Aadhar Card कैसे Check करें [अभी देखे/जाने Online Status]

Aadhar Card Kaise Check kare Dekhe Pta karte hai Online Status
Photo of author

By Admin

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Aadhar Card Kaise Check kare? Online Aadhar Status Kaise Dekhe/Jane? आज हम इसके बारे में बात करने जा रहे हैं. हम सबके लिए आधार कार्ड बहुत जरूरी हो गया है.

जैसे बैंक अकाउंट खुलवाना, Pan Card बनवाना, राशन कार्ड के लिए, Phonepe Account KYC, Paytm KYC के लिए, Loan लेने के लिए और भी चीजों के लिए Aadhar Card जरूरी हो गया है. आजकल India में लगभग सभी के पास आधार कार्ड जरूर है.

अगर आपने नया Aadhar Card बनवाया है. और अभी तक आपके पास आधार कार्ड नहीं आया है. या बना है या नहीं. इन सभी की जानकारी Online Status Check कर सकते हैं. अपना आधार कार्ड देखने के लिए आपके पास Enrollment ID, Date/Time का होना जरूरी हैं.

Enrollment ID और Date/Time क्या हैं? कहाँ मिलेगा?

एनरोलमेंट आईडी, डेट और टाइम की मदद से आधार कार्ड स्टेटस को चेक कर सकते हैं. खुद का आधार कार्ड बनवाने के लिए Apply(आवेदन) करते हैं.

तब आपको एक Receipt (रशीद/पावती) मिलती है. उस रसीद में Enrollment ID और Date Or Time लिखा हुआ होता है. उदाहरण के लिए निचे image में देख सकते हैं-

Enrolment number se aadhar card kaise nikale download kare reciept date time

अगर आपने अभी तक आधार कार्ड नहीं बनवाया हैं. तो निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके पढ़ें

Online Aadhar Card Status चेक करने के तरीके

खुद का आधार कार्ड देखने के लिए UIDAI ऑनलाइन सुविधा खोल रखी है. जिसकी सहायता से Online Aadhar Card चेक कर सकते है. कि अब-तक हमारा आधार कार्ड बन गया हैं या नहीं? के बारे में ऑनलाइन डिटेल्स में पता कर सकते है. नीचे हमने स्टेटस चेक करने के लिए तीन करके बताएं है-

  1. UIDAI Website से Aadhar Card चेक करना
  2. Aadhar App से Aadhar Card online देखना
  3. SMS के द्वारा देखना (स्टेटस जाने)

चलिए देखते हैं, एनरोलमेंट आईडी के द्वारा आधार कार्ड चेक कैसे करते हैं? उसके बारे में हिंदी में जानकारी पढ़ेंगे.

UIDAI वेबसाइट से आधार कार्ड कैसे चेक करें

Online UIDAI Website के जरिए आधार कार्ड चेक करने के लिए क्या-क्या चाहिए? और कैसे निकाले जाते हैं? जब आप आधार कार्ड बनवाते हैं. तब हमें एक Receipt पर्ची मिलती है. जिसमें आधार नामांकन संख्या (Aadhar Enrollment Number) लिखा होता है. नामांकन संख्या से ही हम ऑनलाइन Official Website पर डालकर चेक कर सकते हैं.

ऑनलाइन स्टेटस चेक करने का कोई चार्ज नहीं लगता हैं. यह बिल्कुल फ्री हैं. नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

Aadhar Card कैसे Check करें?

सबसे पहले UIDAI वेबसाइट पर जाना होगा. उसके लिए यहाँ क्लिक करें- > UIDAI

Website खोलने के बाद Get Aadhar के सेक्शन में “Check Aadhar Card” का विकल्प मिलेगा. उस पर क्लिक करें.

Get Aadhar Card Status Check kare Dekhe Jane

उसके बाद आपको Enrollment ID, Date/Time और Security Code डालें. फिर last में Check Status बटन क्लिक कर दीजिये.

Enrollment ID Se Aadhar Card Check kare Dekhe Jane

यह हो गया UIDAI Online Website से आधार कार्ड को चेक करना. इस तरीके से चेक करने के लिए Computer या लैपटॉप होना चाहिए. या फिर Mobile में Chrome Browser में Desktop Version में खोलकर भी देख सकते हैं.


Aadhar App से आधार कार्ड Online कैसे देखें?

अब दूसरी बात यह है. ऊपर बताए गए Aadhar Card चेक करने के तरीके आपको पसंद नहीं आया हो. तो दूसरा तरीका Apps से भी देख सकते हैं. उस App का नाम है. Aadhar App. इसको अपने Android Mobile में Install करना होगा. आ जाए तो नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल कर सकते हैं. (डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद Google Play Store खुलेगा. वहां से install करें)

यह तरीका बहुत ही आसान है. आधार ऐप्प से आधार कार्ड कैसे देखें? इसलिए नीचे बताए गए स्टेप को अपनाएं.

