Game खेलने वाला Apps Download करें (Android Mobile के लिए)

Game Khelne Wala Game Apps Download Kare
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Game Khelne wala Apps Download. Android Mobile Phone के लिए हर प्रकार के game मार्किट में आ चुके हैं. कुछ लिमिट तक game की जानकारी रहती हैं. लेकिन यहाँ कुछ Special Game जो popular हैं. उनके बारे में game की जानकारी मिलेगी.

Online और Offline Game दोनों तरीके के होते हैं. जिन्हें अपने Mobile में download कर सकते हैं. और इनस्टॉल करके game खेल सकते हैं. game खेलने के लिए आपके पास Android Phone होना जरुरी हैं. क्योकि यहाँ सिर्फ Android smartphone के लिए Game Available किया हैं.

Game Khelne Wala Game Apps Download Kare

Online Internet पर Java, Android, iOs तथा अन्य Operating System के लिए मिल जायेगे. सबसे ज्यादा Android Mobile के लिए game बना हैं. यहाँ अच्छा-अच्छा Gaming वाला Game मिल जायेगे.

इंटरनेट के विस्तार के बाद गेमिंग की दुनिया सातवे आसमान पर है. आज कल फ़ोन निर्माता कम्पनियों को गेमिंग फीचर्स के साथ फ़ोन निर्मित करने पड़ रहे हैं ग्राहक अब फ़ोन में गेमिंग फीचर्स देख कर ही फोन खरीदता है।

यहाँ हम बताने वाले हैं Android Device पर खेले जाने वाले 10 बेहतरीन गेम के बारे में जो आपको बोर नहीं होने देंगे. और आपका अच्छा मनोरंजन करेंगे. आप आसानी से इनको Play Store से डाउनलोड करके इनका आनंद ले सकते हैं।

Game खेलने वाला Apps Download करें (Android Mobile के लिए)

Download Game khelne wala Apps की जानकारी निचे दी हैं. इनमे से जो game आपको पसंद आता हैं. उसको डाउनलोड करके फ़ोन में इनस्टॉल करें. और Game चला सकते हैं. जिसका कुछ Video Preview (Trailer) भी दिखाया गया हैं. जिन्हें देखकर समझ सकते हैं. कि game में क्या-क्या हैं. और किस तरह का game हैं-

1. Pro Evolution Soccer (Cricket वाला Game)

ये गेम बहुत समय से फुटबॉल पसन्द करने बाले लोगों के बीच बहुत मशहूर हुआ है। शुरुआत में ये खेल PlayStation और PC पर खेला जाता था । किन्तु हाल के वर्षों में इसको मोबाइल पर भी लाया गया है.

यह बहुत शानदार गेम है. फुटबाल के मैदान की ग्राफिकल दुनिया देखने मिलेगी. वैसे तो यह फ्री है. लेकिन पैसे देकर इसमें कुछ और बेहतर खिलाड़ी और गेम का रोमांच बड़ा दिया जाता है।

‌‌2. Sniper Strike (Game खेलने वाला Apps Download करें)

ये एक फाइटिंग गेम ही है. जिसमें आपके और आपके दुश्मनों के पास बहुत सारे हथियार होते हैं. उनका उपयोग सही तरीके से करना होता है. और दुश्मन को खत्म करना होता है. इसी तरह लेवल पार करते जाना होता है. ये भी फ्री में उपलब्ध बेहतरीन Android Game युवा वर्ग को काफी पसंन्द आता है. इसी कारण इसको 2018 में  बेस्ट एंड्रायड गेम चुना जा चुका है।

https://youtu.be/8wYQVj_EZcI

3. Mini Militia: (Game खेलने वाला Apps Download करें)

यह मिनी मिलिटिया Online Shooting Game है. जहाँ आप 5 या 6 प्लेयर के साथ इसका आनंद ले सकते हैं अलग अलग Mode में आप Team के साथ या अकेले खेल सकते है| इसमें 6 से 7 राउंड होते हैं. जिसमें आप अपने साथी खिलाड़ियों को मारते हैं. जो ज्यादा बार मारता है. अंत में वो जीत जाता है. इसमें गन और बम का इस्तेमाल बदल बदल कर किया जाता है। यह भी फ्री में उपलब्ध बढ़िया एंड्रॉयड गेम है.

