्राम App को Open करें.
स्टेप -2
ओपन करने के बाद नीचे Sign up वाले ऑप्शन पर क्लिक करे. या नीचे इमेज भी देख सकते है.
स्टेप -3
अब आप Sign up with Email Address or Phone Number वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.

स्टेप -4
अब यहां अपना Mobile Number या Email Address दर्ज करें.

स्टेप -5
इसके बाद अपना नाम और पासवर्ड डालें. और Date Of Birth सेलेक्ट करके Next कीजिए.
स्टेप -6
अब अपनी Profile Photo सेलेक्ट करने के लिए Add a Photo पर क्लिक करके Next करे.

आपका इंस्टाग्राम पर Account बना सकते हैं. पूरा प्रोसेस डिटेल्स में जानना चाहते हैं. तो यह पढ़े-> Instagram Account कैसे बनायें?
यह भी पढ़े:-
- Create Telegram Channel in Hindi (Android or PC)
- How To Create Telegram Group on Android & Pc in Hindi
- Google Play Store से App को Phone Memory में कैसे Download करें
- Facebook New खाता कैसे बनाये [Number या Email से 2 Minute में]
- Stylish Name List For Facebook Fonts [girls & boys]
- Stylish Text Generator- Fonts Style Name Maker Online
इस प्रकार आप Android या ios Mobile Phone से Instagram दूसरी Id बना सकते हैं. Instagram पर दूसरी ID कैसे बनायें? How to Create Multi Instagram Account in Hindi? इसकी जानकारी कैसी लगी? इंस्टाग्राम से रिलेटेड कोई सवाल हैं. तो हमे निचे कमेंट करके जरुर बताएं. और Social Media पर जरुर Share करें. Thank You.
Maine apna pehla insta id del kr diya h. Pr ab jb mai new bnana chahti hu to bn hi ni rha. Kya kru?
आपको दूसरी email से बनाएं. Thank You