Mobile से Aadhar Card कैसे निकाले/Download करे (2 मिनट में)

Aadhar card kaise nikale download kare Online Mobile
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mobile से Aadhar Card Kaise Nikale/Download करे? How to Download Aadhar Card Online with Mobile Phone in Hindi? हम सभी जानते हैं कि अपना आधार कार्ड हमारे लिए कितना इंपॉर्टेंट हो गया है।

किसी भी चीज में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आधार कार्ड, PAN, voter ID, Driving licence, और भी बहुत कुछ चीजों की जरूरत पड़ती रहती है. लेकिन इनमें फिर भी सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट Aadhar Card ही माना जाता है।

अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या घर पर भूल गए हैं तो आप अपने मोबाइल फोन से भी ऑनलाइन आधार कार्ड निकाल सकते हैं या अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

How To Download Aadhar Card on Mobile Phone in Hindi

क्यों ना हम आज अपने Mobile Phone से Online Aadhar Card निकालना सिखाएंगे। आप खुद ही अपने Mobile से Download करके प्रिंट निकलवा सकते हैं. तो यह पोस्ट का पूरा ध्यान से पढ़ें। 

Online Mobile Phone से Aadhar Card Download करने या निकालने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंकिंग होना जरूरी है। तभी आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जिनका Aadhar Card पहले से बना हुआ हो। या खो गया हो। ताकि आप अपना Aadhar Card नंबर या enrollment ID डालकर फिर से Aadhar Card प्राप्त कर सकते हैं। तथा बाद में उन्हें आप Print करवा सकते हैं।

कभी भी इमरजेंसी होने पर या खो जाने पर Aadhar Card की जरूरत पड सकती हैं. तो आप इस तरीके से 1 मिनट में Download कर सकते हैं।

Online Aadhar Card कैसे Download करे/निकाले?

सबसे पहले एक वेबसाइट में जाना होगा. जिसकी लिंक नीचे दी गई है. वहां क्लिक करके भी सीधे वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं। >> https://eaadhaar.uidai.gov.in

Website खोलने के बाद आधार कार्ड के बारे में Details भरना हैं. जो निचे बताये गये स्क्रीनशॉट में इस प्रकार भरना हैं.

Aadhar Card kaise nikale download kare Online Mobile se

अपना आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें. आपको इस फॉर्म में अपना इनफार्मेशन किस प्रकार भरना हैं. ऊपर Screenshot में देख सकते हैं:-

i Have:- यहाँ पर Aadhar Card सेलेक्ट करना हैं.

Select Your Preference:- यहाँ पर Masked Aadhar ही रहने दो.

Enrollment ID/ Aadhar Number/ VID:- यहाँ पर अपना आधार कार्ड नंबर डालना हैं.

Full name:- अपना पूरा नाम डाले.(जैसा आधार कार्ड में लिख हैं)

Pin Code:- अपना क्षेत्र का पिन कोड भरना हैं.

Enter Security Code:- दाहिने तरफ बॉक्स में जो लिखा हुआ हैं, वो भरना हैं.

फिर Request OTP का बटन पर क्लिक कर देना हैं. जो आपके नंबर पर एक SMS आएगा. जिसमे OTP Code दिया हुआ मिलेगा.

Login Using Aadhar:- वो OTP Code यहाँ डालना हैं. जो आपके नंबर पर आये हैं.

Online Aadhar Card kaise nikale download kare

इसके बाद आपसे कुछ सर्वेक्षण पूछे जायेगे. जिसको सिर्फ टिक करना हैं. फिर लास्ट में निचे एक Download Aadhar का बटन मिलेगा. वहां क्लिक करके अपने फ़ोन या Computer में डाउनलोड कर लेना होगा. ऊपर image में देखकर समझ सकते हैं.

Download हो जाने के बाद वो फाइल आपके फ़ोन में या कंप्यूटर में आ जाएगी. लेकिन जब उसको Open करोगे तो lock लगाया हुआ मिलेगा.

वो लॉक कैसे खोलोगे? जी हाँ हम बताते हैं, कैसे खोलना हैं. बड़े अक्षर(Capital word) में आपके नाम का प्रथम चार अक्षर और जन्म तिथि का वर्ष. जैसे:- Piyush Chejara नाम का आधार कार्ड हैं. और उसकी जन्म तिथि 12-08-1991. और पासवर्ड यह होगा:- PIYU1991

Enrolment Number से आधार कार्ड Download कैसे करे?

अगर आपने Aadhar Card new अप्लाई किया है तो अपना enrolment ID से भी आधार कार्ड निकाल सकते है. इस प्रक्रिया में भी वैसे ही भरना है जैसा आपने आधार कार्ड नंबर डालकर डाउनलोड किया है. बस आपको सबसे पहले I have Aadhar की जगह Enrolment को सेलेक्ट करना है.

आपका अपना enrollment number और Date & Time भरना है. यह दोनों details आपके आधार कार्ड receipt(पावती) में मिल जाएगा. नीचे स्क्रीनशॉट में देखे. बाकी Details वैसा ही भरना जैसे Aadhar card नंबर डालकर भरा था.

Enrolment number se aadhar card kaise nikale download kare reciept date time

बाकि का प्रोसेस उसी प्रकार भरना होगा. जैसा ऊपर बताया जा चूका हैं. जिसमे आपको किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम नही आएगी.

यह भी पढ़े:-

इस प्रकार अपने Android Mobile Phone से भी Online Aadhar Card download कर सकते हैं. मुझे आशा हैं, आपको अपने फ़ोन से आधार कार्ड डाउनलोड करना आ गया होगा. अब आप जब चाहे 1 मिनट में Aadhar Card निकाल सकते हैं. अगर आपको निकालने या डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की परेशानी आती हैं तो हमें कमेंट करके सवाल जरुर पूछे. और दोस्तों को जरुर Facebook, Whatsapp पर share करें.

14 thoughts on “Mobile से Aadhar Card कैसे निकाले/Download करे (2 मिनट में)”

    • हमने ऊपर जैसे स्टेप बताया हैं. वैसा अपनाएं आपका आधार कार्ड मिल जाएगा

      Reply
    • Agar Mobile Number ya Enrollment Id से नहीं निकाल पा रहे हैं. तो आपको Aadhar Card Center या इ-मित्र पर जाकर जानकारी प्राप्त करनी होगी. या फिर new Aadhar Card बनवाना पड़ेगा.

      Reply
      • आप फिर से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपका आधार कार्ड से आपका फ़ोन नंबर लिंक होना ज़रूरी हैं। फिर आप कभी भी कही भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बहुत सिंपल तरीक़ा हैं।

        Reply

Leave a Comment