Telegram kaise chalaye How to Use Telegram In Hindi. दोस्तों Telegram को चलाना बहुत आसान है, WhatsApp, Facebook की तरह ही टेलीग्राम भी चला सकते है. बदलते वक्त के साथ धीरे-धीरे लोग टेलीग्राम चलाने लगे हैं. क्योंकि टेलीग्राम का Server बहुत तेज होता है. और इसके द्वारा बनाए गए Group में एक लाख से भी ज्यादा लोगों को Add भी कर सकते हैं.
इसमें बड़ी से बड़ी Size की File भी भेज सकते हैं. जो कि अन्य App से काफी अलग है. इसी वजह से लोग बाकी के ऐप के साथ टेलीग्राम को चलाना शुरु कर रहे है. इसके आलावा आज टेलीग्राम को Google Play Store से दस करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है.
अगर आप भी यह जानना चाहते है कि Telegram कैसे चलायें? तो यह पोस्ट आपके लिए है. Telegram की महत्वपूर्ण बातें जो अभी आप नहीं जान पाए हैं. उन सभी की जानकारी नीचे दी गई है. तो चलिए अब जानकारी लेते हैं कि Telegram Kaise Chalate Hai. और Telegram Se Message, Foto, Video, Documents Kise Send Karte Hai.
इससे पहले Telegram Account Kaise Banate Hai यह जान लेना जरुरी है.
How To Create Telegram Account In Hindi
अपने मोबाइल या लैपटॉप में टेलीग्राम अकाउंट बनाना बहुत आसान है. जिस प्रकार WhatsApp, Facebook का अकाउंट बनाते हैं. उसी प्रकार टेलीग्राम पर भी अकाउंट बनता है. टेलीग्राम ऐप्प Future के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
क्योंकि इसके Features बाकी की ऐप्प से कई गुना ज्यादा है. और यही वजह है कि टेलीग्राम को अब लोग काम में लेने लग गए है. तो चलिए अब बात करते हैं की Telegram Account kaise Banaye?
स्टेप-1
Telegram Account बनाने के लिए सबसे पहले Google Play Store से आपको इस ऐप्प को Download करना होगा. या डायरेक्ट नीचे से भी डाउनलोड कर सकते है.
अगर आपको Play Store से ऐप्प डाउनलोड करना नहीं आता तो नीचे यह पोस्ट पढ़ सकते हैं.
स्टेप-2
Telegram डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले इसे Open करे.
स्टेप-3
Open करने के बाद अपना Country सेलेक्ट करे. और उसके बाद अपना Mobile नंबर दर्ज करे.
स्टेप-4
मोबाइल Number डालने के बाद नीचे Right Side में Arrow के चिन्ह पर क्लिक करे. जिससे आपके द्वारा डाले गए Number पर एक OTP (मेसेज) आएगा. जिसमे दिए गए कोड दर्ज करे. और Allow पर क्लिक करे. नीचे image भी देख सकते है.

इस प्रकार से OTP डालने के बाद आपका Telegram अकाउंट बन जायेगा और इसका HomePage दिखाई देगा. अब बात आती है की टेलीग्राम को चलते कैसे है, तो इसकी जानकारी नीचे दी गई है.
यह भी पढ़े:-
- Telegram Account कैसे बनायें (Download & Install करें)
- App Download कैसे करें Play Store & APK Install हिंदी
- WhatsApp कैसे use करते है Whatsapp कैसे चलाये हिंदी
- Whatsapp चालू करो Mobile में आसान तरीका
Telegram कैसे चलायें?
ऊपर बताए अनुसार टेलीग्राम अकाउंट बनाने के बाद, अब बात आती है की आखिर टेलीग्राम को चलाते कैसे है. दोस्तों जैसे WhatsApp को चलाते है वैसे ही टेलीग्राम को भी चला सकते है. अब आपको Telegram Se Message Kaise Send Karte hai. इसके बारे में जानकारी देते है.
स्टेप-1
सबसे पहले आप टेलीग्राम App को Open करे. और जिसे आप मेसेज भेजना चाहते है उसके नाम को Open करे.
स्टेप-2
उसके नाम को Open करने के लिए आप नीचे राईट साइड में ब्लू बटन पर क्लिक करे. जैसे की नीचे image भी देख सकते है

इसके बाद आपके सभी Contact की list Open हो जाएगी.
स्टेप-3
इस list में से आप जिसे भी Message भेजना चाहते है, उसे सेलेक्ट करे. या आप उपर Search भी कर सकते है. अब नाम आने के बाद उसे सेलेक्ट करे. या नीचे Image भी देख सकते है.

स्टेप-4
उपर बताये अनुसार इस तरह का पेज Open होगा. जिसमे नीचे की तरफ Text Message लिखने का ऑप्शन दिखाई देगा, वहां टच करे, और जो भी मेसेज आप भेजना चाहते हो, वो टाइप करके कुछ भी भेज सकते हो. Text Message के आलावा आप Image, Sticker, GIF, Video आदि भी Send कर सकते हो.
Telegram से Photo Video कैसे भेजें?
अगर आप अपने Telegram से अपने Friend या Family को Photo, Video भेजना चाहते हैं. तो वो भी आप easy तरीके से कर सकते है. इतना ही नहीं, आप बड़े-बड़े size के Image, HD File Send कर सकते हैं. जो टेलीग्राम में Big Size के File send हो जाते हैं. जो कि बहुत useful हैं.
किसी Friend या Family को message भेजने के लिए टेलीग्राम खोले. और फ्रेंड का नंबर निकले. या Chat ओपन करें.
फिर निचे एक Pin दिखाई देगा. जो आपकी Phone की gallery खुल जाएगी. वहां gallery, File, Location, Contact आदि दिखाई देगा.

अपने गैलरी से जो भी Image, Video या File सेंड करना चाहते हैं. वहां से सेलेक्ट करके भेज सकते हैं.
यह भी पढ़े:-
- How To Use Facebook in Hindi Language हिंदी
- WhatsApp कैसे चलाएं SMS/Image/Photo/Video Send हिंदी
- Facebook New खाता कैसे बनाये?
इस प्रकार Telegram Kaise Chalaye? how to use telegram App in Hindi? इसकी जानकारी पढ़कर समझ में आ गयी होगी. मुझे उम्मीद हैं, आपको पसंद आया होगा. टेलीग्राम से Image, Photo, Video, Files, Documents and other Formate File सेंड कर सकते हैं.
वैसे टेलीग्राम के कुछ Advance Features and Secret Tips भी हैं. जो काफी ज्यादा useful हैं. उनके बारे में भी जल्दी जानकारी शेयर करेंगे. जो हर किसी को नही पता है. इसकी जानकारी जल्द से जल्द शेयर करेंगे. ताकि india को Digital इंडिया बन सकें. और Knowledge or Experience हो सकें. Thank You.
Sir telegram se liya gya traffic organic hota hai Kya
nhi, telegram jaise social media organic traffic nhi hota hai.