HomeHow ToInstagram ID Account कैसे बनायें?

Instagram ID Account कैसे बनायें? [Update 2022]

अपने Mobile या Computer में Instagram id Account कैसे बनायें? आजकल Online Internet पर Instagram का उपयोग बढता जा रहा हैं. सभी लोग मोबाइल में instagram App का use करते हैं. उस पर Photo, Image, Video डालते हैं. Upload करके मजा लिया जाता हैं. साथ ही साथ Friends से Chat कर सकते हैं. Photos पर Likes, Comments किया जाता हैं. इसमें Friend Request को Follow कहते हैं.

जो किसी को follow करने पर ही request जाती हैं. जब आगे वाला Follow back कर लेता हैं. तभी आप दोनों एक दुसरे से जुड़ सकते हैं.

इस इंस्टाग्राम में सिर्फ Photo और Video ही Share कर सकते हैं. विडियो 60 Second तक ही upload होती हैं. जैसे WhatsApp Status 30 सेकंड की होती हैं. आने वाले फ्यूचर में कम ज्यादा कर सकती हैं. फ़िलहाल Instagram पर मैक्सिमम विडियो साइज़ लिमिट 60 सेकंड(1मिनट) हैं. और भी कई इसे Details के बारे में जानकारी देखने को मिलेगी. अभी इंस्टाग्राम पर id बनाने की प्रोसेस सिखायेगे.

Instagram ID कैसे बनायें?

Android Phone में instagram कैसे चलायें? Mobile से Instagram ID कैसे बनाते हैं? यह सवाल आपके मन में हैं? तो आप सही जगह पर आये हो. पुरे विश्व में अलग-अलग Social Media आते रहते हैं. जैसे WhatsApp, Facebook, Twitter, TikTok होते हैं. इनके अलावा Pinterest, Wechat, Skype, Snapchat जैसे और भी बहुत होते हैं. इंस्टाग्राम image और video शेयर करने में सबसे ज्यादा populer App हैं. चलिए इस पर Id बनाना सिख लेते हैं-

Instagram Account क्या हैं?

इंस्टाग्राम भी Facebook की तरह ही Social Media App है. जो अन्य Apps की तरह ही काम आता है. इंस्टाग्राम को अब फेसबुक कंपनी ने खरीद लिया है. इसलिए इस पर अकाउंट बनाने के लिए Facebook से कनेक्ट करके या Mobile number और Email id से भी Account बनाया जा सकता है.

Instagram Account कैसे बनायें? [Create ID in Hindi]

इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले Google Play Store से Instagram App को इंस्टॉल करना होगा. या डायरेक्ट इसे नीचे से भी Install कर सकते हैं.

अगर आपको Apps Install करना नहीं आता तो यह पोस्ट पढ़े.

App Install करने के बाद Instagram Account बनाने पूरी जानकारी नीचे Step By Step बताई गई है.

स्टेप-1

App Install करने के बाद सबसे पहले Instagram App को Open करें.

स्टेप-2

इंस्टाग्राम को Open करने के बाद आपके सामने 2 ऑप्शन दिखाई देंगे.

  1. Facebook से Connect करने का
  2. Phone Number या Email id से अकाउंट बनाने का

अगर आप Facebook से Connect करके Instagram को चलाना चाहते हैं. तो आप फेसबुक वाले ऑप्शन पर क्लिक करे. अगर Facebook नहीं है तो Email id या Phone Number नीचे ऑप्शन पर क्लिक करके इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं. यहां नीचे वाले ऑप्शन को सेलेक्ट किया है. जैसे नीचे इमेज भी देख सकते है.

Instagram Id Sing in Login Register Account Hindi

स्टेप-3

अब यहां अपना Mobile Number दर्ज करे. और Next बटन पर क्लिक करे.

Instagram Account Sign Up Register with Mobile Number Email Id

स्टेप-4

इसके बाद अपना नाम और पासवर्ड डाले. और Continue बटन पर क्लिक करे.

Instagram id Password Hindi

स्टेप-5

अब अपनी Date of Birth सेलेक्ट करे. और Next बटन पर क्लिक करे.

स्टेप-6

अब यहां अपनी Profile Photo डालने के लिए Add a Photo पर क्लिक करे. और कोई भी अपनी फोटो सेलेक्ट करे. और Next बटन पर क्लिक करे.

Instagram Open Account Add Profile Photo Settings

स्टेप-7

अब आप जिन्हें Follow करना चाहते हो उन्हें Follow करे. इसके बाद ऊपर राइट साइड में सही के निशान पर क्लिक करे.

इस प्रकार आपका Instagram id बन जाएगी. इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाते हैं? है ना आसान.

यह भी पढ़े:-

इस प्रकार आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से भी Instagram ID बना सकते हैं. Instagram पर ID कैसे बनायें? How to create Instagram Account in Hindi? इसकी जानकारी कैसी लगी? अगर आपको instagram से related कोई सवाल हैं, तो निचे कमेंट करके जरुर पूछें. अच्छा लगा तो Social Media पर जरुर Share करें. Thank You.

Aman Kumawat
Aman Kumawathttps://howhindi.com
I'm the Founder of Howhindi.com. We provide daily information about Android mobile, computer, internet, Earn money, and Loan in Hindi.
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here