Amazon Business in Hindi. अमेज़न से बिज़नेस कैसे करें. अमेज़न ने कई साल पहले Indian Marketplace launch की और Products seller के लिए Associate Program launch किया. जिस पर Account Create करके Affiliate Marketing Start कर सकते हैं.
अगर आपको Affiliate Marketing को अच्छे से हिंदी भाषा में समझना चाहते हैं. यह पढ़िए- Learn Affiliate Marketing in Hindi.
अमेज़न से Business 2 तरीके से किया जा सकता हैं.
- Affiliate Marketing
- Amazon Seller.
आसान भाषा में कहे तो Affiliate marketing का अर्थ Amazon में उपलब्द Product को Online बेचकर कमीशन लेना. Amazon Seller वो होता हैं. जो अपने प्रोडक्ट या सामान को अमेज़न पर डालकर बेचना.
Online Affiliate Program Shopping साईट जैसे- Amazon, Flipkart, Ebay, Snapdeal ऐसे और भी बहुत से Ecommerce Affiliate Websites हैं. जिनसे हम Business कर सकते हैं. Amazon Company की बात करें तो Amazon Company अलग-अलग सामान के अलग-अलग कमीशन देती हैं.
यह Amazon. in Affiliate Marketing Program U.S. Front जैसे ही हैं. किन्तु इंडियन के लिए हर प्रोडक्ट पर मोटा कमीशन Pay कर रहे हैं.
Kindle Devices & eBooks पर 10%, Consumer Electronics & Accessories पर 4%, Mobile Phone पर 2.5%, Mobile Accessories पर 4%, Apparel & Shoes पर 9%, Toys And Baby Products पर %, Home & Kitchen पर 10%, ऐसे और भी हैं.
Amazon Business in Hindi (अमेज़न से बिज़नेस Start कैसे करें)
मैंने आपको बताया हैं, अमेज़न के साथ बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए हमारे पास वेबसाइट ब्लॉग होना जरुरी हैं. ताकि उस पर प्रोडक्ट डालकर उसको शेयर कर सके. और साथ ही साथ सोशल मीडिया पर Promot कर सकते हैं. अमेज़न से 2 तरीके से बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं.
- Amazon Affiliate Marketing
- Amazon Seller
Affiliate Marketing Program Sites List in india
वैसे Amazon शौपिंग साईट के अलावा और भी बहुत से Online Shopping Sites हैं जिस पर एफिलिएट मार्केटिंग और seller join करके Business Start कर सकते हैं-
- Amazon Affiliate Program
- Flipkart Affiliate Program
- Snapdeal Affiliate Program
- ebay Affiliate Program
- Jabong Affiliate Program
- Indiamart Affiliate Program
- Infibeam Affiliate Program
ऊपर बताये गये Affilliate Marketing program Sites बताई गयी हैं जिनको Website पर डालकर ऑनलाइन sell करवाया जाता हैं, जिसका कमीशन मिनिमम 1000 Rs. हो जाने पर पेमेंट मिल जाता हैं. Affiliate marketing से Money Earning करने के लिए Webiste or Social Media पर Promot कर सकते हैं.
इसके अलावा Seller से भी Earning की जाती हैं. जो Affiliate Marketing से बिलकुल अलग हैं. क्योकि इसमें प्रोडक्ट खुद का होता हैं तो उस प्रोडक्ट को शौपिंग साईट पर डाली जाती हैं. जितने ज्यादा आपके प्रोडक्ट को खरीदते हैं उतने आपके पैसे कमाई होगी.
Amazon से Affiliate Marketing Online Business कैसे करें
ऑनलाइन इन्टरनेट पर प्रोडक्ट को sell करने के लिए वेबसाइट Create करनी होगी. उसके बाद वेबसाइट में अमेज़न से प्रोडक्ट की लिंक या HTML Code मिलेगा. जिसको वेबसाइट पर डालनी होगी.
जिस प्रकार Blog के लिए Article लिखते हैं. और गूगल से ट्रैफिक प्राप्त करते हैं. चलिए Online Amazon से बिज़नेस करने के लिए किस प्रकार account बनाया जाता हैं. और उसके लिए क्या-क्या चीजो की जरूरत होगी-
- Amazon Affiliate Program पर Account बनाये
- अपनी Account information or Payment Details भरें
- वेबसाइट की details भरें.
- Pan Card
1.सबसे पहले Amazon Affiliate Program Join करें और account बनाये. डायरेक्ट जाने के लिए निचे click करें
2. Join Now For Free पर click करके account बना लीजिये.
3. पुरे details भरे और next बटन पर click करें. पूरा information भरने के बाद account बना लीजिये.
4. अब आपको Product के Image या Text दोनों अपने वेबसाइट पर डाल सकते हैं.
इस प्रकार visitors आपके products पर click करके Amazon से प्रोडक्ट को खरीदता हैं तो आपको अलग-अलग प्रोडक्ट के अनुसार कमीशन मिल जायेगा. आप चाहे तो एक-एक प्रोडक्ट Select करके भी लगा सकते हैं. इसमें link प्राप्त करने के अलावा different Widgets भी प्राप्त कर सकते हैं और उससे अपने blog के Sidebar में Embed कर सकते हैं.
