Mobile Number से Aadhar Card कैसे निकाले/Download करे? आज हम इसके बारे में बात करने जा रहे हैं। अगर आपके पास आधार कार्ड या enrolment ID या receipt खो गई है या नहीं है। बस आपके पास Mobile Number है।
तो हम जरूर अपना आधार कार्ड online Download कर सकते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है। तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। हम बताएंगे अपना Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale? आप आसानी से घर बैठे Android Smartphone या Computer/PC से आधार कार्ड निकाल सकते हैं।
इसके 2 Steps करने होगे:- पहले अपने फ़ोन नंबर से आधार नंबर प्राप्त करना होगा। उसके बाद आधार नंबर से आधार कार्ड निकलना और उसको डाउनलोड करना। तो उसके लिए पहले हमें आधार नंबर पता करना होगा।
पहले Mobile Number से Aadhar Card नंबर कैसे पता करे
Apna Aadhar Card Number Kaise Pata kare? इसके बारे में भी जरुर जान लेते हैं। अगर आपको आधार कार्ड खो गया है. और उसका receipt भी नहीं है तो आप अपने नंबर से आधार कार्ड वापस प्राप्त कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण बात
आपका mobile number आपके Aadhar Card से Linking (जुड़ा हुआ) होना चाहिए। तभी आप आधार कार्ड निकाल पाएंगे. तो सबसे पहले अपने Phone Number से आधार कार्ड नंबर निकालेंग। जिसकी स्टेप नीचे बताई गई है. इसके बाद ही हम आधार नंबर से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। निचे स्टेप देखे:-
Step:-1
Mobile Number से आधार कार्ड का नंबर कैसे निकाले?
सबसे पहले अपने फ़ोन में Firefox Browser को ओपन करें. और उसमे https://uidai.gov.in लिखकर वेबसाइट को खोलिए. या फिर निचे go to website पर क्लिक कर दीजिये- (Firefox Browser निचे डाउनलोड बटन से अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लीजिये)
वेबसाइट को Firefox ब्राउज़र में ही खोले। अन्यथा काम नही करेगा। निचे Download पर क्लिक करके Firefox को Play Store से Install कर लीजिये।
वेबसाइट ओपन करने के बाद वहां Retrieve Lost UID/EID का विकल्प(Option) मिलेगा. उस पर क्लिक कर कर दीजिये।
फिर एक फॉर्म खुलेगा जिसमे पूरा नाम(जैसा आधार कार्ड पर था), मोबाइल नंबर भर दीजिये। और उसमे दिखाए गये Enter Security Code भरकर Send OTP का बटन दबा दीजिये। (निचे स्क्रीनशॉट दिखाया गया हैं)
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा। जिसमे Code होगे। वो कोड वहां डालकर Verify OTP का बटन दबा दीजिये।
फिर फ़ोन inbox में एक और SMS आएगा। जिसमे 12 Digit के नंबर होंगे। वो आपका आधार कार्ड का नंबर है।
यह हो गया आपका मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकले। अब आपका आधार कार्ड नंबर भी प्राप्त हो चुके हैं। अब बात आती हैं, आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे निकले/डाउनलोड करें? Step-2 पढ़े:-
Step-2
Aadhar Number से आधार कार्ड कैसे निकाले या डाउनलोड करें?
अपने मोबाइल में फ़ोन नंबर से Aadhar Card का नंबर तो निकाल लिए होगे। अब आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले? यह हमारा last स्टेप हैं। हमने इसके बारे में पिछले पोस्ट में बता चुके हैं। कि Mobile में आधार कार्ड कैसे निकाले?
Online Internet से आधार कार्ड आसानी से निकाल सकते हो। उसके लिए यहाँ क्लिक करके पोस्ट पढ़े-Click->> Aadhar Card कैसे निकाले/Download करें?
आधार कार्ड के बारे में और पढ़े-
- fake government ID Card Maker से फर्जी कार्ड कैसे बनाये?
- Paytm KYC कैसे करें [Paytm में Aadhar Card linking(KYC) कैसे करें]
- PAN Card को आधार कार्ड से Link कैसे करें हिंदी में जानकारी?
अब आप समझ गये होगे, Mobile Number से आधार कार्ड कैसे निकाले? सिम नंबर से आधार कार्ड Download कैसे करें? अगर आधार कार्ड से संबधित कोई सवाल हैं, तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर सवाल पूछ सकते हो। हम आपको जरुर जल्दी जवाब देंगे।
आधार कार्ड खो गया हैं, चोरी हो गया हैं या आधार कार्ड खो गया हैं. तो इस स्थिति में Mobile Number से Aadhar card फ्री में निकाल सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आ गया हैं. तो निचे Share बटन पर क्लिक करके शेयर जरुर करें। Thank You.
Mobile number se kese adhar card niklega mani new adhar card bnway tha lekin uska receiving nhi mil rha h aur Maine Jo Jo aap likhe h un sbo par humne trying kar liya but kuch v jankari nhi mili h
आपका mobile number aadhar card से लिंकिंग होना जरूरी है। तभी आप आधार डाउनलोड कर पाएंगे।
Kafi upyogi jankari share ki hai.
thank you. ऐसे ही हमारे ब्लॉग Howhindi.com से जुड़े रहे हैं. अपनी ईमेल पर सबसे पहले पढने के लिए Email Subscribe करें.
aadhar number xxxxxx aata to pura aadhar number dikhane ke liye kya kare
वहां आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना हैं. हमने डेमो समझाया हैं
Mobile no dalne pr likh kr aata h multiple records
Otpnjata hi nhi h kya kre
aap aadhar card enrollment Number se Bhi nikal skte hai. uske liye yeh post padhe->> Mobile से Aadhar Card कैसे निकाले/Download करे (2 मिनट में)
किसी दूसरे इंसान का उसके मोबाइल नंबर से उसका आधार नंबर कैसे चुराए
Bhai mere number band ho gya ha Jo Aadhar card ma link ha ab vo number Nahi Nikal rha ha muje jarurut ha ke muje collg ma Aadhar link krke 1 Nad id banane ha jisme Aadhar link Hoga per uske BAAD 1 OTP ayga Jo ke Aadhar ma Jo number link ha use per jyga ab vo ha Nahi muje 25 December tak ye feel krna ha kuch solution ho to please bta do
Mane picha ha to Aadhar. Ma caraction bank ma hoga unhone 2 month ke liye bol rahe ha koy bhe solution ho to bta do Bhai please Uske liye ma apke 100 rupee de Sakta huu Yaar solution ho to bto
aap ek kaam kar sakte ho. aap aadhar card me new number update karwa lijiye. fir jo form bharna hai. wo sab new number se kar sakte hai.
Aadhar Card Kho Gaya Hai Mujhe nikalna hai
agar aapne Aadhar Card me Mobile Number Linking(judwana) karwaya hua hai. to aap mere btaye step se Aadhar card Nikal Sakte ho. thank you