4. Candy Crush Saga (केंडी क्रश वाला Game)

होने को तो यह बहुत पुराना गेम है किंतु इसका चलन काफी प्रचलित हो गया है. इसके प्ले स्टोर पर 500 मिलियन डाउनलोड हैं. इस गेम में बेहतरीन ग्राफिकल कैंडी को सेम कलर वाली कैंडी से मिलाना होता है. और लेवल दर लेवल आगे बढ़ता जाता है. मनोरंजन और बोरिंग से बचने बेहतर गेम है. बच्चों को यह काफी पसंद आता है.

5. Real Chess (चेस वाला गेम)

यह गेम हर वर्ग के लिए है. यह प्रचीन समय के शतरंज का आधुनिक रूप है. जिसमें Graphics Chess Board 3D, 2D रूप में होता है. जिसको आप Online Friend(दोस्त) के साथ या आमने सामने बैठकर भी खेल सकते हैं.

और अकेले भी कंप्यूटर के साथ खेल सकते हैं. यह आपके दिमाग के लिए बेहतरीन गेम है. कोई नेगेटिव असर भी इससे नहीं होता है. साथ ही ये आपको तनाव भी नहीं देता है. इसको प्ले स्टोर पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

6. Diamond Quest

बेहतरीन खोजी गेम है. जिसमें विभिन्न पड़ावों खोजों और नदी पर्वत पहाड़ों से गुजर कर डायमंड इकठ्ठा करना होता है. माइंड को शार्प करता है. और आपकी सोच को विकसित करने वाला गेम है. शानदार दृश्य के साथ Full HD graphics में यह आपको अच्छा फील कराता है. यह पहले नोकिया सीरीज के फोन में था. किंतु आज यह प्ले स्टोर पर सभी फोनों के लिए आ गया है।

https://youtu.be/iq7j44hxDqo

7. WCC वर्ल्ड क्रिकेट चैम्पियनशिप (Cricket वाला Game)

Cricket प्रेमियों के लिए बहुत मजेदार गेम है. जिसमे Test ,T20 ,ODI सभी फॉर्मेट के लिए है. जिस भी प्रकार से आप खेलना चाहें शानदार अनुभव रहेगा. इसमें डीआरएस जैसे फीचर्स और मजेदार बना देते हैं. पूर्ण रूप से क्रिकेट का एहसास करा देता है. यह गेम भी FREE में प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. जिसको आप किसी भी एंड्रॉयड फोन में खेल सकते हैं।

8. LUDO king [लूडो वाला Game]

बोर्ड पर खेले जाने बाले लूडो का मोबाईल रूप है। जिसमें आप 6 लोगों के साथ खेल सकते हैं. साथ ही इसको ऑनलाइन दोस्तों के साथ भी खेला जा सकता है. परिवारिक माहौल के लिए सफर के लिए बहुत बेहतरीन गेम है. जिसको आप किसी भी बैठक में खेल सकते हैं. तनाव से दूर रख कर यह आपका अच्छा मनोरंजन करता है।

9. Temple Run (Train वाला Game)

यह गेम सबसे पहले एंड्रॉयड गेम में पॉपुलर रह चुका है। इसमें बर्फ जंगल रेगिस्तान इलाके इसके दृश्य को आकर्षित करते हैं। प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध यह गेम काफी मजेदार है।