सबसे पहले निचे Download पर क्लिक करें. और Aadhar App को इनस्टॉल करें.

Install करने के बाद App को Open करे. (उसके बाद यह App आपसे परमिशन मांगेगा. सभी को Allow करना हैं. अन्यथा काम नहीं करेंगा)

फिर अपना Mobile Number डालें. और “GET OTP पर क्लिक कर दीजिये.

Aadhar Card App Number Get OTP Check Status

आपके Mobile Number पर एक SMS आएगा. जिसमे Code होंगे. वो OTP Code डालें. फिर Submit OTP पर क्लिक करें.

Aadhar App Me Number se dekhe

फिर आपका Aadhar App खुल जायेगा. उसमे बहुत सारे Option दिखेंगे. अपना आधार कार्ड का Status देखने करने के लिए “Check Enrollment/Update Status पर क्लिक करें.

Check Enrollment Update Status Aadhar Card hindi

अब वहां पर अपना enrollment ID और Date/Time भरना होगा. यह आपके पावती(receipt) में मिलेगा. यह हमने ऊपर image में समझाया दिया था.

अब आधार कार्ड का Enrollment ID और Date/Time डाले. और Captcha कोड को भरें. last में “Submit” पर क्लिक कर दीजियें.

Enrollement ID Date Time Aadhar card Submit Check

इस प्रकार वहां पर आधार कार्ड का Status दिख जाएगा. कि आपका आधार कार्ड बना है कि नहीं? या Details Update हुआ या नहीं? अगर बन गया है, तो वहां पर Status: Complete लिखा हुआ आ जाएगा.

Aadhar Card Download Online update

यदि आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं. इसके लिए डाउनलोड का आइकन पर क्लिक कर दीजिए. फिर आपके नंबर पर OTP Code आएगा. वह डाल दीजिए और “Submit” पर क्लिक कर दीजिए.

Download Aadhar Card OTP Code hindi

इस प्रकार आपका Aadhar Card फोन में Download हो जाएगा. लेकिन जब उसको ओपन करोगे. तब आपसे Password मांगेगा. वह पासवर्ड अपना नाम और जन्मतिथि के अनुसार डालना होगा. पासवर्ड कैसे डालेंगे? उदाहरण के लिए नीचे देखें-

मान लीजिए, आपका नाम सोना कुमावत है. और उसका जन्म तिथि 02-12-1997 हैं. तो पासवर्ड यह रहेगा- SONA1997

इस प्रकार आप अपना नाम और जन्म तिथि दोनों को मिलाकर Password बनाएं. और वहां डाल दीजिये. open हो जायेगा.

Aadhar Card Lock Password Open kaise kare Hindi Check, the File is protected kaise khole. how to Open File

इस प्रकार Aadhar App से आधार कार्ड ऑनलाइन देख सकते हैं. यह तरीका बहुत Easy हैं. बस इस Apps को अपने मोबाइल में install करना होता है. और वहां Details डालकर Aadhar status Check कर सकते हैं. और फोन में डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर आप आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो यह पढ़े-> Mobile से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?(2 मिनट में)

SMS द्वारा Aadhar Card Status कैसे जाने (पता करना)

अपना Aadhar Card Status(स्थिति) जानने के लिए SMS द्वारा भी पता कर सकते हैं. इसके लिए एक सिंपल या स्मार्टफोन से Message लिखकर भेजना होगा. उसके लिए Message को खोले. और वहां Type करें UID STATUS<Enrollment No.> और भेजे दीजिए 51969 पर.

उदाहरण- UID STATUS 12160006700169 Send to 51969

SMS Number For Check  Aadhar card Details

इस प्रकार मोबाइल से SMS भेजकर भी Aadhar Card status जान सकते हैं. अब आपको आधार कार्ड कैसे जाने/पता करें? के बारे में समझ में आ गया होगा.

यह हो गया Online Aadhar card कैसे Check करें? यहां हमने तीनों तरीके से पता करना सिखाया है. मुझे उम्मीद है यह तारिका पसंद आ गया होगा. अगर आधार कार्ड के बारे में पता करने ने Problem आती है. तो हमें नीचे कमेंट करके सवाल पूछ सकते हैं. आधार कार्ड से रिलेटेड जानकारी हमने नीचे दी हैं. उनको पढ़ सकते हैं. और Please यह post अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूले. मुझे खुशी होगी.

Leave a Comment