PANCard को Aadhar Card से Link(Connect) कैसे करें

Linking Aadhar Card To Pancard
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aadhar Card  PANCard Link(Connect) करना जरुरी है, Income Tax File के लिए Aadhar Card और PAN Card Link करना बहुत Important हो गया है, अगर आपको Finance की जरूरत होती है तो उसके लिए PAN Card होना जरूरी होता है बिना PAN Card License नहीं उठा सकते, ऐसे ही Aadhar Card भी आजकल के समय में होना जरुरी है अगर आपने Aadhar Card नहीं बनवाया है तो आज ही बनवाए अन्यथा आगे चलकर Problem हो सकती है PAN Card को Aadhar Card से Link(jode) कैसे करें

फिलहाल Income tax returns (आयकर विभाग) ने आधार को PAN Card को जोड़ने को अनिवार्यता करने के बाद कुछ लोगों को Linking करने में प्रॉब्लम आ रही थी, सबसे ज्यादा AAdhar Card पर नाम थोड़ा अलग होने से प्रॉब्लम आ रही है, PAN Card और AAdhar Card पर नाम Same नहीं होने के कारण दोनों को लिंकिंग(Linking) नहीं कर पा रहे हैं इसके लिए इनकम टैक्स विभाग ने OTP Code के जरिए Link करने की सलाह दी है-income Tax Return

PanCard Ko Aadhar Card Se Link(Jode) Kyo Kare?

हम सभी जानते हैं कि भारत में कालाधन को समाप्त करने का प्रयास किया गया है इनकम टैक्स विभाग ने कालाधन को खत्म करने के लिए कई लोगों को पकड़ा भी है, काला धन को खत्म करने के लिए PAN Card बनाने के बाद Aadhar card से Link करने​ का नियम शुरू कर दिया है ताकि Linked(Connect) Aadhar Card से Details और Information का पता लगाया जा सके

 

PAN Card को Aadhar Card से Link कैसे करें

  1. सबसे पहले IncomeTaxindiaefilling Site पर जाकर Account Registered करें
  2. User Type में “individual” select करें और Continue पर क्लिक करें
  3. Next Page पर Pan Number, Name, और DOB(Date Of Birth) भरे और “Continue” बटन दबाएं
  4. Next page पर अपनी personal Details भरे और Registered Account Complete करें
  5. Account registration करने के बाद UserID or Password से लॉगिन करें (UserID आपके पैन कार्ड नंबर है)
  6. Profile Settings>>Link Aadhar पर क्लिक करेंAadhar Card Link Connect
  7. Link Aadhar पर क्लिक करते ही Next Page पर अपने Aadhar Card Number डालें
  8. फिर “Link Aadhar” पर क्लिक करें
    Linking AadharCard to Pancard Howhindi
    Link PanCard Card To Aadhar Card

    इस प्रकार आपका aadhar card और pancard से link jud जायेगा, link जुड़ जाने के बाद एक message show होगा जो इस प्रकार होगा, अगर link aadhar card और pancard नही जुड़ता है तो निचे दिए नोट पढ़े जो निम्न कारण हो सकते है

    link successfull aadharcard
    linked AadharCard Success

Note:- ध्यान रहे अगर PanCard से Aadhar card से linking नही होता है तो OTP CODE द्वारा link किया जा सकता है, Pancard Aadhar card से link नही होने के कारण से हो सकते है

  1. PanCard Or Aadhar Card दोनों में नाम सामान नही होना
  2. DOB(Date of Birth) same नही मिलना
  3. gender या aadhar details same नही होना

अब आप समझ गये होगे PanCard AadharCard से Linking(Connect) किया जाता है खबर के मुताबिक पता चला की अभी यह नियम लागू नही हुआ है हो सकता है यह साल के अंत तक या 2018 में यह नियम लागु हो जाये, अपने विचार और सवाल जवाब निचे में Comment देकर अपना feedback दे.

2 thoughts on “PANCard को Aadhar Card से Link(Connect) कैसे करें”

Leave a Comment