10. Free Fire Game (सबसे अच्छा Game)

ऑनलाइन खेले जाने वाला Game हैं. यह PUBG और PUBG LITE लगभग समान रूप से खेले जाते हैं. ग्राफिक्स और साउंड के साथ यह और भी मजेदार हो जाता है. पहले यह Computer के लिए था. किंतु अब यब मोबाइल पर भी आ गया है. इसका रोमांचक रूप आपको गहराई से आकर्षित करता है ।

11. PUBG Game [Game खेलने वाला App Download]

यह PUBG Game भी सबसे ज्यादा Popular हैं। इस game को पूरी दुनिया खेलती हैं. यह Action Fire Game हैं। PUBG Game में 4 Friend के साथ खेल सकते हैं। मैदान में 100 लोग उतरते हैं। 100 लोग 4-4 team में बट जाता हैं। आप चाहे तो Friend के साथ भी खेल सकते हैं।

इसमें Gun, Pistol, Sniper, Bomb, Smoke Grenade, जैसे हतियार होते हैं। जिनसे दुसरो को मार के खेलते हैं। लास्ट में 1 व्यक्ति ही जीतता हैं। वही Chicken Dinner हो जाता हैं। यानि विजय हो जाता हैं। इस प्रकार PUBG भी बहुत बढ़िया game हैं। अपने दोस्तों के साथ खेलकर मजे ले सकते हैं

ध्यान दें:-

हम सलाह दूँगा की आप Game खेलने वाला Apps Download न ही खेलें। यह मनोरंजन के चरम पर तो ले जाता है। लेकिन इसके बहुत सारे साइड इफ़ेक्ट निकल कर आते हैं। जो आपको परेशान करते रहेंगे। वास्तविक जिंदगी से धीरे धीरे दूर लेकर जाता है। और इसे आप मनोरंजन समझते रहेंगे में इसको शामिल नहीं करना चाहता था। किंतु इसकी पॉपुलरटी के कारण किया है।

Game खेलने वाला software Download करें computer एक लिए

कम्प्यूटर के लिए गेम खेलने वाला ऐप्स या software चाहिए तो आपको इसकी भी जानकारी यहाँ मिल जाएगी। कम्प्यूटर के लिए best pc games download करने को मिल जाएगा। जहां से आप कभी भी कोई भी game खेलने वाला pc games डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं, best Free PC Games Download कहाँ से मिलेगी-

Call Of Duty:- गेम खेलने वाला ऐप्स for Computer

2022 में भी नए टाइटल में से एक है Call of cuty. यह सबसे बेस्ट फ्री पीसी के लिए गेम हैं। इसमें भी पबजी की तरह ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं। परन्तु पब्जी में मैक्सिमम 100 Player ही ग्राउंड में उत्तर पाते हैं। परन्तु कॉल ऑफ ड्यूटी गेम में 150 खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन मैचों का समर्थन करता है। तो बैटल रॉयल मोबाइल इंडिया गेम से 50 अधिक हैं। आप समझ गए होंगे 150 खिलाड़ियों के साथ किस प्रकार गेम खेलने में मज़ा आता है। इसमें भी गेम मोड में सोलो और स्क्वायड के आधार पर खेला जाता है।

इस गेम में कैश को एकत्रित करना पड़ता है जो एक तरीके से Coin की तरह होता है। इसमें भी किसी भी खिलाड़ी को या किसी को मारकर या लूटकर कैश को एकत्रित किया जाता हैं। अंत में जिसके पास सबसे ज़्यादा कैश होगे, वही विजेता माना जाता हैं।

यह भी पढ़े-

Last Word: Game खेलने वाला Apps Download करें

यह थी Game Khelne wala Apps Download. इसकी जानकारी आपको कैसी लगी। वैसे google Play Store पर बहुत सारे Game मिल जायेगे। लेकिन यहाँ अच्छे-अच्छे वाला Game के बारे में लेख लिखा हैं। जिन्हें डाउनलोड करके आनंद ले सकें। आपको अच्छा यह लेख अच्छा लगा तो Facebook जैसे Social मीडिया पर निचे बटन पर क्लिक करके शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment