How To Create Telegram Channel in Hindi (Android or PC)

How To Create Telegram Channel Android pc in hindi
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How To Create Telegram Channel in Hindi. Telegram Channel Kaise Banaye? और Kaise Upyog Kare? आपको इनकी हिंदी में जानकारी की तलाश होगी. आज दुनियाभर में Telegram Channel का उपयोग बढता जा रहा हैं. टेलीग्राम पर अकाउंट बनाना? और Telegram कैसे चलायें? इसके बारे में सबको जानकारी होगी.

लेकिन Telegram App में Channel और group भी बनाये जाते है. जैसे WhatsApp पर बनाये जाते हैं. लेकिन WhatsApp पर Channel नहीं बना सकते हैं. बल्कि Group बना सकते हैं. क्योकि यह Advance Features सिर्फ Telegram में दिया गया हैं.

इस टेलीग्राम पर अकाउंट बनाना Facebook जैसा हैं. क्योकि जब इस अकाउंट बनाएं जाते हैं, तो Id or Password डाला जाता हैं. अगर आपके पास Telegram Account नहीं हैं. तो यह पढ़े-> Telegram Account कैसे बनायें?

हम टेलीग्राम में Channel बनाया जाता है? जिसमे Members Add किये जाते हैं. और बाहर के लोग Search करके भी Add हो सकते है. टेलीग्राम के homepage पर ही ऊपर सर्च करने का आता हैं.

जो दुनियाभर के किसी भी चैनल में जुड़ सकते हैं. लेकिन हाँ, कुछ चैनल ऐसे होते हैं, जिनमे Privacy लगी होती हैं. जो सर्च करने पर भी नहीं आता हैं. और ना जुड़ सकते हैं. Admin के Permission से ही जुड़ पते हैं.

टेलीग्राम Channel पर क्या-क्या कर सकते हैं?

इससे हम किसी से Chat कर सकते हैं. Telegram Call पर बात कर सकते हैं. आपको पता हो तो Telegram पर Unlimited Files भी send कर सकते हैं. जो कि Big Size के File भी Send कर सकते हैं. Channel में media Files, Photos, Video, Files भेज सकते हैं. इतना ही नहीं Channel पर Auto Bot features भी लगा सकते हैं.

जो आपके Channel पर नजर रखेगा. कि कौन Sell, Buy कर रहा हैं. या Link डाल रहा हैं. गाली, गलोच पर भी Bots नजर रखता हैं. अगर आप Bot बनाते हैं, और उसमे कुछ privacy लगाते हैं तो. इस प्रकार telegram Channel में इतना काफी हद्द तक Features होते हैं.

कुछ Trick और Tips भी होते हैं. जिनके बारे में हर कोई नहीं जनता हैं. अभी के लिए इतना ही काफी हैं. अब बात करते हैं, Telegram Channel कैसे बनाते हैं? How To Make Telegram Channel on Android & Pc in Hindi?

Create Telegram Channel on Android Phone in Hindi

Telegram App में चैनल क्या है. और इसे कैसे बनाते है. दोस्तो यह बहुत आसान है. और कोई भी इसे बना सकता है, और Join भी कर सकता है. लेकिन दोस्तों टेलीग्राम पर चैनल दो प्रकार के होते हैं.

  1. Public Channel
  2. Private Channel

हम पहले Public Channel की बात करें तो इस चैनल का एक Username रखा जाता है. अगर Username किसी ने ले लिया है तो, अन्य कोई Username रखना पड़ता है. इस चैनल को कोई भी सर्च करके इसमें Join हो सकता है. और उस चैनल में दी गई सभी जानकारी या Post देख भी सकते है. इस चैनल में केवल Admin ही मैसेज कर सकता है. बाकी के Add मेंबर मैसेज नहीं कर सकते.

अगर आप चाहते हैं, कई सभी Member भी Message या Chatting भी करें. तब आप Channel नहीं बना सकते हैं. क्योकि ऐसा Channel भी नहीं कर सकते है. इसके लिए आपको Channel की जगह Group बनाना पड़ेगा.

अब प्राइवेट चैनल की बात करें तो यह चैनल सभी के लिए नहीं होते और इस चैनल को कोई Open भी नहीं कर सकता. Private Channel में आप तभी Join हो सकते हो. जब Admin आपको Add करें. या आपको Invite Link प्राप्त हुई हो. तभी आप इस चैनल में Add हो सकते हो.

तो यह बात चैनल के बारे में थी, और अब बात करते है कि Android Mobile me Telegram Channel Kaise Banaye. इसकी जानकारी नीचे Step By Step दी गई है.