यहाँ पर Amazon Affiliate Program के बारे में कुछ Details जानकारी हैं:-
- Minimum Payout 2500 (2500 INR) हैं
- आपका payment हर महीने के End में 60 Days के बाद दी जाती हैं.
- Customer द्वारा किये गये Goods को Return करने पर Pay नही किया जायेगा.
- अगर आप खुद प्रोडक्ट के लिंक पर click करके Purchage करते हैं तो आपको Pay नही किया जायेगा.
Amazon पर Seller बनकर Business कैसे करे?
Amazon एक बहुत ही प्रसिद्ध company है. जिसको १९९४ में Jeff Bezos द्वारा बनाया गया था. अगर आप amazon के साथ Business करना चाहते है. मतलब आप Amazon के ज़रिये अपने Products बेचना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है. इस हम जानेंगे की Amazon Seller कैसे बनते है? और अपने खुद के products को amazon के ज़रिये कैसे बेच सकते है|
How To Start Amazon Business in Hindi
जो लोग बहुत भारी मात्रा में अपने products का निर्माण करते है उनको ऐसा लगना ज़ाहिर से बात है की वो अपने products को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पोहोंचा सके|
amazon पर seller बनने का और एक अच्छा फायदा है की आप अपने products को सिर्फ भारत में हे नही बल्कि बहुत सारे देशों में पोहोंचा सकते हो.
अगर आप भारत के बहार भी अपना product बेचना चाहते हो तो आपको Import Export code की ज़रुरत पड़ सकती है तो आप पहले से ही इसके बारे में जानकारी ले ले.
अब हम जानते है की amazon पर seller बनने के लिए क्या करना होगा उअर amazon पर seller बनने के फायदे क्या है?
Benefits of Become Amazon Seller (फायदे)
अब हम जानेंगे की amazon seller बनने के फायदे क्या है और amazon seller program आपको किस तरह से फायदेमंद होगा|
- Big Amount of Customers –:
सबसे पहला और सबसे बेहतरीन फायदा यही है की आपका बनाया हुआ product ज्यादा से ज्यादा देशों के लोगों तक पोहोंचेगा मतलब product खरीदने वालो की संख्या भी बहुत बढ़ेगी, और अगर खरीदने वालो की संख्या बढ़ेगी तो आपकी Income भी बढ़ेगी|
- Easy Process -:
अब आपको अपना product बेचने के लिए किसी Salesmen की ज़रुरत नहीं पड़ेगी और साथ ही साथ आपको अपने product की Advertisement करने की भी कोई ज़रुरत नहीं होगी| ये सब काम amazon अपनी तरफ से करता है इसके लिए आपको किसी दुसरे व्यक्ति की ज़रुरत नहीं पड़ती|
- Brand will become popular -:
अगर आपका product अच्छा होगा और आपके customer को आपका product पसंद आएगा तो amazon review system की मदत से वो customer आपके product के बारे में अच्छा लिखेगा और जब भी कोई नया customer product खरीदने आएगा तब वो review देख कर आपके Brand पर भरोसा करके आपके पास से product खरीद लेगा|
How to Become Seller on Amazon
amazon पर seller बनने के लिए आपको दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है तो कृपया आप इसके बारे में जान ले ताकि आपको आगे की प्रक्रिया करने में आसानी रहे| साथ ही साथ amazon पर seller बनने के लिए इन चीजों की भी ज़रुरत होगी|
Taxpayer Identification Number [TIN]
- business प्रमाण पत्र
- Pan कार्ड
- business details
- पहचान प्रमाण पत्र
1.अब आपको निचे दिए हुए लिंक पर जाना है और Register Now पर क्लिक करना है-
–> Click Here
अब आपको अपना नाम, ईमेल और पासवर्ड डाल के “Create Your Amazon Account” पर क्लिक करना है.
2. अब आपको अपने “business” का नाम लिख के “continue” पर क्लिक कर देना है|
3. अब आपको अपना Mobile Number लिख के SmS द्वारा verify कर लेना है|
4. उसके बाद आपको अपनी Information, Tax Details और कुछ सवाल पूछे जायेंगे. और इसके बाद आपका पूरा process ख़तम होगा. ये सब अगर आप ठीक से करते है. तो आपका amazon seller account approve हो जायेगा. और फिर आप अपने products ऑनलाइन बेच पायेंगे.
आज हमने amazon seller और Affiliate Marketing के बारे में जानकारी ली. जिससे अब आपको समझ आ गया है की amazon पर seller कैसे बनते है. Amazon पर Affiliate Program से Business कैसे करते हैं?
यह हुए Amazon Business in Hindi. अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो कृपया अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर कीजिये. और अगर आपको Amazon Seller program के बारे में कोई भी सवाल पूछना है. तो आप निचे comment करके पूछ सकते हो|