App Download कैसे करें Play Store & APK Install हिंदी

App Download kaise kare Google Play store apk hindi
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

App Download Kaise Kare? Play Store & Apk? How To Download App on Android Mobile Phone in Hindi? आपको इसकी तलाश होगी, आज हम इसके बारे में बताएंगे. Android Mobile Phone में Apps को कैसे Download किया जाता है. बहुत से लोग पहली बार Android Phone लेने के बाद Software Apps Download नहीं कर पाते हैं. अपने Phone में App Download कैसे करें? Mobile के लिए Apps Internet पर बहुत सारे मोजूद है? कुछ लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं रहती है. हम सभी जानते हैं कि, सभी Mobile Device के लिए अलग-अलग Apps होते हैं. जैसे Java, Android, ios. अगर आपके पास Android Phone है. तो आपको Android Apps डाउनलोड करना आना चाहिए. Phone के लिए एंड्राइड ऐप्प डाउनलोड करने के लिए बहुत से तरीके होते हैं.

पूरे World में ज्यादातर Google Play Store से Download करते हैं, हम जो भी चाहे वहां से Download कर सकते हैं। जैसे- Facebook, WhatsApp, Instagram, Twitter, Paytm, Photo Editor, call Recording, video calling App, और भी बहुत कुछ(All in one App). इससे पहले हम आपको बता देते हैं कि, Android Mobile के लिए Android Apps Google Play Store से Download करते हैं तो वह डायरेक्ट ही Install हो जाता है.

अगर Website से Download करते हैं. तो Phone Memory में Save हो जाता है. जिन्हें APK App कहते हैं. (Apk वो होता है, हम जब चाहे तब बिना Internet के फिर से Install कर सके. अथार्त Phone Memory में Save करना). और प्ले स्टोर से भी क्र  लेकिन इसके लिए हमें Google Account Login करना होता है. अगर आपने Google Account नहीं बनाया है, तो यहां क्लिक करके पहले Google Account बना लीजिए->Create Google Account

Mobile के लिए Android Apps Download करने के तरीके

  1. Website से APK Apps Download करना
  2. Google Play Store से Application Download करना

किसी App Download करने के लिए क्या क्या चाहिए? [App Download कैसे करते है]

अपने Android Mobile में कोई भी App Download करने के लिए निम्न निचे बताये Requirement की जरूरत होती है. तभी आप Mobile में App Download कर पाएंगे.

  • Internet
  • Gmail Account

App Download कैसे करें Google Play Store APK [How To Download App On Android Mobile Hindi]

अपने Mobile में App download करने के लिए Mobile की सेटिंग में Unkwon Source Enable करना होता है. उसके बाद Google play store पर Account login करना होता है. उसके बाद ही Google store से Application Download किया जा सकता है. किसी भी प्रकार के App WhatsApp, Facebook, Photo Editor, Game, Music Player(Song), Calling App, File Manager, Paytm, Xender Etc और भी कुछ download और install किया जा सकता है. Google play store और APK दोनों तरीके से Download करना सीखेंगे. दोनों तरीके से आसान तरीके से Download और install किया जा सकता है. अब शुरू करते है, App Download कैसे करें? (How To Download App on Android Mobile?)

  1. सबसे पहले Phone Setting>>Security>>Unkown source में जाकर enable कर दीजिये.
    App download kaise kare Unkown source enable
  2. Than Google Play Store open करें.
    Google play store app download hindi
  3. अपना Email id और Password से login कर लीजिये.
  4. email id से login करने के बाद Play store open हो जायेगा.
  5. अब आपको जो भी App Download करना है, वो search box में लिखें और search करें.
  6. अब आप वहां से install बटन पर क्लिक करके Download होना शुरू हो जायेगा.

इस प्रकार आप अपने Android मोबाइल फ़ोन में App Download कर सकते है. अब आप समझ गये होगे. App Download कैसे करें? हिंदी में पूरी जानकारी आपको यहाँ मिल गयी है. अब दूसरा तरीका यह है. कि मोबाइल में App को APK में Download कैसे करें? इसकी पूरी जानकारी हमने पिछले पोस्ट में बताया था.

Apk APP Download कैसे करे? [How To Download APK App On Android Mobile]

कोई भी APK App वो होता है, जिन्हें App को Download करके फ़ोन मेमोरी में save करना है. उन्हें फिर से बाद में बिना Internet के install किया जा सकता है. उससे APK App है. वो जब हम Xender से App लेते है या भेजते है. तब वो App हमारे फ़ोन में save हो जाते है. जिन्हें APK App है. अब बात करते है. App को APK App में Download कैसे करें? किसी भी App को APK में Download करने के लिए यहाँ क्लिक करके पोस्ट को ध्यान से पढ़े-> Apk App Download कैसे करें?

मुझे उम्मीद है, Android मोबाइल में कोई भी App Download कर पाएंगे. अब आपको कही पर भी App Download Kaise Kare? की तलाश नही होगी.

9 thoughts on “App Download कैसे करें Play Store & APK Install हिंदी”

    • Tik Tok को Internet browser में चला सकते हैं. या youtube पर Tik tok india लिखकर सर्च कर सकते हैं. आपको बहुत सारे टिक टोक मिल जायेगे.

      Reply

Leave a Comment