स्टेप-1

सबसे पहले अपने Android Mobile में टेलीग्राम को Open करें.

स्टेप-2

Open करने के बाद टेलीग्राम का Home Page दिखाई देगा. यहां ऊपर Left Side में 3 लाइन दिखाई देगी. वहां क्लिक करें. नीचे इमेज देखें.

Telegram Option Setting Android Phone in Hindi

स्टेप-3

उसके बाद New Channel पर क्लिक करे. जैसे- नीचे इमेज देखे.

Create Telegram Channel Option on Android Mobile kaise banate hai

स्टेप-4

फिर वहां Channel Name दर्ज करे. और नीचे Description में चैनल के बारे में कुछ लिखे.

स्टेप-5

अब आपके सामने 2 ऑप्शन दिखाई देंगे
1.Public Channel
2.Private Channel

आप दोनों में से किसी एक चैनल को सेलेक्ट करें. अगर आप पब्लिक चैनल को सेलेक्ट करते हैं. तो नीचे आपको Permanent Link में कोई नाम डालना होगा. जो कम से कम 5 Word का हो. और ध्यान रहे वह नाम Available होना जरूरी है. इसके बाद ऊपर Right Side में सही के निशान पर क्लिक करे.

स्टेप-6

फिर आपके सामने Contact List दिखाई देगी. वहां से किसी को भी Add कर सकते हैं. अंत में Next कर दीजिये. इस प्रकार आपका Telegram पर Channel बन जायेगा.

Telegram Channel Name Description  Permalink Android Phone Hindi

यह भी पढ़े:-

How To Create Telegram Channel On PC in Hindi

यदि आप Telegram Desktop Computer के लिए use करना चाहते हैं. तो आपको telegram Desktop App को install करना होगा. ताकि आप Laptop या Computer में चला सको.

मुझे उम्मीद हैं, आपने PC में पहले से Install कर रखा होगा. और उस पर Channel बनाना चाहते हो. तो निचे बताये गये Step को Follow करके बना सकते हैं. चलिए शुरू करते हैं- How To Make Telegram Channel On Pc in Hindi?

सबसे पहले अपने कंप्यूटर में टेलीग्राम App खोले. और ऊपर Left Side टेलीग्राम का आप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करें.

Telegram Options Desktop Computer Apps Hindi

फिर “New Channel” पर क्लिक करें- निचे image देखे

Create Telegram Channel Desktop PC App in Hindi

इसके बाद चैनल बनाने के लिए Name और Description आएगा.

  • Name:- कोई भी चैनल का नाम डालें.
  • Description:- यहाँ Channel के बारे में शोर्ट शब्दों में लिखो. कुछ भी लिख सकते हो.

फिर Create का बटन पर क्लिक करें.

Channel 2 प्रकार के होते हैं. Public और Private.

Public:- सबके लिए जो बाहर के लोगो को Add करना चाहते हैं. शेयर करना चाहते हैं. और Private:- सिर्फ स्पेशल लोगो को Add कर सकते हैं. मन मर्जी Friend, Family को Add कर सकते हैं.

अगर Public रखना चाहते हैं, तो Public पर टिक करें. फिर निचे Link में Group के नाम अनुसार लिखे. last में Save कर दीजिये.

CreateTelegram Channel Name Description Link kaise banaye

ध्यान दे:- Link में वही नाम रख सकते हैं. जो Available हैं. यह लिंक दुसरो को send करने पर Channel में Join कर सकते है. इसलिए Link बनाना होगा.

फिर आपके सामने Member Add करने के लिए Contact List आ जाएगी.

उस Channel में जिनको Add करना चाहते हो. वो सेलेक्ट करें. फिर Add बटन पर क्लिक कर दीजिये.

Add Member On Telegram Channel Desktop Pc Hindi

आपका Telegram Channel बन चूका हैं. इस प्रकार आप Windows Computer में Telegram Channel बना सकते हैं. और उस पर family या Friend member जोड़ सकते हैं. सबके साथ Share कर सकते हैं.

यह भी पढ़े:-

यह चैनल Broadcost की तरह काम करती हैं. जो सबको एक साथ Message या जानकारी शेयर कर सकते हैं.

इस प्रकार आप अपने Android Mobile या Computer(PC) में Telegram Channel बना सकते हैं. आपको यह जानकारी Telegram Channel कैसे बनायें? How to create telegram Channel in Hindi? की जानकारी कैसी लगी?

चैनल से सम्बंधित कोई सवाल जवाब पूछना चाहते हो तो निचे कमेंट करके पूछें. और Social Media पर शेयर जरूर करें. धन्यवाद

Leave a Comment